*मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कराया जाए साफ सफाईः मंडलायुक्त*
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मकर संक्रांति, माघ मेला, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम तथा कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया गया है कि 14 जनवरी, 2024 को मकर संक्रांति से 22 जनवरी, 2024 तक शहर के सभी वार्डों, कस्बों, नगरपालिका परिषद, नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सप्ताहांत में शनिवार एवं रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समुवित साफ-सफाई का कार्य कराया जाय तथा प्लास्टिक मुक्त रखा जाए।
विशेष सफाई अभियान में स्थानीय लोगों, स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाय। सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, मन्दिरों एवं कार्यालयों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाय।
अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए 22 जनवरी, 2024 से पूर्व लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विशेष सफाई अभियान चलाकर इसे स्वच्छ रखा जाय, अवैध रूप से ली हुई होर्डिंग्स को हटवाया जाय तथा इस मार्ग पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण पार्किंग न होने पाये, कठोरता से सुनिश्चित किया जाय, जिससे सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे। 22 जनवरी से 28 जनवरी, 2024 तक हेरिटेज बिल्डिगों, सरकारी कार्यालयों एवं प्राइवेट विल्डिगों में लगी हुई फसाड लाईटों को संचालित किया जाय। यदि फसाड लाईट नहीं लगी है तो रंगीन लाइटिंग करके सजावट कराया जाये।
शीत लहर को देखते हुए सभी रैन बसेरों को पुनर्जीवित किया जाय तथा ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण एवं अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा एवं ठंड से बचाव के लिए तथा गोशालाओं में गोवंशों के लिये पेयजल एवं चारे की समुचित व्यवस्था करायी जाय, जिससे कोई भी गोवंश ठंड एवं भूख से मरने न पाये। कार्यालयों, होटलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाये।
इस संबंध में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारी लखनऊ मण्डल, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, समस्त मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ मण्डल, मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) लोक निर्माण विभाग लखनऊ, संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ एवं उपनिदेशक सूचना लखनऊ को निर्देशित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का समयबद्ध एवं समुचित अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाते हुए समुचित साफ-सफाई का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
Jan 14 2024, 19:09