*राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के थाना बंथरा में राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला का समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। खुदकुशी का कोई कारण पता नहीं चल पाया है।

मनोरमा पत्नी रामबाबू निवासी ग्राम हमीरपुर के मुताबिक उनके पति रामबाबू मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अनन्तू यादव के मकान में काने के लिए ग्राम अम्बरपुर गये हुए थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में उनके पति रामबाबू उम्र करीब 40 वष्र ने सीढ़ी लगाकर छत में लगे कुण्डे से अपने मफलर के फंदे से लटके हुए हैं और उनकी मौत हो चुकी है।

महिला द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार मृतक के दो लड़के व एक लड़की है। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था।

*सड़क हादसे में युवक की मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना निहोगा में सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राधिका पत्नी रामू निवासी ग्राम कसरांवा थाना बछरावां जनपद रायबरेली के अनुसार उनके पति रामू 14 जनवरी को रात्रि साढ़े नौ बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जैसे ही निगोहों बड़ी बाजार के सामने पहुंचे वैसे ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को रौंद दिया।

जिसमें रामू के सिर में गंभीर चोट आयी, जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी बछरावां ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने रामू की हालत को गंभीर देखते हुए रायबरेली के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान 33 वर्षीय रामू की मौत हो गई। मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*मेडिकल छात्रा से एटीएम कार्ड बदलकर निकाले पचास हजार*

लखनऊ । राजधानी में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला थाना ठाकुरगंज में सामने आया है। यहां की एक मेडिकल छात्रा एटीएम से पैसा निकालने गई तो अज्ञात लड़कों ने बहाने से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। छात्रा के एकाउंट से जब पैसा निकलने का मैसेज आया तब जाकर उसे जानकारी हुई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नाज बानो निवासी अलमाश बाग निकट ऐरा मेडिकल कालेज ने बताया कि वह यहां पर मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रही है। 14 जनवरी को दोपहर को कैम्पवेल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए गयी थी। इस दौरान दो अज्ञात लड़के उसकी सहायता करने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उसका एटीएम बदल लिया। इसके बाद शाम को उसके एटीएम से पांच बार में कुल पचास हजार रुपये निकाल लिये। जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर आने के बाद पता चला।

*नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा बल्कि वहां राम नाम संकीर्तन होगा: सीएम योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार शाम आयोजित कार्यक्रम में हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से देश के 12 लाख हस्तशिल्पियों की ओर से श्रीरामलला के लिए तैयार विशिष्ट वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में राम के बिना कोई काम संभव नहीं हैं। जन्म हो तो अखण्ड रामायण का पाठ होता है और जीवन की अंतिम यात्रा में राम नाम का उच्चारण होता है।

सीएम योगी ने कहा कि नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा बल्कि वहां राम नाम संकीर्तन होगा। वहां पर कभी गोली नहीं चलेगी बल्कि रामभक्तों को लड्डू के गोले मिलेंगे। अयोध्या में अब कोई पंचकोसी, 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा को रोकने का साहस नहीं करेगा। सीएम ने कहा कि हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रामलला के लिए 12 लाख हस्तशिल्पियों की ओर से वस्त्र तैयार किए हैं। वस्त्र में रामभक्ति का ताना है और हस्तशिप का बाना है। वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी को सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में नव्य मंदिर में राम के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा लोक आस्था और जन विश्वास की पुनर्प्रतिष्ठा है। 500 वर्षों तक श्रीरामजन्मभूमि का मुद्दा कभी दबा नहीं। ऐसा उदाहरण किसी अन्य प्रकरण के लिए अन्यत्र कहीं नहीं देखने को मिलता। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या अपने गौरव के अनुरूप सम्मान प्राप्त कर रहीं हैं। लखनऊ से अयोध्या के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। सरयू में क्रूज चल रहे हैं।

*ठंड को देखते हुए गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी बढ़ी*

लखनऊ । राजधानी में अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। इससे पहले 16 जनवरी तक अवकाश थे, प्रशासन ने ठंड को देखते हुए 10 जनवरी उसके बाद 13 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी किये थे। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों की समय अवधि सुबह 10 से तीन बजे तक जारी करने के आदेश दिया।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के मुताबिक विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य की ये जिम्मेदारी होगी कि क्लासरूम में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं कराएं। संभव हो तो विद्यालयों की ओर से कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है।

*रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्र*

लखनऊ । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान डॉ.अनिल मिश्र 11 दिनों तक नियम-संयम का पालन करेंगे। वे दस दिनों तक सिला हुआ सूती वस्त्र नहीं पहनेंगे। स्वेटर, ऊनी शॉल, कंबल धारण कर सकेंगे। केवल फलाहार करेंगे। रात्रि आरती के बाद सात्विक भोजन, सेंधा नमक का इस्तेमाल करेंगे। जमीन पर कुश के आसन पर सोएंगे। अन्य कई कठोर नियमों का उन्हें पालन करना होगा। उन्होंने यह नियम-संयम मकर संक्रांति से शुरू भी कर दिया है।

प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले डॉ.अनिल मिश्र श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य हैं। वे 1979 से संघ से जुड़े हुए हैं। मूलरूप से अंबेडकरनगर के ग्राम पतोना निवासी हैं। चिकित्सक की भूमिका में प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराने वाले डॉ. मिश्र शहर में संघ के प्रतिनिधि के तौर पर स्थापित हुए। दो दशक पूर्व संघ में अवध प्रांत का गठन होने के साथ उन्हें प्रांतीय सह कार्यवाह का दायित्व सौंपा गया। 2005 में जब प्रांत कार्यवाह के चुनाव की बेला आई, तो डॉ. मिश्र सबकी पसंद बनकर उभरे।

*यूपी में ठंड का सितम जारी, मेरठ सबसे ज्यादा रहा ठंडा, जानिये कितना रहा तापमान*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर का सितम जारी है। मेरठ मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अलीगढ़ दिन में सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। यहां पिछले 80 साल में छठी बार जनवरी में अधिकतम तापमान इतना कर्म दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का असर बुधवार को भी रहेगा। बृहस्पतिवार से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन शुक्रवार रात से फिर ठंड बढ़ जाएगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दिन का पारा गिरा है। मौसम विभाग ने हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, बिजनौर, बदायूं व आसपास घना कोहरे के आसार जताए हैं। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हल्की धूप हुई। जिसकी वजह से शाम को गलन में भारी इजाफा हो गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दिन का पारा गिरा है। आगरा में अधिकतम तापमान 9.2 डिग्री लुढ़ककर 11.2 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार को आगरा में दिन का पारा 20.4 डिग्री था। वहीं अलीगढ़ में पारे में 6.6 डिग्री की गिरावट आई और तापमान 16.4 की अपेक्षा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मेरठ का अधिकतम तापमान 5.7 डिग्री लुढ़ककर 17.7 की अपेक्षा 12 डिग्री सेल्सियस रहा। कई और इलाकों में अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गई है।

*मंत्री ने मंदिर प्रांगण में आयोजित भण्डारे में खिचड़ी का बना प्रसाद बांटा*

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मंगलवार को सिद्धार्थनगर जनपद पहुंचकर जिले के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश व प्रदेश को साफ-सुथरा, स्वच्छ बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर 14 जनवरी से चलाये जा रहे स्वच्छ तीरथ अभियान के तहत मंदिर परिसर की साफ-सफाई में श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में सुन्दरकाण्ड का पाठ किया और मंदिर परिसर में आयोजित भण्डारे में खिचड़ी का बना प्रसाद भी वितरित किया।

जनपद के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने इस दौरान मंदिर परिसर में गरीबों को ठण्ड से बचाने के लिए सैकड़ों गरीबों व बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल भी बांटे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के संकल्प व प्रेरणा से महिला सशक्तिकरण के साथ सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़ों को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। गरीबों को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे कि वे भी प्रधानमंत्री के भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प में सहभागी बन सकें।

इस दौरान सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक श्याम धनी राही, चेयरमैन गोविन्द माधव, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न*

लखनऊ। मंगलवार को जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी तथा जिला स्तारीय अधिकारी भी उपस्थि रहें।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनआरसी (न्यूट्रीशन रिहैविलेटेशन सेंटर) में सैम बच्चों को भर्ती करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के उपस्थिति अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि आरवीएसके टीम व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक शनिवार को विशेष कैम्प का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों पर करें तथा सैम बच्चों के माता पिता को परामर्श दे ताकि अधिक से अधिक सैम बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाते हुए जनपद की स्वास्थ्य रैकिंग में सुधार लाया जा सकें।

साथ ही समस्त बाल विकास परियेाजना अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि इस दिन अधिक से अधिक सैम समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाने हेतु अपने स्तर से आंगनबाड़ी कार्यकत्री व मुख्य सेविकाओं के लिए निर्देश निर्गत किया जाए। साथ ही स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग के मध्य बेहतर समन्वय ट्रीपल ए (आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं एएनएम) की बैठक ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जाने हेतु विशेष जोर दिया गया।

बाल विकास विभाग से ग्राम पंचायत में हो रहे विभिन्न कार्यो हेतु जारी धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने तथा अन्य विभागों के कार्यो के प्रगति जानने हेतु व मुख्यमंत्री डैशवोर्ड पर विभिन्न कार्यो की प्रगति की फीड़िग हेतु खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक किये जाने का निर्देश दिया गया।

आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए नगरीय क्षेत्रों तथा परिषद के विद्यालयों में भूमि उपलब्ध होने की दशा में संबंधित उपजिलाधिकारी से मिल कर भूमि का प्रस्ताव कराने हेतु संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

हॉट कुक्ड योजना के तहत नगरीय व ग्रामीण केन्द्रों पर बच्चों को खाना खाने के लिए बर्तन उपलब्ध कराने तथा बच्चों के पोषण का ग्रेड निर्धारण के लिए विभिन्न ग्रोथ मॉनीटारिंग डिवाईसेज (यथा इन्फेन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर व बेबी एवं एडल्ट वेईग मशीन की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिया गया कि परियोजना वार आवश्यक डिवाईसेज के क्रय व आपूर्ति हेतु निदेशालय से अनुरोध किया जाए।

यदि आपूर्ति नहीं होती है तो खराब/अक्रियाशील डिवाईसेज को ठीक कराने की कार्यवाही 01 माह के अंदर पूर्ण कर ली जाए।

इसके बाद पोषण ट्रैकर एप पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किये जा रहे सातों कंपोनेंट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अपेक्षा किया है कि एक भी बच्चे का वजन छूटना नहीं चाहिए।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वाथ्य, शिक्षा आदि इंडिकेटरर्स में के लिए उन्नयन बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों से बेहतर परिणाम के लिए बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।

*भरत द्वारा चित्रकूट से खड़ाऊ लेकर अयोध्या धाम (नन्दीग्राम) आने के प्रसंग संबंधी 5 दिवसीय यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या में समाप्त होगी*

लखनऊ। जैसा कि सर्वविदित है कि त्रेतायुग में कैकेयी की हठ पर राजा दशरथ जी के द्वारा भरत जी को अयोध्या की राजगद्दी तथा प्रभु श्रीराम जी को 14 वर्ष का वनवास मिलने की खबर पाकर ननिहाल से लौटे श्री भरत जी प्रभु श्रीराम को चित्रकूट से अयोध्या वापस लाने की मनुहार की इच्छा असफल रहने पर श्रीराम जी की चरण-पादुका (खड़ाऊॅ) को शीर्ष पर रखकर वापस अयोध्या लौटे तथा उसी चरण-पादुका को राज्य सिंहासन पर विराजमान कर 14 वर्षों तक अयोध्या की सत्ता चलाने का काम किया था।

त्रेतायुग की उस दृश्य की याद ताजा करते हुए श्रीराम वनगमन पथ मार्ग यात्रा का शुभारम्भ दिनांक 15 जनवरी 2024 को मन्दाकिनी के जल-कलश के साथ भरतकूप (चित्रकूट) से नगर भ्रमण करते हुए भव्यता, दिव्यता एवं नव्यता के साथ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में हरिकथा सत्संग टीम, स्वयंसेवकों, सेवावर्ती कार्यकर्ताओं एवं भारत भक्ति संस्थान के सन्त बाबा सत्यनारायण मौर्या की अगुवाई में शुरू किया गया है।

यात्रा में हजारों स्वयं सेवकों तथा साधु-सन्तों के साथ-साथ सैकड़ों कलाकारों जिसमें खासकर बुन्देलखण्डी, अवधी संस्कृति से जुड़े कलाकारों के द्वारा लगभग 70 बुन्देलखण्डी एवं अवधी संस्कृतियों की थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देने का काम किया जा रहा है।

रात्रि विश्राम चित्रकूट में हुआ। प्रातःकाल विभिन्न विद्यालयी बच्चों के द्वारा योग शिविर का आयोजन एवं बच्चों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जहाँ हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति एवं सहभागिता रही।

यह यात्रा 16 जनवरी 2024 को मंझनपुर, कौशाम्बी से गुजरते हुए द्वितीय रात्रि यानी 16 जनवरी 2024 को इस यात्रा का प्रवास प्रयागराज में रहेगा। जहॉ भव्य, दिव्य प्रस्तुतियॉ संस्कृति विभाग की विख्यात कलाकारों द्वारा करायी जायेगी।

17 जनवरी 2024 को राम भक्तों एवं सांस्कृतिक कलाकारों, साधु सन्तों एवं स्वयंसेवकों के साथ हजारों की संख्या में यह यात्रा प्रयागराज नगर भ्रमण करती हुई सायंकाल ऐतिहासिक रामकेवट स्थल श्रृंग्वेरपुर पहुंचेगी, जहॉ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, मत्स्य, संजय निषाद अगुवाई करते हुए रात्रि विश्राम उसी निषादराज गुहा के प्रांगण में करेगें।

प्रातः चरण-पादुका का पूजन-अर्चन कर इसे मंत्री द्वारा विधिवत भ्रमण कराते हुए स्वागत सम्मान के साथ आगे के लिए रवाना किया जायेगा। यह यात्रा प्रतापगढ़ होते हुए 18 जनवरी 2024 को चतुर्थ रात्रि विश्राम जनपद सुलतानपुर में करेगी तथा रास्ते भर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ, स्वागत सम्मान कार्यक्रम, स्थानीय रामभक्तों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा।

19 जनवरी 2024 कोसु स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस यात्रा का पूजन-अर्चन एवं स्वागत करके अन्तिम पड़ाव नन्दीग्राम अयोध्या के लिए ससम्मान प्रस्थान कराया जायेगा तथा रास्ते भर इसका भव्य उत्सव एवं अलौकिक सम्मान-सत्कार, ढोल-मजीरों, बैण्ड-बाजों के साथ होकर 19 जनवरी 2024 को अपने अन्तिम पड़ाव नन्दीग्राम अयोध्या सायं 06.00 बजे पहुॅचेगी।

इस यात्रा का समापन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति (श्री जयवीर सिंह) द्वारा किया जायेगा।

समापन कार्यक्रम के बाद श्रीराम गमन पथ यात्रा की चरण-पादुका को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों को सौंप दी जायेगी। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिह ने दी। उन्होंने बताया कि मकर संक्रान्ति की तिथि से शुरू हो चुकी यह यात्रा लगभग 370 किमी की इस पांच दिवसीय ऐतिहासिक चरण-पादुका यात्रा में आस-पास के मन्दिरों धार्मिक स्थलों, विद्यालयों तथा गॉवों व नगरों से गुजरते हुए इस यात्रा का स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, साधु-सन्तों, कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी तरह से स्वागत-सत्कार रास्ते भर किया जायेगा, साथ ही साथ सरयू के जल-कलश के द्वारा शोभा-यात्रा में जगह-जगह स्थानीय बैण्डबाजों, पुष्प वर्षा, जगह-जगह इन चरण-पादुका का स्वागत किया जायेगा।

मुख्य रथ पर प्रसाद का वितरण, प्रचार-प्रसार, अयोध्या आने का निमन्त्रण, लोक कलाकारों का नृत्य एवं सन्तों का आशीर्वचन, प्रभु श्रीराम लला का मन्दिर एवं अयोध्या का दर्शन, एल0ई0डी0 के माध्यम से संचालन एवं साउण्ड एवं लेजर शो का आयोजन सम्पूर्ण यात्रा में की जायेगी।