lucknow

Jan 19 2024, 12:09

*प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एसपीजी ने डाला डेरा, विभिन्न इलाकों में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए*

लखनऊ । 22 जनवरी का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे अयोध्या में भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एसपीजी ने डेरा डाल दिया है। परिसर समेत प्रधानमंत्री के आवागमन के सभी मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था उन्हीं के नियंत्रण में है। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए 30,000 से अधिक जवान अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभाल चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने इन्हें जिम्मेदारियां आवंटित करते हुए तमाम दिशा-निर्देश दिए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 7,000 से अधिक अतिथियों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान जिले का सुरक्षा घेरा अभेद्य किया गया है। येलो जोन व रेड जोन के अलावा विभिन्न इलाकों में 10,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लैंडमाइन डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन समेत तमाम आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग किया जा रहा है।

प्रदेश के विभिन्न जिलों से 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 26 कंपनी पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसबी और आइटीबीपी आदि के जवान भी तैनात हैं। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड की टीम लगातार विभिन्न इलाकों में निगरानी कर रही है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

हाईवे पर प्रत्येक 200 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को आवागमन की छूट दी जा रही है। जवानों के ठहरने के लिए जिले की तमाम होटल धर्मशालाओं के अलावा 103 स्कूलों को भी अधिग्रहित किया गया है।12 स्थान पर अंतिम ड्रोन सिस्टम से ड्रोन की भी निगरानी की जा रही है। नयाघाट पर फ्लोटिंग कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिओ फेंसिंग के जरिए जलमार्ग पर भी निगरानी की जा रही है।

lucknow

Jan 19 2024, 12:08

*अयोध्या में तीन संदिग्ध मिलने पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी किया गया चाक चौबंद*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। बृहस्पतिवार को तीन संदिग्ध मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद कर दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे।

इस दौरान सीएम यहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखेंगे। विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है।

खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने के बाद एटीएस हाई अलर्ट मोड में आ गई है। बृहस्पतिवार को एटीएस के कमांडो ने वाहनों के काफिले के साथ रामनगरी की सुरक्षा परखी। नयाघाट से श्रीरामजन्मभूमि तक महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है ।

lucknow

Jan 19 2024, 12:07

*22 जनवरी को मीट-मछली और शराब की दुकाने रहेगी बंद*

लखनऊ । योगी सरकार ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रदेश में मीट-मछली और शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग इसका जल्द इसका आदेश जारी करेगा।

बता दें कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय कुछ दिन पहले लिया था। इसके बाद बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस दिन प्रदेश भर में मीट-मछली की दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश दे दिए हैं।

lucknow

Jan 18 2024, 19:43

*नगर विकास मंत्री ने अमृत-2 योजना के तहत 23 नगरीय निकायों में निर्मित अमृत सरोवरों का किया शिलान्यास*

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अमृत-2.0 योजना के तहत 23 नगरीय निकायों (नगरपालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों) की वाटर बॉडीज रिजुवनेशन के लिए तैयार किये गये अमृत सरोवरों का वर्चुअल शिलान्यस किया। इस दौरान निर्मित तालाबों की वास्तविकता को भी वीडियो के माध्यम से देखा। इस दौरान उन्होंने सभी नगरपालिका परिषदों व नगर पंचायतों के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारियों से अमृत सरोवरों के बेहतर संरक्षण एवं पुनर्निर्माण के बारे में संवाद भी किया।

उन्होंने इन सभी निकाय अधिकारियों को अमृत सरोवरों के जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण के लिए स्वीकृत 39.87 करोड़ रूपये की धनराशि का बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि सभी वाटर बाडीज, कुओं, तालाब व बाउली का संरक्षण किया जाय। इन्हें अच्छे तालाब, कुओं व अमृत सरोवरों के रूप में विकसित किया जाय, जिससे जल का संरक्षण किया जा सके, क्योंकि सभी वाटर बाडीज जल संरक्षण के अच्छे स्त्रोत हैं, इनका संरक्षण करना बहुत आवश्यक है।

एके शर्मा ने अमृत सरोवरों का वर्चुअल शिलान्यास करते हुए कहा कि निकायों के सभी पदाधिकारी और अधिकारी मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों के तालाबों, वाटर बाडीज को अतिक्रमणमुक्त कराएं। इनका ऐसा जीर्णोद्धार, नवीनीकरण व पुनर्निर्माण कराएं, जिससे कि आने वाले 50 वर्षों तक इन अमृत सरोवरों का सदुपयोग हो सके, इसके लिए विधिवत प्लानिंग कर, इनोवेटिव सोंच रखकर इनका विकास कराएं और अच्छे सरोवर बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी इन सरोवरों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण एवं सुन्दरीकरण में जो अच्छा कार्य करेंगे, उनको प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

मंत्री ने कहा कि अमृत सरोवरों के सुन्दरीकरण के लिए वृक्षारोपण किया जाय, बगीचे लगाये जाएं, जहां पर जरूरी हो वहां फूल-पौधे भी लगाये जाएं। 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन ध्वजारोहण हेतु स्थान भी बनाएं। लोगों को आने-जाने में आसानी हो, इसके लिए सीढ़ियां बनाएं, बच्चों के खेलने के स्थान, शौचालय, चेंजिंग रूम तथा कैफेटेरिया भी बनाये जा सकते हैं। उन्होंने वर्चुअल जुड़े सभी नगरपालिका परिषदों के चेयरमैन व नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभी पार्षद, सभासदों तथा गणमान्य नागरिकों को सादर प्रणाम करते हुए नये वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

अमृत-2.0 योजना के तहत नगरपालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी चित्रकूट के अमृत सरोवर राणा तालाब के पुनर्निर्माण हेतु 1.58 करोड़ रूपये, नगर पालिका परिषद मवाना, मेरठ के डिक्योली तालाब के लिए 1.31 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर के धोबीघाट पोखरा हेतु 1.68 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद बांदा के बाबू साहब तालाब के लिए 1.68 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद जालौन के पक्का तालाब/मुरली मनोहर तालाब के सुशोभन के लिए 40 लाख रूपये, नगरपालिका परिषद बांगरमऊ उन्नाव के तालाब का सुशोभन के लिए 63.34 लाख रूपये, नगरपालिका परिषद दादरी, गौतमबुद्ध नगर को 98.45 लाख रूपये तथा बुद्धबाबूपोन्ड के लिए 53.45 लाख रूपये, नगरपालिका परिषद नेहतौर, बिजनौर को 1.81 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद भदोही की रामलपुर पोन्ड हेतु 28.21 लाख रूपये, नगरपालिका परिषद अकबरपुर, अम्बेडकरनगर के दहीरपुर पोन्ड के लिए1.88 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है।

इसी प्रकार नगरपालिका परिषद मवाना, मेरठ के कल्याण सिंह तालाब के लिए 2.09 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद पुवाया शाहजहांपुर के कुण्डा तालाब को 1.97 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद सरधना, मेरठ के सरधना तालाब को 1.33 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद रसड़ा, बलिया के श्रीनाथ बाबा पोखरा को 1.49 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद रामपुर के कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार लेक के लिए 1.17 करोड़ रूपये, नगर निगम अयोध्या के बानवीरपुर तालाब हेतु 4.44 करोड़ रूपये तथा नगरपालिका परिषद गुरसराय झांसी के राम तालाब को 1.70 करोड़ रूपये, नगर पंचायत टिटरौन सहारनपुर के अच्छादन पान्ड को 1.65 करोड़ रूपये, नगर पंचायत ननौता सहारनपुर को 1.46 करोड़ रूपये, नगर पंचायत रसूलाबाद उन्नाव के शेखना तालाब को 4.92 करोड़ रूपये, नगरपालिका परिषद विलासपुर, रामपुर की बिलासपुर झील को 4.51 करोड़ रूपये तथा नगरपालिका परिषद खेकड़ा बागपत को 38 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव अजय कुमार शुक्ला, निदेशक नितिन बंसल, अपर निदेशक ऋतु सुहास एवं शासन व निदेशालय के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Jan 18 2024, 19:36

*स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूर्ण करने तथा समय सीमा तय करने और तेजी लाने के निर्देशः मण्डलायुक्त*

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की 21वीं बोर्ड बैठक लखनऊ स्मार्ट सिटी कार्यालय के द्वितीय तल पर स्थित मन्त्रणा कक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें बोर्ड बैठक के सदस्य / लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी के तहत लखनऊ में विभिन्न कार्यों में तेजी लाये जाने के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय द्वारा बोर्ड बैठक में परियोजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत किया गया है। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनेश्वर मिश्रा पार्क में विकसित मल्टीमीडिया लेजर शो, हेल्थ एटीएम, हैपिनेस पार्क, वेस्ट टू वन्डर पार्क एवं सीनियर केयर सेन्टर जैसे विभिन्न परियोजनाओं का कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया है। शेष निर्माणधींन कार्यो को तेजी से कराया जा रहा है।

बैठक के दौरान माननीय बोर्ड द्वारा कुछ नई परियोजनाएं जैसे-महिला कल्याण विभाग के बालिका ग्रह/शिशु ग्रह में कम्प्यूटर प्रशिक्षण व शैक्षिक स्तर बढ़ने के लिए लैपटॉप व विभिन्न सामग्री खरीद के लिये 93 लाख का अनुमति प्रदान की गयी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगभग 6 करोड़ रुपए से सिविल कार्य, सीसीटीवी कैमरे, खेल उपकरण तथा विभिन्न चीजों के लिए सहमति प्रदान की गई। भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में स्मार्ट सिटी के सभी आईटी प्रोजेक्ट की सिक्योरिटी एडिट करने के विषय में अनुमति प्रदान की गई।

बैठक में मंडलायुक्त ने आगामी परियोजनाओं और नागरिकों को सुलभ सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। स्मार्ट सिटी के कार्यों को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह नगर आयुक्त, डॉ शुभी सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, हर्षिता सिन्हा कम्पनी सचिव सहित सभी अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 18 2024, 19:35

*भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी की नगरी को राममय बनाने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के प्रमुख चौराहों को सजाना शुरू किय

लखनऊ। बृहस्पतिवार ,18 जनवरी को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी लखनऊ के अयोध्या जाने वाले रास्तों के प्रमुख चौराहों को राममय बनाने के लिए चौराहों को सजाना शुरू कर दिया।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा हजरतगंज चौराहे पर एवं पॉलिटेक्निक चौराहे पर भगवान रामचंद्र जी की 8 फीट के कट आउट लगाए गए तथा चौराहों को भगवा कपड़े से लपेट कर ,बैनर, राम जी के पोस्टर एवं झंडों से सजाया गया

इस दौरान व्यापारियों में भरपूर जोश एवं उत्साह देखने को मिला

व्यापारियों ने लगातार जय श्री राम के उद्घोष किया। इस अवसर पर संगठन के ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, मुंशी पुलिया के अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, महामंत्री अंकेश सिंह, सूरज यादव ,अशोक तिवारी, मनोज सिंह, आशीष शर्मा, नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल रहे।

ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने बताया कि शुक्रवार से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आईटी कॉलेज से तिवारीगंज तक के प्रमुख चौराहा को सजाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को जगह-जगह आदर्श व्यापार मंडल द्वारा भंडारे लगाए जाएंगे तथा एलईडी स्क्रीन लगाकर जनता को सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा तथा पूरे प्रदेश में व्यापारी अपने घरों एवं दुकानों पर दीपक जलाकर दिवाली मनाएंगे।

lucknow

Jan 18 2024, 18:49

*आमदनी दुगुनी का दावा, क्यों हो रहा छलावा?*

लखनऊ। बहुत विलंब के बाद, उत्तर प्रदेश की प्रदेश सरकार द्वारा चालू पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने के राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा की गई है।

कीटनाशक, उर्वरक, कृषि यंत्रों तथा डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए गन्ना मूल्य में यह 20 रुपये की वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। प्रदेश के किसान गन्ना उत्पादन की लागत को देखते हुए राज्य सरकार से 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग कर रहे थे। भाजपा सरकार ने अपने विगत सात वर्षों के शासन में गन्ने के मूल्य में मात्र 55 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा की है (यानी 55 पैसे / किलो)!!

20 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य-वृद्धि के साथ उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमत 360 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में गन्ने की कीमत 386 रुपये प्रति क्विंटल तथा पंजाब में 392 रुपये प्रति क्विंटल है। हरियाणा ने अगले सत्र 2024-25 का भाव 400 रुपए अभी घोषित कर दिया है।

प्रदेश की भाजपा सरकार गन्ना किसान को न तो लाभकारी मूल्य देने में सफल रही है और न ही बकाया मूल्य के भुगतान के मामले में। क़ानूनी प्रावधान एवं न्यायालय के आदेश के अनुसार किसान को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान करना अनिवार्य है अन्यथा किसान को बकाया राशि पर 15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा, किन्तु इस पर आज तक अमल नहीं हुआ है और बेबस किसान यह सब सहन करने को मजबूर है।

सवाल यह है कि किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार क्या इसी तरह की नीतियों से किसानों की आय दोगुनी करेगी ?

lucknow

Jan 18 2024, 18:44

*25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन*

लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मतदाता दिवस आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

इस अवसर पर 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों/विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने सम्बंधि शपथ ली जाएगी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूक कार्यक्रम कराने के लिए कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतियोगिताएं कॉलेज स्तर से प्रारंभ होकर जनपद स्तर तक की जाएं तथा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अच्छे स्लोगन राइटिंग निबंध आदि को संकलित करने के निर्देश दिए ताकि जनपद स्तर पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन पुरस्कृत किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्कूल व शैक्षिक संस्थानों में प्रजातात्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘‘वोट जैस कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ विषय पर विभिन्न गतिविधियां जैसे-निबन्ध, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाने सम्बधी निर्देश दिए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार लो टर्न आउट वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वीप योजना के अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के लिए विशेष फंड के रूप में बजट आवंटित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में कम मतदान प्रतिशत वाले जनपद-लखनऊ के 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे मतदान बूथों का चिन्हांकन किया जाना सुनिश्चित किया जाए जहां पर विगत में मतदान प्रतिशत कम रहा हो। इसके लिए उन्होंने सर्वे कराते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक सूचना, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निगम, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 18 2024, 18:38

*सुहागनगरी फिरोजाबाद से 10 हजार चूड़ी तथा कंगन के बाक्स को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महासचिव चंपतराय को सौंपा*

लखनऊ।प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में सुहागनगरी फिरोजाबाद से आयी माता जानकी के सुहाग का आर्शीवाद जो हिन्दू-मुस्लिम कारीगरो के साथ मिल कर निर्मित किया गया काँच की चुड़िया/कंगन दस हजार डिब्बों की संख्या में आज अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र परिषद के महासचिव श्री चंपत राय जी को सौपा गया जो माताओ एवं बहनो को प्रसाद के स्वरूप में वितरित किया जायेगा।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इन खूबसूरत चूड़ियां को हिन्दू और मुस्लिम कारीगरों ने मिलकर बनाया है। इन चूड़ियों और कंगन पर भगवान श्रीराम, माता सीता जी तथा हनुमान जी के चित्र उकेरे गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिरोजाबाद से 10 हजार चूड़ियों के बाक्स को लेकर आज सुबह एक ट्रक अयोध्या पहुंचा है और इन बाक्सों को महासचिव चंपतराय को सौप दिया गया है, जो महिला श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया जायेगा।

lucknow

Jan 18 2024, 16:37

*गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि, सेमी कंडक्टर नीति को मंजूरी, योगी कैबिनेट ने आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाई मुहर*

लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक भवन में मंत्री परिषद् की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान 8 अहम प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। इसमें बहुप्रतीक्षित सेमी कंडक्टर नीति 2024 के साथ ही गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए गन्ना मूल्य में वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालयों को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही साथ गोरखपुर के मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के नाम को बदलकर चौरी चौरा करने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट की मुहर लग गई है। लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी।

गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात

कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश के समस्त चीनी मिलों (सहकारी क्षेत्र, निगम एवं निजी क्षेत्र) के द्वारा क्रय किये जाने वाले गन्ना का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) का निर्धारण किया गया है। इसमें गन्ने की अगेती प्रजातियों के लिए निर्धारित मूल्य 350 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 370 रुपए, सामान्य प्रजाति के लिए 340 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 360 रुपए और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए गन्ना मूल्य 335 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 355 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालयों का रास्ता साफ

योगी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालयों को भी मंजूरी दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि निजी क्षेत्र के अंतर्गत जे एस एस विश्वविद्यालय की स्थापना नोएडा में, सरोज विश्वविद्यालय की स्थापना लखनऊ में और शारदा विश्वविद्यालय की स्थापना आगरा में किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार में उच्च शिक्षा की क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है। आज प्रदेश में पांच सरकारी और पांच निजी विश्वविद्यालय ए डबल प्लस की रैकिंग के हैं। इसके अलावा ए प्लस रैंकिंग के तीन विश्वविद्यालय हैं। वहीं बड़ी संख्या में ए रैंकिंग विश्वविद्यालय प्रदेश में हैं। जबकि योगी सरकार से पहले प्रदेश में मात्र तीन बी प्लस रैंकिंग के ही विश्वविद्यालय मौजूद थे। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में निजी विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका साबित होगी। साथ ही साथ शिक्षा की क्वालिटी में भी सुधार होगा।

सेमी कंडक्टर नीति 2024 को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में योगी कैबिनेट ने बहु प्रतीक्षित सेमी कंडक्टर नीति 2024 को मंजूरी प्रदान की है। भारत में ये उद्योग अभी शैशव अवस्था में है। अबतक केवल गुजरात, ओडिशा और तमिलनाडु ने इसे लेकर नीति बनाई थी। यूपी चौथा राज्य है, जहां सेमी कंडक्टर नीति 2024 बनाई है, जिसे विशेषज्ञों ने सर्वोत्तम नीति बताया है। इससे बड़े पैमाने पर निवेश प्रदेश में आएगा। यूपी सेमी कंडक्टर निर्माण सेक्टर में लीडर बने इसके लिए इस नीति को लाया गया है। कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सेमी कंडक्टर निर्माण इकाई लगाने वाले उद्योग समूहों को भारत सरकार की ओर से 80 हजार करोड़ रुपए का फंड दिये जाने की व्यवस्था है। यूपी सरकार इसमें 75 प्रतिशत की भागीदारी करेगी।

पॉलिसी में उद्योगों को वित्तीय प्रोत्साहन देने की भी व्यवस्था है। इसमें लैंड सब्सिडी के रूप में 200 एकड़ तक 75 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। अबतक 13 कंपनियों ने प्रदेश में सेमी कंडक्टर निर्माण इकाई लगाने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट कराने पर 10 लाख तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट कराने के लिए यूपी सरकार 20 लाख रुपए प्रदान करेगी। इंडस्ट्री को स्किल्ड मैनपॉवर उपलब्ध कराने के लिए इंडस्ट्री से सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत कोलैबरेशन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के तकनीकि इंस्टीट्यूटों में भी सेमी कंडक्टर निर्माण से संबंधित ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।

मुंडेरा बाजार नगर पंचायत का बदला गया नाम

योगी कैबिनेट ने गोरखपुर की मुंडेरा बाजार नगर पंचायत का नाम बदलकर चौरी चौरा किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। स्वाधीनता आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष को मनाने के बाद विरासत के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करते हुए ये अहम निर्णय लिया गया है। इसके अलावा विकास प्राधिकरणों के अंतर्गत आने वाली कृषि भूमि के भू उपयोग औद्योगिकी में परिवर्तन कराने में निजी एमएसएमई इकाइयों एवं प्लेज पार्कों को परिवर्तन शुल्क से मुक्त रखे जाने के लिए उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति में परिवर्तन किये जाने को भी मंजूरी मिल गई है। साथ ही मेट्रो रेल, आरआरटीएस एवं उनकी समस्त संपत्तियों को उप्र नगर निगम अधिनियम 1959 द्वारा अधिरोपित करों से छूट दिये जाने पर भी मंत्री परिषद् की मुहर लग गई है।