झारखंड राज्य खाद्य आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में सरायकेला को उत्कृष्ट जिला के रूप में पुरस्कृत किया गया

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखंड राज्य खाद्य आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला को पुरस्कृत किया गया।

 जिला के अपर उपायुक्त सह जिला शिकायत निराकरण पदाधिकारी को विधानसभा अध्यक्ष महोदय द्वारा तीन अलग-अलग वर्ग में पुरस्कृत किया गया।

घाटशिला :युवा समाज सेवी सुजय सिंह ने जरूरतमंद के बीच किया कंबल का वितरण


Image 2Image 3Image 4Image 5

घाटशिला : कहते है वस्त्र दानवीरता महा दान होता है , जरूरत मंद गरीबों का परेशानी हर किसी के नजरों से गुजरता है पर उनके दर्द बहुत कम ही लोगों के आत्मा मे आवाज देता है कि, इन लोगों के लिए कुछ करना चाहिए । ऐसा ही एक दृश्य आज घाटशिला के युवा समाज सेवी सुजय सिंह को करते देखा गया । 

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बोन बेड़ा, कोल टोला, बारूडिह, तामकपाल और काला पाथर के पचास गरीब जरूरतमंद लोगो के बीच सूजय सिंह ने कंबल बांटा । मालूम हो कि, सूजय सिंह पिछले कुछ सालों से जरूरतमंदों के बीच सर्दी के मौसम मे कंबल बांटता रहा है । हर साल टूसु पर्व के दौरान सूजय सिंह द्वारा कंबल बांटा जाता है । इस कार्यक्रम मे घाटशिला के प्रमुख सुशीला टुडु, ग्राम प्रधान सुकलाल टुडु, आम्पा सोरेन के अलावे तामकपाल सारना एथलेट समिती के लोग मौजूद थे ।

सरायकेला :"बोकारो रेलवे स्टेशन पर चलाया गया UOM (UTS on mobile) एप्प एवं ATVM जागरूकता अभियान"


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आद्रा मंडल में यात्रियों को अनारक्षित टिकट हेतु UOM (UTS on mobile) एप्प तथा ATVM मशीन का अघिक से अधिक उपयोग करने के लिए आद्रा मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रीयो को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है, इस प्रयास में अनारक्षित टिकट प्राप्त करने हेतु UOM (UTS on mobile) एप्प की व्यवस्था की गई है। UOM (UTS on mobile) एप्प एक मोबाइल टिकटिंग एप्प है, जिसके माध्यम से यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। 

इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतार में इंतज़ार करने की आवश्यकता नही होगी। वे UOM (UTS on mobile) एप्प और ATVM मशीन का उपयोग कर अनारक्षित टिकट, सीजन टिकट, आदि आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस क्रम मे आज दिनांक-19.01.2024 को आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे स्टेशन पर UOM (UTS on mobile) एवं ATVM के उपयोग से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया और यात्रियों को UOM (UTS on mobile) एप्प तथा ATVM के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।

 साथ ही UOM (UTS on mobile) एप्प में पंजीकरण, एप्प के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने, एप्प वॉलेट रिचार्ज तथा ATVM का उयोग कर टिकट प्राप्त करने आदि की जानकारी प्रदान की गई। यह जागरूकता अभियान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आगे भी जारी रहेगी।

सरायकेला : आगामी 22 जनवरी को विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नें पदाधिकारीयों के साथ की बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 22 जनवरी के निमित विधी व्यवस्था संधारण को लेकर सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की गई। 

उक्त बैठक में विधी व्यवस्था संधारण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए विभिन्न क्षेत्र में आयोजित होने वाले पूजा अर्चना को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी धर्म या भाषा के विरुद्ध अभद्र भाषण, गाना बजाना पर विशेष निगरानी रखते हुए विधि व्यवस्था संधारण बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर नियम संगत कार्रवाई करें।

 उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत समिति सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक कर क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर उसके अनुरूप ससमय तैयारी कर ले। 

उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, वही पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार नें कहा कि सोसल मीडिया एवं संवेदनशील क्षेत्र में प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी ताकि किसी भी परिस्थिति में विधी व्यवस्था संधारण बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर ससमय कड़ी करवाई की जा सकें। 

उन्होंने कहा कि सभी जुलुस में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी साथ ही सभी मुख्य चौक चौराहो पर पुलिस बल की तैनाती हो तथा मुख्य चौक चौराहो पर यातायात परिचन सुचारु रुप से चलते रहें इस निमित कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

आगामी 28 जनवरी एवं 4 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले JSSC परिक्षा केन्द्रो पर विधी व्यवस्था संधार के निमित विभिन्न बिन्दुओ पर की गई चर्चा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

बैठक के दौरान आगामी 28 जनवरी एवं 4 फ़रवरी 2024 को जिला अंतर्गत सभी 27 केन्द्रो पर तीन पाली में आयोजित होने वाले JSSC की परीक्षा में विधी व्यवस्था संधारण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण वाटवरण में कदाचार मुक्त परिक्षा सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को क्षेत्र अंतर्गत स्थित परीक्षा केन्द्रो के ससमय निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने, सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को परीक्षार्थी के साथ सहयोगात्मक भाव से प्रस्तुत होने तथा किसी भी परिस्थिति में केन्द्रो पर विधी व्यवस्था संधारण भंग करने की कोशिश करने वाले पर नियम संगत करवाई करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने यातायात परिचालन, केन्द्रो पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट को आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडील, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

घाटशिला लैंप्स लिमिटेड के धान क्रय के कमीशन का मुद्दा झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री रामेश्‍वर उराँव के समक्ष उठाया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

घाटशिला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला लैंप्स लिमिटेड के धान क्रय के वकाया कमीशन को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव सह 20 सूत्री पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य तथा घाटशिला लैंप्स लिमिटेड के सदस्य श्री सनत कालटू चक्रवर्ती के द्वारा झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री रामेश्‍वर उराँव के समक्ष जोरदार तरीके से वकाया कमीशन का मुद्दा उठाया गया ।

श्री चक्रवर्ती ने कहा कि घाटशिला लैंप्स सहित पूरे झारखंड के लैंप्स का पिछले 4 साल से धान खरीद के वकाया कमीशन जो 31.25 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित हैं वो नहीं मिल रहा है जिसके कारण मज़दूरों की मज़दूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है इसका समाधान किया जाए। 

इस मुद्दे पर श्री रामेश्वर उराँव जी ने कहा की एमएसपी का निर्धारण केंद्र सरकार करता है पहले केंद्र सरकार धान राज्य से ले लेता था अब उनके द्वारा नियम बनाया गया की धान नहीं लेंगे चावल बना के दीजिए..इसी कारण धान क्रय के कमीशन में देरी हो रही है अब राज्य सरकार के द्वारा निर्णय किया गया है की राज्य के द्वारा बकाया कमीशन का भुगतान कर दिया जाएगा और केंद्र से बाद में राज्य को भुगतान करवाया जाएगा इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा 132 करोड़ का बजट पास किया गया है जो अगले डेढ़ महीने के अंदर बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा, इसके अलावा मिलर कमीशन भी 20% से बढ़ा कर 60% कर दिया गया है।

सरायकेला :सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी, प्राप्त शिकायतों के आधार पर उचित कार्रवाई का दिया गया निर्देश

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

 

सरायकेला: - समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। 

समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी बटवारा, कांडरा क्षेत्र में JARDCL द्वारा हटाए गए एम्बुलेंस सेवा को पुनः बहाल करने, बड़ा आमदा पंचायत के महाबीर खोली गांव से चक्रधरपुर जाने वाले सड़क निर्माण कराने, सीताराम डैम से प्रभावित रैययों के बकाया भुगतान कराने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

सरायकेला :प्राचीन पारंपरिक संस्कृति हमारी अनमोल विरासत है : मधुसुदन गोराई।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड स्थित गौरडीह गांव में धन सिंह मान सिंह के पुजा के शुभ अवसर पर गौरडीह, (बनडीह) लोवाबेड़ा, सांगिड़ा, गौरडीह एवं बांटांड़ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आदिवासी लोकसंस्कृति सार्वजनिक पीठा छांका मेला में उमड़ी संस्कृति प्रेमियों की भीड़। 

मेला में विविध संस्कृति का झलक आकर्षण का केंद्र रहा। भव्य टुसू व आकर्षक चौड़ल के साथ मानभूम की प्राचीन पारंपरिक संस्कृति बिजली देवी की बाई नृत्य संस्कृति प्रेमियों को मोहित किया। मेला में झारखंड, पश्चिम बंगाल राज्य से लगभग 50 हजार दर्शकों की जुटान हुआ। 

मेला में उपस्थित संस्कृति प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मधुसुदन गोराई ने कहा कि प्राचीन पारंपरिक संस्कृति हमारी अनमोल विरासत है। इसे संजोकर रखना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। जब तक संस्कृति है तब तक हमारी पहचान है। हम संस्कृति को भूले तो हमारी पहचान ही मिट जायेगा। 

इस अवसर पर मेला में उपस्थित टुसू एवं चौड़ल को मुख्य अतिथि मधुसूदन गोराई व अन्य अतिथियों द्वारा नगद राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार कुईआनी के लक्षण सिंह, द्वितीय बनडीह के डेंजर, तृतीय बांगुरदा के बिनापनी क्लब, चतुर्थ बाड़ेदा के फतेराम, पंचम जजरा के कांत सिंह, षष्ठ बुरुडीह के चुमकी रानी एवं सप्तम पुरस्कार घुटियाडीह के विरंची महतो को दिया गया। इस अवसर पर मुखिया वरुण कुमार सिंह, मुखिया सुभाष सिंह, डा. चंद्रमोहन गोराई, मेला समिति के अध्यक्ष अजब सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सचिव विनोद सिंह, सह सचिव भूषण सिंह, कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सह दनार्दन सिंह, लाल मोहन गोराई आदि उपस्थित थे।

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी ने घाटशिला में 150 ग्रामीणों के बीच बांटे दीया तेल एवम रूई

Image 2Image 3Image 4Image 5

घाटशिला : कोल्हान के आमाईनगर मे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह जी ने दिया, तेल, रूई वितरण किए श्री राजकुमार सिंह जी ने कहा आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा है की अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में दिया का वितरण कर रहे हैं ताकि उस दिन सभी के घर में दिया जले दीपावली की तरह खुशियां मनाएं ।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माला दे,घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे, उपमुखिया सूजन मन्ना, मंडल उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, सिद्धार्थ राज, डॉ नरेश महतो, सुरेंद्र नाथ, गौतम सिंह देव समेत आमाईनगर महिला समिति समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला : गुरूचरण महंती ने आकाश महतो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाकर किया चांडिल थाना में मामला दर्ज


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बामुंडीह गांव के आसपास भाजपा के दो गुटों आपस में भीड़े ।घटना बुधवार की देर शाम बामुंडीह गांव की है।

अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सनातन धर्म के लोगो ने विभिन्न गांव में आमन्त्रण पत्र देने पहुंचे इसी बीच भाजपा के युवा मोर्चा अकाश महतो द्वारा गुरूचरण महंती पर मारपीट करने का आरोप थाना में दर्ज किया। पुलिस ने आकाश को जेल भेजने के दौरान तबियत बिगड़ने से चांडिल पुलिस स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा से उसे रैपर एमजीएम अस्पताल भेजा गया।

गुरु चरण महंती और आकाश महतो का गुट द्वारा मारपीट के बाद मामला थाना पहुंची।

चांडिल थाना में भी हाई ड्रामा किया गया जिसको देखते हुए तपश्चात कारवाई किया गया।

भाजपा युवा नेता आकाश महतो के ऊपर जान लेवा हमला की बात कही गई। चांडिल थाना में मामला दर्ज हुआ ।

जेल भेजने के दौरान आकाश महतो तवियत खराब हुई और बेहूस हो गया जिसको देखते हु चांडिल थाना प्रभारी पुलिस दल वल के साथ चांडिल सामुदायिक स्वास्थकेंद्र पहुंचा , जहा उसे एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया। भाजपा के सजल कर्मकार ने कहा कि में आकाश महतो और सनातन धर्म के कार्यकर्ता के साथ निमंत्रण देने गया था ,घटना स्थल पर नही था ।

चिलगु निवासी गुरु चरण महंत

द्वारा चांडिल थाना में मार पीट करने की आरोप लगाया गया , जो चांडिल पुलिस द्वारा आकाश महतो को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया। आज सुबह एकाएक तबियत बिगड़ने के बाद चांडिल पुलिस बल के साथ चांडिल स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उप कराने पहुंचे जहा डाक्टर ने तत्कालीन उसे बेहतरीन ईलाज के जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल एवुलेंस से भेज गया ।उसके चेस्ट में दर्द पहले से था ।कही न कहीं राजनीति सड़यंत्र के तहत आकाश महतो को फसाया जा रहा है

आज मासिक दुर्गाष्टमी, दुर्गाष्टमी का व्रत रखने से मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद होता है प्राप्त

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भक्त मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करते हैं साथ ही उपवास भी रखते हैं। कहा जाता है मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखने से मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि के लिए दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना भी की जाती है।

मासिक दुर्गाष्टमी की तिथि

दृक पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल की अष्टमी तिथि 18 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को पड़ रही है। पंचांग के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी की शुरुआत 17 जनवरी 2024 बुधवार की रात 10 बजकर 6 मिनट पर हो रही है और समाप्ति 18 जनवरी की रात 8 बजकर 44 मिनट पर होगी।

मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व:-

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी को दुर्गा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मां दुर्गा के कुछ मंत्रों का जाप किया जाता है। मान्यता है कि जो जातक इस दिन मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करते हैं, उन्हें मन की शांति मिलती है साथ ही बुद्धि में विकास होता है। जातक को हर परिस्थिति से उबरने की शक्ति प्राप्त होती है। मां दुर्गा का आशीर्वाद भी मिलता है।

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन करें यह उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा होती है। इस दिन मां दुर्गा को लाल रंग का पुष्प अर्पित करना शुभ माना जाता है।

इस दिन मां दुर्गा की पूजा करते समय 3 लौंग अर्पित करने से मां की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही हमेशा आशीर्वाद भी बना रहता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा करते समय कम से कम एक कमल का फुल जरूर अर्पित करना चाहिए। यह बेहद शुभ माना गया है।

मान्यता है दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को चावल से बनी खीर का भोग अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है।