*मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मंडलीय पेंशन अदालत, पांच मामलों में हुई सुनवाई*

गोण्डा- मंडलायुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मंडलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में मंडलायुक्त ने पांच प्रकरणों को सुनकर उनका निस्तारण कराया। मंडलीय पेंशन अदालत में किसान इंटर कॉलेज लक्ष्मण नगर श्रावस्ती के सेवानिवृत सहायक अध्यापक देवेंद्र नाथ सिंह, तहसील भिनगा श्रावस्ती के सेवानिवृत संग्रह अमीन जहीर खां, जनपद न्यायाधीश श्रावस्ती के सेवानिवृत अभिलेखपाल मो सलीम चौधरी, राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती के सेवानिवृत प्रधानाचार्य मुन्ना लाल यादव एवं एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर के सेवानिवृत प्रवक्ता रसायन विज्ञान विजय बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय पेंशन अदालत में अपने प्रकरण को मण्डलायुक्त के समक्ष रखा।

मंडलायुक्त ने सभी प्रकरण को बारी बारी से सुना एवं संबंधित अधिकारी से बात कर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पेंशन अदालत में उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को सेवानिवृत कर्मचारी की बिना किसी ठोस कारण के पेंशन रोकने का अधिकार नही है। यदि किसी अधिकारी द्वारा जानबूझकर किसी सेवानिवृत कर्मचारी की पेंशन रोकी जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अनुपस्थित रहने एवं अपनी जगह शिक्षक को भेजने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए श्रावस्ती के जिला विद्यालय निरीक्षक का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में वाई पी सिंह अपर निदेशक संयोजक पेंशन अदालत व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहै।

*जेई व एसएसओ को पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार*

वजीरगंज(गोण्डा)।एक केवी के कामर्शियल विद्युत कनेक्शन हेतु रिश्वत न मिलने के चलते तीन माह से पीड़ित को विद्युत उपकेंद्र का चक्कर कटवाने वाले वहां तैनात जेई व एसएसओ को पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया है।

बताते हैं कि, अभी दो दिन पूर्व पीड़ित व बिजली कर्मियों में इसी को लेकर झड़प भी हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक

वजीरगंज विकासखंड के धनेसरपुर गांव के रहने वाले धनीराम पुत्र रक्षाराम ने डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र पर एक किलो वाट के कामर्शियल विद्युत कनेक्शन लेने के लिये एप्लाई किया था।जिसके कनेक्शन के लिये वहां पर तैनात जेई कपिलदेव वर्मा व संविदाकर्मी एसएसओ रघुनन्दन सिंह उर्फ विनायक ने पीड़ित धनीराम से रिश्वत की डिमांड की थी।जिसे न दे पीने के चलते दोनो बिजली कर्मियों द्वारा लगभग तीन माह तक धनीराम को विद्युत उपकेंद्र का चक्कर कटवाया जा रहा था।

इसी को लेकर तीन दिन पूर्व पीड़ित व विद्युत कर्मियों के बीच बहस भी हुई थी।फिर भी दोनो द्वारा धनीराम का कनेक्शन नहीं करवाया गया तथा बराबर रिश्वत की मांग की जाती रही।इससे आजिज आकर धनीराम ने जिले के एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी।जिसके क्रम में एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाते हुये दोनो को शुक्रवार को दिन में सवा बारह बजे के करीब विद्युत उपकेंद्र पर रिश्वत के 7 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर नगर कोतवाली ले आये।

जहां उनसे पूछताछ की जा रही है,उसके बाद गिरफ्तार दोनो विद्युत कर्मियों को न्यायालय भेज दिया दिया जायेगा।

वहीं इसकी सूचना जैसे विभागीय अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया।वहीं विश्वस्त विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत के मामले में गिरफ्तार दोनो जेई व एसएसओ के सस्पेंड करने की कार्यवाही शुरू हो गई है।

*तहसीलदार को 16 जनवरी तक खुद मौके पर जाकर निस्तारण करने के दिए गए हैं आदेश*

गोण्डा। तहसीलदार सदर सत्यपाल सिंह समेत पांच अन्य अधिकारियों को जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और शिथिलता बरतना शुक्रवार को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के समक्ष जनता दर्शन में प्रकरण सामने आने पर इन सभी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं। तहसीलदार सदर से 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

साथ ही, 16 जनवरी तक प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेश दिए गए हैं। अन्य के खिलाफ मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने साफ किया है कि जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता स्वीकार्य नहीं है।

जनता दर्शन में सामने आई थी शिकायत

तहसील गोण्डा के खिरौरा मोहन (चिलबिला खत्तीपुर) निवासी पं. राम किशुन मिश्र ने बीते 18 अक्टूबर को जनता दर्शन में उपस्थित होकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा को सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिलाधिकारी ने एसडीएम और सीओ सदर को इस प्रकरण कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश किया।

समिति बनाने के बाद नहीं की कार्यवाही

इस पूरे प्रकरण में तहसीलदार, सदर द्वारा 25 नवम्बर 2023 को नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर कार्यवाही सुनिश्चित कर रिपोर्ट देने को कहा।

10 जनवरी को शिकायतकर्ता पं. राम किशुन मिश्र ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर कोई कार्यवाही न होने की जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसमें कई बार इस प्रकरण के संबंध में उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार से सम्पर्क किया। बार-बार चक्कर काटने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

जनशिकायत के निस्तारण में लापरवाही और शिथिलता के मद्देनजर तहसीलदार सदर सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार विरवा नेहा राजवंशी, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रामानुज, लेखपाल अक्षय कुमार पाण्डेय और क्षेत्रीय लेखपाल नृपेन्द्र त्रिपाठी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

तहसीलदार को यह आदेश दिए गए

जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर सत्यपाल सिंह को स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर चकमार्ग को अतिक्रमणमुक्त कराने और 16 जनवरी तक आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। तहसीलदार सदर से समस्या का निस्तारण सुनिश्चित न कर पाने के चलते तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

वहीं, नायब तहसीलदार विरवा नेहा राजवंशी, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रामानुज, लेखपाल अक्षय कुमार पाण्डेय और क्षेत्रीय लेखपाल नृपेन्द्र त्रिपाठी की परिनिन्दा की गई है।

*थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा। जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-463/2023, धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त सोनू यादव पुत्र श्रीराय निवासी ग्राम रामपुर भेडियाही थाना कथइया जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को थाना मनकापुर पुलिस के अथक प्रयास से आई0टी0आई0 तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादिनी द्वारा थाना को0मनकापुर पर सूचना दिया कि मेरी नाबालिक पुत्री को विपक्षी सोनू यादव ने शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0सं0-463/2023, धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

आज को थाना को0मनकापुर की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त सोनू यादव को आई0टी0आई0 तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

*भतीजे के जन्मदिन पर गांव मे प्रधान समाजसेवी ने कंबल वितरण किया*

नवाबगंज (गोंडा )।क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव प्रधान संतोष कुमार यादव ने हर साल की तरह इस बार भी ठंड के प्रकोप देखते हुए अपने पैतृक आवास पर बांटा छ सौ कंबल कराया भोज क्षेत्र मे बना चर्चा का विषय

कडकडाती ठंड में गांव के लोगों व जरुरतमंदों को कंबल वितरण की आवश्यकता है ।

क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में बीते करीब चौदह वर्ष से गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव 12 जनवरी को अपने भतीजे अमन के जन्मदिन पर गांव के जरुरतमंदों को कंबल वितरण व लोगों को भंडारा कराते हैं इसी कडी मे उन्होने गांव के करीब 6 सौ लोगों को कंबल वितरण किया तथा भंडारे का आयोजन किया बात चीत के दौरान संतोष ने बताया कि जन्मदिन तो एक बहाना मात्र है गांव के जरुरतमंदों को इस ठंड से बचाया जा सके तथा उनकी जिस प्रकार मदद हो सके।

इसके लिए प्रयास करना चाहिए यह काम बीते 13 सालो से हर साल कंबल वितरण किया जा रहा है। गांव के लोगों ने प्रधान के प्रयासो और सहयोग की प्रशंसा कर रहे हैं।इस मौके पर संत कुमार यादव रामचंद्र मौर्या देवप्रकाश जफरापुर प्रधान यदुनंदन यादव जेपी मौर्या व गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

*कथा व्यास ने अच्छे कर्म को बताई सच्ची पूजा*

नवाबगंज (गोंडा) ।भगवान कपिल आश्रम महंगूपुर में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस पर कथा व्यास ने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया।

कथा व्यास आचार्य अतुल महराज ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण अपनी मनमोहक छवि के चलते सबका मन मोह लेते हैं। श्रीकृष्ण पूरे गोकुल वासियो के लिए परम् प्रिय हो जाते हैं। बड़े बूढ़े बच्चे स्त्रियां सभी उनसे एक पल भी बिछड़ना नहीं चाहते।

कृष्ण का नटखट पना भी सबको अच्छा लगता है। माखन कि चोरी कर कृष्ण सभी गोपिकाओं को सताते हैं किन्तु कृष्ण प्रेम में उन्हें इसमें भी आनंद आता है। कथा व्यास ने कहा कि देवराज इंद्र के अभिमान को नष्ट करने के लिए कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत कि पूजा करवाई।

श्रीकृष्ण ने कहा कर्म को ही गुरु और ईश्वर की संज्ञा दी। उन्होंने संदेश दिया कि दूसरे कि पूजा से पूर्व मनुष्य को कर्म पर ध्यान देना चाहिए। अच्छा कर्म ही सच्ची पूजा है।कथा में शक्ति पांडेय, आनंद स्वरूप पांडेय, डाबी मिश्रा, लल्लू पंडित, अनुराग पांडेय, राजन पांडेय, डा रमेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

*13 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश*

गोण्डा । जनपद में अत्यधिक ठण्ड / शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में संचालित कक्षा-1 से 08 तक के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ निजी मान्यता प्राप्त /सीबीएसई /आईसीएससी बोर्ड सहित समस्त बोर्डों से संचालित विद्यालयों में 13 जनवरी, 2024 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है।

*लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक करें निस्तारित- जिलाधिकारी*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कर करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी विभागों के निर्देश दिए कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए।

प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। प्रवर्तन के कार्यवाही सभी पर समान रूप से की जाए संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। उन्होंने कहा कि एण्टी भूमिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार की बैठक की गई। बैठक में सभी तहसीलों के कोर्ट में लंबित वादों की समीक्षा तहसीलवार सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होंने पांच साल से पुराने वाद धारा 34, धारा 24, नामांतरण, धारा 24 / 41 पैमाइश आदि सहित सभी वादों की गहन समीक्षा की।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें यदि किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि पत्थर नसब होने के बाद यदि किसी व्यक्ति के द्वारा पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया जाता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाय।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा करनैलगंज, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डीएसटीईएओ अरुण कुमार सिंह, एआरटीओ बबिता वर्मा, शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इटियाथोक रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया*

नवाबगंज (गोंडा) ।नगरपालिका के कस्बा कटी तिराहे निवासी युवा भाजपा नेता मंथन गुप्ता व उज्जवल साहू को मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इटियाथोक रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है ।

मंथन व उज्जवल का सलाहकार समिति सदस्य बनने पर नगर के व्यापरियों समाजसेवियों आदि ने मंथन के आवास पर जाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने बताया कि नगर के रहने वाले मंथन व उज्जवल साहू दोनो कर्मठी उर्जावान कार्यकर्ता है।

व्यापारियों के बीच पार्टी को मजबूत बनाने मे और मदद मिलेगा ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। अग्रणी बधाई देने वालों मे मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे लोकतंत्र सेनानी जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष,सूर्यलाल दुबे सपना सिंह रवि श्रीवास्तव राजेश गुप्ता भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव अनूप सिंह मयंक गुप्ता दीपू तिवारी उर्फ गुरुजी हरिओम पांडेय विनय पांडेय अभिषेक पांडेय बाबूलाल शास्त्री पंकज तिवारी महंथ तिवारी रामशंकर शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहेl

*साइबर सेल गोण्डा द्वारा साइबर फ्रॉड से पीड़ितों के 1,01,000 रुपए कराए वापस, पीड़ितों ने गोण्डा पुलिस को कहा धन्यवाद*

गोण्डा। जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल द्वारा पीड़ितों से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी धनराशि 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रूपये) पीड़ितों के खातों में वापस करवाया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आवेदक 1. आलोक कुमार निवासी परसिया आज्ञाराम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को एटीएम बदलकर रूपये 21700/- की निकासी हो जाने, 02. हरिगोविन्द यादव निवासी सिविल लाईन कोतवाली नगर गोण्डा के अगूठे का क्लोन बनाकर रूपये 10,000/- की निकासी हो जाने, 03. नीरज कुमार शर्मा ने फ्राड काल पर ओटीपी शेयर करने पर रूपये 9000/- की निकासी हो जाने, 04. रजा मोहम्मद निवासी कोतवाली नगर गोण्डा ने गलत खाते मे रुपये 5300/- की निकासी हो जाने व 05. सतीश गौड़ निवासी कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा गलत खाते मे रूपये 55,000/- रूपये की निकासी हो जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी।

जिस पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते पीडिंतों के रू0 1,01,000/- की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने-अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।