*गोण्डा-अयोध्या बार्डर व नदी के किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, पुलिस-रैफ की संयुक्त फोर्स ने किया फ्लैग मार्च*

गोंडा- अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री जी के आगमन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना नवाबंगज पुलिस, रैफ की संयुक्त फोर्स के साथ गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर फ्लैग मार्च किया गया। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सीमावर्ती क्षेत्र/गाँवों में ड्रोन कैमरों से निगरानी कर अराजकतत्वों/संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

फ्लैग मार्च के दौरान गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सरयू नदी के सीमावर्ती गाँवों महेशपुर, दुर्गागंज माझा व कटरा भोगचंद में फ्लैग मार्च व ड्रोन कैमरों से निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी, गाँवों में भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता कर किसी भी नये व्यक्तियों के आने पर इसकी सूचना पुलिस को देने तथा उसका किरायेदार सत्यापन कराने हेतु हिदायत किया गया ।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय, चौकी प्रभारी सरयू घाट, RAF फोर्स व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ में 11 प्रतिष्ठित कम्पनियों ने लगाया स्टॉल, 150 से ज्यादा युवाओं को किया गया समायोजित*

गोण्डा- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के तहसील सदर गोण्डा के वि0ख0 पण्डरी कृपाल में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का उद्घाटन सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा द्वारा किया गया। इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। सांसद गोण्डा प्रतिनिधि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें प्रदान करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

इस मेले में 11 प्रतिष्ठित कम्पनियां यथा ब्राइट फ्यूचर प्रा0लि0, डेक्सॉन प्रा0लि0 यजाकी इण्डिया प्रा0लि0, नेपीनो प्रा0लि0, ग्रेट रिसोर्स प्रा0लि0, मेडिटेड प्रा0लि0, ट्राइडेन्ट सोल्यूशन, चतुर्वेदी सिक्योरटी प्रा0लि0, भूमित्र एग्रीकल्चर प्रोडयूसर कम्पनी, टेकविगों 360, नेचर मार्ट, ग्रेट रिसोर्स प्रा0लि0 द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। कार्यक्रम के समय मुख्यालय से परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए चन्द्रशेखर द्वारा भी सेवायोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया इस मेले में विकासखण्ड के 235 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए 197 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे लगभग 151 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्रा द्वारा सेवायोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर सहायक निदेशक, सेवायोजन आशा वर्मा, जिला पंचायत सदस्यगण, प्रधानगण जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डी0पी0एम0यू0 से आदर्श कश्यप, वि0ख0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी, पी0आई0ए0/प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधिगण सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। आगामी रोजगार मेला विकासखण्ड झंझरी में दिनांक 23.01.2024 को आयोजित किया जा रहा है।

*आयुक्त व डीआईजी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए*

गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में आयुक्त, डीआईजी, डीएम व एसपी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील तरबगंज में कुल 81 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 5 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाए, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तरबगंज, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी, एक्सईएएन सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, बीडीओ तरबगंज, नवाबगंज, बेलसर, वजीरगंज, एसएचओ तरबगंज, उमरीबेगमगंज, नवाबगंज, वजीरगंज सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम ने पसका मेला स्थल व स्नान घाट का किया निरीक्षण, सारी व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत आगामी आयोजित होने वाले पसका मेला की तैयारियों के संबंध में मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित अन्य स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा। इसके साथ ही घाट के आस पास लाइटिंग व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पसका मेला प्रारम्भ से पहले सारी व्यवस्थायें चाक चौबंद करने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहां की मेला प्रारंभ होने से पहले मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित सभी स्थानों पर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। ताकि मेला के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तुलसीदास जी का रामायण भवन का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं सही कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्नलगंज विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन बाढ़खंड बीएन शुक्ल, खंड विकास अधिकारी परसपुर जेएन राव, एसओ परसपुर, ग्राम प्रधान पसका, पसका मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी से हत्या करने के आरोपी को हुई सश्रम आजीवन कारावास, 55 हजार का अर्थदण्ड*

गोण्डा- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप हत्या करने के आरोप में सश्रम आजीवन कारावास व रु0 55,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

18 अक्टूबर 2020 को थाना को० तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस द्वारा हत्या जैसी जघन्य अपराध करने के आरोपी अभियुक्त संतोष कुमार चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता श्री अवनीश धर द्विवेदी, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, कोर्ट मोहर्रिर का० हरेश कुमार व थाना खरगूपुर के पैरोकार आरक्षी सूर्यभान यादव के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय अपर एवं सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश गोण्डा द्वारा सश्रम आजीवन कारावास व रुपये 55,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गोंडा प्रशासन सतर्क, कॉम्बिंग करते दिखे जिले के आला अधिकारी*

गोंडा- 22 जनवरी को अयोध्या धाम मे आयोजित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद की सीमा पर शनिवार को कमिश्नर व जनपद के आला अधिकारियों का कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन से लेकर अयोध्या धाम के पुराने सरयू पुल लगातार कांबिंग करते दिखाई दिए इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में खोजी कुत्तों को लेकर सघन जांच की गई।

जैसा कि मालूम है कि अगामी 22 जनवरी को श्रीअयोध्याजी धाम मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को स्थानीय शासन प्रशासन के अधिकारियों का शनिवार सुबह से कटराशिवदयालगंज रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम के पुराने सरयू पुल तक जगह जगह साफ सफाई और पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आना जाना लगा रहा। इस दौरान कमिश्नर ने कटरा रेलवे स्टेशन पर आये और गाडी से बिना उतरे वह अपने मताहतों से तैयारियों का जायजा लेकर वापस चले गए। कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर अयोध्या जाने वाले मार्ग पर से यात्रियों के लिए आवागमन को लेकर लगातार लोगों मे उहापोह बना रहा बीच बीच मे सरकारी इलेक्ट्रॉनिक बसे चल और बंद होती रही वही पुराने सरयू पुल के आगे लोगों को पैदल तक नही जाने दिया गया। कटरा टिकरी मोड से सरय पुल के पुराने रास्ते तक सफाईकर्मचारियो ने सडक किनारे साफ-सफाई करते दिखे। मौके पर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा डीआईजी गोंडा रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय, उदयराज प्रभारी निरीक्षक मनकापुर रेलवे सुरक्षा बल थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह व एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा मस्तराम यादव रामचंद मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*खेलो इंडिया के तहत गोण्डा के 6 खिलाडियों का नेशनल के लिए चयन*

गोण्डा- खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कलरीपैयट्टू मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अलग-अलग खेलों में क्षेत्र की 06 प्रतिभाओं ने अपना परचम लहराया है। ये सभी खिलाड़ी अब राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इन खिलाड़ियों ने 04 स्वर्ण और 05 सिल्वर पदक जीत कर जनपद का सर फक्र से ऊंचा किया है।

क्षेत्र के सिरसा गांव में स्थित फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक मो कलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के चक्रशूल गांव के इमरान अली ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में तलवार - ढाल और लाठी की विधा में 02 स्वर्ण, कोठा गांव के सैय्यद अय्यूब ने दो स्वर्ण पदक, गौरिया गांव के अमरीश यादव ने लाठी और फाइट में 02 सिल्वर मेडल, सूरज कुमार ने लाठी में एक सिल्वर, पूजा यादव निवासी परसापुर ने लाठी में सिल्वर मेडल और मुस्कान ने लाठी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जिला मार्शल आर्ट के सेक्रेट्री इमरान अली ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए हो चुका है। ये सभी खिलाड़ी क्षेत्र के फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज में अध्ययन कर रहे हैं।

*अवैध मिट्टी खनन करने वाले तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा*

गोंडा- क्षेत्र के तुलसीपुर माझा में अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़े जाने व जाँच में दोषी सिद्ध होने पर नवाबगंज पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत 03 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

उपनिरीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बीते 30 दिसम्बर को वह आरक्षी सुनील कुमार व अरविन्द यादव के साथ तुलसीपुर माझा क्षेत्र में भ्रमण पर थे। क्षेत्रीय लेखपाल विनीत कुमार द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में गाटा संख्या 1207 पर बिना अनुमति के लोडर मशीन द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। हल्का लेखपाल के साथ जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत में प्रमोद यादव, उपेंद्र यादव व संतराम यादव निवासी साकीपुर के द्वारा तीन ट्रालियों में मिट्टीयां भरी जा रही थी। खनन रुकवाते हुए सभी वाहन जब्त कर थाने लाये गए थे तथा इसकी जाँच खनन अधिकारी गोंडा को सौंपी गयी थी।

रिपोर्ट के अनुसार खनन कर्ताओ के पास इसके लिए कोई वैध कागजात नहीं प्राप्त हुए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि खनिज अधिनियम के तहत 03 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

*नेट परीक्षा में सफलता मिलने पर अनूप को मिल रही बधाइयां*

गोण्डा - विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफल अनूप कुमार शुक्ला को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। गोण्डा जनपद के कटरा बाजार क्षेत्र के खेमपुर नसीरपुर गांव निवासी अनूप कुमार शुक्ला ने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट ) में जो सफलता अर्जित की है।उससे परिजनों के अलावा आस- पास के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यही कारण है कि अनूप को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। वहीं, इस सफलता का श्रेय अनूप जहां अपने परिजनों को देते हैं। साथ ही सही दिशा में की गई तैयारी को सफलता का मंत्र मानते हैं।

*24 को निकलेगी मतदाता जागरूकता रैली, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली जायेगी शपथ*

गोण्डा- उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकलवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे गुरु नानक चौराहा से रैली निकाली जाएगी। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं के हाथ में स्लोगन लिखी पट्टिका भी होगी। रैली का समापन राजकीय इंटर कॉलेज गोण्डा में होगा। रैली समापन स्थल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय क0 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा।

24 जनवरी को आयोजित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2024 को जनपद में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तर, तहसील स्तर तथा जनपद के समय मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। जनपद के समय शासकीय अर्द्ध शासकीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी प्रातः 11 बजे मतदाता शपथ ली जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा 24 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।