हवाई और ट्रेन सेवा पर कोहरे की मार : कई विमान और ट्रेन रद्द, कई चल रहे घंटों लेट, यात्री बेहाल

डेस्क : हाड़ कंपा देने वाल ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। पूरा जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं घने कोहरे की वजह से हवाई और ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित है। विमानों और ट्रेनों के रद्द होने और घंटों विलंब से चलने के कारण यात्री बेहाल है।

बीते रविवार को कम दृश्यता के कारण पटना की 16 उड़ानें रद्द रहीं। वहीं 34 देरी से आए और गए। 12 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान उतरा। पटना का सबसे लेटलतीफ विमान 6ई2373 रहा। यह फ्लाइट आठ घंटे छह मिनट की देरी से पटना आई। सबसे ज्यादा असर दिल्ली और पटना के बीच हवाई मार्ग पर पड़ा है। दिल्ली में घना कोहरा होने की वजह से विमान वहां से पटना के लिए नहीं आ सके। इससे पटना में भी विमानों को रद्द करना पड़ा। 

वहीं, विक्रमशिला सहित 25 से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से आईं। इससे यात्री परेशान रहे। उधर, दिल्ली हवाई अड्डे के लिए निर्धारित 10 उड़ानों को रविवार को डायवर्ट करके जयपुर में उतारा गया। वहीं, 100 उड़ानों में देरी हुई। सुबह चार से दस बजे तक घना कोहरा रहा। वहीं, 20 से ज्यादा रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से नई दिल्ली स्टेशन पहुंचीं।

मकर संक्रांति आज : सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

डेस्क : आज बिहार समेत देश के कई राज्यों में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व का सांस्कृतिक महत्व है। लोग हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह एवं सौहार्द्र के साथ इस पर्व को मनाते हैं। आज मकर संक्रांति के पावन स्नान के बाद लोग चूड़ा, दही, तिलकुट खाते और खिलाते हैं। इससे परस्पर प्रेम और सद्भाव बढ़ता है। 

वहीं इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर सभी प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व लोगों के लिए सुख शांति और समृद्धि लाएगा। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मकर संक्रांति की बधाई दी है। उन्हों लिखा कि सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मकर संक्रांति की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को हर्ष, दान, प्रेम व समरसता के पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके जीवन में सुख,शांति व समृद्धि का संचार हो।

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चली बर्फीली हवाओं से कांप रहा राजधानी पटना समेत पूरा बिहार, मौसम विभाग ने दी लोगों को सचेत रहने की सलाह

डेस्क : राजधानी पटना सहित प्रदेश के आठ जिले रविवार को भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे। राज्य के 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि और 9 में गिरावट दर्ज की गई। हाड़ कंपा देने वाल ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। पूरा जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है।

दरअसल पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चली शुष्क और बर्फीली हवाओं ने बिहार के लोगों को कंपा दिया है। लगातार इनका प्रभाव बने रहने से कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। पटना सहित राज्य के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है। वहीं धूप के प्रभावी न होने से कनकनी की स्थिति बनी हुई है। 

मौसम विभाग के अनुसार पटना के न्यूनतम तापमान में सबसे अधिक 2.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर सबौर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पर आ गया, जबकि अधिकतम पारा 17 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पटना सहित 19 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और 12 में गिरावट आई है। इनमें खगड़िया में सबसे अधिक 3.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से लोगों को धीरे-धीरे ठंड से राहत मिलने लगेगी। इस दौरान तापमान में क्रमिक वृद्धि की संभावना है। सोमवार को सुबह के समय अधिकांश शहरों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। लेकिन, बर्फीली पछुआ चलने के कारण लोगों को कनकनी का एहसास होगा।

इन जिलों में शीत दिवस 

पटना भीषण शीत दिवस की चपेट में रहा। वहीं शेखपुरा, जमुई, बक्सर, बांका, समस्तीपुर, सहरसा और किशनगंज में शीत दिवस रहा। पूर्णिया में बहुत घना, पश्चिमी चंपारण में घना व पटना सहित अधिकतर शहरों में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा । इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों को लिए बड़ी खबर : बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करे डाउनलोड

डेस्क : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में लगे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। बीएसईबी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट appsensitive।biharboardonline।com के माध्यम से बिहार बोर्ड 10वीं हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें बिहार बोर्ड की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। व्यावहारिक परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी, 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगीवहीं इंटर की परीक्षा 1 से 12 फरवरी 2024 तक चलेगी।

बिहार बोर्ड के अनुसार वर्ष 2024 में 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि वर्ष 2023 में 15 लाख 10 हजार 657 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। मैट्रिक में छात्राओं की संख्या इस बार बढ़ी है। पहली बार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में नौ लाख 11 हजार छात्राएं शामिल होंगी। सात लाख के लगभग छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा में वर्ष 2023 की तुलना में छात्राओं की संख्या में एक लाख बढ़ोतरी हुई है। 

ऐसे डाउनलोड करें Admit Card

बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट appSecondary।biharboardonline।com पर जाएं

होम पेज पर उपलब्ध बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें

एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करें पर क्लिक करना होगा

सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

BSEB Matric Admit Card 2024: इन विद्यार्थियों के लिए मान्य

एडमिट कार्ड सेंट-अप परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए मान्य है। जो छात्र सेंट-अप/स्क्रीनिंग परीक्षा में गैर-अनुत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित हैं, वे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में कभी उपस्थित नहीं होंगे। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी का बड़ा बयान, पीएम पद के दावेदारी के लिए इंडिया गठबंधन में नीतीश की उच्च छवि जैसे बहुत कम लोग

डेस्क : बीते शनिवाह को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग हुई। इस बैठक में कांग्रेस और भाकपा की ओर से सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया। जिसे नीतीश कुमार द्वारा ठुकरा दिए जाने की बात सामने आई है। नीतीश कुमार ने कहा कि वह संयोजक नहीं बनना चाहते हैं, वह गठबंधन में बिना किसी पद के काम करेंगे।

वहीं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेताओं द्वारा हमेशा उनके लिए पीएम पद की दावेदारी की जाती रही है। जदयू के नेता बार-बार यह कहते है कि इंडिया गठबंधन की नींव नीतीश कुमार ने डाली है। उनकी स्वच्छ छवि है और बीजेपी को केन्द्र से सत्ता से बेदखल करने के लिए नीतीश कुमार ही विपक्ष की ओर से पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा है। 

इसी बीच जदयू के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि इंडिया गठबंधन के दल चाहते थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोजक बनें। लेकिन, नीतीश कुमार की ऐसी कोई इच्छा नहीं। वे पहले ही कह चुके हैं कि वे न तो पीएम पद के दावेदार हैं न ही संयोजक पद के।

श्री त्यागी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले ही इस मामले में सारा कुछ स्पष्ट हो चुका है। नीतीश कुमार अपनी इच्छा बता चुके हैं। हालांकि मेरा आज भी मानना है कि प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए उनसे ऊंचा व उच्च छवि के बहुत कम ही लोग इंडिया गठबंधन में हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मौके पर किया यह बड़ा एलान

डेस्क :- बीते शनिवार को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 हजार से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र पाने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे पर गजब की खुशी देखेने को मिली। वहीं इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में 10 लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य से अधिक युवाओं को नौकरी देंगे। कहा कि हमने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने अबतक 3.63 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी है, जबकि पांच लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है। शेष युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य डेढ़ वर्षों में पूरा कर लेंगे। उन्होने दावा किया कि हम 10 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दे देंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, उनमें 51महिलाएं जबकि 49 पुरुष हैं। उन्होंने शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी शीघ्र नियुक्ति का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक एक सामान्य परीक्षा देकर सरकारी शिक्षक बन जाएंगे। उन्हें इसके लिए तीन अवसर मिलेंगे। द्वितीय चरण में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अब बिहार में छात्र-शिक्षक का अनुपात 351 हो गया है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. चन्द्रशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, वैद्यनाथ यादव शामिल थे।

सीएम नीतीश द्वारा इंडिया गठबंधन के संयोजक पद ठुकराए जाने की बात को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया झूठ, किया यह बड़ा दावा

डेस्क : बीते शनिवाह को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग हुई। इस बैठक में कांग्रेस और भाकपा की ओर से सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया। जिसे नीतीश कुमार द्वारा ठुकरा दिए जाने की बात सामने आई है। नीतीश कुमार ने कहा कि वह संयोजक नहीं बनना चाहते हैं, वह गठबंधन में बिना किसी पद के काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए गठबंधन का अध्यक्ष कांग्रेस नेता को बनना चाहिए।

इधर बीजेपी के राज्य सभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन में जदयू नेता को संयोजक बनाने को कोई तैयार नहीं है। फिर भी प्रचार किया जा रहा है कि जदयू ने संयोजक पद लेने से इनकार कर दिया।

शनिवार को जारी बयान में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की चार बैठकों के बाद भी संयोजक पद पर कोई सहमति नहीं बनी। सीट साझेदारी का मामला भी जहां का तहां है। बंगाल, केरल और यूपी में तो दूर-दूर तक सीट साझेदारी पर सहमति की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अनुसार ममता दीदी जदयू नेता के नाम पर सहमत नहीं हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बातचीत में न ममता बनर्जी शामिल हुईं, न उनकी पार्टी की ओर से कोई शामिल हुआ। प्रधानमंत्री उम्मीदवार तो दूर की बात, संयोजक बनाने के लिए भी किसी नाम पर कोई सहमति नहीं बनी।

शीत दिवस की चपेट मे राजधानी पटना समेत प्रदेश के सात जिले, बर्फीली हवा से जन-जीवन अस्तव्यस्त

डेस्क : पिछले दो दिनों से राजधानी पटना समेत प्रदेश के सात जिले भयंकर ठंढ की चपेट में है। बीते शनिवार को पटना समेत राज्य के सात जिले शीत दिवस की चपेट में रहे। जिससे पूरा जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सर्द हवा के कारण लगातार दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों के दौरान पटना के न्यूनतम तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

इस सीजन में पहली बार शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 10 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आने और बर्फीली हवा चलने के कारण शहरवासियों को शिमला और कश्मीर जैसा एहसास हो रहा है। 

मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली और गोपालगंज भी शीत दिवस की चपेट में रहे। पटना और पूर्णिया में घना कुहासा और अन्य जिलों में मध्यम स्तर का कुहासा रहा।

राज्य का सबसे ठंडा शहर 4.9 डिग्री के साथ बांका रहा। 27 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। 23 शहरों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया।

ठंड की मार : अस्पतालों में ब्रेन हैमरेज, लकवा, हार्ट अटैक, सांस लेने में परेशानी, अनियंत्रित बीपी से पीड़ित मरीजों की हुई भरमार

डेस्क : पिछले दो दिनों से राजधानी पटना समेत प्रदेश के सात जिले भयंकर ठंढ की चपेट में है। बीते शनिवार को पटना समेत राज्य के सात जिले शीत दिवस की चपेट में है। पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

वहीं पिछले दो दिनों से जारी ठंड से अस्पतालों में ब्रेन हैमरेज, लकवा, हार्ट अटैक, सांस लेने में परिशानी, अनियंत्रित बीपी से पीड़ित मरीजों की भरमार हो गई है। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, आईजीआईसी जैसे बड़े अस्पतालों के इमरजेंसी और वार्डों के लगभग 70 प्रतिशत बेड ठंड जनित बीमारियों के पीड़ित मरीजों से भर गई है।

आईजीआईएमएस में तो इस ठंड में पिछले दो दिनों में 24 मरीज हर्ट अटैक से पीड़ित होकर कार्डियक यूनिट में भर्ती हुए हैं। संस्थान के उपनिदेशक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि कार्डियक सेंटर के 50 में से 25 बेड ऐसे मरीजों से ही भर गए हैं।

उन्होंने बताया कि ब्रेन हैमरेज से दो दिनों में 13 मरीज गंभीर होकर आईसीयू से लेकर वार्डों में भर्ती हैं। सामान्य वार्डों में अनियंत्रित बीपी, सांस लेने में परेशानी, लकवा आदि के मरीज100 से अधिक होगी। इससे पहले ब्रेन हैमरेज और लकवा के दो से चार मरीज प्रतिदिन पहुंचते थे। वहीं हर्ट अटैक के मरीज 5 से सात पहुंच रहे थे। आईजीआईसी में भी दो दिनों में 20 से ज्यादा मरीज हर्ट अटैक से पीड़ित होकर भर्ती कराए गए हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के एक वरीय चिकित्सक ने बताया हर्ट से पीड़ितों में अधिकांश बुजुर्ग और बीपी-शुगर के मरीज शामिल हैं। अनियंत्रित बीपी हर्ट अर्टक का बड़ा कारण बन गया है।

सीएम नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र एवं प्रस्तावित ऑफिसर्स फ्लैट का किया निरीक्षण, विपक्ष के आरोप पर दिया यह जवाब

डेस्क : मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार संग्रहालय के निकट लोहिया पथ चक्र एवं प्रस्तावित ऑफिसर्स फ्लैट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया। इसे तोड़कर एक बड़ा रिहायशी बिल्डिंग बनाया जाएगा। साथ ही इसके निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित करने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि पहले यहां सड़क भी काफी संकरी थी। अब इसका उन्नयन किया गया है तो चौड़ी सड़क बन गई है। आने वाले समय में जब यहां नया रिहायशी निर्माण होगा तो इसे और बेहतर आवागमन युक्त बनाने के लिए नए एलीवेटेड सडकों का निर्माण कराया जाएगा। तमाम कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को तेजी दिखाने कहा। 

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने ऑफिसर्स फ्लैट जिसे कबूतर खाना के नाम से भी जाना जाता है। इस पुराने बिल्डिंग को तोड़कर इसे नए सिरे से निर्मित करने का निर्देश दिया है। यहां बेहतर रिहायशी व्यवस्था और आवागमन की अच्छी सुविधा हो इसे लेकर तमाम तरह निर्माण कार्य नए सिरे से करने को कहा है।

वहीं विपक्षी दलों द्वारा सीएम नीतीश पर तंज कसने पर भी उन्होंने जोरदार जवाब दिया। विरोधियों द्वारा इन दिनों अक्सर कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश आजकल काम नहीं कर रहे हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन लोगों को बातों को छोड़िये और आप सब देखिये कि कितना काम हो रहा है।