*आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोग करें शत-प्रतिशत मतदान -डीएम*

गोण्डा। शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तहसील मनकापुर गोण्डा की विकास खंड बभनजोत ग्राम पंचायत भानपुर, कोल्हई गरीब तथा औराडीह में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम वासियों से बातचीत कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने गांव के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग शतप्रतिशत मतदान करें। सभी ग्रामवासी ग्राम प्रधान के लिये होने वाले चुनाव की तरह ही सक्रियता दिखाते हुए देश के प्रधानमंत्री के लिए होने वाले चुनाव में भी अपना शत प्रतिशत मतदान करें। आपका एक वोट भारत की बनने वाली अगली सरकार का फैसला करेगी इसलिए आपका एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का मतदान बढ़ाने के लिये महिलाओं को भी जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। देश के लोकतंत्र में जितना हक पुरुष के वोट का है उतना ही हक महिलाओं के वोट का भी है।

जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वह 18 से 19 वर्ष तक के नये युवाओं का वोट अवश्य बनाएं।

*बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ें: सीएमओ*

गोण्डा । आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा व मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डा. कुलदीप पाण्डेय ने हस्ताक्षर करते हुए बेटी की रक्षा व उन्हे शिक्षित करने का संकल्प लिया गया।

सीएमओ डा. वर्मा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बालिकाओं को उचित शिक्षा प्रदान करें। बालिकाओं के शिक्षित होने से दो घर शिक्षित होंगे। नोडल अधिकारी डा. पाण्डेय ने कहा कि बेटी है तो कल है। हम सभी को बेटा-बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। कार्यक्रम में दौरान ‘मेरा स्वास्थ्य-मेरी जिम्मेदारी’ जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर ने 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक राज कुमार आर्य ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो अनवरत 24 जनवरी तक चलता रहेगा।

संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान सीएमएस डा. एमडब्लू खान, डा. दीपक कुमार, डा. अरविन्द मिश्रा, प्रोग्राम मैनेजर टीआई मो. नसीम, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर विहान निर्वेन्द्र प्रताप सिंह, पैनल अधिवक्ता अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, पंकज राव, शान्तनु उपाध्याय, माखनलाल तिवारी, देवमणि मिश्रा, हितेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

*रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मतदान के प्रति किया जागरूक*

गोण्डा। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए के जिले के विभिन्न कालेजों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को स्वीप प्लान के अंतर्गत जिले के विभिन्न कालेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय इण्टर कॉलेज कटरा बाजार गोंडा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोटिंग जैसा कुछ नहीं, मैं पक्का वोट करूंगा,"पर छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली बनायी गयी।

शिक्षक बंधु इण्टर काॅलेज बालपुर की छात्राओं ने भी रंगोली बनाकर मतदाताओं को वोटिंग हेतु जागरूक किया। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोंडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर विभिन्न कालेजों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने में सक्रिय भागीदारी हो, इसके लिए विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे है। जिनका मुख्य उद्देश्य मतदान में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना है।

*प्राण प्रतिष्ठाकार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त, डीआईजी और डीएम ने किया बॉर्डर का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन के कड़े निर्देश*

गोण्डा- प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आगामी 22 जनवरी , 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। गुरुवार को देवीपाटन मण्डल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने डीआईजी व डीएम नेहा शर्मा के साथ नवाबगंज पहुंचकर गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था, बाहर से आने को होटलों में रुकने की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था तथा रेलवे के बड़े अधिकारियों से श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर वार्ता की गई।

मंडलायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि गोण्डा से अयोध्या तक सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सीएमओ, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, पर्यटन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना होने पाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती हो जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना न होने पाए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उप जिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, पुलिस क्षेत्राधिकार तरबगंज सौरभ वर्मा थानाध्यक्ष नवाबगंज सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*हनुमानगढ़ी मंदिर पर डीएम ने रामायण पाठ का किया शुभारंभ*

गोण्डा- आगामी 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या धाम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के मंदिरों में रामायण पाठ आयोजित होने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज बृहस्पतिवार को जनपद मुख्यालय पर दु:ख हरनाथ मंदिर एवं हनुमानगढ़ी मंदिर मालवीय नगर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा रामायण पाठ का शुभारंभ पुरी विधि विधान के साथ किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में जगह-जगह पर रामायण पाठ एवं भजन, कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप बड़े हर्षोल्लास के साथ से किया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गोंडा सुशील कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, तहसीलदार सदर सत्यपाल सिंह, नायक

*अनफिट स्कूली वाहनों पर की जाये कार्रवाई - डीएम*

गोण्डा । गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परिवहन अधिकारी द्वारा जनपद में घटित हुई सड़क दुर्घटनाओं, विद्यालयी वाहनों के फिटनेस की स्थिति, ब्लैक स्पॉट तथा आगामी 23 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियों पर चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने डीआईओएस व बीएसए को सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों के 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के वाहन संचालन पर रोक लगाने एवं विद्यालयों से प्रमाण पत्र लेने एवं छात्रों के अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नये कानून का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित अभिभावकों को तीन वर्ष का कारावास व 25 हजार रूपये के जुर्माने का प्रावधान है।

जिलाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयी वाहनों के चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराने, रोड सेफ्टी क्लब बनाते हुए एनसीसी व एनएसएस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए एवं तीन से अधिक मौतों वाली सड़क दुर्घटनाओं पर सभी संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रिपोर्ट देने के निर्देश। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी (नगर), यात्रीकर अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, संभागीय निरीक्षक व यातायात निरीक्षक सहित लगभग 25 विद्यालयों के प्रबन्धक भी उपस्थित रहे।

*ड्रोन कैमरों से निगरानी कर अराजकतत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही पैनी नजर*

गोण्डा । अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय द्वारा थाना नवाबंगज पुलिस व RAF फोर्स के साथ गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सीमावर्ती गाँवों में फ्लैग मार्च व ड्रोन कैमरों से निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी, माँझा गाँवों में भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता कर किसी भी नये व्यक्तियों के आने पर इसकी सूचना पुलिस को देने हेतु हिदायत किया गया। । इसके अतिरिक्त गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघन चेकिंग कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल की ड्यूटी लगाई गयी।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय, चौकी प्रभारी सरयू घाट व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*गोण्डा-अयोध्या बार्डर, नदी के किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण*

गोण्डा । अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय द्वारा नवाबंगज पुलिस व जल पुलिस के साथ गोण्डा-अयोध्या बार्डर के तटीय क्षेत्रों व नदी के बीच बने टापुओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मोटर बोट से जल मार्ग, गोण्डा अयोध्या बार्डर सीमावर्ती किनारों, नदी के बीच में बने टापुओं की चेकिंग कर लिया शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय, जल पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के प्रवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमीयों टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा जगह जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*ग्राहक सेवा केन्द्रों व अन्य वित्तीय संस्थानों की गहनता से की गयी चेकिंग*

गोण्डा । सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में आज दिनांक 18.01.2024 को समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक, ए0टी0एम0, ग्राहक सेवा केन्द्र व अन्य वित्तिय संस्थानों की प्रभावी चेकिंग कर बैंक सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

चेकिंग के दौरान बैंक, ए0टी0एम0, ग्राहक सेवा केन्द्रों व अन्य वित्तिय संस्थानों के आस-पास संदिग्ध अनावश्यक खड़े व्यक्ति की चेकिंग की गयी। बैंक व अन्य वित्तिय संस्थानों में भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक है वहां महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस बल के साथ चेकिंग की गई ।