*25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन*
लखनऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मतदाता दिवस आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
इस अवसर पर 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों/विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने सम्बंधि शपथ ली जाएगी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूक कार्यक्रम कराने के लिए कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतियोगिताएं कॉलेज स्तर से प्रारंभ होकर जनपद स्तर तक की जाएं तथा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अच्छे स्लोगन राइटिंग निबंध आदि को संकलित करने के निर्देश दिए ताकि जनपद स्तर पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन पुरस्कृत किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्कूल व शैक्षिक संस्थानों में प्रजातात्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘‘वोट जैस कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ विषय पर विभिन्न गतिविधियां जैसे-निबन्ध, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाने सम्बधी निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार लो टर्न आउट वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्वीप योजना के अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के लिए विशेष फंड के रूप में बजट आवंटित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में कम मतदान प्रतिशत वाले जनपद-लखनऊ के 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे मतदान बूथों का चिन्हांकन किया जाना सुनिश्चित किया जाए जहां पर विगत में मतदान प्रतिशत कम रहा हो। इसके लिए उन्होंने सर्वे कराते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक सूचना, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निगम, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jan 18 2024, 18:44