*श्रीराम मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्राण प्रतिष्ठा शुरू*
लखनऊ । इंतजार की घड़िया खत्म हो गई। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर से ऊपर से पूरे अयोध्या और राममंदिर का वीडियो बनाकर जारी किया। वहीं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी। अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए। मंगल ध्वनि के बीच प्रधानमंत्री वहां पर पहुंचे। पूजा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है। सुनील शास्त्री जो प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प कराने का काम शुरू कर दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी मंदिर के उत्तरी गेट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने पीएम का स्वागत किया। उत्तरी गेट से पीएम मोदी ने मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद हाथ में पूजन सामग्री लेकर पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्रवेश किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गई है। सबसे पहले गणेश भगवान की मूर्ति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
रामधुन बजाकर पीएम का किया स्वागत
एयरपोर्ट से उतरने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राममंदिर की तरफ प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है। वहीं पीएसी के जवानों द्वारा रामधुन बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राममंदिर पहुंच गए। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया गया है। अयोध्या में अंबानी का पूरा परिवार भी पहुंच चुका है।
भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं: अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि "कोई भी देश अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजे बिना समृद्ध नहीं हो सकता। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करने और अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है। भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं।राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा ने कहा कि "मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं।
भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वो भगवान का रूप ले लेगी, जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया, उससे वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए, उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे... हम सब उस रास्ते पर चलेंगे।रिलायंस जीयो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि "यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा, हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है।चिराग पासवान ने कहा कि दशकों से राम भक्तों ने जो सपना देखा था आज वो सपना पूरा होने जा रहा है। इस इच्छा शक्ति यानी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढेर सारी बधाई। इस कलयुग में एक नए त्रेतायुग की शुरूआत है।
Jan 22 2024, 12:27