*त्योहार व परीक्षाओं को देखते हुए लखनऊ में धारा 144 लागू, ज्वलनशील पदार्थ व हथियार लेकर चलना प्रतिबन्धित रहेगा*

लखनऊ । 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर अयोध्या, 25 जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14फरवरी को बसन्त पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26फरवरी को शबे बारात व 8 मार्च को महाशिवरात्रि आदि पर्व आयोजित होंगे । साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। जिसके तहत जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है।

आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत वर्तमान में विभिन्न राजनैतिक पार्टी कार्यकतार्ओं व भारतीय किसान संगठनों एवं विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि से शान्ति व्यवस्था भंग होने की सम्भावना के दृष्टिगत 19 जनवरी से नवीन निषेधाज्ञा जारी की गयी है। जिसके अंतर्गत बिना अनुमति के निर्धारित धरना स्थल को छोड़कर अन्य स्थान पर किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, सरकारी दफ्तरों व विभानभवन के आसपास एक किमी परिधि में ड्रोन से शूटिंग, लखनऊ की सीमा के अन्दर तेज धार वाले तथा नुकीले शस्त्र अथबा आग्नेयास्त्र व ज्वलनशील पदार्थ व हथियार आदि लेकर चलना प्रतिबन्धित रहेगा।

ई-रिक्शा मालिकों एवं चालकों का सत्यापन निर्धारित फार्म में कराना अनिवार्य होगा

लखनऊ सीमा के अन्दर सार्वजनिक स्थलों पर पुतला जलाना, अफवाहे फैलाना तथा मौखिक, लिखित, इलेक्ट्रानिक या सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना का प्रसारित किया जाना प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अलावा ई-रिक्शा मालिकों एवं चालकों का सत्यापन निर्धारित फार्म में कराना अनिवार्य होगा। यह आदेश यदि बीच में वापस न लिया गया तो 18 मार्च तक लागू रहेगा। इस आदेश अथवा इस आदेश के किसी अंश का उल्लंघन करना भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 व अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। लखनऊ पुलिस जनपद में होने वाले सभी कार्यक्रमों को पूर्ण गरिमा व अपेक्षित अनुशासन के साथ सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

*भारी वाहनों के अयोध्या जाने पर 23 जनवरी तक लगी पाबंदी*

लखनऊ । अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मंदिर उद्घाटन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जहां सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। वहीं यातायात में भी बदलाव किया गया है। चूंकि 22 जनवरी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अतिविशिष्ट व विशिष्ट महानुभावों तथा सम्पूर्ण देश से भारी संख्या में साधु-सन्तों, जनमानस ,श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिभाग एवं आगमन किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए वृहद संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सड़क एवं रेल मार्ग से अयोध्या आवागमन निर्धारित किया गया है। भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था शनिवार रात आठ बजे से 23 जनवरी तक लागू रहेगी। सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन: जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती आदि जाने वाले बसे , बड़े भारी वाहन सीतापुर, इंटौजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें। सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे, बड़े, भारी वाहनो का बाराबंकी,अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

कानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन: कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसें ,बड़े,भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरावा, हैदरगढ़, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें। कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे ,बड़े,भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेड़ा), हैदरगढ़, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें। कानपुर की तरफ से आने वाली बसे,बड़े,भारी वाहनों का बाराबंकी, अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ से आने वाले भारी वाहन: आगरा एक्सेप्रस वे से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे, बड़े,भारी वाहन आगरा एक्सप्रेस वे से उतरकर मोहान रोड होते हुये मोहान, कटीबगिया, जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां, हैदरगढ, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपनें गन्तव्य को जा सकेगे।

हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन: हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे, बड़े, भारी वाहन हरदोई से मलिहाबाद, इटौंजा, कुमरावा, कुर्सी, देवा, बाराबकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे , बडे, भारी वाहन हरदोई से दुबग्गा तिराह, भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढीपुलिस चौराहा, गुडम्बा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा अण्डरपास किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

*अयोध्या धाम आने श्रद्धालुओं से शिष्टतापूर्वक व्यवहार करें : डीजीपी विजय कुमार*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा शनिवार को समस्त पुलिस आयुक्त व समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया गया।

प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में डीजीपी ने की वीडियो कान्फेंसिंग

डीजीपी ने कहा कि अयोध्या में काफी संख्या में दर्शनार्थी पहले से मौजूद है, जो धार्मिक स्थलों, धर्मशालाओं एवं आश्रमों में रूके हुये है। उन धर्मशालाओं और आश्रमों के प्रबन्धक आदि को पहले से ही सूचित कर अनुरोध कर लिया जाय कि सभी लोग एक साथ दर्शन के लिये न जायें, उन्हें 22 जनवरी के बाद कमवार तरीके से दर्शन कराये जाये। डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय। इण्डो-नेपाल बार्डर, इन्टर स्टेट बार्डर तथा जनपद अयोध्या एवं सीमावर्ती जनपदों की सीमाओं पर गहनता से चेकिंग की जाय। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बन्धित वाहनों की सेवाओं को बाधित न किया जाय। अयोध्या धाम दर्शन के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं से शिष्टतापूर्वक व्यवहार किया जाय।

कहा- सरयू नदी में सुरक्षा के लिए तैनात जल पुलिस को रखा जाए सक्रिय

सरयू नदी में सुरक्षा के लिए तैनात जल पुलिस को सक्रिय रखा जाय। अयोध्या धाम में आने वाले महानुभावों व दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए पर्याप्त पार्किंग तथा यातायात आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक , पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

*राजकीय आईटीआई लखनऊ में महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव का आयोजन 25 जनवरी को*

लखनऊ। राज कुमार यादव, प्रधानाचार्य ने बताया कि 25 जनवरी 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सीखो एवं कमाओ योजना (एनएपीएस) के तहत 2 अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए टाटा मोटर्स लि. लखनऊ के द्वारा महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जायेगा।

एमए खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि महिला स्पेशल कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग के लिए महिला अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता साइंस स्ट्रीम (पीसीएम या पीसीबी) के 12वीं की परीक्षा 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण अथवा आईटीआई 2 वर्षीय 32 व्यावसायों में से किसी से भी उत्तीर्ण किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है तथा जिसके लिए ज्वाईनिंग के समय आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही न्यूनतम वजन 45 किग्रा0 एवं न्यूनतम लम्बाई 140 सेमी होनी चाहिए। जिसके लिए वेतन रूपये 13605 प्रतिमाह एवं कैन्टीन फ्री, ट्रासपोर्ट फ्री, इन्श्योरेन्स 7 लाख, मेडिकल क्लेम 1 लाख, 3 सेट यूनीफाॅर्म प्रतिवर्ष, जूते, पीपीई किट एवं कम्पनी द्वारा निर्धारित अवकाश तथा सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा।

इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

*चिनहट में धूमधाम से हुआ पूजित अक्षत वितरण व भगवान राम नाम शोभायात्रा कार्यक्रम*

लखनऊ- एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम नारे के साथ चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 के लोकप्रिय पार्षद अरुण राय के नेतृत्व में हजारों राम भक्तों का हुजूम चिनहट क्षेत्र के चारों तरफ विशाल शोभायात्रा के साथ राम नाम की गूंज के साथ दिखाई दे रहा था। पार्षद अरुण राय द्वारा क्षेत्र भर में घूम घूम कर अयोध्या में 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त पूजित अक्षत भी वितरित किया।

इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी नेता संजय गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। चारों तरफ हजारों राम भक्त और हाथ में भगवान राम का झंडा पूरा चिनहट राम में नजर आ रहा था। सैकड़ो वाहनों का रेला देखते ही बन रहा था चिनहट के इस कोने से उसे कोने तक सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था जय श्री राम जय श्री राम।

शोभा यात्रा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय प्रवीण श्रीवास्तव नरेंद्र श्रीवास्तव नवीन राय गौरव राय शुभम सिंघल कौशल वर्मा विजय शर्मा अनिल सोनी रमेश सिंह प्रदीप विश्वकर्मा बृजेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट विजय सिंह नेगी पिंटू शर्मा अभय सिंह दुर्गेश द्विवेदी महिला मोर्चा से निशा सिंह नीलम सैनी विनीता लखमानी समेत हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।

*आदर्श व्यापार मंडल ने चिनहट बाजार में निकाली "राम पदयात्रा", दुकानदारों को अक्षत एवं दीपक वितरित किए*

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में चिनहट आदर्श व्यापार मंडल द्वारा चिनहट बाजार में चिनहट बाजार के अध्यक्ष अरुण राय की अगुवाई में राम पद यात्रा निकाली गई। "रामपद यात्रा" में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य रूप से शामिल रहे तथा संगठन के पदाधिकारियों ने चिनहट बाजार के व्यापारियों को अक्षत एवं दीपक वितरित किए तथा इस अवसर पर ढोल नगाड़ों पर झूमते हुए जय श्री राम के उद्घोष किया।

"रामपद यात्रा" में कमल पांडे, संतोष चौधरी, अनिल सोनी, संतोष रंजन पांडे, नरेंद्र श्रीवास्तव , विजय शर्मा, मनीष निगम, विनोद वर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, कौशल वर्मा, बृजेंद्र गुप्ता, बृजेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट नरसिंह नारायण पांडे एडवोकेट व बड़ी संख्या में व्यापारी एवं पदाधिकारी शामिल रहे।इसके अतिरिक्त ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने अयोध्या मार्ग के प्रमुख चौराहों नीलगिरी चौराहा एवं कमता तिराहा को सजाया

इसके अतिरिक्त संजय गांधीपुरम ,अयोध्या रोड पर व्यापारी नेता श्याम सुंदर अग्रवाल की अगुवाई में विजय मिश्रा, योगेंद्र वर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने संजय गांधीपुरम बाजार में गेट लगाया तथा झंडा वितरित किए। लखनऊ नगर के महामंत्री मोहित कपूर की अगवाई में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने आलमबाग के अवध चौराहे को होल्डिंग बैनर से सजाया इस अवसर पर लखनऊ के उपाध्यक्ष गोपाल जालान, प्रदेश मंत्री सुमित कनोडिया भी शामिल रहे।

*अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों ने संभाला मोर्चा*

लखनऊ- श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर अयोध्या सहित पूरा देश राममय हो चुका है। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल, अयोध्या में माननीय प्रधानमंत्री जी सहित हजारों की संख्या में अति विशिष्ट अतिथियों, साधु-संतों एवं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्थान रखने वाले गणमान्य व्यक्तियों का आगमन हो रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार के प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से निपटने के लिए मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक 11 वाहिनी एनडीआरफ वाराणसी के नेतृत्व में वारातसी एवं एनडीआरएफ क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ तथा गोरखपुर से विशेष रूप से प्रशिक्षित एवं चिन्हित टीमों को तैनात किया गया है।

उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यह हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है की एनडीआरएफ के बचाव कर्मी के रूप में देश स्तर के इतने बृहद रूप के आयोजन के दौरान सेवा करने का मौका मिला है। एनडीआरएफ की तीन टीमों को अयोध्या में तैनात की गई है। जिसमें एक टीम केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदा (सीबीआरएन) के लिए है, वहीं दूसरी टीम कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (सीएसएसआर) से संबंधित आपदाओं से निपटने के लिए सभी प्रकार के अत्यधिक राहत बचाव उपकरणों के साथ तथा हमारी तीसरी टीम को सरयू नदी में विभिन्न घाटों पर रेस्क्यू मोटर बोट, गोताखोर, पैरामेडिक, लाइफ जैकेट इत्यादि के साथ तैनात है।

केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर (सीबीआरएन) से संबंधित आपदा से निपटने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, डीआरडीओ संस्थान के द्वारा विशेष रूप से निर्मित Hazmat वाहन को भी तैनात किया गया है। Hazmat वाहन केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर (सीबीआरएन) के किसी भी प्रकार के हमलों को रोकने में सक्षम है। इसमें लगे अत्यधिक सेंसर सीबीआरएन पदार्थ का दूर से पता लगा सकते हैं, साथ ही वाहन के साथ तैनात रेस्क्यूकर्स किसी भी प्रकार के केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर हमले की साजिश को नाकाम कर सकते हैं। इस वाहन को खतरा भविष्यवाणी सॉफ्टवेयर के साथ तैयार किया गया है ताकि मौसम की सटीक जानकारी भी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जरूरत करने पर एनडीआरएफ के अतिरिक्त टीमों को भी वाराणसी, एवं एनडीआरएफ क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ, गोरखपुर से तैनात किया जाएगा। उन्होंने सभी राम भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी हैं कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और इस शुभ अवसर का साक्षी बने।

*मंडलायुक्त ने सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश*

लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शनिवार को कमता चौराहा, चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा के रोड विंडिग/ब्लैक टॉप की बढोत्तरी के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से संबंधित स्थानों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर नगर निगम, लेसा, लोक निर्माण व एनएचआई विभाग द्वारा समस्त सिविल कार्य अंतिम चरण में होते हुए पाया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कमता चौराहा, मटियारी और चिनहट चौराहा को स्मार्ट रोड की तरह सड़को को दोनों साइड विकसित किया जाये। उपरोक्त चौराहों पर गमले रखकर साज-सज्जा का कार्य अच्छे से करा लिया जाये। नगर निगम द्वारा चिनहट चौराहे पर अव्यवस्थित लगे होल्डिंग तत्काल हटाए जाने तथा जंक्शन से 50 मीटर दूरी तक होल्डिंग्स नहीं दिखने के निर्देश दिए गये। मटियारी चौराहा पर पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे कार्य में शिथिलता मिलने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी मौके पर खड़े होकर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।

*आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने बलरामपुर चिकित्सालय में लगाया रक्तदान शिविर*

लखनऊ। गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा आज बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नदवतुल उलेमा लखनऊ के 150 छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और और रक्तदान किया।

इस अवसर पर बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डा. अविनाश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे,उन्होंने आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इंसानियत के कामों में ये संस्था हमेशा आगे रहती है।जो एक महान कार्य है।आॅल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम के संयोजक मौलाना इस्तेफाउल हसन ने अपने विचार रखे तथा कहा कि इसी तरह के कार्यों से हम आपस में भाईचारा स्थापित करके एक अच्छा समाज बना सकते हैं,उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लागों को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन फोरम के माध्यम से हमेशा समाज की सेवा करने वाले श्री शफीक चौधरी ने किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मिया) द्वारा स्थापित आॅल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम जो कि एक गैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो शुद्ध मानवीय तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित बिना किसी जाति,पंथ या धार्मिक भेदभाव के प्रेम,आपसी भाईचारा,मानवता का संदेश फैलाने की भावना से सेवा कर रही है। जिसका उद्देश्य मानव को मानव से और हृदय को हृदय से जोड़ना है।ये फोरम देश के विभिन्न शहरों में समाज सेवा के कार्य जैसे मेडिकल कैम्प,रक्तदान शिदिर, बाढ़ राहत शिविर,अस्पतालों में जाकर मरीजों की सेवा,वृद्धाश्रम में सेवा, आदि का आयोजन करता रहता है।इस मौके पर फोरम के प्रबन्धक डा. रियाज अहमद भी मौजूद थे।

*किसानों को भाजपा फिर दिखाई झुनझुना: रालोद*

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में जो बढोत्तरी की गयी है। वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। उन्होंने कहा कि 20 रुपये बढाना किसानों को लॉलीपॉप थमाने जैसा है, गन्ने के रेट में कम से कम 100 रुपये की बढोत्तरी होनी चाहिए थी। डीजल, कीटनाशक, उर्वरक तथा कृषि यंत्रों के दाम आसमान छू रहे है लेकिन किसानों को राहत नहीं दी जा रही है। पूर्वांचल में चीनी मिले बंद पड़ी है। सरकार की उदासीनता तथा किसान विरोधी नीतियों के कारण पूर्वांचल के गन्ना किसानों का गन्ने से मोहभंग होता जा रहा है। सरकार की कथनी और करनी में अन्तर है, किसानों की आय बढ़ने के बजाय घट रही है।

श्री राय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गन्ना किसानों को न तो लाभकारी मूल्य दिला पाई।और न ही बकाया मूल्य का भुगतान करा पायी। कानूनी प्रावधान एवं न्यायालय के आदेश के अनुसार किसान को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान करना अनिवार्य है अन्यथा किसान को बकाया राशि पर 15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा। किन्तु इस पर आज तक अमल नहीं हुआ है और बेबस किसान यह सब सहन करने को मजबूर है। यह सरकार उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुयी है। देश के बेहतर भविष्य के लिए एवं देश के विकास के लिए देश की रीढ़ किसान का मजबूत और आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है।

श्री राय ने कहा कि किसानों को यूरिया खाद भी और अधिक महंगी पड़ने लगी है क्योकि भाजपा सरकार द्वारा लगातार उसके वजन में कटौती की जा रही है। 50 किलो की बोरी को 45 किलो कर दिया फिर उसके बाद 40 किलो कर दिया लेकिन यूरिया के दाम लगातार बढ़ते रहे और कालाबाजारी होने पर किसान को यूरिया बिचौलियों से औने पौने दामों में खरीदने को मजबूर होना पड़ता है जिससे किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आखिर कब भाजपा सरकार किसानों की सुध लेगी। क्या भाजपा की इन्हीं नीतियों से किसान की आय दुगुनी होगी?।