*साप्ताहिक बंदी का पालन एवम बालश्रम रोकथाम के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान*

गोण्डा। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप की अगुवाई में थाना एएचटीयू टीम एवम चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा जिला अस्पताल गेट से लेकर रानीबाजार स्टेशन रोड एवम बलरामपुर रोड तक साप्ताहिक बंदी का पालन एवम जागरूकता तथा बालश्रम जागरूकता सघन अभियान चलाया गया अभियान के दौरान दुकानदारों एवम आमजन लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उनको टीम द्वारा बताया गया कि नाबालिग बच्चो से काम न कराए।

इस अभियान के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्र, थाना ए0एच0टी0यू0 से उप निरीक्षक श्री रामकिशोर प्रसाद, मुख्य आरक्षी हरेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

*खरगूपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डाविनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त व क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध मादक पदार्थ (250 अल्प्राजोलम गोली) के साथ अभियुक्त मो. इस्लाम उर्फ बबलू पुत्र मो0 रफीक निवासी चिकवा बधिया कस्बा खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को इकौना जाने वाले मार्ग पर विशुनापुर जाने वाले मोड़ के पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 11/2024 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।

*पुलिस ने जालसाजी कर फर्जी वरासत कराने के आरोप में 3 वांछित गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0 112/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504,506,120बी भा0द0वि0 थाना को0नगर से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों 01. जुम्मन, 02. आसिफ व 03. रसूल करीम को ग्राम बेलावां प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

वादिनी द्वारा थाना कोतवाली नगर को लिखित सूचना दिया कि विपक्षीगण द्वारा भूमि हड़पने की नियत से जालसाजी व कूटरचित फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर वरासत अपने नाम करा लिया है,जबकी जाँच किया गया तो सरवरी बेगम अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 112/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504,506,120बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 13.01.2024 को को0 नगर पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्तगण 01. जुम्मन, 02. आसिफ, 03. रसूल करीम को ग्राम बेलावां प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गयी।

*पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निस्तारण का निर्देश*

गोण्डा- आज शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना परसपुर में जनसुनवाई की गई गई। एसपी द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना परसपुर में जनसुनवाई के दौरान कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रवाना किया गया। इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम राय ने थाना को0 देहात में जनसुनवाई की जहां पर 07 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया।

समस्त थानों में कुल 208 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिसमें 16 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारी उपस्थिlत रहे।

*घर घर बाँटे अक्षत, 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की लोगों से अपील*

गोंडा- जनपद में विभिन्न स्थानों पर विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों ने शनिवार को घर घर अक्षत वितरण करते हुए लोगों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की। विहिप के जिला सह मंत्री रामशंकर शर्मा की अगुवाई में विहिप कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज ब्लाक के गोकुला, इंदरपुर तुलसीपुर फत्तेपुर कनकपुर में घर घर अक्षत वितरण किया।

स दौरान लोगों को पूजित अक्षत व राम मंदिर का चित्र तथा कार्यक्रम व मंदिर निर्माण संबंधित पत्रक दिया गया। लोगों से 22 जनवरी को धार्मिक उत्सव मनाने तथा रात्रि में घर घर दीप जलाने को कहा गया। विहिप जिला सहमन्त्री ने बताया कि 500 वर्षो के संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया है। विहिप के अशोक सिंघल सहित हजारों संतो रामभक्तो का संघर्ष सफल हुआ है। उन्होंने लोगों से 26 जनवरी के बाद अयोध्या दर्शन करने को कहा।

इस अवसर पर आचार्य भोलेनाथ तिवारी विहिप प्रखंड अध्यक्ष प्रेम नाथ मिश्रा, विनोद कुमार गुप्ता रजनीश कुमार गुप्ता संजय गुप्ता कनकपुर प्रधान विपिन सिंह उमेश प्रताप सिंह गौरीशंकर गुप्ता ,गोकुला प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह,इंद्रपाल गुप्ता पप्पू सागर झिन्ना गुप्ता रामदेव यादव, अनुज सिंह, अभिमन्यु यादव,बंटी गुप्ता, राहुल सिंह, हरिश्याम साहू,आकाश सिंह,राकेश, साहिल आदि लोग उपस्थित रहे।

*मकर संक्रांति और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान*

गोण्डा- अयोध्या धाम में मकर संक्रान्ति स्नान पर्व व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर दिनाकं 14.01.2024 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 22.01.2024 को रात्रि 22.00 बजे तक जनपद गोण्डा क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु निम्न मार्ग निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर 14.01.2024 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 22.01.2024 को रात्रि 22.00 बजे तक ऐसे भारी एवं माल वाहक वाहन जिन्हें गोण्डा से नवाबगंज होकर जनपद अय़ोध्या, बस्ती, सन्तकबीर नगर, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर आदि को जाते है उन्हें पुलिस चौकी दर्जीकुँआ से ही मोतीगंज-मनकापुर मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। जनपद बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर व अम्बेडकर नगर जाने हेतु निम्न तीन मार्ग निर्धारित किये गये है-

-रुट-ए- जो वाहन दर्जीकुआँ से डायवर्ट किये जायेंगे, उन्हें झिलाही रेलवे क्रासिंग होते हुए मनकापुर-उतरौला रोड, डुमरियागंज होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

-रुट-बी- जो वाहन दर्जीकुआँ से मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे उन्हें मोतीगंज, मनकापुर-मसकनवाँ बाजार, बभनान होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

-रुट-सी- जो वाहन दर्जीकुआ से मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे उन्हें आवश्यकता प्रतीत होने पर मनकापुर- कोल्हमपुर मार्ग होते हुए लोलपुर पुल की तरफ डायवर्ट कर जनपद बस्ती को प्रस्थान करेंगे ।

-यदि कदाचित वाहन दर्जीकुआँ पुलिस चौकी व वजीरगंज होकर नवाबगंज पहुँचते है उन्हें कोल्ड स्टोरेज तिराहा नवाबगंज से ही तरबगंज-परसपुर-कर्नलगंज होकर बाराबंकी के रास्ते अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे ।

-जो वाहन थाना वजीरगंज क्षेत्र के है और उन्हें अयोध्या, बस्ती व अम्बेडकर नगर जाना है, ऐसे सभी वाहनों को टिकरी मोड़ वजीरगंज से ही मनकापुर रोड डायवर्ट कर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

-इसी प्रकार जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती से चलकर गोण्डा के रास्ते जनपद अय़ोध्या को जायेगें ऐसे सभी वाहनों को उतरौला-मनकापुर के रास्ते कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर की तरफ डायवर्ट करेंगे।

-यदि नवाबगंज-तरबगंज व परसपुर मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है तो ऐसी दशा में रगडगंज पुलिस चौराहे (थाना तरबगंज) से ही वाहनों को गोण्डा शहर की तरफ डायवर्ट करेंगे ।

-ऐसे भारी वाहन जो उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ जाना चाहते है, उन्हें जानकीनगर पुलिस चौकी (थाना इटियाथोक) से ही डायवर्ट कर आर्यनगर, कटरा बाजार व कर्नलगंज होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे । यह डायवर्जन गोण्डा शहर क्षेत्र में वाहनों के दबाव बढ़ने पर प्रभावी रहेगा।

*पसका पर्व मेला की तैयारियों का एसपी ने मेला स्थल एवं स्नान घाट पर भ्रमण किर लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना परसपुर क्षेत्र में पसका संगम तट पर आयोजित होने वाले पसका पर्व मेला की तैयारियों के दृष्टिगत मेला स्थल एवं स्नान घाट पर भ्रमण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसपी द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु रूट डायवर्जनों का कड़ाई से पालन करने तथा पसका मेला की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पसका मेला में समुचित पुलिस प्रबन्ध किये जाने व तथा पुलिस बल द्वारा मेले में आये श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान हेतु निरन्तर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

*पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 1 को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध नशीली गोली बरामद*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त व क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध मादक पदार्थ (250 अल्प्राजोलम गोली) के साथ अभियुक्त इरशाद पुत्र सज्जन मिस्त्री निवासी ग्राम पुरानी बाजार कस्बा खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को हनुमान गढ़ी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि थाना खरगूपुर के उ0नि0 राधेश्याम दूबे मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि हनुमानगढ़ी मन्दिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके पास अवैध मादक पदार्थ 250 नशीली गोलिया अल्प्राजोलम 05mg बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 10/2024 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम इरशाद पुत्र सज्जन मिस्त्री निवासी ग्राम पुरानी बाजार कस्बा खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मंडलीय पेंशन अदालत, पांच मामलों में हुई सुनवाई*

गोण्डा- मंडलायुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मंडलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में मंडलायुक्त ने पांच प्रकरणों को सुनकर उनका निस्तारण कराया। मंडलीय पेंशन अदालत में किसान इंटर कॉलेज लक्ष्मण नगर श्रावस्ती के सेवानिवृत सहायक अध्यापक देवेंद्र नाथ सिंह, तहसील भिनगा श्रावस्ती के सेवानिवृत संग्रह अमीन जहीर खां, जनपद न्यायाधीश श्रावस्ती के सेवानिवृत अभिलेखपाल मो सलीम चौधरी, राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती के सेवानिवृत प्रधानाचार्य मुन्ना लाल यादव एवं एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर के सेवानिवृत प्रवक्ता रसायन विज्ञान विजय बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय पेंशन अदालत में अपने प्रकरण को मण्डलायुक्त के समक्ष रखा।

मंडलायुक्त ने सभी प्रकरण को बारी बारी से सुना एवं संबंधित अधिकारी से बात कर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पेंशन अदालत में उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को सेवानिवृत कर्मचारी की बिना किसी ठोस कारण के पेंशन रोकने का अधिकार नही है। यदि किसी अधिकारी द्वारा जानबूझकर किसी सेवानिवृत कर्मचारी की पेंशन रोकी जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अनुपस्थित रहने एवं अपनी जगह शिक्षक को भेजने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए श्रावस्ती के जिला विद्यालय निरीक्षक का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में वाई पी सिंह अपर निदेशक संयोजक पेंशन अदालत व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहै।

*जेई व एसएसओ को पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार*

वजीरगंज(गोण्डा)।एक केवी के कामर्शियल विद्युत कनेक्शन हेतु रिश्वत न मिलने के चलते तीन माह से पीड़ित को विद्युत उपकेंद्र का चक्कर कटवाने वाले वहां तैनात जेई व एसएसओ को पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया है।

बताते हैं कि, अभी दो दिन पूर्व पीड़ित व बिजली कर्मियों में इसी को लेकर झड़प भी हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक

वजीरगंज विकासखंड के धनेसरपुर गांव के रहने वाले धनीराम पुत्र रक्षाराम ने डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र पर एक किलो वाट के कामर्शियल विद्युत कनेक्शन लेने के लिये एप्लाई किया था।जिसके कनेक्शन के लिये वहां पर तैनात जेई कपिलदेव वर्मा व संविदाकर्मी एसएसओ रघुनन्दन सिंह उर्फ विनायक ने पीड़ित धनीराम से रिश्वत की डिमांड की थी।जिसे न दे पीने के चलते दोनो बिजली कर्मियों द्वारा लगभग तीन माह तक धनीराम को विद्युत उपकेंद्र का चक्कर कटवाया जा रहा था।

इसी को लेकर तीन दिन पूर्व पीड़ित व विद्युत कर्मियों के बीच बहस भी हुई थी।फिर भी दोनो द्वारा धनीराम का कनेक्शन नहीं करवाया गया तथा बराबर रिश्वत की मांग की जाती रही।इससे आजिज आकर धनीराम ने जिले के एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी।जिसके क्रम में एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाते हुये दोनो को शुक्रवार को दिन में सवा बारह बजे के करीब विद्युत उपकेंद्र पर रिश्वत के 7 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर नगर कोतवाली ले आये।

जहां उनसे पूछताछ की जा रही है,उसके बाद गिरफ्तार दोनो विद्युत कर्मियों को न्यायालय भेज दिया दिया जायेगा।

वहीं इसकी सूचना जैसे विभागीय अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया।वहीं विश्वस्त विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत के मामले में गिरफ्तार दोनो जेई व एसएसओ के सस्पेंड करने की कार्यवाही शुरू हो गई है।