*भारी वाहनों के अयोध्या जाने पर 23 जनवरी तक लगी पाबंदी*
लखनऊ । अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मंदिर उद्घाटन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जहां सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। वहीं यातायात में भी बदलाव किया गया है। चूंकि 22 जनवरी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अतिविशिष्ट व विशिष्ट महानुभावों तथा सम्पूर्ण देश से भारी संख्या में साधु-सन्तों, जनमानस ,श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिभाग एवं आगमन किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए वृहद संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सड़क एवं रेल मार्ग से अयोध्या आवागमन निर्धारित किया गया है। भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था शनिवार रात आठ बजे से 23 जनवरी तक लागू रहेगी। सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन: जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती आदि जाने वाले बसे , बड़े भारी वाहन सीतापुर, इंटौजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें। सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे, बड़े, भारी वाहनो का बाराबंकी,अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
कानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन: कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसें ,बड़े,भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरावा, हैदरगढ़, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें। कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे ,बड़े,भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेड़ा), हैदरगढ़, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें। कानपुर की तरफ से आने वाली बसे,बड़े,भारी वाहनों का बाराबंकी, अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ से आने वाले भारी वाहन: आगरा एक्सेप्रस वे से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे, बड़े,भारी वाहन आगरा एक्सप्रेस वे से उतरकर मोहान रोड होते हुये मोहान, कटीबगिया, जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां, हैदरगढ, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपनें गन्तव्य को जा सकेगे।
हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन: हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे, बड़े, भारी वाहन हरदोई से मलिहाबाद, इटौंजा, कुमरावा, कुर्सी, देवा, बाराबकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे , बडे, भारी वाहन हरदोई से दुबग्गा तिराह, भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढीपुलिस चौराहा, गुडम्बा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा अण्डरपास किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
Jan 21 2024, 16:06