lucknow

Jan 14 2024, 11:38

*अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर आगे बढ़ कर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें युवा: आशीष पटेल*

लखनऊ । सीएम योगी के नेतृत्व में युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही है। युवाओं को आधुनिक तकनीकों से सम्बन्धित कोर्स संचालित कर युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर अधिक से अधिक मिल सके। संस्थानों में युवाओं को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही शत-प्रतिशत प्लेसमेंट पर जोर दिया जा रहा है। योगी सरकार युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर उन्हे आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उक्त बातें प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने शनिवार को हीवेट पालिटेक्निक में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।

प्रावाधिक शिक्षा मंत्री ने हीवेट पालिटेक्निक में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। संस्थान के सत्र 2022-23 के अंतिम वर्ष के संस्थागत 280 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया। मंत्री द्वारा वर्ष 1904 में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्था हीवेट पॉलीटेक्निक, महानगर, लखनऊ परिसर में नवनिर्मित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए एआईसीटीई, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित 70 बेड के छात्रावास का लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा संस्थान में रूद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया।

संस्थान के प्रधानाचार्य एवं पदाधिकारियों ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री को सम्मानित करते हुए शाल, रामचरितमानस एवं नये अयोध्या मंदिर की आकृति भेंट की। प्रावाधिक शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार द्वारा प्राविधिक विभाग के संस्थानों को बेहतर करने का कार्य किया गया है, जिससे संस्थानों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा का वातावरण मिल रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रदेश सरकार आपको रास्ता दे रही है, उस रास्ते पर चलकर प्रदेश और देश में अपने परिवार और संस्थान का नाम रोशन करें।

उत्तर प्रदेश मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न हो इसके लिए परीक्षाओं के सेंटर सिर्फ सरकारी संस्थाओं को देने का निर्णय लिया गया। जिसके परिणाम सकरात्मक मिले है। संस्थाओं में वर्तमान की जरूरत देखते हुए युवाओ के लिए नये कोर्सज संचालित किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डालर तक ले जाने हेतु हर नागरिक की अहम भूमिका है। इस अवसर पर विजय पाल सिंह, संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा (म.क्षे.), अजीत कुमार मिश्रा, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद, डा. एस. अस्थाना, अध्यक्ष, प्रबन्ध समिति, सदस्य राजेश कुमार एवं संजय कुमार, विभिन्न सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निकों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 14 2024, 11:37

*वकीलों के वेश में कब्जा व हंगामा करने वालों की शिकायत के लिए प्रकोष्ठ गठित*

लखनऊ। उच्च न्यायालय, इलाहबाद खण्डपीठ लखनऊ में योजित रिट याचिका संख्या 8810/2023 अनिल कुमार खन्ना बनाम उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य संबद्ध रिट याचिकाओं में उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिस क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा अधिवक्ताओं के वेश में आपराधिक तत्वों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर दूसरों की भूमि, भवन, प्लॉट, प्रापर्टी आदि पर अवैध तरीके से कब्जा करने एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथाकथित अधिवक्ताओं के विरुद्ध प्राप्त हो रही। शिकायतों की मॉनिटरिंग किये जाने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था के अधीन एक विशेष प्रकोष्ठ गठित किये जाने का आदेश पारित किया गया है।

डालीगंज स्थित जेसीपी कार्यालय के कमरा नंबर 36 में खुला प्रकोष्ठ का दफ्तर

जिसके क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कार्यालय में उ.नि.स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में यह प्रकोष्ठ गठित किया गया है।पुन: उपरोक्त रिट याचिका अनिल कुमार खन्ना बनाम उत्तर प्रदेश सरकार में दो जनवरी को हुई सुनवाई के उपरान्त ने इस प्रकोष्ठ को समाचार पत्रों, मीडिया व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचारित-प्रसारित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।जिससे आम जनमानस को इस जांच प्रकोष्ठ के संबंध में जानकारी हो सके, जिस क्रम में आम जनमानस को इस सेल के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस, मीडिया के माध्यम से अनुरोध किया जा रहा है।

यह सेल संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कार्यालय में उ.नि.स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में कक्ष संख्या-36 में गठित हुआ है, जिसका संपर्क मोबाइल नंबर (सीयूजी)- 9454400154 है, व सब इंस्पेक्टर रामेश्वर तिवारी मोबाइल- 9454634500 नियुक्त हैं। जिसमें अधिवक्ताओं के वेश में अपराधियों द्वारा की जा रही आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध यदि किसी व्यक्ति को अपनी समस्या रखनी हो तो वह इस कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन दे सकते हैं। थाना स्तर पर आवेदन देने व कार्रवाही किये जाने की व्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी।

lucknow

Jan 13 2024, 16:41

*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने फिर से किया कमता चौराहे का निरीक्षण, र्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश*

लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा शनिवार को फिर से कमता चौराहा, चिनहट चौराहा, मटियारी चौराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा के रोड वाईडिंनिग/ब्लैक टॉप की बढोत्तरी के किया जा रहे कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से संबंधित स्थानो का औचक निरीक्षण किया। मौके पर नगर निगम, लेसा, लोक निर्माण व एनएचआई विभाग द्वारा कार्य होते हुए पाया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधींन कार्यों को युद्ध स्तर पर करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कामता फ्लाई ओवर की साइड की दीवार की पेंटिंग नगर निगम द्वारा कराया जाना है पेंटिंग की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कमता व चिनहट फ्लाईओवर के ऊपर स्पालर लाइट लगवा दिया गया है।

इसके बाद मंडलायुक्त ने फोन पर वार्ता करते हुए आरटीओ को निर्देश दिया कि उक्त चौराहों पर टेंपो/टैक्सी ना रुकने दिया जाए, उनको अपने निर्धारित स्टैंड पर ही पार्क कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुदृढ़ रहे। उन्होंने चौराहों पर लगी अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाए जाने तथा नाले की साफ-सफाई स्लैब हटाकर कराये जाने के निर्देश दिए। लेसा विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि चिन्हट चौराहा व मटियारी चौराहा को लेकर 22 पोलो की शिफ्टिंग कराई जा रही है। उन्होंने एनएचआई एवं पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 22 जनवरी से पूर्व आपके समस्त कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए।

lucknow

Jan 11 2024, 16:17

*आर्मी डे परेड की तैयारी का मंडलायुक्त ने लिया जायजा*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आर्मी डे परेड के दृष्टिगत की जा रही तैयारियां का जायजा लेने के उद्देश्य से अंबेडकर पार्क पहुंची। 14 जनवरी को आर्मी-बैंड कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर पार्क में किया जा रहा है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठने के लिए चेयर, लाइटिंग व हॉर्टिकल्चर के कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाये, साथ ही गोल्फ कार्ड की भी व्यवस्था पूर्व से ही कर लिया जाए।

मंडलायुक्त ने सेना के संबंधित ऑफिसर से वार्तालाप के दौरान कहां की एलडीए की तरफ से कार्य में कोई अर्चन हो तो हमें तत्काल अवगत कराये। संबंधित द्वारा बताया गया कि आपस में समन्वय बनाकर कार्य कराया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने अंबेडकर पार्क में गमले की संख्या में बढ़ोतरी व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने व पार्किंग व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क के फाउंटेन सारे चलते रहने चाहिए अगर कोई खराब है उसे तत्काल सही करा लिया जाए।

lucknow

Jan 11 2024, 16:16

*प्रदेश के युवाओं को विश्व स्तरीय पाठ्यक्रमों में उपलब्ध कराया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण*

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। इसी कड़ी में युवाओं के लिए कौशल विकास मिशन द्वारा ओरिजनल इक्यूपिमेंट्स मैन्यूफेक्चरर्स (ओईएम) को अनुबंधित करने तथा अपेक्षित मानकों का निर्धारण करने हेतु ओईएम पाॅलिसी तैयार की गयी है।

कौशल विकास मंत्री ने बताया कि प्रदेश को एक खरब डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में आईटी-आईटीईएस नीति, 2022 के अन्तर्गत उप्र कौशल विकास मिशन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थानों के जरिये प्रदेश के युवाओं को विश्व स्तरीय पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित युवाओं को संस्थायें ग्लोबल सर्टिफिकेट भी प्रदान करेंगी, जिससे देश में रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। ओईएम पाॅलिसी के माध्यम से प्रदेश के आईटी सेक्टर में प्रशिक्षित कर्मियों की कमी को दूर करने के साथ ही बड़ी संख्या में प्रशिक्षित इंजीनियर्स तैयार किये जा सकेंगे।

कौशल विकास मंत्री ने बताया कि शुरूआत में आईबीएम की सहयोगी संस्था रेड हेट के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग काॅलेजों तथा राजकीय पाॅलीटेक्निक में अध्ययनरत 10,000 छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। आईबीएम द्वारा वैश्विक मांग को देखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किये जायेंगे तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को विभिन्न देशों में मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।

lucknow

Jan 10 2024, 19:54

*मिलियन प्लस शहरों को वायु गुणवत्ता सुधार के लिए मिलेगी प्रोत्साहन राशि*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगरीय जीवन गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण को बेहतर व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश के मिलियन प्लस शहरों को 255.12 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। इस राशि के उपयोग से वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जन जागरूकता के साथ ही आवश्यक प्रयास भी किये जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार पिछले 9 वर्षों से भारतीय शहरों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में वायु प्रदूषण से निपटने, सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने और प्रदेश की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को अवितरित अनुदानों के वितरण के लिए उत्तर प्रदेश के मिलियन प्लस श्रेणी के 5 शहरों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में PM10 conc में कमी लाने तथा वायु गुणवत्ता सुधार के दृष्टिगत उच्च प्रदर्शन किये जाने के फलस्वरूप कुल 255.12 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।ऊ

तत्क्रम में, पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के मिलियन प्लस शहरों में आगरा, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद और मेरठ को यह धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी। यह धनराशि इन शहरों में वायुऊ गुणवत्ता में सुधार को और भी बेहतर बनाने के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी। धनराशि के प्रयोग से वायु गुणवत्ता सुधार के लिए शहरवासियों में जन जागरूकता उत्पन्न करने, शहरों की सड़कों पर धूल नियंत्रण (PM10), प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर नियंत्रण, पोधारोपण और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने जैसे कार्य सम्मिलित होंगे। इस धनराशि के आवंटन से उत्तर प्रदेश के इन शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार होने से पर्यावरण वायु प्रदूषण मुक्त होगा फलस्वरूप नगरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने के लिए चलायी जा रही केंद्र और राज्य सरकार की मुहिम को बल मिलेगा।

lucknow

Jan 10 2024, 19:53

*कोर्ट का समय बर्बाद करने पर राज्य सरकार पर 25 हजार हर्जाना*

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सरकारी वकील द्वारा कोर्ट का कीमती 10 मिनट का समय बर्बाद करने पर राज्य सरकार पर 25 हजार का हर्जाना लगा दिया।

कोर्ट ने कहा सुनवाई के दौरान ऐसा करने वाले से यह धनराशि वसूल कर हाईकोर्ट की विधिक सेवा उपसमिति में हफ्ते भर में जमा की जाए।

न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन की एकल पीठ ने यह आदेश राजित राम वर्मा की याचिका पर दिया। पिछले साल दाखिल इस याचिका पर सरकार का जवाब दाखिल हो चुका है। सुनवाई के दौरान याची के वकील ने सरकार के जवाब पर अपना प्रति उत्तर भी पेश कर दिया और बहस शुरू कर दी। याची की बहस पर कोर्ट ने सरकारी वकील से पक्ष पूछा।

इस पर सरकारी वकील ने कहा उसे अभी थोड़ी देर पहले ही याची के प्रतीउत्तर की कॉपी दी गई है। ऐसे में उसे प्रतिउत्तर शपथपत्र पढ़ने को कुछ समय दे दिया जाए। इस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त कर कहा कि अगर समय मांगना था तो बहस शुरू होने से पहले इसका आग्रह करना चाहिए था। कोर्ट ने कहा अब जब मामले सारे तथ्यों और कानून पर गौर कर लिया गया है। साथ ही याची के वकील ने भी अपना पक्ष रख दिया है। ऐसे में मामले की सुनवाई टालने से कोर्ट का दस मिनट का बहुमूल्य समय बर्बाद हुआ। इसके लिए कोर्ट ने राज्य सरकार पर 25 हजार का हर्जाना लगाकर मामले की सुनवाई हफ्ते भर के लिए टाल दी।

lucknow

Jan 10 2024, 19:53

*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने चारबाग बस अड्डे और चारबाग चौराहे का किया औचक निरीक्षण*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने चारबाग बस अड्डे और चारबाग चौराहे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चारबाग स्टैंड के प्रभारी को सख्त निर्देश दिया कि सड़क पर कोई बस खड़ा होता ना दिखे।

चारबाग पर पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान पर पार्किंग पट्टी व मार्किंग कर लिया जाए। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम और सुदृढ़ रूप से चलता रहे। चारबाग चौराहे पर वेंडिंग जोन के लिए नगर निगम द्वारा रेलिंग बनवा लिया जाए। जिससे ठेले ख़ुम्चे अपने परिधि में ही रहे।

इसके बाद मंडलायुक्त ने कमता चौराहा के निरीक्षण दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बस स्टैंड के बाहर अगर बस खड़ी मिलती है तो संबंधित बस चालक व कंडक्टर पर कार्रवाई की जाए।

संबंधित अधिकारी नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। सभी बस अड्डो पर अनुशासन दिखना चाहिए नहीं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सवारी को बस अड्डे पर ही उतारे और बैठाएं जिससे सड़क पर अनावश्यक जाम ना लगे व ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो।

lucknow

Jan 10 2024, 18:58

*बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ' विश्वविद्यालय दिवस ' के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन*

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 10 को विश्वविद्यालय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।

इसके पश्चात स्थायी आयोजन समिति की ओर से ' ई गवर्नेंस के माध्यम से सामाजिक न्याय प्राप्त करने की संभावनाएँ और चुनौतियाँ ' विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य संजय सिंह ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर महाराजा सूरजमल ब्रिज विश्वविद्यालय, भरतपुर के कुलपति प्रो० रमेश चन्द्रा मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर प्रो केएल महावर, प्रो० प्रीति सक्सेना एवं प्रो रामपाल गंगवार मौजूद रहे।

सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन एवं‌ बाबासाहेब को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। सर्वप्रथम प्रो केएल महावर ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय कराया। प्रो रामपाल गंगवार ने सभी को सेमिनार की‌ रूपरेखा एवं उद्देश्यों से अवगत कराया।

आचार्य संजय सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि बाबासाहेब ने‌ समाज में शिक्षा के उत्थान के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये, जिनको भूलना असंभव है। बाबासाहेब का मानना था कि वास्तविक रूप से समाज तभी प्रगति करेगा जब समाज के आखिरी व्यक्ति को भी उसके अधिकार प्राप्त हो।

प्रो रमेश चन्द्रा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, कि बाबासाहेब को सिर्फ भारत ही‌ नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी अपना आदर्श मानते हैं। वह विश्व के नेता थे, जिनके सिखाये मार्गों पर चलकर लोगों ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना सीखा। हम‌ सभी का कर्तव्य है कि बाबासाहेब की विरासत को आने वाले अनेकों वर्षों तक सुरक्षित रखें। उद्घाटन सत्र के अंत में प्रो प्रीति सक्सेना द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया।

सेमिनार के द्वितीय सत्र में प्लेनरी सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रो० प्रीति सक्सेना तथा प्रो० शिव शंकर सिंह ने सेमिनार के विषय पर अपनी बात रखी। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रो रामपाल गंगवार द्वारा की गई। सेमिनार के तृतीय सत्र में टेक्निकल सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें शोधार्थियों द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़- चढकर प्रतिभाग किया। समस्त कार्यक्रमों के दौरान शिक्षकगण एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

lucknow

Jan 10 2024, 18:54

*अलीगढ़ की सडकों पर उतरा लोकदल,अपने हक के लिए किसान सम्मान यात्रा में शामिल हुए किसान*

लखनऊ। अलीगढ़ में बुधवार को पूर्व कृषि एवं सिचाई मंत्री तथा सूबे में नेता विरोधी दल रहे स्व चैधरी राजेन्द्र सिंह की 97 वीं जयंती पर लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह सुबह 10 बजे खैर विधान सभा क्षेत्र से अलीगढ़ स्थित सम्राट लान तक अपने स्वर्गीय पिता की याद में किसान सम्मान यात्रा रैली निकाल कर किसानों का सम्मान किया।

इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि देश और प्रदेश में बढ़ती महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्ट्राचार के साथ ही धर्म जाति के नाम पर नफरती आँधी के बीच लड़खड़ाती देश, प्रदेश की अर्थ व्यवस्था और महामारी के बढ़ते खतरों की इस घड़ी में छोटी छोटी उम्मीदें उपलब्धियों को सहेजने के लिये एक बेहतर भविष्य की खातिर लोक दल की किसान सम्मान रैली में सूबे के हजारो किसान ट्रेक्टर आदि वाहनों संग शामिल हुये लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह ने आह्वान किया कि किसानों को एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करनी होगी।

किसानों की समस्या को लेकर विभिन्न विषयों पर लड़ाई लड़नी होगी। किसान अपने अधिकार के लिए आजाद भारत में सड़कों पर संघर्ष कब तक करता रहेगा? किसान कब तक शहीद होता रहेगा? किसान संघर्ष के साथ-साथ कलम और वोट की ताकत से अपने अधिकार लेकर और अपनी आने वाली पीढियां का भविष्य सवारेगा।

किसान जब तक संगठित होकर कोई काम नहीं करेगा तब तक मेहनत का फल कोई और ही खाता रहेगा। किसान इस बार आर पार की लड़ाई लड़ेगा क्योंकि किसान को ईडी एवं सीबीआई का डर दिखाकर ना तो उसे डरा सकते हैं और नहीं पराजित कर सकते हैं किसानो के हक की लड़ाई में जाति-धर्म के बंधन को छोड़कर उसे अपने हक की आवाज को बुलंद करना होगा।

इसलिए किसानों को एकजुट होकर सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। अब देश की संसद में किसानों का बेटा बैठेगा हम निश्चित तौर पर 2024 लोकसभा चुनाव में संसद तक पहुंचने में कामयाब होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि लोक दल बहुत पुराना दल है चैधरी चरण सिंह का दल है।

सभी लोग एकजुट होकर संकल्पित हो और आने वाले लोकसभा 2024 के चुनाव को मजबूती से लड़ने की तैयारी करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिजेन्द्र सिंह, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप हुड्डा, डा योगेश कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, नीलकंठ, असद कुरैशी, संदीप तोमर आदि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में टैक्टर और वाहन इस रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में खैर से सम्राट लाज तक हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और जय जवान, जय किसान के नारों के साथ, चौधरी राजेंद्र सिंह अमर रहे, चौधरी सुनील सिंह जिंदाबाद का नारा लगाकर उनका स्वागत किया।

प्रमुख मांगे

लोकदल की इस रैली में किसानों की आजीविका सुधारने के लिये कुछ मांगों का भी जिक्र किया जाएगा। जिसमे फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि उपलब्ध कराने वाले किसानो को उपज मूल्य नही मिल रहा है।

 सभी कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (ळैज्) समाप्त की जाए।

 कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बना कर तत्काल लागू किया जाए।

 किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि बढ़ाई जाए।

 देश की आयात और निर्यात नीति आम जन के हित में होनी चाहिए ताकि किसानो को लाभ प्राप्त हो।

 देश के किसानो के ट्रैक्टर को 15 साल वाली नीति से बाहर रखा जाए।

 खाद की बोरियो मे 50 किलो से कम खाद किसानो के साथ धोखा धड़ी की श्रेणी में लाया जाए।

 किसानों से जुड़ी उपरोक्त मांगों, समस्याओ ंको किसानो के बीच खुले मंच से साझा किया।