समस्तीपुर में 592 करोड़ रुपये की लागत से बने 500 बेड के श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, मौके पर किया एलान
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के सरायरंजन में 592 करोड़ रुपये की लागत से बने 500 बेड के श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने घोषणा की कि श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को एक हजार बेड की क्षमता का बनाया जाएगा। आगे और सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
![]()
सीएम ने कहा कि यह तो शुरुआत है, अभी और बहुत कुछ देंगे। यहां सौ छात्र-छात्राओं के दाखिले की व्यवस्था है, इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने नरघोघी में जनसभा में कहा कि यह अस्पताल बहुत बड़ा और सुंदर बना है। यहां इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। अब इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अन्य कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि श्रीराम जानकी मठ द्वारा इस अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन दान दी गई थी, इसलिए अस्पताल का नाम श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रखा गया है। इसके निर्माण में केंद्र सरकार ने भी सहयोग दिया है।
इससे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपलब्ध हर सुविधा का जायजा लिया। ओपीडी व इमरजेंसी समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज सभागार में जिले के विधायकों व अफसरों संग अनौपचारिक रूप से बैठक भी की।

						









 
 
 

Jan 22 2024, 09:44
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
6.7k