lucknow

Jan 17 2024, 15:47

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को लख लख बधाइयां दीं। डीएवी डिग्री कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक दिव्य महापुरुष थे, जिनका इस धराधाम पर निश्चित प्रायोजन से आगमन हुआ था। खालसा पंथ की स्थापना ही मुगल साम्राज्य के पतन का कारण बना। पूरा देश आज दशमेश गुरु महाराज के प्रकाशोत्सव के साथ जुड़कर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए एक नई प्रेरणा प्राप्त कर रहा है। गुरु गोविंद सिंह महाराज एक शहीद पिता के पुत्र और शहीद पुत्रों के पिता भी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने सत्य और न्याय की स्थापना के लिए शहादत की जो शृंखला उस कालखंड में शुरू की थी, उस परंपरा को गुरु गोविंद सिंह महाराज ने भी आगे बढ़ाया। उनके चारों पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह धर्म और देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं। उस वक्त गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने हमारे सामने जो उदाहरण प्रस्तुत किया वो आज भी हम सबके लिए प्रेरक हैं।

मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है कि कई पीढ़ियां देश और धर्म की रक्षा के लिए खुद को बलिदान कर दें। ये हमारा सौभाग्य है कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा साहिबजादों के बलिदान और उनकी स्मृति में वीर बाल दिवस की मांग 2018-19 में उठाई गई और पहली बार मुख्यमंत्री आवास में महान कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसके बाद 2022 से वीर बाल दिवस का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन शुरू हो गया है। आज भारत के कोटि कोटि नौजवानों के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे प्रेरणा बन चुके हैं। मात्र सात साल और नौ साल की उम्र में भी देश और धर्म के प्रति संकल्प से साहिबजादे टस से मस नहीं हुए। कल्पना कीजिए कितनी मजबूत नींव है सिख पंथ की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख जहां भी रहता है वहां अपने परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवाकार्य के लिए जाना जाता है। देश और धर्म के लिए मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहता है। सिख गुरुओं ने अलग-अलग कालखंड में समाज का मार्गदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक महत्व के गुरुद्वारे मौजूद हैं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सिख गुरुओं का आगमन हुआ है। इन्हें संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। ये आने वाली पीढियों का मार्गदर्शन करेंगे। भीषण शीतलहर में भी गुरु परंपरा के प्रति सम्मान व्यक्त करने आप सब आए हैं। यही विरासत का सम्मान है। गुरु गोविंद सिंह हमें इतनी शक्ति दें कि हम उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए देश और समाज के लिए कुछ कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सीएम योगी ने इस अवसर पर नेशनल गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने वाले खालसा इंटर कॉलेज के 6 बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा, सतपाल सिंह, सरदार परविंदर सिंह टीटू, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह मौजूद रहे।

lucknow

Jan 17 2024, 15:38

*मुविवि की डॉ. सोहनी को मिली लोक प्रशासन में पीएचडी की उपाधि, डा. अनिल कुमार व डॉ. सोहनी ने इस उपलब्धि पर दी बधाई*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की असिस्टेंट प्रोफेसर, लोक प्रशासन डॉ. सोहिनी देवी ने पीएचडी की उपाधि लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की है | मुविवि के दूरस्थ शिक्षा जागरूकता प्रकोष्ठ के साथ प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने डॉ सोहनी देवी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।मूल रूप से पिपरी अजीज, लखीमपुर खीरी की रहने वाली डॉ सोहनी का ससुराल सरवन, उन्नाव में हैं। विगत लगभग एक वर्ष से डॉ सोहनी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की समाज विज्ञान विद्या शाखा में लोक प्रशासन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं ।

डॉ. सोहिनी ने अपना शोध कार्य प्रो. नंदलाल भारती, विभागाध्यक्ष, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्देशन में पूरा किया। डॉ. सोहिनी का शोध कार्य आचार्य चाणक्य के महान ग्रंथ अर्थशास्त्र में वर्णित प्रशासनिक विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता पर आधारित है। डॉ. सोहिनी ने अपने शोध में यह सिद्ध किया कि आचार्य चाणक्य के प्रशासनिक विचार वर्तमान सुशासन प्रथाओं के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं जितने कि 2000 वर्ष पूर्व थे । 2,000 साल पहले लिखे जाने के बावजूद चाणक्य की शिक्षाएं आधुनिक युग में भी प्रासंगिक हैं।डॉ. सोहिनी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने इष्टदेव प्रभु श्री राम, माता-पिता, गुरुजनों एवं विशेष रूप से अपने पति श्री प्रभात तिवारी को देती हैं जिनके सहयोग के बिना यह अकादमिक यात्रा एमफिल,पीएचडी, नेट जेआरएफ संभव नहीं था|

lucknow

Jan 17 2024, 14:44

*कमता चौराहा, चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा का मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने किया निरीक्षण*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज कमता चौराहा, चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा रोड वाईडिंनिग/ब्लैक टॉप की बढोत्तरी के किये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से संबंधित स्थानो का औचक निरीक्षण किया। मौके पर नगर निगम, लेसा, लोक निर्माण व एनएचआई विभाग द्वारा कार्य होते हुए पाया गया।

निरीक्षण के दौरान एनएचएआई द्वारा निर्माणधींन कार्यों में धीमी रफ्तार मिलने पर मंडलायुक्त ने एनएचआई के संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधींन कार्यों को युद्ध स्तर पर करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्माणधींन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर आयुक्त की ओर से बताया गया कि चिनहट चौराहे पर बने अनावश्यक आईलैंड व डिवाइडर को तोड़ते हुए ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी कराई जा रही है।

इसके बाद मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिनहट चौराहे एवं आदि चैराहो पर ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के लिए जो खुदाई की गई है, उसमें अच्छे से मिट्टी डालकर कंपैक्ट करते हुए सड़क निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे भविष्य में सड़क धसने की समस्या न आने पाये। चारबाग चौराहे के निरीक्षण दौरान नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ठेले/गुमचे रेलिंग के पीछे तथा ब्लैक टॉप छोड़कर ही लगाने दिया जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 17 2024, 10:13

*राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना बंथरा में राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला का समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। खुदकुशी का कोई कारण पता नहीं चल पाया है।

मनोरमा पत्नी रामबाबू निवासी ग्राम हमीरपुर के मुताबिक उनके पति रामबाबू मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अनन्तू यादव के मकान में काने के लिए ग्राम अम्बरपुर गये हुए थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में उनके पति रामबाबू उम्र करीब 40 वष्र ने सीढ़ी लगाकर छत में लगे कुण्डे से अपने मफलर के फंदे से लटके हुए हैं और उनकी मौत हो चुकी है।

महिला द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार मृतक के दो लड़के व एक लड़की है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था।

lucknow

Jan 17 2024, 10:12

*सड़क हादसे में युवक की मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना निहोगा में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राधिका पत्नी रामू निवासी ग्राम कसरांवा थाना बछरावां जनपद रायबरेली के अनुसार उनके पति रामू 14 जनवरी को रात्रि साढ़े नौ बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जैसे ही निगोहों बड़ी बाजार के सामने पहुंचे वैसे ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।

जिसमें रामू के सिर में गंभीर चोट आयी, जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी बछरावां ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने रामू की हालत को गंभीर देखते हुए रायबरेली के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान 33 वर्षीय रामू की मौत हो गई। मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

lucknow

Jan 17 2024, 09:43

*मेडिकल छात्रा से एटीएम कार्ड बदलकर निकाले पचास हजार*

लखनऊ । राजधानी में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला थाना ठाकुरगंज में सामने आया है। यहां की एक मेडिकल छात्रा एटीएम से पैसा निकालने गई तो अज्ञात लड़कों ने बहाने से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। छात्रा के एकाउंट से जब पैसा निकलने का मैसेज आया तब जाकर उसे जानकारी हुई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नाज बानो निवासी अलमाश बाग निकट ऐरा मेडिकल कालेज ने बताया कि वह यहां पर मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रही है। 14 जनवरी को दोपहर को कैम्पवेल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए गयी थी। इस दौरान दो अज्ञात लड़के उसकी सहायता करने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उसका एटीएम बदल लिया। इसके बाद शाम को उसके एटीएम से पांच बार में कुल पचास हजार रुपये निकाल लिये। जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर आने के बाद पता चला।

lucknow

Jan 17 2024, 09:04

*नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा बल्कि वहां राम नाम संकीर्तन होगा: सीएम योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार शाम आयोजित कार्यक्रम में हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से देश के 12 लाख हस्तशिल्पियों की ओर से श्रीरामलला के लिए तैयार विशिष्ट वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में राम के बिना कोई काम संभव नहीं हैं। जन्म हो तो अखण्ड रामायण का पाठ होता है और जीवन की अंतिम यात्रा में राम नाम का उच्चारण होता है।

सीएम योगी ने कहा कि नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा बल्कि वहां राम नाम संकीर्तन होगा। वहां पर कभी गोली नहीं चलेगी बल्कि रामभक्तों को लड्डू के गोले मिलेंगे। अयोध्या में अब कोई पंचकोसी, 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा को रोकने का साहस नहीं करेगा। सीएम ने कहा कि हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रामलला के लिए 12 लाख हस्तशिल्पियों की ओर से वस्त्र तैयार किए हैं। वस्त्र में रामभक्ति का ताना है और हस्तशिप का बाना है। वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी को सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में नव्य मंदिर में राम के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा लोक आस्था और जन विश्वास की पुनर्प्रतिष्ठा है। 500 वर्षों तक श्रीरामजन्मभूमि का मुद्दा कभी दबा नहीं। ऐसा उदाहरण किसी अन्य प्रकरण के लिए अन्यत्र कहीं नहीं देखने को मिलता। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या अपने गौरव के अनुरूप सम्मान प्राप्त कर रहीं हैं। लखनऊ से अयोध्या के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। सरयू में क्रूज चल रहे हैं।

lucknow

Jan 17 2024, 09:03

*ठंड को देखते हुए गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी बढ़ी*

लखनऊ । राजधानी में अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। इससे पहले 16 जनवरी तक अवकाश थे, प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 10 जनवरी उसके बाद 13 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी किये थे। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों की समय अवधि सुबह 10 से तीन बजे तक जारी करने के आदेश दिया।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के मुताबिक विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य की ये जिम्मेदारी होगी कि क्लासरूम में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं कराएं। संभव हो तो विद्यालयों की ओर से कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।

lucknow

Jan 17 2024, 09:01

*रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्र*

लखनऊ । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान डॉ.अनिल मिश्र 11 दिनों तक नियम-संयम का पालन करेंगे। वे दस दिनों तक सिला हुआ सूती वस्त्र नहीं पहनेंगे। स्वेटर, ऊनी शॉल, कंबल धारण कर सकेंगे। केवल फलाहार करेंगे। रात्रि आरती के बाद सात्विक भोजन, सेंधा नमक का इस्तेमाल करेंगे। जमीन पर कुश के आसन पर सोएंगे। अन्य कई कठोर नियमों का उन्हें पालन करना होगा। उन्होंने यह नियम-संयम मकर संक्रांति से शुरू भी कर दिया है।

प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले डॉ.अनिल मिश्र श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य हैं। वे 1979 से संघ से जुड़े हुए हैं। मूलरूप से अंबेडकरनगर के ग्राम पतोना निवासी हैं। चिकित्सक की भूमिका में प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराने वाले डॉ. मिश्र शहर में संघ के प्रतिनिधि के तौर पर स्थापित हुए। दो दशक पूर्व संघ में अवध प्रांत का गठन होने के साथ उन्हें प्रांतीय सह कार्यवाह का दायित्व सौंपा गया। 2005 में जब प्रांत कार्यवाह के चुनाव की बेला आई, तो डॉ. मिश्र सबकी पसंद बनकर उभरे।

lucknow

Jan 17 2024, 08:59

*यूपी में ठंड का सितम जारी, मेरठ सबसे ज्यादा रहा ठंडा, जानिये कितना रहा तापमान*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर का सितम जारी है। मेरठ मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अलीगढ़ दिन में सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। यहां पिछले 80 साल में छठी बार जनवरी में अधिकतम तापमान इतना कर्म दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का असर बुधवार को भी रहेगा। बृहस्पतिवार से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन शुक्रवार रात से फिर ठंड बढ़ जाएगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दिन का पारा गिरा है। मौसम विभाग ने हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, बिजनौर, बदायूं व आसपास घना कोहरे के आसार जताए हैं। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हल्की धूप हुई। जिसकी वजह से शाम को गलन में भारी इजाफा हो गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दिन का पारा गिरा है। आगरा में अधिकतम तापमान 9.2 डिग्री लुढ़ककर 11.2 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार को आगरा में दिन का पारा 20.4 डिग्री था। वहीं अलीगढ़ में पारे में 6.6 डिग्री की गिरावट आई और तापमान 16.4 की अपेक्षा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मेरठ का अधिकतम तापमान 5.7 डिग्री लुढ़ककर 17.7 की अपेक्षा 12 डिग्री सेल्सियस रहा। कई और इलाकों में अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गई है।