lucknow

Jan 22 2024, 12:27

*श्रीराम मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्राण प्रतिष्ठा शुरू*

लखनऊ । इंतजार की घड़िया खत्म हो गई। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर से ऊपर से पूरे अयोध्या और राममंदिर का वीडियो बनाकर जारी किया। वहीं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी। अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच गए। मंगल ध्वनि के बीच प्रधानमंत्री वहां पर पहुंचे। पूजा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है। सुनील शास्त्री जो प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प कराने का काम शुरू कर दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी मंदिर के उत्तरी गेट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने पीएम का स्वागत किया। उत्तरी गेट से पीएम मोदी ने मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद हाथ में पूजन सामग्री लेकर पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्रवेश किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो गई है। सबसे पहले गणेश भगवान की मूर्ति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

रामधुन बजाकर पीएम का किया स्वागत

एयरपोर्ट से उतरने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राममंदिर की तरफ प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकला। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है। वहीं पीएसी के जवानों द्वारा रामधुन बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का काफिला सीधे राममंदिर पहुंच गए। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया गया है। अयोध्या में अंबानी का पूरा परिवार भी पहुंच चुका है।

भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं: अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि "कोई भी देश अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजे बिना समृद्ध नहीं हो सकता। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करने और अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है। भगवान राम हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं।राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा ने कहा कि "मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं।

भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वो भगवान का रूप ले लेगी, जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया, उससे वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए, उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी जिसमें गरीब दुखी ना रहे... हम सब उस रास्ते पर चलेंगे।रिलायंस जीयो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि "यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा, हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है।चिराग पासवान ने कहा कि दशकों से राम भक्तों ने जो सपना देखा था आज वो सपना पूरा होने जा रहा है। इस इच्छा शक्ति यानी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढेर सारी बधाई। इस कलयुग में एक नए त्रेतायुग की शुरूआत है।

lucknow

Jan 22 2024, 11:22

*अयोध्या नगरी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जयश्रीराम के गूंजे नारे*

लखनऊ । इंतजार की घड़िया खत्म हो गई। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंच गए हैं। अब आज को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी। एक बजे कार्यक्रम पूरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर से ऊपर से पूरे अयोध्या और राममंदिर का वीडियो बनाकर जारी किया।

lucknow

Jan 22 2024, 10:17

*वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है: योग

लखनऊ । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए संतों ने रविवार को राम की पैड़ी पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से लेकर देश के साधु संतों के योगदान और राजनीति पर संतों ने बात की। योगगुरु रामदेव ने वार्ता की शुरुआत करते हुए कहा कि वर्ष 1947 में देश को राजनीतिक आजादी मिली थी, लेकिन अब श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को सांस्कृतिक स्वतंत्रता मिलने जा रही है। इसका सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त को लेकर कहा कि मंदिर निर्माण स्वयं प्रभु की इच्छा से हो रहा है और प्राण प्रतिष्ठा जब श्रीराम की हो तो सभी मुहूर्त दिव्य हो जाते हैं। इससे जुड़े सवाल करने वाले लोग अज्ञानी हैं। वहीं वार्ता में मौजूद साध्वी ऋतंभरा ने मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, लोग पूछते हैं कि इसका श्रेय किसे दिया जाए।

lucknow

Jan 22 2024, 10:16

*अयोध्या पहुंची सीएम योगी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ही रामनगरी पहुंच गए। यहां उन्होंने 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का फाइनल निरीक्षण किया और अयोध्या की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन किये। मुख्यमंत्री ने संघ कार्यालय साकेत निलयम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन किये, फिर श्रीराम मंदिर गए और यहां की तैयारियों को देखा। मुख्यमंत्री कारसेवकपुरम भी गए, यहां तीर्थ क्षेत्र की तरफ से बनाई गई टेंट सिटी का अवलोकन किया।

lucknow

Jan 22 2024, 09:56

*सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन, काफी समय से चल रहे बीमार*

लखनऊ। राजधानी के सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी का रविवार की रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। गांधी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज शहर के मेंदाता अस्पताल में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। रविवार रात में एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष के थे। गांधी एक प्रखर शिक्षाविद माने जाते हैं। 23 जनवरी को गोमती नगर एक्सटेंशन शाखा में उनका पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सम्मेलनों के साथ ही विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉ. जगदीश गांधी एक गरीब खेतिहर किसान परिवार में अलीगढ़ जनपद के ग्राम बरसौली में 10 नवम्बर 1936 को हुआ। उनकी माता स्व. श्रीमती बासमती देवी एक धर्म परायण महिला थीं। उनके पिता स्व0 श्री फूलचन्द्र अग्रवाल जी गाँव के लेखपाल थे।

lucknow

Jan 22 2024, 09:55

*प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचने लगे देशभर के मेहमान, मुरारी बाबू, साइना नेहवाल भी पहुंची*

लखनऊ । अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी आ गई है। इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने के लिए देश भर से मेहमान आ रहे हैं। इसके लिए राजनीति, खेल, विज्ञान और आध्यात्म सहित हर विधा से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिनका आना रविवार से शुरू हो गया और आज तक जारी है।

रामकथा सुनाने वाले मुरारी बापू और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। भाजपा के सहयोगी दल के नेता ओमप्रकाश राजभर भी आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।

lucknow

Jan 21 2024, 16:07

*प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा और बढ़ी, महिला और पुरुष कमांडो को किया तैनात*

लखनऊ । 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनएसजी से प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला और पुरुष कमांडो को तैनात कर दिया गया। पूरे परिसर को अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच के बीच कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यूपीएसएसएफ के जवान रामजन्म भूमि परिसर, गर्भगृह और पेट्रोलिंग ड्यूटी के साथ रेड जोन की सुरक्षा में लगाए गए हैं।

विभाग के जनसंपर्क अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इन जवानों को हरियाणा के मानेसर में एनएसजी से प्रशिक्षण दिलाया गया और अत्याधुनिक हथियार से लैस किए गए। ये किसी भी संदिग्ध परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। बल में सिविल पुलिस और पीएसी के चुनिंदा जवानों की नियुक्ति की जाती है। इस बल में आने के बाद जवानों को तीन माह की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाती है। मंदिर की सुरक्षा में महिला और पुरुष कमांडो लगाए गए हैं।

lucknow

Jan 21 2024, 16:06

*अयोध्या पहुंची फिल्मी अभिनेत्री कंगना रनौत, जगद्गुरू रामभद्राचार्य से भी की मुलाकात*

लखनऊ । अयोध्या में मौजूद अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि इस दिन को बयान करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा देश भावुक है। सदियों बाद रामलला अपने घर में वापस आ रहे हैं। यह बहुत सौभाग्यशाली दिन है। कंगना प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या में हैं। इस दौरान वह धार्मिक अनुष्ठानों में भी भाग ले रही हैं। उन्होंने जगद्गुरू रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की।

फिल्म अभिनेत्री कंगना ने कहा कि कि 22 तारीख को सभी लोग राममय हो जाइए। यह सनातन धर्म के लिए एक यादगार दिन है। अयोध्या हमारी सनातन संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और अब इसका पुराना गौरव वापस लौट रहा है। पूरा देश राममय हो गया है।

lucknow

Jan 21 2024, 09:54

*प्रधानमंत्री का विमान 22 जनवरी को सीधे महिर्ष वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुबह 10.25 बजे उतरेगा*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 22 जनवरी को ही अयोध्या पहुंचेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंचने की बात कही जा रही थी। प्रधानमंत्री अयोध्या में करीब 4 घंटे समय गुजारेंगे। प्रधानमंत्री का विमान 22 जनवरी को सीधे महिर्ष वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुबह 10.25 बजे उतरेगा।

सरकार की ओर से कार्यक्रम जारी

सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री वाल्मीकी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा 10.55 बजे श्री रामजन्मभूमि स्थल पर पहुंचेगे। यहां पर वह करीब तीन घंटे रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री राम मंदिर परिसर में लगी जटायू की प्रतिमा का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि इस संबंध में सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11से 12 तक प्रधानमंत्री का समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद मोदी 12.05 बजे से 12.55 बजे तक श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के सामने ही रामलला की प्रतिमा पर बंधी पट्टी खोली जाएगी

प्रधानमंत्री के सामने ही रामलला की प्रतिमा पर बंधी पट्टी खोली जाएगी। इसके बाद पीएम सोने की सलाई से रामलला को काजल लगाकर उन्हें शीशा दिखाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करने के बाद दोपहर 1 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेगे। वहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे प्रस्थान करके 2.10 बजे कुबेर टीला पहुंचेंगे, जहां शिव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मोदी 3.30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

lucknow

Jan 21 2024, 09:45

*विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप ,पुलिस ने तहरीर मिलने पर दहेज हत्या में दर्ज किया मुकदमा*

लखनऊ । राजधानी के थाना बीकेटी क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के बाद मायके वालों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रामलाल पुत्र स्व. हजारी लाल निवासी सरैया टोला मड़ियांव थाना जानकीपुरम ने थाना बीकेटी पर सूचना दिया कि उसने अपनी बहन शिवकुमारी का विवाह करीब छह वर्ष पहले रिंकू पूत्र स्व. हनुमान निवासी सरकपुर सरैया थाना बीकेटी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से धूमधाम से किया था। उस दौरान उसने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था।

वादी की बहन के ससुराल वाले कम दहेज को लेकर उसकी बहन को काफी परेशान किया करते थे। ससुरालीजन वादी के बहन से पांच लाख रुपए दहेज अपने भाइयों से लेकर देने की मांग करते थे, और कहते थे कि दहेज के रुपए लेकर आओ घर बनवाना है। इसी दहेज की मांग को लेकर वादी की बहन को कई बार घर से भगा चुके थे। लेकिन वादी भविष्य को लेकर सब सहकर भी रिश्तेदारी चलाते रहे। 18 जनवरी को वादी को जरिये फोन सूचना मिली कि उसकी बहन की मृत्यु हो गयी है।

वादी जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि वादी की बहन शिवकुमारी उपरोक्त मृत पड़ी है व उसके गले पर दबाने के निशान हैं और अन्य जगह शरीर पर चोट व खरोच के निशान थे। वादी की बहन को उसकी ससुराल वाले उसके पति रिंकू, ननद व सास व देवर पिन्टू व छोटकन्न ने मिलकर गला दबाकर मार डाला है।

जब वादी अपने परिवार के साथ अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा कि वादी की बहन के लाश के पास उसके ससुराल का कोई भी मौजूद नहीं था सिर्फ गांव के पड़ोसी ही मौजूद थे। इस सूचना पर बीकेटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद मायके वालों की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।