छत्तीसगढ़ के लिए नई खेल नीति के साथ खेल अलंकरण समारोह आयोजित करने की मांग

रायपुर- छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को ज्ञापन सौंपा. इसमें नई खेल नीति, खेल अलंकरण समारोह के आयोजन सहित सात सूत्रीय मांगों को रखा गया. खेल मंत्री ने सभी मांगों को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया.

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश खेल एवं कला सह प्रमुख अमन यादव के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने ज्ञापन सौंपा. खिलाड़ियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा राज्य को गौरान्वित किया है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से प्रदेश के खिलाड़ियों को मान सम्मान नहीं मिल रहा हैं, वहीं अपनी मूल सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है.

खिलाड़ियों की ओर से शासन के समक्ष रखी गई मांगों में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष तय तिथि 29 अगस्त को करने, पिछले 4 वर्षों की प्रोत्साहन राशि खिलाड़ियों को प्रदान करने, विलंबित उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा तत्काल प्रभाव से करने, उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल नियम में संशोधन कर जूनियर पदक विजेता खिलाड़ियों को भी शासकीय नौकरी के लिए पात्र करना शामिल है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लिए नई खेल नीति का निर्माण, खेल विभाग में रिक्त पदों में भर्ती, कोच की भर्ती, खेलो इंडिया के पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की मांग शामिल है. खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए मंत्री से सभी मांगों को तत्काल प्रभाव से पूर्ण करें, जिससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके.

मुख्यमंत्री श्री साय ने बागेश्वर बाबा के हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल होकर लिया भक्ति रस का आनंद

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल राजधानी रायपुर के कोटा गुढ़ियारी में आयोजित बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल होकर भक्ति रस का आनंद लिया। उन्होंने बागेश्वर बाबा से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पावन अवसर पर श्री रामायण की आरती में भी भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन बहुत मंगलमय है, हम सभी को बाबा बागेश्वर का दिव्य प्रवचन सुनने को मिल रहा है। कल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और यह हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि श्री रामलला को धान का कटोरा कहे जाने वाले और प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से भेजे गए चावल से भोग लगाया गया है। हमारे छत्तीसगढ़ से चावल, सब्जी के साथ ही डॉक्टर और नर्सों की टीम अयोध्या भेजी गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की ओर से अयोध्या में अभी दो महीने तक भंडारा चलाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से रामलला दर्शन योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जायगा। इसे सुनकर बाबा बागेश्वर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस योजना की सराहना की। बागेश्वर बाबा ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राजिम में कुंभ के स्वरूप में राजिम मेला को आयोजित करने संबंधी प्रयासों के लिए भी प्रसन्नता जाहिर की। श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में बह रही भक्ति धारा का रसपान करने श्रद्धालुगण की भीड़ बड़ी संख्या में जुटी हुई थी।

प्रभु श्रीराम के ननिहाल में गूंजेगी हनुमंत कथा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा धर्मांतरण,

रायपुर- 5 दिनों तक हनुमंत कथा करने रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का एयरपोर्ट में भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया. इस दौरान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, भारत विश्वगुरू की ओर अग्रसर है. कल सूर्योदय हुआ और सूर्यवंशी भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए. एक नई ऊर्जा का भारत में नया संचार है. अब अखंडता एकता की ओर भारत के लोग बढ़ रहे हैं.

आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, सभी सनातनी हिंदुओं ने त्रेता युग प्रारंभ किया. अब द्वापरयुग की तैयारी है. छत्तीसगढ़ में भी बागेश्वर व्यास पीठ हनुमान जी की कृपा से समूचित क्षेत्र में जितना धर्मांतरण हो रहा है, उसको रोका जाएगा. घर वापसी बहुतायत मात्रा में कराई जाएगी.

आगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, छत्तीसगढ़ से पूरे भारत को नारा दिया था, मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा. साल बदला छत्तीसगढ़ का हाल बदला, बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के राजिम में महाकुंभ लगेगा. यह हमारा ननिहाल, हमारे मामा जी रहते हैं. यहां के कण-कण और चप्पे-चप्पे में राम ही हो गए हैं. चिंता न करो अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा. राम राज्य भारत में आ चुका है.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाएगी कांग्रेस

रायपुर-  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार विधानसभा में सभी 11 सीटों में कांग्रेस को बढ़त मिली थी. तब भी लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो सीटें जीत पाई थी. इस बार पांच सीटों में बढ़त बता रहे हैं पीसीसी चीफ दीपक बैज फिर भी एक लोकसभा सीट कांग्रेस नहीं जीत पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुकमा दौरे को लेकर कहा, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने लगातार 10वें जिले के दौरे पर हैं. सरगुजा, बस्तर यह दोनों क्षेत्र शुरू से पिछड़ा क्षेत्र माना जाता रहा है. सरगुजा के सभी जिलों का दौरा हो चुका है. अब बस्तर क्षेत्र में आज सुकमा जिले के दौरे पर जा रहा हूं. वहां जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और स्वास्थ्य अमला के अफसरों की भी बैठक होगी.

सरकार के पास नाम और मूर्ति बदलने के अलावा कोई काम नहीं कांग्रेस के बयान पर मंत्री जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इन्होंने राम के अस्तित्व को नकारा,कोर्ट में एफिडेविट दिए कि राम काल्पनिक है. इनके नेता शुरू से देश बांटने का काम किया. हमारी सरकार ने 2 महीने में कितने बड़े काम किये. किसानों को 2 साल का एक मुश्त बोनस दिया, 2 महीने में हमारी सरकार ने जितना करना चाहिए उससे ज्यादा काम किया. इनको सफाई देने की जरूरत नहीं, न ही ये रिपोर्ट कार्ड बनाए.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुकमा दौरे को लेकर कहा, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने लगातार 10वें जिले के दौरे पर हैं. सरगुजा, बस्तर यह दोनों क्षेत्र शुरू से पिछड़ा क्षेत्र माना जाता रहा है. सरगुजा के सभी जिलों का दौरा हो चुका है. अब बस्तर क्षेत्र में आज सुकमा जिले के दौरे पर जा रहा हूं. वहां जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और स्वास्थ्य अमला के अफसरों की भी बैठक होगी.

सरकार के पास नाम और मूर्ति बदलने के अलावा कोई काम नहीं कांग्रेस के बयान पर मंत्री जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इन्होंने राम के अस्तित्व को नकारा,कोर्ट में एफिडेविट दिए कि राम काल्पनिक है. इनके नेता शुरू से देश बांटने का काम किया. हमारी सरकार ने 2 महीने में कितने बड़े काम किये. किसानों को 2 साल का एक मुश्त बोनस दिया, 2 महीने में हमारी सरकार ने जितना करना चाहिए उससे ज्यादा काम किया. इनको सफाई देने की जरूरत नहीं, न ही ये रिपोर्ट कार्ड बनाए.

राम राज्य स्थापित करने को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान, बोले- 500 साल बाद भगवान का आना हुआ है, आने वाले दिनों में सब अच्छा होगा…

रायपुर- डिप्टी सीएम विजय शर्मा का राम राज्य स्थापित करने को लेकर बयान सामने आया है. विजय शर्मा ने कहा, 500 साल बाद भगवान का आना हुआ है. आने वाले दिनों में सब अच्छा होगा, ऐसी उम्मीद है. इसके अलावा विजय शर्मा ने कई और मुद्दों पर भी बयान दिया है.

क्लस्टर प्रभारियों की बैठक पर विजय शर्मा ने कहा, भाजपा में बैठकों की श्रृंखला अनवरत है. भाजपा के संगठन की प्रक्रिया अद्भुत है. वहीं टी राजा के “धर्मांतरण“ वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा, वहां क्या परिस्थितियां हैं और उन परिस्थितियों में क्या कहा है, वह समझना होगा.

धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा, महाराज ने अपील सबसे की है. संविधान के आधार पर सब कुछ होना चाहिए. संविधान के आधार पर भारत अच्छी दिशा में बढ़ेगा. बीजेपी की सरकार जब से बनी है, सभी समाज को सम्मान मिले ऐसा काम किया है.

बीजेपी की बैठक पर विजय शर्मा ने कहा, जीतने की सघन रणनीति भाजपा बना रही है. आने वाले चुनाव के संदर्भ में सभी सीटों को जीतने प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. लोकसभा में बहुत अच्छा प्रत्याशी बीजेपी के माध्यम से सामने आए, इसलिए चर्चा हो रही है.

साय कैबिनेट की बैठक कल

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 24 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है।

*महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति में राजनैतिक नियुक्तियां निरस्त, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश*

रायपुर-   छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत समस्त शासकीय महाविद्यालयों में पूर्व में गठित जनभागीदारी समिति के अंतर्गत राजनैतिक नियुक्तियां निरस्त कर दी गई हैं। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार महाविद्यालयों की जनभागीदारी समितियों में अध्यक्ष का प्रभार, पदने उपाध्यक्ष-सह-कलेक्टर को आगामी आदेश तक के लिए सौंपा गया है।

*ओम माथुर ने महंत रामसुंदर दास को भाजपा में शामिल होने का दिया न्यौता, कहा- आ जाइए लोकसभा, पिछली बार भूल हो गई थी…*

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने महंत राम सुंदर दास को लोकसभा चुनाव में भाजपा में आने का न्यौता दिया है. दरअसल, ओम माथुर कार्यक्रम में मंच को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच पर विराजमान महंत राम सुंदर दास को कहा कि आज महंत जी भी मंच पर विराजमान हैं, एमपी साहब से व्यस्त हो रहे हैं. मंहत जी अब समय आ गया है आपके लिए भी आ जाइए लोकसभा, पिछली बार भूल हो गई थी.

वहीं बीजेपी प्रवेश पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी का वायुमंडल देखकर और मोदी जी की योजनाओं से प्रभावित होकर लोग प्रवेश कर रहे हैं. आने वाले दिनों में और प्रवेश देखने मिलेगा. लोकसभा की रणनीति पर ओम माथुर ने कहा कि कभी पेपर आउट नहीं किया जाता है. लेकिन रिजल्ट आयेंगे तब तक इंतजार करिए.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर ओम माथुर ने कहा, यात्रा कहीं भी पहुंचे, भारत जोड़ो यात्रा में भारत जुड़ा नहीं फिर न्याय यात्रा कर रहे हैं यह उनका अधिकार क्षेत्र है. हिंदुस्तान के आम मतदाताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं के भरोसा और विश्वास दिलाता हूं कि 11 कमल के फूल मोदी जी के हाथों में देंगे.

अखंड भारत के सपने पर ओम माथुर ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान यह तय मानकर चल रहा है कि हम विश्व गुरु की ओर बढ़ रहे हैं. यह पहली बार हुआ है कि समुद्री लुटेरों से जहाज छुड़वाई है. यह पूरी दुनिया मान रही है.

तेलंगाना से भाजपा विधायक टी. राजा के बयान, धर्म परिवर्तन करने वालों को सरकारी सुविधा, नौकरी, वोट डालने, आदि का अधिकार नहीं मिलना चाहिए इस पर ओम माथुर ने कहा कि ये अच्छा है.

शहरों में विकास और सुविधाएं बढ़ाने प्रतिबद्धता के साथ काम करें अधिकारी – अरुण साव

 रायपुर-    उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं तथा बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अभियंता को अपने-अपने निकायों में विकास और सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और अभियंताओं को अपने मुख्यालय में ही निवास करने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्यों और निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने काम में विलंब और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने और नियमानुसार ब्लैक-लिस्ट करने की कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन टीम के साथ वार्डों का दौरा कर निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अधोसंरचना विकास, राज्य एवं केंद्र प्रवर्तित तथा 15वें वित्त आयोग की राशि से निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इन नगरीय निकायों में आय-व्यय की स्थिति, कर संग्रहण की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, साफ-सफाई की व्यवस्था और वेतन भुगतान की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस., संचालक कुंदन कुमार, सूडा (SUDA) के सीईओ सौमिल रंजन चौबे, नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य अभियंता और सभी संभागों के संयुक्त संचालक भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को विकास कार्यों में आ रही समस्याओं का निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से रुकावटों को दूर कर कार्यों को तेजी से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने भवन निर्माण और सीसी रोड में निर्माण और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांचकर अच्छी गुणवत्ता का कार्य सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री साव ने निर्माण और सफाई कार्यों का मौके पर नियमित निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामांकित कर हर सप्ताह तीन दिन निकाय के अधिकारियों की टीम और जनप्रतिनिधियों के साथ सफाई और निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नालियों और सड़कों की साफ-सफाई की पुख्ता मॉनिटरिंग करते हुए वार्डों में अच्छी स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा।

श्री साव ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को संपत्ति कर के साथ ही अन्य करों की वसूली की नियमित समीक्षा करने को कहा। उन्होंने आगामी अप्रैल माह से इसके लिए विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर नजर रखने के साथ ही ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने को कहा। उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में प्रगतिरत सभी कार्यों को अप्रैल माह से पहले पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि इनके निर्माण से गरीबों को आवास मिलने के साथ ही शहर साफ-सुथरा और व्यवस्थित भी होगा। श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छे कार्य के लिए गोबरा-नवापारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष कुमार विश्वकर्मा की पीठ थपथपाई और अन्य नगरीय निकायों को उनका अनुसरण करने को कहा। वहां योजना के तहत स्वीकृत 1435 आवासों में से 1270 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है जो कि स्वीकृत आवासों का 89 प्रतिशत है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नगरीय निकायों में भविष्य की जरूरतों और लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को काम सौंपकर भूलना नहीं है। उन कार्यों की प्रगति पर लगातार नजर रखकर उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराना है। उन्होंने उद्यानों और तालाबों के सौंदर्यीकरण के साथ ही इन्हें आमोद-प्रमोद स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अच्छा रखरखाव सुनिश्चित करते हुए इन जगहों को जीवंत और उपयोगी बनाने को कहा।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस. ने समीक्षा बैठक में कहा कि निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता की शिकायत नहीं आना चाहिए। मैदानी स्तर पर पूरी तैयारी होने के बाद ही नए कार्यों के प्रस्ताव विभाग को भेजें ताकि स्वीकृति मिलते ही तत्काल कार्यारंभ किया जा सके। उन्होंने संपत्ति कर के बड़े बकायादारों को चिन्हित कर हर बुधवार को इसकी वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों में सड़कों, नालियों और चौक-चौराहों में अच्छी सफाई रखने को कहा। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा रहने से वहां आने वाले लोगों में शहर की अच्छी छबि बनती है। उन्होंने सड़कों पर इधर-उधर घूमने वाले मवेशियों को पकड़कर कांजीहाउस में रखने को कहा। उन्होंने सूखा एवं गीला कचरा को घर पर ही अलग-अलग एकत्र करने के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

लापरवाही पर कार्रवाई : जल जीवन मिशन में देरी के चलते 234 कार्य निरस्त, समीक्षा के बाद की गई कार्रवाई

रायपुर-  समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर जल जीवन मिशन के 12 इकाईयों के 234 कार्यों को निरस्त कर दिया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा राजेश सिंह राणा ने समीक्षा के दौरान ये कार्रवाई की है. राजेश सिंह राणा द्वारा जोनल कार्यालय, रायपुर अंतर्गत जिला रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी एवं गरियाबंद अंतर्गत क्रेडा द्वारा संचालित और क्रियान्वित जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मास्ट लाईट परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई.

बैठक में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत कार्य को समय-सीमा में पूर्ण न कर पाने कारण 12 इकाईयों के 234 कार्य निरस्त किये गये. साथ ही सभी स्थापनाकर्ता इकाईयों को शीघ्रातिशीघ्र संयंत्रों की स्थापना गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिये गये. राज्य में सौर सुजला योजना, जल जीवन मिशन, सोलर हाई मास्ट, ऑनग्रिड, ऑफग्रिड सोलर पॉवर प्लांट एवं संचालन, संधारण के अंतर्गत स्थापित और स्थापनाधीन संयंत्रों की गुणवत्तापूर्वक स्थापना सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता नियंत्रण सेल का गठन किया गया.

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा सभी अधिकारियों एवं स्थापनाकर्ता इकाईयों को कतिपय कारणों से अकार्यशील सौर संयंत्रों को निर्धारित समय सीमा में सुधार कर कार्यशील करने के निर्देश दिये गये. ताकि हितग्राहियों को सौर संयंत्रों का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके. बैठक में प्रधान कार्यालय के शाखा प्रमुख, जोनल एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अभियंता और संबंधित जिला प्रभारियों के साथ परियोजनाओं से संबंधित सेवाकर्ता इकाई उपस्थित थे. मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा योजनाओं अंतर्गत कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई. साथ ही जिन स्थापनाकर्ता इकाई द्वारा संयंत्रों की स्थापना में विलम्ब किया जा रहा है उनसे विलम्ब के कारणों की समीक्षा की गई.

कुछ इकाईयों द्वारा परियोनाओं की क्रियान्वयन में फील्ड में आ रही कठिनाईयों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा को अवगत कराया गया जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा क्रेडा के जिला प्रभारियों को तत्काल संबंधित विभागो से समन्वय कर फील्ड मे आ रही कठिनाईयों को दूर करने के संबंध में निर्देश दिए गए.