*प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गोंडा प्रशासन सतर्क, कॉम्बिंग करते दिखे जिले के आला अधिकारी*

गोंडा- 22 जनवरी को अयोध्या धाम मे आयोजित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद की सीमा पर शनिवार को कमिश्नर व जनपद के आला अधिकारियों का कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन से लेकर अयोध्या धाम के पुराने सरयू पुल लगातार कांबिंग करते दिखाई दिए इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में खोजी कुत्तों को लेकर सघन जांच की गई।

जैसा कि मालूम है कि अगामी 22 जनवरी को श्रीअयोध्याजी धाम मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को स्थानीय शासन प्रशासन के अधिकारियों का शनिवार सुबह से कटराशिवदयालगंज रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम के पुराने सरयू पुल तक जगह जगह साफ सफाई और पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आना जाना लगा रहा। इस दौरान कमिश्नर ने कटरा रेलवे स्टेशन पर आये और गाडी से बिना उतरे वह अपने मताहतों से तैयारियों का जायजा लेकर वापस चले गए। कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर अयोध्या जाने वाले मार्ग पर से यात्रियों के लिए आवागमन को लेकर लगातार लोगों मे उहापोह बना रहा बीच बीच मे सरकारी इलेक्ट्रॉनिक बसे चल और बंद होती रही वही पुराने सरयू पुल के आगे लोगों को पैदल तक नही जाने दिया गया। कटरा टिकरी मोड से सरय पुल के पुराने रास्ते तक सफाईकर्मचारियो ने सडक किनारे साफ-सफाई करते दिखे। मौके पर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा डीआईजी गोंडा रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय, उदयराज प्रभारी निरीक्षक मनकापुर रेलवे सुरक्षा बल थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह व एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा मस्तराम यादव रामचंद मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*खेलो इंडिया के तहत गोण्डा के 6 खिलाडियों का नेशनल के लिए चयन*

गोण्डा- खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कलरीपैयट्टू मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में अलग-अलग खेलों में क्षेत्र की 06 प्रतिभाओं ने अपना परचम लहराया है। ये सभी खिलाड़ी अब राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इन खिलाड़ियों ने 04 स्वर्ण और 05 सिल्वर पदक जीत कर जनपद का सर फक्र से ऊंचा किया है।

क्षेत्र के सिरसा गांव में स्थित फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक मो कलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के चक्रशूल गांव के इमरान अली ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में तलवार - ढाल और लाठी की विधा में 02 स्वर्ण, कोठा गांव के सैय्यद अय्यूब ने दो स्वर्ण पदक, गौरिया गांव के अमरीश यादव ने लाठी और फाइट में 02 सिल्वर मेडल, सूरज कुमार ने लाठी में एक सिल्वर, पूजा यादव निवासी परसापुर ने लाठी में सिल्वर मेडल और मुस्कान ने लाठी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जिला मार्शल आर्ट के सेक्रेट्री इमरान अली ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए हो चुका है। ये सभी खिलाड़ी क्षेत्र के फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज में अध्ययन कर रहे हैं।

*अवैध मिट्टी खनन करने वाले तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा*

गोंडा- क्षेत्र के तुलसीपुर माझा में अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़े जाने व जाँच में दोषी सिद्ध होने पर नवाबगंज पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत 03 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

उपनिरीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बीते 30 दिसम्बर को वह आरक्षी सुनील कुमार व अरविन्द यादव के साथ तुलसीपुर माझा क्षेत्र में भ्रमण पर थे। क्षेत्रीय लेखपाल विनीत कुमार द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में गाटा संख्या 1207 पर बिना अनुमति के लोडर मशीन द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। हल्का लेखपाल के साथ जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत में प्रमोद यादव, उपेंद्र यादव व संतराम यादव निवासी साकीपुर के द्वारा तीन ट्रालियों में मिट्टीयां भरी जा रही थी। खनन रुकवाते हुए सभी वाहन जब्त कर थाने लाये गए थे तथा इसकी जाँच खनन अधिकारी गोंडा को सौंपी गयी थी।

रिपोर्ट के अनुसार खनन कर्ताओ के पास इसके लिए कोई वैध कागजात नहीं प्राप्त हुए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि खनिज अधिनियम के तहत 03 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

*नेट परीक्षा में सफलता मिलने पर अनूप को मिल रही बधाइयां*

गोण्डा - विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफल अनूप कुमार शुक्ला को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। गोण्डा जनपद के कटरा बाजार क्षेत्र के खेमपुर नसीरपुर गांव निवासी अनूप कुमार शुक्ला ने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट ) में जो सफलता अर्जित की है।उससे परिजनों के अलावा आस- पास के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यही कारण है कि अनूप को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। वहीं, इस सफलता का श्रेय अनूप जहां अपने परिजनों को देते हैं। साथ ही सही दिशा में की गई तैयारी को सफलता का मंत्र मानते हैं।

*24 को निकलेगी मतदाता जागरूकता रैली, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली जायेगी शपथ*

गोण्डा- उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकलवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे गुरु नानक चौराहा से रैली निकाली जाएगी। रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं के हाथ में स्लोगन लिखी पट्टिका भी होगी। रैली का समापन राजकीय इंटर कॉलेज गोण्डा में होगा। रैली समापन स्थल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय क0 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा।

24 जनवरी को आयोजित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2024 को जनपद में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तर, तहसील स्तर तथा जनपद के समय मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। जनपद के समय शासकीय अर्द्ध शासकीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी प्रातः 11 बजे मतदाता शपथ ली जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा 24 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।

*गोंडा पुलिस ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, की गई समस्त थानों-कार्यालयों की साफ-सफाई*

गोण्डा-पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय, थाना, चौकियों व अन्य पुलिस शाखाओं में प्रत्येक सुबह विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को थाना कार्यालय पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा श्रमदान करते हुए थाना/कार्यालय के परिसर, कार्यालय व बैरक आदि की बेहतर साफ- सफाई की गई।

एसपी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मेस की साफ सफाई कर जवानों को स्वादिष्ट, पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाए। मालमुकदमाती /लवारिस संपत्तियों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाये।

*गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक*

गोण्डा- गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस को पूरी शालीनता व गरिमा के साथ मनाया जाए। जनपद में सभी महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई करते हुए उन पर माल्यार्पण किया जाए। सभी कार्यालयों में प्रकाश व्यवस्था एवं राष्ट्रीय ध्वजारोहण होना चाहिए और राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान से फहराया जाए।

डीएम ने डीआईओएस व बीएसए को प्रभात फेरी निकालने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में जो भी जिम्मेदारी दी गई है वह उसका पूरी ईमानदारी से पालन करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

*स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्य नारद भगवान का कचनापुर गांव में भव्य स्वागत*

गोंडा- ग्राम कचनापुर में शनिवार को परमहंस महाराज सद्गुरु स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के प्रमुख शिष्य परम पूज्य महाराज श्री नारद भगवान का आगमन हुआ। जहां उनके भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर परम पूज्य महाराज जी ने गीता पर उपदेश देते हुए समस्त जनमानस को संबोधित किया। उन्होंने अपने प्रवचन में सर्वधर्मान परिचय में एकम शरणम व्रज की बड़ी सरस व्याख्या की और समस्त भक्त जनमानस को आशीर्वचन प्रदान किया।

गीता पर सदुपदेश देते हुए भगवान श्री कृष्ण के द्वारा निर्गत वाणी गीता के विभिन्न योग पर खासकर भक्ति मार्ग पर विशेष बल दिया। गीता सुगीता कर्तव्य का सुबोध भक्ति जनमानस को समझाया। अंत में कहा कि भगवान की भक्ति ही मानव जीवन में सर्वोपरि है और मृत्यु ही अंतिम सत्य है, इसलिए अपने इस मानव जीवन को सुधारने के लिए गीता के द्वारा दिया गया ज्ञान ही सर्वोपरि है। इसलिए प्रत्येक प्राणी को जीवन में उसका अनुशरण करना चाहिए।

इस अवसर पर त्रिलोकी नाथ तिवारी, रघुपति त्रिपाठी, राकेश मोहन तिवारी प्रधान कचनापुर , मुकुल तिवारी , दिनेश गोस्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

*सभी कार्यालयों में दिलाई जायेगी शपथ*

गोण्डा । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शासन के निर्देशानुसार गोंडा में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन घोषित किया गया है।

*22 को जिले में रहेगी सार्वजनिक अवकाश*

गोण्डा । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शासन के निर्देशानुसार गोंडा में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन घोषित किया गया है।