बाना दाग में हुआ महत्वपूर्ण मेला का उद्घाटन, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: बाना दाग में हुए मेला का उद्घाटन युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने किया। मेला में बच्चों के लिए झूले सहित कई अन्य उपकरण उपलब्ध हैं और यह बच्चों को आकर्षित कर रहा है। हर्ष अजमेरा ने अपने प्रयास का चेतावनी दिया कि वह सनातन संस्कृति को देश के हर नागरिक तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। 

उन्होंने बताया कि बाना दाग का इतिहास सनातनी धर्म के लिए महत्वपूर्ण है और यहां पर राम मंदिर का निर्माण होना भी सौभाग्य की बात होगी।

उपस्थित लोगों में मेले के संचालन से जुड़े कई लोग हैं, जिनमें संदीप कुमार, अजय कुमार, धूकन महतो, तुलसी महतो, उपेंद्र महतो, जगदीप सिंह, अनिल कुमार महतो, रामावतार राम, सोहर प्रसाद, चमन महतो, सुरेश रजक, पिंटू कुमार, उमेश प्रसाद, सूरज कुमार, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, मुकेश प्रसाद, पप्पू कुमार, शिवम कुमार, विशाल कुमार, मुंशी प्रसाद और दूसरे लोग शामिल हैं।

इसमें समझाया गया है कि मेले में विभिन्न आकर्षणों के साथ-साथ खानपान भी उपलब्ध है और इस मेले की भव्यता को देश के हर नागरिक तक पहुंचाने का हर्ष अजमेरा का संकल्प है। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए भी प्रयास करने का आशीर्वाद दिया है और यह बाना दाग के ग्रामीण वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हुआ उद्घाटन ।

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में 23वीं जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, झारखंड बास्केटबॉल के सचिव और बास्केटबॉल के कोच जेपी सिंह, हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एहसानुल हक, सचिव सी दास, और ओलंपियन हरभजन सिंह ने शामिल होते हुए इसे समर्थन दिया। हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एहसानुल हक ने भी अतिथियों का स्वागत किया। 

इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर, सचिव जेपी सिंह ने ओलंपियन हरभजन सिंह, प्रदीप कुमार, और आरिफ को इस चैंपियनशिप में अपना समय देने के लिए आभार जताया।

 पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने हजारीबाग के अच्छे मौसम और मनोरम वातावरण की सराहना की और सभी खिलाड़ियों को खेलने के लिए आनंद एवं खुशी की शुभकामनाएं दी। झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव और बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह ने व्यवस्था की सराहना की और हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने हजारीबाग को एक नई ऊर्जा देने के लिए खेल जगत के साथ एक उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहना की। सचिव सी दास ने भी वादा किया कि वह सभी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे और उन्हें समर्थन देंगे। 

चैंपियनशिप के संयोजक सह हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने भी इस आयोजन के सफल होने की कामना की।

गुरु गोविंद सिंह जी की 357वीं जयंती गुरुपुरव पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन सह शोभायात्रा


Image 2Image 3Image 4Image 5

धर्म की रक्षा, लोगों की सेवा, सत्य, न्याय और मानव कल्याण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान योद्धा, अदम्य साहसी एवं सिक्खों के दसवें गुरु परम् पूज्य गुरु गोविंद सिंह जी की 357वीं जयंती गुरुपुरव पर शनिवार को हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी द्वारा निकाले गए नगर कीर्तन सह शोभायात्रा का झण्डा चौक पहुंचने पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भव्य स्वागत किया।  

नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के बीच विधायक मनीष जायसवाल ने अल्पाहार और चाय का भी वितरण किया ।

नगर कीर्तन सह शोभायात्रा में अस्त्र-शस्त्र का हैरतअंग्रेज कारनामा दिखाया गया वहीं सफाई को लेकर जागरूकता संदेश भी बिखेरा गया ।

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह द्वारा गुरुगोविंद सिंह प्रकाश उत्सव एवं शोभायात्रा का स्वागत

Image 2Image 3Image 4Image 5

गुरु गोविंद सिंह प्रकाश उत्सव के अवसर पर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह के द्वारा प्रकाश उत्सव एवं शोभा यात्रा में शामिल श्रृद्धालुओं का स्वागत बुढ़वा महादेव मंदिर के समीप किया गया इस अवसर पर सभी लोगों का स्वागत कर चाय काफी पानी बिस्किट इत्यादि का वितरण सेवा भावना से की गई इस उत्सव में शामिल सभी लोगों को आदर पूर्वक गुरु गोविंद सिंह प्रकाश उत्सव की बधाई दी । 

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान , बबलू सिंह राजेश कुमार अंजनी कुमार रंजीत यादव आदित्य राजपूत नितेश कुमार पांडे कुंदन कुमार  मुन्ना सिंह के मिडिया प्रभारी विक्की कुमार धान इत्यादि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।।

अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर छबेलवा वन में युवा महोत्सव सम्पन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

इचाक ,टाटीझरिया,दारू व बरकट्ठा को हज़ारीबाग लोकसभा में जोड़ना ही हमारा मकसद - गौतम कुमार

इचाक प्रखंड के छबेलवा वन में युवा सामाजसेवी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने किया।

बैठक में इचाक ,टाटीझरिया,दारू व बरकट्ठा के युवाओं ने भाग लिया।इस बैठक में निर्णय लिया इचाक के 19 पंचायत, जबकि टाटीझरिया के 3,दारू के 3 जबकि बरकट्ठा के 17 पंचायत को हज़ारीबाग लोकसभा में जोड़ने के लिए हर पंचायत में कमिटी गठन कर आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया।

गौतम कुमार ने कहा कि अभी तक 42 पंचायत कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।जिसका जिला हज़ारीबाग पड़ता है।जब 4 प्रखंड के 42 पंचायत हज़ारीबाग जिला में पड़ता है तो लोकसभा कोडरमा क्यो?

इस परिस्थिति में क्षेत्र का विकास के लिए लोकसभा भी हज़ारीबाग होना चाहिए।इसके लिये हर पंचायत से 200 व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा।वही युवा सामाजसेवी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह एक जनहित का मुद्दा है जो क्षेत्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है।इसमे सभी युवा के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होने सुनिश्चित करे।

उक्त बैठक में विभिन्न प्रखंडों से मीडिया प्रभारी सिट्टू सिंह राजपुत,सुरेंद्र कुमार, शुभम कुमार सोनी ,अजीत कुमार ,आकाश सिंह, सनी सिंह, संतोष कुमार ,ऋषि सिंह, सोनू रविदास ,सूरज रविदास, नीरज कुमार रवि, कुमार निरंजन कुशवाहा, सूरज करमाली ,रॉकी रविदास, पवन शर्मा, कुंदन राम ,रोहित राम,रूपेश कुमार कुलदीप कुमार,संदीप कुमार इत्यादि दर्जनो लोग मौजुद थे।

जिला ग्रामीण विकास समिति ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती, झील परिसर में बांटा गया मिठाई और चॉकलेट


Image 2Image 3Image 4Image 5

राष्ट्रीय युवा दिवस और युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार की सुबह स्वयंसेवी संस्था जिला ग्रामीण विकास समिति, हजारीबाग द्वारा स्थानीय झील परिसर स्थित कैफेटेरिया गेट के समीप स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

 जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी शामिल हुए और स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर तिलक– चंदन लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर उन्हें नमन किया। 

मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वामी जी के बताएं बातों को अमल करें और राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभायें। 

रंजन चौधरी ने कहा की व्यक्तित्व में गहराई और विचारों में शुद्धता के साथ अपने अंदर की ऊर्जा को हमेशा सकारात्मक दिशा में खपाएं, तभी हम और हमारा राष्ट्र विश्व गुरु बन पाएगा। संस्था के अध्यक्ष धनेश्वर राणा ने कहा कि शिक्षा समाज को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करती है। यदि देश का सामाजिक जीवन सुधरेगा तभी राष्ट्र उन्नति करेगा।

 इसलिए स्वामी विवेकानन्द ने अपनी शिक्षाओं में समाज निर्माण में शिक्षा की भूमिका को बहुत महत्व दिया था। उनके लिए हर एक आत्मा दिव्य है। संस्था के सचिव सुनील कुमार ने बताया की हमारे संस्था के आदर्श स्वरूप स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और उनके कृतियों से प्रेरित होकर ही हम सेवा कार्य कर पाते हैं। मौके पर संस्था डीआरडीएस द्वारा झील परिसर में लोगों के बीच मिठाई और चॉकलेट का भी वितरण किया।

इस मौके पर विशेष रूप से डीआरडीएस के एमओ अशोक कुमार के साथ-साथ अंकित कुमार आर्यन कुमार, पी सी डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर पी सी सर, अधिवक्ता नरेश ठाकुर, तापश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में कुसुंभा के ग्रामीण डीसी और एसडीओ से मिलें,


Image 2Image 3Image 4Image 5

कुसुंभा में अंडरपास के जगह ओभरब्रिज बनाने का किया मांग

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में कटकमदाग प्रखंड स्थित ग्राम कुसुंभा और आसपास के गांवों के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और सदर एसडीओ विद्या भूषण से मिला। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया की उनके क्षेत्र में स्थित साइडिंग में रेलवे लाइन का विस्तारीकरण होने जा रहा है। 

जिसके तहत यहां एनटीपीसी एवं रेलवे द्वारा एक अंडरपास यानी सुरंग का निर्माण की योजना है। ग्रामीण इस क्षेत्र में सुरंगनुमा अंडरपास के निर्माण से खौफजदा हैं और ग्रामीणों का मांग है की यहां अंडरपास नहीं बनाकर ओभरब्रिज या फ्लाई ओभर का निर्माण कराया जाय। 

इसी मांग को लेकर उपायुक्त और एसडीओ को ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने पिछले दिनों ग्रामीणों की हुई आमसभा की प्रति आवेदन के रूप में भी सौंपा गया ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ग्रामीणों का मांग एकदम जायज और तर्कसंगत है और एनटीपीसी को तुरंत ग्रामीणों की मांग की मानना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की जनता के सुविधा का विशेष ख्याल कंपनीज को भी रखना ही चाहिए।

हजारीबाग विधायक ने कटकमसांडी प्रखंड में चार धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया उद्घाटन

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में चार धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया।

इसकी शुरूआत उन्होंने कटकमसांडी के बसंतपुर मोड़ पर जेएसएलपीएस के पीजी ग्रुप के नए बलबल कुण्ड फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस केंद्र में जहां किसान अपने धान को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बेच सकेंगे वहीं यहां खाद, बीज और दवाइयां भी उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा।

यहीं पर कटकमसांडी और कटकमदाग के नोडल बाझा पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। तत्पश्चात बांझिया मोड पर कारीवासन के ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए और उनके समस्या के यथासीघ्र निदान का भरोसा जताया ।

यहां से रेबर पहुंचे। जहां रेबर पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और फिर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। तत्पश्चात आराभुसाई पहुंचे और आराभुसाई पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का भी फीता काटकर उद्घाटन किया ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की वर्तमान वर्ष धान की उपज अच्छी हुई है और बिचौलिए किसानों से धन ओने-पोने दाम में खरीद रहें हैं जिससे किसानों को उचित दर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ये पैक्स सरकार द्वारा निर्धारित दर 2300 रुपया प्रति क्विंटल धान की खरीददारी करेगा और किसानों को इसका लाभ मिलेगा ।

रामलला आ रहें हैं, 22 जनवरी को उत्सव मनाएं, मंदिरों में करें विशेष पूजा, घरों में मनाएं दीवाली- मनीष जायसवाल

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में सदियों बाद रामलला के आगमन पर और मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारीबाग में भी घर-घर उत्सव मनाएं।ऐतिहासिक को स्मरणीय बनाएं।

दिन के वक्त स्थानीय मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना करें और शाम को घरों में दीपावली मनाएं। मंगल और धार्मिक अनुष्ठान का अयोजन अपने अपने स्तर से करें और परिवार एवं समाज के साथ खुशियां मनाएं। जिन्हें अपने आराध्य भगवान श्रीराम से प्रेम हैं वो इस दिन को ऐतिहासिक ज़रूर बनाएं ।

उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में ग्राम मायापुर और पबरा वासियों से निवेदन करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा की हम सभी के लिए बेहद सौभाग्य की बात है की 500 साल बाद हमारे ही समय में यह ऐतिहासिक कार्य संपन्न हो रहा है।

टेंट से निकलकर रामलला मंदिर में विराजेंगे। अयोध्या नगरी का वनवास समाप्त होने जा रहा है ।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में उत्सव मनाने की तैयारी में जुटे विधायक मनीष जायसवाल

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां संपूर्ण दुनिया में सनातन धर्मप्रेमी खासा उत्साहित हैं वहीं कई संघ, संगठन के साथ भाजपा संगठन ने कई प्रकार की तैयारी में जुटी है।

इसी निमित हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल भी प्रभु श्री रामलला के आगमन की ऐतिहासिक पल को यागदार बनाने में जुट गए हैं ।

बुधवार की सुबह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दारु प्रखंड के झूमरा के समीप स्थित स्व.देवादयाल कुशवाहा स्मृति भवन, तिलैया के सभागार में स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजनों संग एक अहम बैठक की और प्रभु श्री रामलला के आगमन को लेकर इस दिन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए 22 जनवरी को उत्सव मनाने का अपील किया।

विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र के हरेक मंदिरों को चिंहित कर एक समन्वयक बनाएं। जहां हर मंदिर में 22 जनवरी को विशेष पूजा पाठ किया जाय। इसके लिए लोगों से हरेक मंदिरों का साफ सफाई और रंग रोगन करने का अपील किया। साथ ही उन्होंने अपने स्तर से पूजन सामग्री, दीया, तेल और बाती के साथ हरेक पंचायत में करीब 500 भगवान श्रीराम और अयोध्या स्थित ऐतिहासिक राममंदिर का तस्वीर युक्त आकर्षक कैलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही।

विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह को दोहराते हुए कहा कि दीपावली की भांति 22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाई और अपने घरों में विशेष दीए "श्रीराम ज्योति" जलाएं, घर- आंगन और मंदिरों को ज़रूर सजाएं। बैठक में उत्साहित लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया कि राम उत्सव ऐतिहासिक होगा ।

मौके पर विशेषरूप से

भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण,सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, प्रकाश दयाल् , रामजी कुशवाहा, प्रमुख कुमारी श्वेता, लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, संजीत कुमार वर्मा, रौशन सिन्हा, इंदर पासवान, संजय कुशवाहा, रूबी देवी, महेन्द्र प्रसाद, राजन सिन्हा, संतोष राणा, विकाश यादव,निरंजन यादव, मोहन कुशवाहा, धनपत कुशवाहा, राकेश कुमार, नागेश्वर कुशवाहा, सचिन गुप्ता, अरविन्द कुमार, खिरोधर प्रसाद, देवदत कुशवाहा, लखन कुशवाहा, अप्पू यादव, बीरेंद्र यादव, प्रभाकर सिन्हा, बसंत कुशवाहा, कमल प्रजापति, राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, छोटी कुशवाहा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।