*हांड कंपा देने वाली ठंड में गरीबों में कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है:दुर्गेश कुमार*
मनकापुर (गोंडा)। हांड कंपा देने वाली ठंड में गरीबों में कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है, उक्त बातें मानस मंगल दल सेवा समिति मनकापुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर कंबल वितरण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी ने कही।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्री नगर में मानस मंगल दल सेवा समिति के तत्वाधान में ब्राह्मणों में खिचड़ी, कंबल, दक्षिणा तथा नेत्रहीनो, समाचार पत्र हंकारों, विकलांगों, बुजुर्गों, महिलाओं, कुष्ठ रोगियों को भयंकर ठंड से बचने के लिए कंबल आदि वितरित किया गया। जिसमें पटेल नगर, गांधीनगर, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, केवटहिया, शिल्पकार मोहल्ला, भटपुरवा, भरहूं, गिलुवा, लमती, अशरफपुर आदि स्थान से आए कृपा शंकर, नीबर, कलावती, चिंकी, सुमन, आकाश, नरदहे, रामपति, पिंटू, पप्पू पांडे, सुगना, शांति आदि में 50 कंबल वितरित किया गया।
इस अवसर पर शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन वर्मा, आर के नारद, महेंद्र, पूजा मनमोहिनी, अमरदीप, आकाश, बजरंगी, रंगीला आदि मौजूद रहे। उधर कड़ाके की ठंड में समाजसेवी बाबी सिद्दीकी (लड्डू ) द्वारा लोगों को भयंकर ठंड से राहत देने के लिए नगर के लंगूर बाबा स्थान पर अलाव जलवाया जा रहा है।
Jan 15 2024, 14:48