*बढ़ती ठंड में सेहत के प्रति बरतें सावधानी, खासकर बच्चों व वृद्धों को लेकर सतर्कता की सलाह*
भदोही- दिल्ली-यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर और कोहरे के डबल अटैक ने लोगों की परेशानी पढ़ा दी है। इस कंपकपाती ठंड में खासकर सेहत संबंधी परेशानी लोगों के सामने खड़ी हो गई है। ऐसे में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार यादव ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
डॉ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बढ़ी ठंड में सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही हमें बीमार कर सकती हैं। ऐसे में बच्चों व वृद्धों की स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। बुजुर्गों को हमेशा गर्म पानी पीने को दें। सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनाएं। खानपर पर विशेष ध्यान की जरूरत है।
Jan 13 2024, 13:51