सीएम से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने की खबर को किया सिरे से खारिज, विपक्ष का बताया एजेंड़ा
डेस्क : आज अचानक दिन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरम हो गई और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि मुख्यमंत्री से मुलकात के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने की खबरों का खंडन किया है. तेजस्वी ने इन बातों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि कोई चिंता की बात नहीं है. यह सब विपक्षी दलों का एजेंडा है जिसे मीडिया का एक वर्ग चलाता है. ऐसी भ्रामक बातों में कोई सत्यता नहीं है.
उन्होंने कहा कि काम को लेकर मुलाकात होती रहती है. महागठबंधन बनने के बाद भाजपा में डर है.. हम लोग जदयू के साथ हैं जेडीयू हम लोगों के साथ है. इसके पहले बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलबाजियों के बीच शुक्रवार सुबह एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला. राजद सुप्रीमो लालू यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से मुलाकात की है. लालू पिता-पुत्र ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश से मुलाकात की है. तीनों नेताओं की करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई.
हालांकि तजस्वी ने यह नहीं स्पष्ट किया कि आज कि मुलाकात में किन एजेंडों पर तीनों नेताओं में बात हुई. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ किसी प्रकार का मतभेद होने, नीतीश के महागठबंधन से अलग होने और बिहार में सियासी उलटफेर को भ्रामकता से भरपूर कहा. उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. हमारे बीच काम को लेकर ऐसी मुलाकात होते रहती है. इसे किसी प्रकार के उलटफेर से जोड़ना भ्रम फ़ैलाने की भांति है. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

						
 






 
 


 
Jan 19 2024, 18:32
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
47.5k