*कैंपस ड्राइव में 40 महिलाओं को मिला रोजगार*

लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सत्यकान्त, संयुक्त निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के द्वारा किया गया तथा अपने वक्तब्य में कहा कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य किया जा रहा है।

एमए खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि मेले कुल 40 अभ्यर्थियों को रूपये 15000 से 25000 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैन्टीन की सुविधा के साथ जाॅब के आफर दिये गये।

चयन से वंचित रह गये महिला अभ्यर्थियों के लिए 25 जनवरी 2024 को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित टाटा मोटर्स लि, चिनहट, लखनऊ द्वारा आयोजित कैम्पस में प्रतिभाग कर सकती है।

जो महिला अभ्यर्थी 12वीं पीसीएम अथवा 12वीं पीसीबी 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो उनको भी कम्पनी नौकरी देगी अथवा दो वर्षीय 32 व्यवसायों में उत्तीर्ण आईटीआई पास महिला अभ्यर्थियों को कम्पनी द्वारा नौकरी दी जायेगी।

*मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने की मण्डी परिषद के विकास कार्यों की समीक्षा,15 दिनों के अन्दर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे मण्डी अधिकारी*

लखनऊ।प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को किसान मण्डी भवन लखनऊ में मण्डी परिषद की आय-व्यय एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने जिन मण्डलों द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति की गयी है, उन्हें बधाई दी एवं जिन मण्डलों द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की गयी, उन्हें आगामी 15 दिनों के अन्दर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कटिबद्ध है। इसलिए किसानों से जुड़े कार्याे एवं योजनाओं में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने समीक्षा में निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुमोदित बजट के सापेक्ष जो अवशेष स्वीकृतियॉ हैं उन्हें अविलम्ब निर्गत किया जाय। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुमोदित बजट के सापेक्ष लगभग 75 प्रतिशत स्वीकृतियां निर्गत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा के अन्तर्गत निर्गत स्वीकृतियों का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराया जाय।मंत्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष अभियान चलाकर मण्डी परिषद एवं मण्डी समितियों की साफ-सफाई करवाई जाए। मण्डी समितियों में जहाँ पर अतिक्रमण किया गया, उसे एक अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाये। जिन मण्डियो में रिक्त भूमि हैं वहाँ पर व्यापारियों की माँग के अनुसार दुकानें बनवाकर आवंटन की प्रक्रिया की जाय।

कार्यों की गुणवत्त्ता के लिए नियमित रूप से मण्डी स्थलों का निरीक्षण किया जाय। गड्ढा मुक्त अभियान के अन्तर्गत मण्डी परिषद की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने हेतु सड़कों को श्रेणियों में बांटकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।बैठक में संयुक्त निदेशक प्रशासन सचिन कुमार सिंह, उपनिदेशक प्रशासन चन्दन पटेल, मुख्य अभियन्ता मुख्यालय सत्य प्रकाश एवं प्रदेश के समस्त उपनिदेशक प्रशासन, संयुक्त निदेशक निर्माण एवं उपनिदेशक निर्माण द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

*यातायात नियमों का पालन करने की अपील*

लखनऊ। पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में सरस्वती डेन्टल कालेज और अस्पताल, फैजाबाद रोड, लखनऊ में मेडिकल के छात्र -छात्राओं, प्रोफेसर व स्टाफ के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रशिक्षक के रूप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित जानकारी दी तथा मारुति सुजुकी के रोड सेफ्टी कार्डिनेटर एहतेशाम ने कार के सेफ्टी फीचर्स एवं कोहरे में कार चलाते समय सावधानियों व दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक बिपिन पांडेय रहे जिन्होंने बड़े ही व्यवहारिक ढंग से सड़क के सही उपयोग तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ कमलेश सिंह- चियरपरसन आईडीएमसी मैडम व टीम के द्वारा आयोजित कराया गया। जिसमें प्रधानाचार्य डॉ एन के दुबे, अन्य फैकेल्टी, एक्स वार्डन सिविल डिफेंस-नफीस अहमद व लगभग 200 मेडिकल छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में हीरो मोटोकॉर्प के डीलर सुपर्ब मोटर्स के शोरूम मैनेजर मोहित शर्मा के द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नों के सही जवाब देने वाले को पुरस्कार दिया गया और दो पहिया वाहन का डेमो भी दिया गया। अन्त में अतिथियों को कालेज के प्रशासन के द्वारा पैधा व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

*नाले में गिरी कार, दमकल कमियों ने पहुंचकर बचाया*

लखनऊ। राजधानी में सोमवार तड़के कोहरे के चलते एक कार अनियंत्रित होकर कैंट स्थित मरीमाता मंदिर के पास नाले में गिर गई। जिससे उसमें सवार कपड़ा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें कार से निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

रविवार की रात 2.20 बजे को फायर स्टेशन हजरतगंज को सूचना प्राप्त हुई की मरी माता मंदिर के पास नाले की तरफ एक कार गिर गई है। जिसमें कुछ लोग फंसे हुए है। इस सूचना पर फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि एक टाटा सफारी में एक व्यक्ति राहुल सचदेवा पुत्र हरीश सचदेवा निवासी किदवई नगर कानपुर उम्र लगभग 26 वर्ष फंसा था।

जिसे निकालकर सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। यह व्यक्ति कानपुर से लखनऊ आ रहा था, तथा वह लखनऊ में लोगों को थोक में कपड़े बेचता था उनके दोस्त परितोष पुत्र उमेश कुमार सिविल अस्पताल पर आने के बाद फायर बिग्रेड की टीम तब वहां से रवाना हुई।

*सड़क हादसे में युवक की मौत*

लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मनीषा पत्नी सोल्जर नाथ मूल निवासी ग्राम घोसीपुरा पदार्थ उर्फ घनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड हाल पता-झुग्गी झोपड़ी, बंगाली खेड़ा कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई ने थाना मोहनलालगंज पर सूचना दिया कि सोमवार को उसे सूचना मिली कि वादिनी के देवर कैमूर पुत्र बोलीनाथ निवासी उम्र करीब 20 वर्ष को किसान पथ के ऊपर हरिकेश गढ़ी डलौना रेलवे क्रांसिग के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार दिया गया। जिससे उसके देवर कैमूर उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी ।

*पुलिस ने 101 गुमशुदा मोबाइल बरामद का उनके स्वामियों को सौंपा*

लखनऊ । डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सर्विलांस सेल कार्यालय पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन द्वारा 101 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सौंपा।

मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। पुलिस आयुक्त कार्यालय में खोया पाया सेल है। इसके माध्यम से हम लोगों को प्रार्थना पत्र मिलता है। गुमशुदा मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया जाता है और समय-समय पर इनकी बरादगी की जाती है। सोमवार को मकरसंक्रांति के पर्व के अवसर पर कुल 101 मोबाइल फोन बरामद हुए है। सभी मल्टीमीडिया फोन है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख रुपये आसपास है।

इनके जो स्वामी है उन्हें सौंपा जा रहा है। यह अभियान निरंतर चलता रहता है। जब-जब प्रार्थना पत्र व सूचना मिलती है तत्काल उस नंबर को सर्विलांस पर लगाकर बरामदगी सुनिश्चित करते हैं।

*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के पांच सदस्य चार ट्रक के साथ गिरफ्तार,अब तक बेच चुके हैं सौ से अधिक गाड़ियां*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के पांच सदस्यों को चोरी के चार ट्रक, इंजन व चेसिस नम्बर को कूटकरण करने वाले उपकरणों व कूटरचित दस्तावेजों सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद शाकिर पुत्र चाऊ खां निवासी मोहनपुर थाना कैण्ट जनपद बरेली, सैय्यद सबाहत साबरी पुत्र सैय्यद मुसर्रत अली निवासी मोला नगर थाना प्रेमनगर जनपद बरेली, मोहम्मद फईम पुत्र रईस अहमद निवासी महेशपुर अटरिया थाना सीबीगंज जनपद बरेली।

मुजीबुर्रहमान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम जमसामन्त सुमाली थाना बहेड़ी जिला क्रीड़ा, अब्दुल रऊफ पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम जमसामन्त सुमाली थाना बहेड़ी जनपद बरेली है। इनके कब्जे से ट्रक नंबर- यूपी 81 सीटी 1960,ट्रक नंबर- यूके 06 सीबी 5140,ट्रक नंबर- यूपी 25 सीटी 1383,ट्रक नम्बर- फख 46 ॠअ 4051,कूटकरण करने वाले उपकरण , 01 अदद हथौड़ी, पांच मोबाइल फोन, वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में 30नि. राशिद अली, मु.आ. रामजी लाल, मु.आ. गिरिजेश पोसवाल, मु.आ. संदीप, मु.आ. शिवओम पाठक, मु.आ. नितिन, मु.आ. कुलदीप, आ. संजय यादव, आकमाण्डो रामकिशन वर्मा एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के पांच सदस्य हाइवे नेस्ट फैमिली ढाबा बड़ा बाईपास लखनऊ-दिल्ली हाइवे चौकी क्षेत्र अहलादपुर थाना इज्जतनगर जनपद बरेली के पास चोरी के चार ट्रक लिये खड़े है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से उपरोक्त चोरी के चार ट्रक व कूटरचित दस्तावेज व वाहने के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर कूटकरण के उपकरण बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य है। हम लोग चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते है या अपने पास रख लेते है। कुछ समय पश्चात् इन वाहनों को कबाडी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते है।

अब तक गुड्डू वारसी ने हमारे साथ मिलकर लगभग 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है। जनपद बरेली के पुराना शहर थाना बारादरी निवासी अनीस कबाड़ी से हमने वढ 25 अळ 1108 व वढ 25 एळ 5567 व अन्य कई गाड़ियों को कटवाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के फिराक में थे।नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई बरेली पुलिस द्वारा की जा रही है।

*मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का आठ सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,बीस लाख का गांजा उनके कब्जे से एसटीएफ ने किया बरामद*

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के आठ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख बरामद किया है। अभियुक्त का नाम अभिषेक कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी रैयाकला थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान, सुमित पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बाबेन थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान,भीम सेन पुत्र नन्हे सिंह निवासी बीरपुर थाना नबावगंज, फर्रूखाबाद,सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र भोला राम निवासी बेगमपुर थाना फरह, मथुरा, विमलेश पुत्र प्रकाश निवासी सदुलीपुर थाना शाहबाजपुर, हरदोई, मोन्टू सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह निवासी जूनियां थाना केकडी, अजमेर (राजस्थान), संदीप कुमार पुत्र हरिवक्स निवासी अनुआ नई बस्ती थाना पंचदेवरा, हरदोई, राजाराम चौधरी पुत्र उमरावं सिंह निवासी गेगा थाना दूदू जिला दूदू राजस्थान है। इनके कब्जे से दो कार फर्जी नंबर प्लेट, नौ मोबाइल फोन, 14,900 रुपये व अस्सी किलोग्राम गांजा किया बरामद।

विगत कुछ दिनों से एसटीएफ को बिहार राज्य से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस क्रम में एक टीम प्रयागराज में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग बिहार राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बड़ी खेप लेकर एक्सयूबी कार एवं इको कार से बिहार राज्य से प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली जाने वाले है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा कर्मचारी बीमा अस्पताल थाना क्षेत्र नैनी, प्रयागराज के पास दोनों कार को रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया, जिस पर उसे कब्जे में लेते हुए आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। गिरोह के सदस्य बिहार राज्य से गांजे की बड़ी खेप लाकर नई दिल्ली एवं आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नैनी, जनपद-प्रयागराज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

*169 पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये एवं 137 पशुओं का पशुधन बीमा किया गया*


लखनऊ। पं दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला (मण्डल स्तर) का आयोजन आज यहां तहसील बक्शी का तालाब के ग्राम पंचायत मण्डौली में किया गया। मेले का उद््घाटन बीकेटी, विधायक योगेश शुक्ला एवं पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा रजनीश दुबे द्वारा संयुक्त रूप से गौपूजन करके एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया।

इस अवसर पर मण्डल के विभिन्न जनपदों से आये हुए प्रगतिशील पशुपालको एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पशु चिकित्साविदों, पशुधन प्रसार अधिकारियों एवं मैत्री/पैरावेट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पशुपालन प्रबन्धन एवं दिग्दर्शिका पुस्तक का विमोचन किया गया।

मेले में आये हुए पशुपालको के कुल 4132 पशुओं की चिकित्सा, दवापान, शल्य चिकित्सा, बधियाकरण व टीकाकरण किया गया। मेले में मादा गोवंशो का अल्ट्रासाउण्ड मशीन द्वारा गर्भ परीक्षण किया गया। कुल 169 पशुपालको को किसान क्रेडिटकार्ड एवं 137 पशुओं का पशुधन बीमा किया गया।

इस अवसर पर मेले की अध्यक्षता कर रहे योगेश शुक्ला ने पशुपालन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की सराहना की और पशुपालको से अपील करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योेजनाओं का भरपूर लाभ उठाने एवं अपनी आय को दोगुनी करने का आहवान किया।

इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव डा रजनीश दुबे ने विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन बीमा, नन्दबाबा दुग्ध मिशन, गौवंश संरक्षण, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना राष्ट्रीय पशुधन विकास योजनार्न्तगत बकरी पालन, सूकर पालन, कुक्कुट पालन तथा कुक्कुट नीति पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय एवं अमरनाथ उपाध्याय भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के निदेशक, प्रशासन एवं विकास डा अरूण कुमार जादौन ने केन्द्र राज्य सरकार द्वारा पशु पालको के हित मंे चलाई जा रही समस्त योजनाओं के बारे मंे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डा नीरज गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूपीएलडीबी की ओर वर्गीकृत वीर्य के उपयोग एवं महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया। मेले का आयोजन डॉ सुनील कुमार राय तथा उनकी टीम द्वारा किया गया। मेले में पशुपालन निदेशालय के अधिकारी के साथ-साथ मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में डा सुरेश कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा में ले में आये हुए सभी अतिथियों एवं पशुपालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

*लोकतंत्र की देखो शान, कब्जे में श्री कृष्ण जन्मस्थान: मनीष यादव, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मुख्य पक्षकार*

लखनऊ। यादव मंच के कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बड़ी बैठक की गयी, जिसमें मनीष यादव, श्रीकृष्ण जन्मभूमि , मुख्य पक्षकार ने कहा, आज यादव समाज भाजपा का आखिर क्यों विरोध कर रहा है, वह भी समाजवादी पार्टी की संकुचित विचारधारा वाले लोगों के कहने पर। मैं आपको बता दूं, यदुवंशी और ब्राह्मण समाज के मध्य समन्वय इतिहास को जान लीजिए, जब यदुवंश की मान, स्वाभिमान एवं सम्मान की बात आई तो, स्वयं धर्म रक्षा के लिए धर्म शिरोमणि भगवान दादा परशुराम ने स्वयं सुदर्शन चक्र भगवान श्री कृष्ण को धर्म रक्षा हेतु दिया था।

मनीष यादव, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मुख्य पक्षकार ने कहा, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में उस युग को दोहरा लीजिए, तब भी ब्राह्मणो के आशीर्वाद से यदुवंश शिखर पर पहुंचा । जिसे कोई छू नहीं पाया और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं उनकी सरकार के आशीर्वाद व सहयोग से उस इतिहास को दोहराने का समय आ गया है, उस कलंक को भी मिटा दीजिए जो यादवो के माथे पर बड़ा सा लगा हुआ है और वह कलंक कुछ और नहीं, हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर आक्रांताओं का अवैध कब्जा है।

इस मौके उपस्थित उत्तर प्रदेश, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्री कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन में पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन देने के साथ ही यादव समाज के साथ सदैव कंधे कंधे मिला कर चलने की बात कही, इसी के साथ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मे इतिहास गवाह है जो राम का नहीं हुआ वो कृष्ण का क्या होगा, जो कृष्ण का नहीं हुआ वो यदुवंशी कैसे हो सकता है।

कार्यक्रम का आयोजन होटल फार्च्यून, दैनिक जागरण चौराहा, राणा प्रताप मार्ग, हजरतगंज मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं कृष्ण जन्मभूमि, मुख्य पक्षकार मनीष यादव समेत उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी यादव समाज के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित रहे ।