lucknow

Jan 18 2024, 16:37

*गन्ना मूल्य में 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि, सेमी कंडक्टर नीति को मंजूरी, योगी कैबिनेट ने आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाई मुहर*

लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक भवन में मंत्री परिषद् की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान 8 अहम प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। इसमें बहुप्रतीक्षित सेमी कंडक्टर नीति 2024 के साथ ही गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए गन्ना मूल्य में वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालयों को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही साथ गोरखपुर के मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के नाम को बदलकर चौरी चौरा करने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट की मुहर लग गई है। लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी।

गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात

कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 के लिए प्रदेश के समस्त चीनी मिलों (सहकारी क्षेत्र, निगम एवं निजी क्षेत्र) के द्वारा क्रय किये जाने वाले गन्ना का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) का निर्धारण किया गया है। इसमें गन्ने की अगेती प्रजातियों के लिए निर्धारित मूल्य 350 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 370 रुपए, सामान्य प्रजाति के लिए 340 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 360 रुपए और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए गन्ना मूल्य 335 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 355 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालयों का रास्ता साफ

योगी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालयों को भी मंजूरी दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि निजी क्षेत्र के अंतर्गत जे एस एस विश्वविद्यालय की स्थापना नोएडा में, सरोज विश्वविद्यालय की स्थापना लखनऊ में और शारदा विश्वविद्यालय की स्थापना आगरा में किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार में उच्च शिक्षा की क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है। आज प्रदेश में पांच सरकारी और पांच निजी विश्वविद्यालय ए डबल प्लस की रैकिंग के हैं। इसके अलावा ए प्लस रैंकिंग के तीन विश्वविद्यालय हैं। वहीं बड़ी संख्या में ए रैंकिंग विश्वविद्यालय प्रदेश में हैं। जबकि योगी सरकार से पहले प्रदेश में मात्र तीन बी प्लस रैंकिंग के ही विश्वविद्यालय मौजूद थे। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में निजी विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका साबित होगी। साथ ही साथ शिक्षा की क्वालिटी में भी सुधार होगा।

सेमी कंडक्टर नीति 2024 को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में योगी कैबिनेट ने बहु प्रतीक्षित सेमी कंडक्टर नीति 2024 को मंजूरी प्रदान की है। भारत में ये उद्योग अभी शैशव अवस्था में है। अबतक केवल गुजरात, ओडिशा और तमिलनाडु ने इसे लेकर नीति बनाई थी। यूपी चौथा राज्य है, जहां सेमी कंडक्टर नीति 2024 बनाई है, जिसे विशेषज्ञों ने सर्वोत्तम नीति बताया है। इससे बड़े पैमाने पर निवेश प्रदेश में आएगा। यूपी सेमी कंडक्टर निर्माण सेक्टर में लीडर बने इसके लिए इस नीति को लाया गया है। कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सेमी कंडक्टर निर्माण इकाई लगाने वाले उद्योग समूहों को भारत सरकार की ओर से 80 हजार करोड़ रुपए का फंड दिये जाने की व्यवस्था है। यूपी सरकार इसमें 75 प्रतिशत की भागीदारी करेगी।

पॉलिसी में उद्योगों को वित्तीय प्रोत्साहन देने की भी व्यवस्था है। इसमें लैंड सब्सिडी के रूप में 200 एकड़ तक 75 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। अबतक 13 कंपनियों ने प्रदेश में सेमी कंडक्टर निर्माण इकाई लगाने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट कराने पर 10 लाख तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट कराने के लिए यूपी सरकार 20 लाख रुपए प्रदान करेगी। इंडस्ट्री को स्किल्ड मैनपॉवर उपलब्ध कराने के लिए इंडस्ट्री से सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत कोलैबरेशन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के तकनीकि इंस्टीट्यूटों में भी सेमी कंडक्टर निर्माण से संबंधित ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।

मुंडेरा बाजार नगर पंचायत का बदला गया नाम

योगी कैबिनेट ने गोरखपुर की मुंडेरा बाजार नगर पंचायत का नाम बदलकर चौरी चौरा किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। स्वाधीनता आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष को मनाने के बाद विरासत के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करते हुए ये अहम निर्णय लिया गया है। इसके अलावा विकास प्राधिकरणों के अंतर्गत आने वाली कृषि भूमि के भू उपयोग औद्योगिकी में परिवर्तन कराने में निजी एमएसएमई इकाइयों एवं प्लेज पार्कों को परिवर्तन शुल्क से मुक्त रखे जाने के लिए उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति में परिवर्तन किये जाने को भी मंजूरी मिल गई है। साथ ही मेट्रो रेल, आरआरटीएस एवं उनकी समस्त संपत्तियों को उप्र नगर निगम अधिनियम 1959 द्वारा अधिरोपित करों से छूट दिये जाने पर भी मंत्री परिषद् की मुहर लग गई है।

lucknow

Jan 17 2024, 15:50

*अखिलेश यादव ने कहा- सपा निकालेगी पीडीए यात्रा, उपचुनाव में उनकी पार्टी कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी*

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे के तहत समाजवादी पार्टी पीडीए यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा से पिछड़े, दलित, पीड़ित अगड़े भाइयों को जोड़ने का काम करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि तमाम लोग उनसे जुड़ें और पार्टी के लिए काम करेंगे। कहा, समाजवादी पार्टी इकलौती पार्टी है, जो समाजवादी मूल्यों और संविधान को बचाने का काम कर रही है। अखिलेश बुधवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।यूपी विधान परिषद की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इस सीट पर भाजपा ने दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए यात्रा में सपा के सभी नेता शामिल होंगे और जगह-जगह पर मीडिया को भी संबोधित किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि 17 जनवरी से 1 फरवरी तक कई जनपदों से पीडीए यात्रा होकर गुजरेगी। 2022 के चुनाव में जिस तरह से यात्रा निकाली गई थी उसी तर्ज पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव में पीडीए यात्रा निकाली जाएगी। पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए राम मंदिर न जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी पुरानी धार्मिक पार्टी है, हमें कुछ दिखावा नहीं करना है और पीडीए ही उनका भगवान है। मायावती की नाराजगी पर अखिलेश ने कहा कि अच्छाई से कोई नाराज नहीं होता है। कहा कि उन्हें खुशी है की आज की नई पीढ़ी के लोग समाजवादी आंदोलन से जुड़ रहे हैं। नेता जी ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया और समय समय पर हमारे तमाम साथियों ने उनके साथ मिलकर इस आंदोलन को बढ़ाने का काम किया। सपा प्रमुख ने कहा कि आज जो ताकतें काम कर रहीं हैं। वह समाज को बांटने और जहर फैलाने का काम कर रही है।

एनसीआरबी डाटा के अनुसार बीजेपी सरकार में अब तक 1 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। कहा कि सपा समाजवादी पार्टी या यूं कहें संविधान पार्टी है। संविधान को खत्म करने की कोशिश हो रही है। इस यात्रा से हम संविधान की रक्षा करने का काम करेंगे। राहुल गांधी भी यात्रा निकाल रहे हैं ? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने राहुल को बधाई देते हुए कहा कि इस सर्दी में यात्रा निकालना बड़ी बात है। उन्हें उम्मीद है, यात्रा सफल होगी। कहा कि देश में बेरोजगारी, मंहगाई बढ़ी है। पढ़-लिखे युवा भटक रहे हैं। उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही हैं। बीजेपी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने पर लगी हुई है।राम मंदिर कार्यक्रम में जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग पुराने धार्मिक लोग हैं। हमारे लिए पीडीए ही हमारा भगवान है।

lucknow

Jan 17 2024, 15:47

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को लख लख बधाइयां दीं। डीएवी डिग्री कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक दिव्य महापुरुष थे, जिनका इस धराधाम पर निश्चित प्रायोजन से आगमन हुआ था। खालसा पंथ की स्थापना ही मुगल साम्राज्य के पतन का कारण बना। पूरा देश आज दशमेश गुरु महाराज के प्रकाशोत्सव के साथ जुड़कर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए एक नई प्रेरणा प्राप्त कर रहा है। गुरु गोविंद सिंह महाराज एक शहीद पिता के पुत्र और शहीद पुत्रों के पिता भी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने सत्य और न्याय की स्थापना के लिए शहादत की जो शृंखला उस कालखंड में शुरू की थी, उस परंपरा को गुरु गोविंद सिंह महाराज ने भी आगे बढ़ाया। उनके चारों पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह धर्म और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं। उस वक्त गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने हमारे सामने जो उदाहरण प्रस्तुत किया वो आज भी हम सबके लिए प्रेरक हैं।

मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है कि कई पीढ़ियां देश और धर्म की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दें। ये हमारा सौभाग्य है कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा साहिबजादों के बलिदान और उनकी स्मृति में वीर बाल दिवस की मांग 2018-19 में उठाई गई और पहली बार मुख्यमंत्री आवास में महान कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसके बाद 2022 से वीर बाल दिवस का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन शुरू हो गया है। आज भारत के कोटि कोटि नौजवानों के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे प्रेरणा बन चुके हैं। मात्र सात साल और नौ साल की उम्र में भी देश और धर्म के प्रति संकल्प से साहिबजादे टस से मस नहीं हुए। कल्पना कीजिए कितनी मजबूत नींव है सिख पंथ की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख जहां भी रहता है वहां अपने परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवाकार्य के लिए जाना जाता है। देश और धर्म के लिए मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहता है। सिख गुरुओं ने अलग-अलग कालखंड में समाज का मार्गदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक महत्व के गुरुद्वारे मौजूद हैं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सिख गुरुओं का आगमन हुआ है। इन्हें संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। ये आने वाली पीढियों का मार्गदर्शन करेंगे। भीषण शीतलहर में भी गुरु परंपरा के प्रति सम्मान व्यक्त करने आप सब आए हैं। यही विरासत का सम्मान है। गुरु गोविंद सिंह हमें इतनी शक्ति दें कि हम उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए देश और समाज के लिए कुछ कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सीएम योगी ने इस अवसर पर नेशनल गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने वाले खालसा इंटर कॉलेज के 6 बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा, सतपाल सिंह, सरदार परविंदर सिंह टीटू, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह मौजूद रहे।

lucknow

Jan 17 2024, 15:38

*मुविवि की डॉ. सोहनी को मिली लोक प्रशासन में पीएचडी की उपाधि, डा. अनिल कुमार व डॉ. सोहनी ने इस उपलब्धि पर दी बधाई*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की असिस्टेंट प्रोफेसर, लोक प्रशासन डॉ. सोहिनी देवी ने पीएचडी की उपाधि लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की है | मुविवि के दूरस्थ शिक्षा जागरूकता प्रकोष्ठ के साथ प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने डॉ सोहनी देवी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।मूल रूप से पिपरी अजीज, लखीमपुर खीरी की रहने वाली डॉ सोहनी का ससुराल सरवन, उन्नाव में हैं। विगत लगभग एक वर्ष से डॉ सोहनी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की समाज विज्ञान विद्या शाखा में लोक प्रशासन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं ।

डॉ. सोहिनी ने अपना शोध कार्य प्रो. नंदलाल भारती, विभागाध्यक्ष, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्देशन में पूरा किया। डॉ. सोहिनी का शोध कार्य आचार्य चाणक्य के महान ग्रंथ अर्थशास्त्र में वर्णित प्रशासनिक विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता पर आधारित है। डॉ. सोहिनी ने अपने शोध में यह सिद्ध किया कि आचार्य चाणक्य के प्रशासनिक विचार वर्तमान सुशासन प्रथाओं के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं जितने कि 2000 वर्ष पूर्व थे । 2,000 साल पहले लिखे जाने के बावजूद चाणक्य की शिक्षाएं आधुनिक युग में भी प्रासंगिक हैं।डॉ. सोहिनी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने इष्टदेव प्रभु श्री राम, माता-पिता, गुरुजनों एवं विशेष रूप से अपने पति श्री प्रभात तिवारी को देती हैं जिनके सहयोग के बिना यह अकादमिक यात्रा एमफिल,पीएचडी, नेट जेआरएफ संभव नहीं था|

lucknow

Jan 17 2024, 14:44

*कमता चौराहा, चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा का मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने किया निरीक्षण*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज कमता चौराहा, चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा रोड वाईडिंनिग/ब्लैक टॉप की बढोत्तरी के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से संबंधित स्थानो का औचक निरीक्षण किया। मौके पर नगर निगम, लेसा, लोक निर्माण व एनएचआई विभाग द्वारा कार्य होते हुए पाया गया।

निरीक्षण के दौरान एनएचएआई द्वारा निर्माणधींन कार्यों में धीमी रफ्तार मिलने पर मंडलायुक्त ने एनएचआई के संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधींन कार्यों को युद्ध स्तर पर करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्माणधींन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर आयुक्त की ओर से बताया गया कि चिनहट चौराहे पर बने अनावश्यक आईलैंड व डिवाइडर को तोड़ते हुए ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी कराई जा रही है।

इसके बाद मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिनहट चौराहे एवं आदि चैराहो पर ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के लिए जो खुदाई की गई है, उसमें अच्छे से मिट्टी डालकर कंपैक्ट करते हुए सड़क निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे भविष्य में सड़क धसने की समस्या न आने पाये। चारबाग चौराहे के निरीक्षण दौरान नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ठेले/गुमचे रेलिंग के पीछे तथा ब्लैक टॉप छोड़कर ही लगाने दिया जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 17 2024, 10:13

*राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना बंथरा में राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला का समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। खुदकुशी का कोई कारण पता नहीं चल पाया है।

मनोरमा पत्नी रामबाबू निवासी ग्राम हमीरपुर के मुताबिक उनके पति रामबाबू मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अनन्तू यादव के मकान में काने के लिए ग्राम अम्बरपुर गये हुए थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में उनके पति रामबाबू उम्र करीब 40 वष्र ने सीढ़ी लगाकर छत में लगे कुण्डे से अपने मफलर के फंदे से लटके हुए हैं और उनकी मौत हो चुकी है।

महिला द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार मृतक के दो लड़के व एक लड़की है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था।

lucknow

Jan 17 2024, 10:12

*सड़क हादसे में युवक की मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना निहोगा में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राधिका पत्नी रामू निवासी ग्राम कसरांवा थाना बछरावां जनपद रायबरेली के अनुसार उनके पति रामू 14 जनवरी को रात्रि साढ़े नौ बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जैसे ही निगोहों बड़ी बाजार के सामने पहुंचे वैसे ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।

जिसमें रामू के सिर में गंभीर चोट आयी, जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी बछरावां ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने रामू की हालत को गंभीर देखते हुए रायबरेली के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान 33 वर्षीय रामू की मौत हो गई। मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Jan 17 2024, 09:43

*मेडिकल छात्रा से एटीएम कार्ड बदलकर निकाले पचास हजार*

लखनऊ । राजधानी में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला थाना ठाकुरगंज में सामने आया है। यहां की एक मेडिकल छात्रा एटीएम से पैसा निकालने गई तो अज्ञात लड़कों ने बहाने से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। छात्रा के एकाउंट से जब पैसा निकलने का मैसेज आया तब जाकर उसे जानकारी हुई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नाज बानो निवासी अलमाश बाग निकट ऐरा मेडिकल कालेज ने बताया कि वह यहां पर मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रही है। 14 जनवरी को दोपहर को कैम्पवेल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए गयी थी। इस दौरान दो अज्ञात लड़के उसकी सहायता करने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उसका एटीएम बदल लिया। इसके बाद शाम को उसके एटीएम से पांच बार में कुल पचास हजार रुपये निकाल लिये। जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर आने के बाद पता चला।

lucknow

Jan 17 2024, 09:04

*नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा बल्कि वहां राम नाम संकीर्तन होगा: सीएम योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार शाम आयोजित कार्यक्रम में हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से देश के 12 लाख हस्तशिल्पियों की ओर से श्रीरामलला के लिए तैयार विशिष्ट वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में राम के बिना कोई काम संभव नहीं हैं। जन्म हो तो अखण्ड रामायण का पाठ होता है और जीवन की अंतिम यात्रा में राम नाम का उच्चारण होता है।

सीएम योगी ने कहा कि नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा बल्कि वहां राम नाम संकीर्तन होगा। वहां पर कभी गोली नहीं चलेगी बल्कि रामभक्तों को लड्डू के गोले मिलेंगे। अयोध्या में अब कोई पंचकोसी, 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा को रोकने का साहस नहीं करेगा। सीएम ने कहा कि हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रामलला के लिए 12 लाख हस्तशिल्पियों की ओर से वस्त्र तैयार किए हैं। वस्त्र में रामभक्ति का ताना है और हस्तशिप का बाना है। वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी को सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में नव्य मंदिर में राम के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा लोक आस्था और जन विश्वास की पुनर्प्रतिष्ठा है। 500 वर्षों तक श्रीरामजन्मभूमि का मुद्दा कभी दबा नहीं। ऐसा उदाहरण किसी अन्य प्रकरण के लिए अन्यत्र कहीं नहीं देखने को मिलता। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या अपने गौरव के अनुरूप सम्मान प्राप्त कर रहीं हैं। लखनऊ से अयोध्या के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। सरयू में क्रूज चल रहे हैं।

lucknow

Jan 17 2024, 09:03

*ठंड को देखते हुए गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी बढ़ी*

लखनऊ । राजधानी में अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। इससे पहले 16 जनवरी तक अवकाश थे, प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 10 जनवरी उसके बाद 13 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी किये थे। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों की समय अवधि सुबह 10 से तीन बजे तक जारी करने के आदेश दिया।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के मुताबिक विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य की ये जिम्मेदारी होगी कि क्लासरूम में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं कराएं। संभव हो तो विद्यालयों की ओर से कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।