चांडिल : राममय हुआ चांडिल, भव्य झांकी के साथ निकला शोभायात्रा।


सरायकेला : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र भी राममय हुआ. चांडिल मुख्य बाजार में चारों ओर भगवा पताका लहरा रहा है. 

पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. चारों ओर जय श्री राम, जय जय श्री राम के नारा से वातावरण गुंजायमान हो उठा है. श्री श्री 108 कैलाश चांदी बजरंग दल अखाडा की ओर से विवेकानंद केंद्र परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जा रहा था. प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अपने आराध्य देव के विराजमान होने का साक्षी बने. 

इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के लगभग सभी मंदिर और धार्मिक स्थलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मंदिर और धार्मिक स्थलों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के हरि मंदिरों में भी हरिनाम संकीर्तन किया गया.

चांडिल में निकला भव्य शोभायात्रा 

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीराम सनातन समिति की ओर से चांडिल के उगडीह स्थित बजरंग बली मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया है. 

श्रीराम सनातन समिति की ओर से निकाले गए बाइक जुलूस एवं शोभायात्रा में स्थानीय महिला - पुरुषों ने प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण, बजरंगबली, नल–नील, जम्बुवान आदि का वेष धारण किया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं दोपहर दो बजे से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा की ओर से पुराना विवेकानंद केंद्र परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. आकर्षक झांकियों के साथ निकाले गए भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. प्रभु श्री राम के भजनों पर झूमते श्रद्धालु अपने आराध्य देव की भक्ति में मग्न दिखे. इसके पूर्व सुबह कॉलेज मोड़ स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में पूजन एवं हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया.

लगाया गया नो इंट्री

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चांडिल में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चांडिल में पुलिस–प्रशासन भी एक्टिव मोड रहा. 

इसके लिए चांडिल मुख सड़क पर नो इंट्री लगाया गया था. चांडिल गोलचक्कर से नीमडीह तक वाहनों का परिचालन बंद रहा. शोभायात्रा के साथ महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी. शोभा यात्रा के साथ एम्बुलेंस भी तैनात की गई थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चांडिल के अलावा नीमड़ी और चौक थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

घाटशिला में रामभक्तों ने श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया


घाटशिला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला-मौभण्डार मे सनातनी ने आज अयोध्या राम मंदिर मे हो रहे श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

 विभिन्न मंदिरों के साथ घाटशिला मेन रोड मे शिव मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया ।                     मंदिर दर्शन मे श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन किया गया ।                          अयोध्या मे श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी मे केसरिया झंडा और बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।

अयोध्या धाम में श्रीरामललाजी की प्राण प्रतिष्ठा की पावन बेला में आज झारखंड के 51 हजार मंदिरों में हो रही है पूजा


रांची: श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या धाम में श्रीरामललाजी की प्राण प्रतिष्ठा की पावन बेला में रांची सहित पूरे प्रदेश में 51000 मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती, महाप्रसाद वितरण एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा. 

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के लिए सुबह 11 बजे रांची में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव निवारणपुर तपोवन मंदिर, प्रांत उपाध्यक्ष चंद्रकांत रायपत धुर्वा श्री जगन्नाथ मंदिर, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह हिनू चौक हनुमान मंदिर, प्रांत उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता मेडिकल चौक दुर्गा मंदिर, प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु बड़ागांई चौक श्री हनुमान मंदिर, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो इटकी रोड शिव मंदिर, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र हटिया चौक हनुमान मंदिर, प्रचार प्रसार प्रांत सहप्रमुख प्रकाश रंजन चुटिया श्री राम मंदिर, गोरक्षा प्रांत उपाध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय कांके चौक हनुमान मंदिर, रांची विभाग मंत्री किशुन झा साकेत नगर हिनू हनुमान मंदिर, बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक राजकिशोर बरियातू स्टॉफ क्वार्टर शिव मंदिर, बजरंग दल रांची विभाग संयोजक प्रिंस आजमनी मेन रोड संकट मोचन मंदिर, रांची विभाग सेवा प्रमुख रवि शंकर राय विहिप कार्यालय दुर्गा मंदिर, रांची महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी चुटिया राम मंदिर,रांची महानगर मंत्री हिनू शिवपुरी महादेव मंदिर, महानगर उपाध्यक्ष गोपाल पारीक चैती दुर्गा पूजा मंदिर भुतहा तालाब, महानगर उपाध्यक्षा डॉ ज्योतिका श्रीवास्तव लालपुर चौक मंदिर, बजरंग दल रांची महानगर संयोजक अंकित सिंह तुपुदाना हनुमान मंदिर, बजरंग दल रांची महानगर सहसंयोजक दीपक साहु बड़ागांई श्री श्री पंचदेव मंदिर सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के सभी अनुषांगिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में उपस्थित रहेंगे. 

बड़गाईं चौक के श्री हनुमान मंदिर में प्रातः 8 बजे पूजन-अर्चन करके सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ करेंगे. 11 बड़गाईं श्री पंचदेव मंदिर, 11:45 बजे बड़ा तालाब दुर्गा मंदिर, एवं 12:30 बजे महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

तमुकपाल मे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का घाटशिला मंडल के कार्यकर्ता ने किया भव्य स्वागत

घाटशिला घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे के नेतृत्व में कसीदा तामुकपाल चौक पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी का चाकुलिया जाने के क्रम में भव्य स्वागत किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी,भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साहू सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण पुष्टि, जिला उपाध्यक्ष ,विजय पांडे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंटू प्राजापति, सुभाष बनर्जी, मुखिया तारामणि मुंडा, स्वपन मुंडा, नितीश कुमार,राजकुमार कर, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

बिशु मुंडा टुसू मेला में उमड़े 70 हजार से अधिक लोंगो की भीड़

प्राचीन संस्कृति को प्रोत्साहित करना मेला का मुख्य उद्देश्य : बिशु मुंडा

सरायकेला : टुसू मेला या मकर मेला झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा एवं असम राज्य के एक लोकप्रिय मेला है। खड़िया कॉलोनी में समाजसेवी बिशु मुंडा उर्फ विश्वनाथ मुंडा द्वारा 21 दिसंबर को आयोजित बिशु मुंडा टुसू मेला में पश्चिम बंगाल ओड़िशा एवं झारखंड से लगभग 70 हजार से अधिक टुसू एवं संस्कृति प्रेमी उपस्थित होकर भव्य टुसू एवं आकर्षक चौड़लों का दर्शन किया।

मेला का उद्घाटन समिति के संयोजक बिशु मुंडा एवं अतिथि दयाल चंद्र महतो के द्वारा फीता काट कर किया गया। संस्कृति प्रेमियों ने झुमूर सम्राट सह यूट्यूब चैनल के लोकप्रिय कलाकार संतोष महतो के झूमूर गीत, संगीत एवं नृत्य, आदिवासी पांता नाच तथा कोलकाता के सिंह एंड सिंह म्यूजिकल डांस ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया।

इस अवसर पर मेला समिति के संयोजक बिशु मुंडा उर्फ विश्वनाथ मुंडा ने कहा कि चाहे शहर का मेला हो या गाँव का, यह बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए एक बहुत ही मनोरंजक गतिविधि प्रदान करता है। एक मनोरंजन केंद्रित कार्यक्रम होने के अलावा, यह उन व्यापारियों के लिए आजीविका का एक स्रोत भी है जो इस पर निर्भर हैं। कई छोटे विक्रेता और फेरीवाले अपने व्यवसाय के लिए मेलों पर निर्भर रहते हैं।

मेले परिवार और दोस्तों के साथ गुणवत्तापूर्ण मनोरंजक समय प्रदान करते हैं। बिशु मुंडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मनोरंजन का मेला एक प्रमुख साधन है।

टुसू एवं चौड़ल प्रेमियों को दो लाख रुपए दिया गया नगद पुरस्कार

मेला में उपस्थित टुसू को प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 10 हजार रुपए, पंचम पुरस्कार छह हजार रुपए, षष्ठ पुरस्कार नगद चार हजार रुपए पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा मेला में उपस्थित 50 से अधिक उपस्थित छोटे टुसू को भी सांत्वना पुरस्कार के रुप में नगद राशि दिया गया। मेला के सफल आयोजन में बासंती प्रसाद सिंह, विश्वधर सिंह मुंडा, मुचीराम गिरी, दीपंकर महतो, तड़ित महतो, डा. स्वपन महतो, सुभाष सिंह, जगन्नाथ महतो, मुकेश पाल, के पी शर्मा आदि का प्रमुख योगदान रहा।

सरायकेला : 22 को कार सेवक हिकिम महतो के साथ अन्य राम भक्त होंगे सम्मानित।

सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्कालीन सिंहभूम (वर्तमान के कोल्हान प्रमंडल) जिला अध्यक्ष हिकिम महतो के नेतृत्व 250 कार सेवक दल अयोध्या गए थे। अपने स्मृति को याद करते हुए हिकिम महतो ने बताया कि 18 नवंबर 1992 को टाटानगर जंक्शन से टाटा - जम्मुतवी एक्सप्रेस से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना हुए थे।

6 दिसंबर 1992 के अयोध्या की घटना का हिकिम महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता गवाह हैं। हिकिम महतो ने बताया कि इसके पूर्व से कोल्हान के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्य प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेते थे। लाल कृष्ण आडवाणी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक राम रथ यात्रा को स्वागत करने के लिए सिंहभूम जिला से लगभग 400 कार्यकर्ता रांची गए थे।

22 जनवरी को राम जन्मभूमि पर श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चांडिल प्रखंड अंतर्गत चौका के समारोह में कार सेवक हिकिम महतो के साथ अन्य राम भक्तों को सम्मानित करेंगे।

ईचागढ प्रखंड के चिमटिया गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, पीएलवी कार्तिक गोप ने दिया कानूनी जानकारी

सरायकेला : ईचागढ प्रखंड अनतर्गत ग्राम चिमटिया गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में पीएलवी कार्तिक गोप ने कहा कि बाल विवाह वाल मजदूर घरेलू हिंसा डायन प्रथा अनाथ बच्चों को प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना से लाभ लेने को कहा और ग्रामीणों को उनके हक और कानून से संबंधित अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

साथ ही वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया ताकि पंचायत स्तर पर लाभुक उनका लाभ उठा सकें।

उन्होंने नि:शुल्क मिलने वाली विधिक सेवाओं के बारे जानकारी दी और मोके पर लोगों को पंपलेट का वितरण किया जिसमें विस्तार पूर्वक उनके अधिकार और कानूनी जानकारी दी गई है।उन्होंने कहा किसी प्रकार की और जानकारी के लिए लीगल एड क्लिनिक प्रखंड ईचागढ कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं को दे ताकी उन्हें हर संभव मदद दी जा सके।

उपस्थित ग्रामीण भुतनाथ गोप चुनु गोप प्रदीप गोप दिपो शेन गोप आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

घाटशिला : लखन मार्डी ने किया मोउभंडार शिव मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम


घाटशिला: देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी आह्वान पर भाजपाईयों ने पिछले कुछ दिनो से धार्मिक स्थलों की स्वच्छता कार्यक्रमों को खुद अपने हाथों लिया ।

 स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत घाटशिला प्रखंड के मौभण्डार स्थित शिव मंदिर में भाजपा के घाटशिला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी के ने सहभागिता कर मौभण्डार स्थित शिव जी के मंदिर परिसर को साफ सफाई किया । 

मौके पर लखन मार्डी ने कहा कि श्रीराम नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण देश में उत्सव का वातावरण है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 23 जनवरी तक पूरे देश भर के मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 

घाटशिला क्षेत्र के मंदिरों पर भी स्वच्छता अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं समाज के सभी वर्ग इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं । माता - बहनों में भी काफी उत्साह देखी जा रही है । लखन मार्डी ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि अपने आसपास के मंदिरों का साफ सफाई में हिस्सा लें और 22 तारीख को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपोत्सव मनायें ।

 इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो, युवा मोर्चा जिला महामंत्री हरप्रीत सिंह, जिला मंत्री प्रदीप कुमार के अलावे अनेक भाजपाई उपस्थित थे।

श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोल्हान के विभिन्न थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक


सरायकेला : अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोल्हान के विभिन्न थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन।

 सरायकेला जिला में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आज कांड्रा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो की अध्यक्षता में हुई.जिसमें कांड्रा के सभी गण्यमान लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कहा कि भगवान राम घर आ रहे हैं. आज हमें उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलकर मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा बनाए रखना है। 

इसके लिए हम सभी को अपने क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से ही कार्यक्रम में जुट जाना है, थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी इस पर्व को उत्सव की तरह मनाएंगे . पूरे क्षेत्र के सभी घरों में लोग दीप जलाकर दिवाली मनाएंगे ।

 साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है. उनके हर कार्य को मर्यादा पूर्वक ही करनी चाहिए. इसीलिए उन्होंने कमेटी के सभी मेंबरों से अपील कि है किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों से बचें, संदेह होने पर तुरंत ही पुलिस से संपर्क करें उन्होंने कहा कि चप्पे चप्पे पर पुलिस कि तैनाती की जाएगी .अफवाह फैलाने वाले को बक्शा नहीं जाएगा , लोगों को चाहिए कि सभी मिलजुल कर इस उत्सव को मनाएं. वहीं इस बैठक में मुख्यरूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, सभी लोग शामिल थे ।

सरायकेला : आगामी गणतंत्र दिवस समारोह क़ी तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त ने क़ी समीक्षा बैठक,


सरायकेला : आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक मे परियोजना निदेशक आई टि डी ए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने क़ी बात कही। उन्होंने कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखण्ड सरकार श्री चम्पाई सोरेन उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में सभी विभाग के तरफ से झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सौंपी जा रहे कार्यों को समय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। 

 इस दौरान आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निदेश 

▪️ सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा झांकी निकली जायेगी, झांकी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्र तथा देश हित कला संस्कृति पर आधारित होंगी।

▪️मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था हेतु कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला नगर पंचायत को निर्देशित किया गया।

▪️ मुख्य समारोह स्थल, मुख्य चौक चराहो की ससमय साफ-सफाई सुनिश्चित करें।

 ▪️ परेड :- तीन प्लाटून पुलिस बल, एक होम गॉर्ड, एक CRPF तथा चार विद्यालय के प्लाटून होमगार्ड परेड़ में शामिल होंगे

▪️ 21,22, 23 जनवरी को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला मे होगा परेड रिह्लसाल। वही 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक फूल परेड रिह्लसाल का करेंगे निरिक्षण। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी पदाधिकारियों स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

 ▪️सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे।

▪️ 21 जनवरी तक सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी झांकी विषय का प्रस्ताव उप विकास आयुक्त कार्यालय को उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।