*विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप ,पुलिस ने तहरीर मिलने पर दहेज हत्या में दर्ज किया मुकदमा*
लखनऊ । राजधानी के थाना बीकेटी क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के बाद मायके वालों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रामलाल पुत्र स्व. हजारी लाल निवासी सरैया टोला मड़ियांव थाना जानकीपुरम ने थाना बीकेटी पर सूचना दिया कि उसने अपनी बहन शिवकुमारी का विवाह करीब छह वर्ष पहले रिंकू पूत्र स्व. हनुमान निवासी सरकपुर सरैया थाना बीकेटी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से धूमधाम से किया था। उस दौरान उसने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था।
वादी की बहन के ससुराल वाले कम दहेज को लेकर उसकी बहन को काफी परेशान किया करते थे। ससुरालीजन वादी के बहन से पांच लाख रुपए दहेज अपने भाइयों से लेकर देने की मांग करते थे, और कहते थे कि दहेज के रुपए लेकर आओ घर बनवाना है। इसी दहेज की मांग को लेकर वादी की बहन को कई बार घर से भगा चुके थे। लेकिन वादी भविष्य को लेकर सब सहकर भी रिश्तेदारी चलाते रहे। 18 जनवरी को वादी को जरिये फोन सूचना मिली कि उसकी बहन की मृत्यु हो गयी है।
वादी जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि वादी की बहन शिवकुमारी उपरोक्त मृत पड़ी है व उसके गले पर दबाने के निशान हैं और अन्य जगह शरीर पर चोट व खरोच के निशान थे। वादी की बहन को उसकी ससुराल वाले उसके पति रिंकू, ननद व सास व देवर पिन्टू व छोटकन्न ने मिलकर गला दबाकर मार डाला है।
जब वादी अपने परिवार के साथ अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा कि वादी की बहन के लाश के पास उसके ससुराल का कोई भी मौजूद नहीं था सिर्फ गांव के पड़ोसी ही मौजूद थे। इस सूचना पर बीकेटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद मायके वालों की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jan 21 2024, 09:54