*मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का आठ सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,बीस लाख का गांजा उनके कब्जे से एसटीएफ ने किया बरामद*
लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के आठ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख बरामद किया है। अभियुक्त का नाम अभिषेक कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी रैयाकला थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान, सुमित पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बाबेन थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान,भीम सेन पुत्र नन्हे सिंह निवासी बीरपुर थाना नबावगंज, फर्रूखाबाद,सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र भोला राम निवासी बेगमपुर थाना फरह, मथुरा, विमलेश पुत्र प्रकाश निवासी सदुलीपुर थाना शाहबाजपुर, हरदोई, मोन्टू सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह निवासी जूनियां थाना केकडी, अजमेर (राजस्थान), संदीप कुमार पुत्र हरिवक्स निवासी अनुआ नई बस्ती थाना पंचदेवरा, हरदोई, राजाराम चौधरी पुत्र उमरावं सिंह निवासी गेगा थाना दूदू जिला दूदू राजस्थान है। इनके कब्जे से दो कार फर्जी नंबर प्लेट, नौ मोबाइल फोन, 14,900 रुपये व अस्सी किलोग्राम गांजा किया बरामद।
विगत कुछ दिनों से एसटीएफ को बिहार राज्य से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस क्रम में एक टीम प्रयागराज में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग बिहार राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बड़ी खेप लेकर एक्सयूबी कार एवं इको कार से बिहार राज्य से प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली जाने वाले है।
इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा कर्मचारी बीमा अस्पताल थाना क्षेत्र नैनी, प्रयागराज के पास दोनों कार को रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया, जिस पर उसे कब्जे में लेते हुए आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। गिरोह के सदस्य बिहार राज्य से गांजे की बड़ी खेप लाकर नई दिल्ली एवं आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नैनी, जनपद-प्रयागराज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
Jan 16 2024, 12:22