*आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोग करें शतप्रतिशत मतदान - जिलाधिकारी*

गोण्डा। मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तहसील करनैलगंज गोण्डा की ग्राम पंचायत पतिसा भोंका विकासखंड हलधरमऊ, हीरापुर शाहपुर विकासखंड करनैलगंज, डेहरास विकासखंड परसपुर, धमरइया विकासखंड परसपुर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम वासियों से बातचीत कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने गांव के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग शतप्रतिशत मतदान करें। सभी ग्रामवासी ग्राम प्रधान के लिये होने वाले चुनाव की तरह ही सक्रियता दिखाते हुए देश के प्रधानमंत्री के लिए होने वाले चुनाव में भी अपना शत प्रतिशत मतदान करें। आपका एक वोट भारत की बनने वाली अगली सरकार का फैसला करेगी इसलिए आपका एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है।

उन्होंने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का मतदान बढ़ाने के लिये महिलाओं को भी जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। देश के लोकतंत्र में जितना हक पुरुष के वोट का है उतना ही हक महिलाओं के वोट का भी है। जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वह 18 से 19 वर्ष तक के नये युवाओं का वोट अवश्य बनाएं।

मनपसंद प्रत्याशी को ही वोट दें

जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने का पूरा अधिकार है। प्रत्येक मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को बिना किसी भय, डर, लालच व दबाव के अपना वोट दें।

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि आपके मताधिकार के प्रयोग के बीच किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं आने दिया जायेगा। आपका मताधिकार का अधिकार संवैधानिक अधिकार है किसी भी व्यक्ति को इस अधिकार का हनन करने की इजाजत नहीं है।

जिला प्रशासन द्वारा मतदान के बीच अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों के द्वारा बताई गई जनसमस्याओं को भी अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करवाया। उन्होंने जनशिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एसएचओ करनैलगंज, बीडीओ, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, सीडीपीओ, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, बीएलओ, सचिव व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*सवामणी हवन व भंडारे के साथ कपिल महोत्सव हुआ सम्पन्न*

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे के निकट महंगूपुर गांव में स्थित कपिल आश्रम पर भगवान कपिल का जन्मोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इसके पूर्व आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का समापन रविवार को हुआ।भगवान विष्णु के पांचवे अवतार भगवान कपिल का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति पर्व पर मनाया जाता है। इस वर्ष आयोजन समिति द्वारा 8 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। चित्रकूट धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य अतुल महाराज ने कथा का रसपान कराया। सोमवार प्रातः सवामणी हवन के साथ पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। दोपहर 12 बजे मंदिर में भगवान कपिल का प्राकटयोत्सव मनाया गया। तथा भगवान को 56 भोग लगाया गया।

सायं 4 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। महोत्सव में क्षेत्रीय लोगों सहित आसपास के जिलों से साधू संत व गृहस्थ शामिल हुए। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने भी मंदिर में हाजिरी लगाई। बतौर सांसद ने मंदिर के इतिहास की जानकारी ली। तथा आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। पांडेय बुक शॉप की तरफ से भगवान को चांदी का छत्र समर्पित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कक्के पांडेय, श्रीकांत पांडेय, नवनीत पांडेय, अजीत पांडेय, सुशील पांडेय, डा अजय मिश्र, डा मिथलेश, हरीश तिवारी, मौजीराम यादव, अनमोल मिश्रा, देवमणि मिश्रा आदि लोग शा

मिल रहे।

*16 एवं 17 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी*

गोण्डा । अत्यधिक ठण्ड/शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा 1 से 08 तक के समस्त बोर्डों के समस्त विद्यालयों में दिनांक: 16 एवं 17 जनवरी, 2024 तक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गढ़ी, दलपतपुर, नारायनपुर थाना नवाबगंज जनपद गोंडा में आकस्मिक दबिश दी गई,दबिश के दौरान कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, 2000 किलो महुआ लहन नष्ट किया गया, छ: भट्टीयां व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया।

इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 2000 किलो महुआ लहन नष्ट किया गया एवं शराब बनाने का छ: भट्ठियां व उपकरण नष्ट किया गया, तथा 02 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’ का किया आयोजन*

गोण्डा । आज भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के तहसील सदर गोण्डा के वि0ख0 रूपईडीह में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी मृत्युजंय के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।

इस मेले में 08 प्रतिष्ठित कम्पनियां यथा ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, यजाकी इण्डिया प्रा0लि0, डेक्सन मोबाइल्स, ग्रेट रिसोर्स प्रा0लि0, टेकबीगो-360, एफ0आई0 इंटर प्राइजेज द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। इस मेले में विकासखण्ड के 190 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 170 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे लगभग 97 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सहायक विकास अधिकारी पंचायत जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

*एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा की अगुआई चलाया गया स्वच्छता अभियान*


नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा की अगुआई चलाया गया स्वच्छता अभियान सफाईकर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष सहित तमाम कर्मचारी रहे सोमवार को मौजूद।

मिली जानकारी अनुसार श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर केन्द्र सरकार के निर्देश पर सभी मंदिरों पर साफ-सफाई किया जाना है इसी कडी मे 14 जनवरी को मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री ने नगर के कालीकुंड मंदिर पर कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं झाडू लगाकर किया था सोमवार को एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा की अगुआई मे नगर श्रीसिद्वेश्वर नाथ मंदिर कटरा कुटी मंदिर सहित आधा दर्जन मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान को लेकर एडीओ पंचायत ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश पर मंदिरों आदि विभिन्न देवालयों पर साफ सफाई 21 जनवरी तक किया जा रहा है इस काम के लिए सफाईकर्मचारी संघ के सभी सदस्यों को लगाया गया है ।

इस मौके पर ब्लाक के कर्मचारी कमलेश पांडेय सफाईकर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव रामचंद मौर्या देवप्रकाश महाराजा राम संत कुमार यादव रामकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*जरूरतमंद लोगों को बांटा कंबल*

नवाबगंज (गोण्डा) l क्षेत्र के महेशपुर कल्यानपुर, चौबेपुर, गांव के लगभग 1000 जरूरतमंद लोगों को इस कपकपाती बरपाती ठंड में राहत देने के लिए इन गांवो के प्रधान व उनके समर्थकों ने सोमवार को बांटे कंबल कराया भोज लोग कर रहे सराहना।

मिली जानकारी अनुसार नवाबगंज क्षेत्र के महेशपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि गया प्रसाद उर्फ पलालू प्रधान ने सोमवार को अपने गांव के500 लोगों को कंबल वितरण किया उनके बेटे विष्णु गौतम ने कहा कि गांव के जरुरतमंदों को कोई समस्या ना हो इसके लिए हमेशा वह अपने पिता के साथ लगे रहते है ठंड पडने से कोई भी परेशान ना हो इसलिए गांव के 500 जरुरतमंदों को कंबल बांटा गया और भोज कराया गया है। मौके पर बस्ती जनपद के केशवपुर गांव के पूर्व प्रधान विनित मिश्रा प्रधान प्रियंका गौतम सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ।

वही एसएमआई ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी डॉ हाफिज अली ने रविवार को अपने गांव के 500 लोगों को कंबल वितरित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि सच्चे दिल से की गई इंसान की सेवा ही खुदा की असली इबादत है।

कंबल वितरण का कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा जब तक कि हर जरूरत मंद को इसका लाभ नहीं मिलता। इस मौके पर गांव की लेखपाल कृष्णा कुमारी, कायम अली,लियाकत अली, राज नरायन यादव, राम बहादुर यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*घर-घर पूजित अक्षत वितरण किया गया*

मनकापुर( गोंडा) । नगर पंचायत मनकापुर के सुभाष नगर, जवाहर नगर मोहल्ले में कोर्ट प्रबंधक हरीश पाण्डे की अगुवाई में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हर घरों में दीपावली मनाने, श्री रामचरितमानस, सुंदरकांड, भजन- कीर्तन करने का आवाहन करते हुए जय श्री राम सेवा समिति मनकापुर के सदस्यों ने गाजे बाजे के साथ घर-घर पूजित अक्षत वितरण किया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी, शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह, राजकुमार पटवा, अखंड प्रताप सिंह, अजय जयसवाल, विशाल गुप्ता, राजेश मौर्या, सोनू सिंह, प्रेमचंद चौहान, अभय जयसवाल, दिवाकर सिंह, दिलिप मोदनवाल, सन्तोष, बडकन, रामचंद्र गुप्ता, रामचंद्र जायसवाल, विनय यादव लोक सभा विस्तारक, प्रदीप कुमार गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, मुकेश चौब, दुर्गेश कसौधन व भारी संख्या मे राम भक्त मौजूद रहे।

*हांड कंपा देने वाली ठंड में गरीबों में कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है:दुर्गेश कुमार*

मनकापुर (गोंडा)। हांड कंपा देने वाली ठंड में गरीबों में कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है, उक्त बातें मानस मंगल दल सेवा समिति मनकापुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर कंबल वितरण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी ने कही।

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्री नगर में मानस मंगल दल सेवा समिति के तत्वाधान में ब्राह्मणों में खिचड़ी, कंबल, दक्षिणा तथा नेत्रहीनो, समाचार पत्र हंकारों, विकलांगों, बुजुर्गों, महिलाओं, कुष्ठ रोगियों को भयंकर ठंड से बचने के लिए कंबल आदि वितरित किया गया। जिसमें पटेल नगर, गांधीनगर, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, केवटहिया, शिल्पकार मोहल्ला, भटपुरवा, भरहूं, गिलुवा, लमती, अशरफपुर आदि स्थान से आए कृपा शंकर, नीबर, कलावती, चिंकी, सुमन, आकाश, नरदहे, रामपति, पिंटू, पप्पू पांडे, सुगना, शांति आदि में 50 कंबल वितरित किया गया।

इस अवसर पर शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन वर्मा, आर के नारद, महेंद्र, पूजा मनमोहिनी, अमरदीप, आकाश, बजरंगी, रंगीला आदि मौजूद रहे। उधर कड़ाके की ठंड में समाजसेवी बाबी सिद्दीकी (लड्डू ) द्वारा लोगों को भयंकर ठंड से राहत देने के लिए नगर के लंगूर बाबा स्थान पर अलाव जलवाया जा रहा है।

*मानदेय को लेकर रोजगार सेवकों का प्रदर्शन*

तरबगंज (गोंडा)।आठ महीनो से लगातार मानदेय ना मिलने की वजह से रोजगार सेवको ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

जनपद गोंडा विकासखंड तरबगंज संगठन के अध्यक्ष प्रतिनिधि रोजगार सेवक ऋषि कुमार श्रीवास्तव की अगवाई में दो दर्जन रोजगार सेवक ब्लॉक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष का तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष आठ माह का मानदेय दिए जाने की मांग की है।

रोजगार सेवाको ने मानदेय मिलने तक कामकाज बंद करने की चेतावनी दी हैं। प्रदर्शन करने वालों में ऋषि कुमार श्रीवास्तव अभिमन्यु ,संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार, कृष्णा राम ,मदन कुमार , राजेंद्र कुमार, तिलकराम ,जैयश राज, जगन्नाथ मिश्रा जयप्रकाश तिवारी, अर्जुन मौर्या, राजकुमार सदल यादव अंजनी शुक्ला सुरेश कुमार पांडे विनय कुमार सिंह जगन्नाथ वर्मा पवन कुमार यादव सुनील मिश्रा अजय प्रतापसिंह सहित दो दर्जन रोजगार सेवक मौजूद रहे।