शेरघाटी अनुमंडल इलाके में धूम-धाम से मना रामोत्सव : दुल्हिन की तरह सजा रही मंदिर, गूंजते रहे जय श्री राम के नारे
गया/शेरघाटी। अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर शेरघाटी अनुमंडल इलाके में भी धूम-धाम से रामोत्सव मनाई गई। जिसको लेकर लोगों ने मंदिरों को दुल्हिन की तरह सजा रखे थे और सुबह होते ही लोगों की विशेष पूजा-अर्चान को लेकर मंदिरों में आने का शिलशिला शुरू हो गये जो देर रात तक देखे गये।
स्थानीय शहर के गोला बाजार स्थित एक मात्र राम मंदिर में भी बडी तादात में पूजा-अर्चाना करने पुरूष एवं महिला श्रद्वालु पहुंचे। वही, मंदिर व देवालयों में भजन एवं कीर्तन का भी आयोजन किया गया था। जिसको लेकर भजन मंडली की सेवा ली गई। जो भी देर रात तक चली। वहीं, प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शाम कें वक्त अनुमंडल वासियों ने अपने-अपने घरो में राम ज्योति जलाकर राम दीवाली मनाई।
जिससे पूरा इलाका द्वीपों की रोशनी से जग-मग उठा और तो ओर प्रत्येक मंदिर व देवालयों के आयोजकों द्वारा भण्डारा का भी आयोजन किया गया, जिसको लेकर भण्डारा कार्यक्रम का शुरू होते ही प्रसाद ग्रहण के लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडे और जहां श्रद्वालु करारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते देखे गयें।
वही, श्रद्धालुओं का एक ऐसा भी जत्था देखा गया जो हाथो में सनातनी झण्डा लेकर सड़को पर घूम-घूमकर जय सीता राम के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार व्यक्त करते देखे गये। वही, प्रशासन की ओर सें स्थानीय शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद की इंतजाम की गई थी। जिसके तहत सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी। वही, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द घूम-घूम कर सुरक्षा व सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेते सड़कों पर देखे गये।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Jan 24 2024, 18:18