*मंडलायुक्त ने सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश*

लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शनिवार को कमता चौराहा, चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा के रोड विंडिग/ब्लैक टॉप की बढोत्तरी के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से संबंधित स्थानों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर नगर निगम, लेसा, लोक निर्माण व एनएचआई विभाग द्वारा समस्त सिविल कार्य अंतिम चरण में होते हुए पाया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कमता चौराहा, मटियारी और चिनहट चौराहा को स्मार्ट रोड की तरह सड़को को दोनों साइड विकसित किया जाये। उपरोक्त चौराहों पर गमले रखकर साज-सज्जा का कार्य अच्छे से करा लिया जाये। नगर निगम द्वारा चिनहट चौराहे पर अव्यवस्थित लगे होल्डिंग तत्काल हटाए जाने तथा जंक्शन से 50 मीटर दूरी तक होल्डिंग्स नहीं दिखने के निर्देश दिए गये। मटियारी चौराहा पर पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे कार्य में शिथिलता मिलने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी मौके पर खड़े होकर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।

*आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने बलरामपुर चिकित्सालय में लगाया रक्तदान शिविर*

लखनऊ। गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा आज बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नदवतुल उलेमा लखनऊ के 150 छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और और रक्तदान किया।

इस अवसर पर बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डा. अविनाश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे,उन्होंने आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इंसानियत के कामों में ये संस्था हमेशा आगे रहती है।जो एक महान कार्य है।आॅल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम के संयोजक मौलाना इस्तेफाउल हसन ने अपने विचार रखे तथा कहा कि इसी तरह के कार्यों से हम आपस में भाईचारा स्थापित करके एक अच्छा समाज बना सकते हैं,उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लागों को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन फोरम के माध्यम से हमेशा समाज की सेवा करने वाले श्री शफीक चौधरी ने किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मिया) द्वारा स्थापित आॅल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम जो कि एक गैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो शुद्ध मानवीय तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित बिना किसी जाति,पंथ या धार्मिक भेदभाव के प्रेम,आपसी भाईचारा,मानवता का संदेश फैलाने की भावना से सेवा कर रही है। जिसका उद्देश्य मानव को मानव से और हृदय को हृदय से जोड़ना है।ये फोरम देश के विभिन्न शहरों में समाज सेवा के कार्य जैसे मेडिकल कैम्प,रक्तदान शिदिर, बाढ़ राहत शिविर,अस्पतालों में जाकर मरीजों की सेवा,वृद्धाश्रम में सेवा, आदि का आयोजन करता रहता है।इस मौके पर फोरम के प्रबन्धक डा. रियाज अहमद भी मौजूद थे।

*किसानों को भाजपा फिर दिखाई झुनझुना: रालोद*

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में जो बढोत्तरी की गयी है। वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। उन्होंने कहा कि 20 रुपये बढाना किसानों को लॉलीपॉप थमाने जैसा है, गन्ने के रेट में कम से कम 100 रुपये की बढोत्तरी होनी चाहिए थी। डीजल, कीटनाशक, उर्वरक तथा कृषि यंत्रों के दाम आसमान छू रहे है लेकिन किसानों को राहत नहीं दी जा रही है। पूर्वांचल में चीनी मिले बंद पड़ी है। सरकार की उदासीनता तथा किसान विरोधी नीतियों के कारण पूर्वांचल के गन्ना किसानों का गन्ने से मोहभंग होता जा रहा है। सरकार की कथनी और करनी में अन्तर है, किसानों की आय बढ़ने के बजाय घट रही है।

श्री राय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गन्ना किसानों को न तो लाभकारी मूल्य दिला पाई।और न ही बकाया मूल्य का भुगतान करा पायी। कानूनी प्रावधान एवं न्यायालय के आदेश के अनुसार किसान को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान करना अनिवार्य है अन्यथा किसान को बकाया राशि पर 15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा। किन्तु इस पर आज तक अमल नहीं हुआ है और बेबस किसान यह सब सहन करने को मजबूर है। यह सरकार उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुयी है। देश के बेहतर भविष्य के लिए एवं देश के विकास के लिए देश की रीढ़ किसान का मजबूत और आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है।

श्री राय ने कहा कि किसानों को यूरिया खाद भी और अधिक महंगी पड़ने लगी है क्योकि भाजपा सरकार द्वारा लगातार उसके वजन में कटौती की जा रही है। 50 किलो की बोरी को 45 किलो कर दिया फिर उसके बाद 40 किलो कर दिया लेकिन यूरिया के दाम लगातार बढ़ते रहे और कालाबाजारी होने पर किसान को यूरिया बिचौलियों से औने पौने दामों में खरीदने को मजबूर होना पड़ता है जिससे किसान पर दोहरी मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आखिर कब भाजपा सरकार किसानों की सुध लेगी। क्या भाजपा की इन्हीं नीतियों से किसान की आय दुगुनी होगी?।

*सीएम योगी ने किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन,11 दिन में मुख्यमंत्री ने रामनगरी का किया तीसरा दौरा*

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती व परिक्रमा की। महज तीन बाद रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। ऐसे में सीएम ने यहां की सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

शुक्रवार सुबह रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। 11 दिन के भीतर (9 जनवरी, 14 जनवरी और 19 जनवरी) सीएम का रामनगरी का यह तीसरा दौरा है। मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों के संदर्भ में भी जानकारी ली।

हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। यहां उन्होंने संतों-महंतों से भी हालचाल जाना। यहां ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी जानकारी दी। दर्शन-पूजन के दौरान काबीना व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ. अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

*प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एसपीजी ने डाला डेरा, विभिन्न इलाकों में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए*

लखनऊ । 22 जनवरी का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे अयोध्या में भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एसपीजी ने डेरा डाल दिया है। परिसर समेत प्रधानमंत्री के आवागमन के सभी मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था उन्हीं के नियंत्रण में है। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए 30,000 से अधिक जवान अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभाल चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने इन्हें जिम्मेदारियां आवंटित करते हुए तमाम दिशा-निर्देश दिए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 7,000 से अधिक अतिथियों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान जिले का सुरक्षा घेरा अभेद्य किया गया है। येलो जोन व रेड जोन के अलावा विभिन्न इलाकों में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लैंडमाइन डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन समेत तमाम आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग किया जा रहा है।

प्रदेश के विभिन्न जिलों से 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 26 कंपनी पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसबी और आइटीबीपी आदि के जवान भी तैनात हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड की टीम लगातार विभिन्न इलाकों में निगरानी कर रही है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

हाईवे पर प्रत्येक 200 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को आवागमन की छूट दी जा रही है। जवानों के ठहरने के लिए जिले की तमाम होटल धर्मशालाओं के अलावा 103 स्कूलों को भी अधिग्रहित किया गया है।12 स्थान पर अंतिम ड्रोन सिस्टम से ड्रोन की भी निगरानी की जा रही है। नयाघाट पर फ्लोटिंग कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिओ फेंसिंग के जरिए जलमार्ग पर भी निगरानी की जा रही है।

*अयोध्या में तीन संदिग्ध मिलने पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी किया गया चाक चौबंद*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। बृहस्पतिवार को तीन संदिग्ध मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद कर दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे।

इस दौरान सीएम यहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखेंगे। विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है।

खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने के बाद एटीएस हाई अलर्ट मोड में आ गई है। बृहस्पतिवार को एटीएस के कमांडो ने वाहनों के काफिले के साथ रामनगरी की सुरक्षा परखी। नयाघाट से श्रीरामजन्मभूमि तक महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है ।

*22 जनवरी को मीट-मछली और शराब की दुकाने रहेगी बंद*

लखनऊ । योगी सरकार ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रदेश में मीट-मछली और शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग इसका जल्द इसका आदेश जारी करेगा।

बता दें कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय कुछ दिन पहले लिया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस दिन प्रदेश भर में मीट-मछली की दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश दे दिए हैं।

*नगर विकास मंत्री ने अमृत-2 योजना के तहत 23 नगरीय निकायों में निर्मित अमृत सरोवरों का किया शिलान्यास*

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अमृत-2.0 योजना के तहत 23 नगरीय निकायों (नगरपालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों) की वाटर बॉडीज रिजुवनेशन के लिए तैयार किये गये अमृत सरोवरों का वर्चुअल शिलान्यस किया। इस दौरान निर्मित तालाबों की वास्तविकता को भी वीडियो के माध्यम से देखा। इस दौरान उन्होंने सभी नगरपालिका परिषदों व नगर पंचायतों के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारियों से अमृत सरोवरों के बेहतर संरक्षण एवं पुनर्निर्माण के बारे में संवाद भी किया।

उन्होंने इन सभी निकाय अधिकारियों को अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण के लिए स्वीकृत 39.87 करोड़ रूपये की धनराशि का बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि सभी वाटर बाडीज, कुओं, तालाब व बाउली का संरक्षण किया जाय। इन्हें अच्छे तालाब, कुओं व अमृत सरोवरों के रूप में विकसित किया जाय, जिससे जल का संरक्षण किया जा सके, क्योंकि सभी वाटर बाडीज जल संरक्षण के अच्छे स्त्रोत हैं, इनका संरक्षण करना बहुत आवश्यक है।

एके शर्मा ने अमृत सरोवरों का वर्चुअल शिलान्यास करते हुए कहा कि निकायों के सभी पदाधिकारी और अधिकारी मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों के तालाबों, वाटर बाडीज को अतिक्रमणमुक्त कराएं। इनका ऐसा जीर्णोद्धार, नवीनीकरण व पुनर्निर्माण कराएं, जिससे कि आने वाले 50 वर्षों तक इन अमृत सरोवरों का सदुपयोग हो सके, इसके लिए विधिवत प्लानिंग कर, इनोवेटिव सोंच रखकर इनका विकास कराएं और अच्छे सरोवर बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी इन सरोवरों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण एवं सुन्दरीकरण में जो अच्छा कार्य करेंगे, उनको प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

मंत्री ने कहा कि अमृत सरोवरों के सुन्दरीकरण के लिए वृक्षारोपण किया जाय, बगीचे लगाये जाएं, जहां पर जरूरी हो वहां फूल-पौधे भी लगाये जाएं। 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन ध्वजारोहण हेतु स्थान भी बनाएं। लोगों को आने-जाने में आसानी हो, इसके लिए सीढ़ियां बनाएं, बच्चों के खेलने के स्थान, शौचालय, चेंजिंग रूम तथा कैफेटेरिया भी बनाये जा सकते हैं। उन्होंने वर्चुअल जुड़े सभी नगरपालिका परिषदों के चेयरमैन व नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभी पार्षद, सभासदों तथा गणमान्य नागरिकों को सादर प्रणाम करते हुए नये वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

अमृत-2.0 योजना के तहत नगरपालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी चित्रकूट के अमृत सरोवर राणा तालाब के पुनर्निर्माण हेतु 1.58 करोड़ रूपये, नगर पालिका परिषद मवाना, मेरठ के डिक्योली तालाब के लिए 1.31 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर के धोबीघाट पोखरा हेतु 1.68 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद बांदा के बाबू साहब तालाब के लिए 1.68 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद जालौन के पक्का तालाब/मुरली मनोहर तालाब के सुशोभन के लिए 40 लाख रूपये, नगरपालिका परिषद बांगरमऊ उन्नाव के तालाब का सुशोभन के लिए 63.34 लाख रूपये, नगरपालिका परिषद दादरी, गौतमबुद्ध नगर को 98.45 लाख रूपये तथा बुद्धबाबूपोन्ड के लिए 53.45 लाख रूपये, नगरपालिका परिषद नेहतौर, बिजनौर को 1.81 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद भदोही की रामलपुर पोन्ड हेतु 28.21 लाख रूपये, नगरपालिका परिषद अकबरपुर, अम्बेडकरनगर के दहीरपुर पोन्ड के लिए1.88 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है।

इसी प्रकार नगरपालिका परिषद मवाना, मेरठ के कल्याण सिंह तालाब के लिए 2.09 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद पुवाया शाहजहांपुर के कुण्डा तालाब को 1.97 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद सरधना, मेरठ के सरधना तालाब को 1.33 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद रसड़ा, बलिया के श्रीनाथ बाबा पोखरा को 1.49 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद रामपुर के कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार लेक के लिए 1.17 करोड़ रूपये, नगर निगम अयोध्या के बानवीरपुर तालाब हेतु 4.44 करोड़ रूपये तथा नगरपालिका परिषद गुरसराय झांसी के राम तालाब को 1.70 करोड़ रूपये, नगर पंचायत टिटरौन सहारनपुर के अच्छादन पान्ड को 1.65 करोड़ रूपये, नगर पंचायत ननौता सहारनपुर को 1.46 करोड़ रूपये, नगर पंचायत रसूलाबाद उन्नाव के शेखना तालाब को 4.92 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद विलासपुर, रामपुर की बिलासपुर झील को 4.51 करोड़ रूपये तथा नगरपालिका परिषद खेकड़ा बागपत को 38 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव अजय कुमार शुक्ला, निदेशक नितिन बंसल, अपर निदेशक ऋतु सुहास एवं शासन व निदेशालय के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

*स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूर्ण करने तथा समय सीमा तय करने और तेजी लाने के निर्देशः मण्डलायुक्त*

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की 21वीं बोर्ड बैठक लखनऊ स्मार्ट सिटी कार्यालय के द्वितीय तल पर स्थित मन्त्रणा कक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें बोर्ड बैठक के सदस्य / लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी के तहत लखनऊ में विभिन्न कार्यों में तेजी लाये जाने के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय द्वारा बोर्ड बैठक में परियोजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत किया गया है। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनेश्वर मिश्रा पार्क में विकसित मल्टीमीडिया लेजर शो, हेल्थ एटीएम, हैपिनेस पार्क, वेस्ट टू वन्डर पार्क एवं सीनियर केयर सेन्टर जैसे विभिन्न परियोजनाओं का कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया है। शेष निर्माणधींन कार्यो को तेजी से कराया जा रहा है।

बैठक के दौरान माननीय बोर्ड द्वारा कुछ नई परियोजनाएं जैसे-महिला कल्याण विभाग के बालिका ग्रह/शिशु ग्रह में कम्प्यूटर प्रशिक्षण व शैक्षिक स्तर बढ़ने के लिए लैपटॉप व विभिन्न सामग्री खरीद के लिये 93 लाख का अनुमति प्रदान की गयी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगभग 6 करोड़ रुपए से सिविल कार्य, सीसीटीवी कैमरे, खेल उपकरण तथा विभिन्न चीजों के लिए सहमति प्रदान की गई। भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में स्मार्ट सिटी के सभी आईटी प्रोजेक्ट की सिक्योरिटी एडिट करने के विषय में अनुमति प्रदान की गई।

बैठक में मंडलायुक्त ने आगामी परियोजनाओं और नागरिकों को सुलभ सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। स्मार्ट सिटी के कार्यों को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह नगर आयुक्त, डॉ शुभी सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, हर्षिता सिन्हा कम्पनी सचिव सहित सभी अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी की नगरी को राममय बनाने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के प्रमुख चौराहों को सजाना शुरू किय

लखनऊ। बृहस्पतिवार ,18 जनवरी को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी लखनऊ के अयोध्या जाने वाले रास्तों के प्रमुख चौराहों को राममय बनाने के लिए चौराहों को सजाना शुरू कर दिया।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा हजरतगंज चौराहे पर एवं पॉलिटेक्निक चौराहे पर भगवान रामचंद्र जी की 8 फीट के कट आउट लगाए गए तथा चौराहों को भगवा कपड़े से लपेट कर ,बैनर, राम जी के पोस्टर एवं झंडों से सजाया गया

इस दौरान व्यापारियों में भरपूर जोश एवं उत्साह देखने को मिला

व्यापारियों ने लगातार जय श्री राम के उद्घोष किया। इस अवसर पर संगठन के ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, मुंशी पुलिया के अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, महामंत्री अंकेश सिंह, सूरज यादव ,अशोक तिवारी, मनोज सिंह, आशीष शर्मा, नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल रहे।

ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने बताया कि शुक्रवार से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आईटी कॉलेज से तिवारीगंज तक के प्रमुख चौराहा को सजाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को जगह-जगह आदर्श व्यापार मंडल द्वारा भंडारे लगाए जाएंगे तथा एलईडी स्क्रीन लगाकर जनता को सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा तथा पूरे प्रदेश में व्यापारी अपने घरों एवं दुकानों पर दीपक जलाकर दिवाली मनाएंगे।