रामलला आ रहें हैं, 22 जनवरी को उत्सव मनाएं, मंदिरों में करें विशेष पूजा, घरों में मनाएं दीवाली- मनीष जायसवाल

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में सदियों बाद रामलला के आगमन पर और मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारीबाग में भी घर-घर उत्सव मनाएं।ऐतिहासिक को स्मरणीय बनाएं।

दिन के वक्त स्थानीय मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना करें और शाम को घरों में दीपावली मनाएं। मंगल और धार्मिक अनुष्ठान का अयोजन अपने अपने स्तर से करें और परिवार एवं समाज के साथ खुशियां मनाएं। जिन्हें अपने आराध्य भगवान श्रीराम से प्रेम हैं वो इस दिन को ऐतिहासिक ज़रूर बनाएं ।

उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में ग्राम मायापुर और पबरा वासियों से निवेदन करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा की हम सभी के लिए बेहद सौभाग्य की बात है की 500 साल बाद हमारे ही समय में यह ऐतिहासिक कार्य संपन्न हो रहा है।

टेंट से निकलकर रामलला मंदिर में विराजेंगे। अयोध्या नगरी का वनवास समाप्त होने जा रहा है ।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में उत्सव मनाने की तैयारी में जुटे विधायक मनीष जायसवाल

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां संपूर्ण दुनिया में सनातन धर्मप्रेमी खासा उत्साहित हैं वहीं कई संघ, संगठन के साथ भाजपा संगठन ने कई प्रकार की तैयारी में जुटी है।

इसी निमित हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल भी प्रभु श्री रामलला के आगमन की ऐतिहासिक पल को यागदार बनाने में जुट गए हैं ।

बुधवार की सुबह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दारु प्रखंड के झूमरा के समीप स्थित स्व.देवादयाल कुशवाहा स्मृति भवन, तिलैया के सभागार में स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजनों संग एक अहम बैठक की और प्रभु श्री रामलला के आगमन को लेकर इस दिन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए 22 जनवरी को उत्सव मनाने का अपील किया।

विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र के हरेक मंदिरों को चिंहित कर एक समन्वयक बनाएं। जहां हर मंदिर में 22 जनवरी को विशेष पूजा पाठ किया जाय। इसके लिए लोगों से हरेक मंदिरों का साफ सफाई और रंग रोगन करने का अपील किया। साथ ही उन्होंने अपने स्तर से पूजन सामग्री, दीया, तेल और बाती के साथ हरेक पंचायत में करीब 500 भगवान श्रीराम और अयोध्या स्थित ऐतिहासिक राममंदिर का तस्वीर युक्त आकर्षक कैलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही।

विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह को दोहराते हुए कहा कि दीपावली की भांति 22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाई और अपने घरों में विशेष दीए "श्रीराम ज्योति" जलाएं, घर- आंगन और मंदिरों को ज़रूर सजाएं। बैठक में उत्साहित लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया कि राम उत्सव ऐतिहासिक होगा ।

मौके पर विशेषरूप से

भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण,सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, प्रकाश दयाल् , रामजी कुशवाहा, प्रमुख कुमारी श्वेता, लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, संजीत कुमार वर्मा, रौशन सिन्हा, इंदर पासवान, संजय कुशवाहा, रूबी देवी, महेन्द्र प्रसाद, राजन सिन्हा, संतोष राणा, विकाश यादव,निरंजन यादव, मोहन कुशवाहा, धनपत कुशवाहा, राकेश कुमार, नागेश्वर कुशवाहा, सचिन गुप्ता, अरविन्द कुमार, खिरोधर प्रसाद, देवदत कुशवाहा, लखन कुशवाहा, अप्पू यादव, बीरेंद्र यादव, प्रभाकर सिन्हा, बसंत कुशवाहा, कमल प्रजापति, राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, छोटी कुशवाहा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

राज्य सरकार के साथ वार्ता के बाद फे.प्रा.शॉप.डीलर्स एसोसिएशन ने किया हड़ताल समाप्त

Image 2Image 3Image 4Image 5

कहा, सरकार आगामी बिधानसभा सत्र में हमारे साथ किये गये वायदे को नहीं निभाती तो हम पुनः आंदोलन को बिवश होंगे,*

झारखंड: राज्य सरकार के साथ फे.प्रा.शॉप.डीलर्स एसोसिएशन ,झारखंड के साथ चल रही लगातार वार्ता के अंतिम दौर में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर दो घंटे चली बैठक में राज्य के जन बितरण प्रणाली के बिक्रेताओं की मांगों पर बिंदुवार चर्चा कर राज्य सरकार ने अपना निर्णय दिया

इस महत्वपूर्ण मीटिंग में राज्य सरकार द्वारा लिए गये अहम

निर्णय:-

माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के आलोक साकारात्मक रुख अपनाते हुए राज्य सरकार खाद्धानों के कमीशन में बढ़ोतरी करने जा रही है जिसे फरवरी 2024 के बजट सत्र में पारित कर दिया जाएगा

अनुकंपा पर राज्य सरकार ने साकारात्मक रूख अपनाते हुए इसे पुर्व की भांति लागू करने जा रही है जिसकी घोषणा सत्र के दौरान बिधान सभा सदन में सरकार कर देगी,

बजट सत्र 2023-2024 में ही डीलरों के कोरोना काल के बकाये राशि का भुगतान कर देगी जिसके लिए राज्य सरकार ने राशि निर्गत कर दी है ,प्रयास यह होगा कि यह राशि सभी बिक्रेताओं के एकाऊंट में सीधे निर्गत हो,

2 G को 4G में परिवर्तित करने की पॉलिसी को राज्य सरकार ने एप्रूवल दे दिया जिसे राज्य सरकार अपने हित में मानते हुए स्वयं इसे लागू करने जा रही है जिसमें ई पॉश मशीनों को बदल दिया जाएगाऔर पेपर रौल सरकार स्वयं देगी,

व्यवस्था को पेपरलेस करने पर सरकार ने साकारात्मक रूख अपनाते हुए इस पर थोड़ा वक्त मांगा66 जिस पर वह अध्ययन कर आदेश देगी,

शॉटेज पर राज्य सरकार ने बताया कि यह केंद्र सरकार का मुद्दा है जिस पर हम केंद्र से बातें करेंगे,

ई भार मापक यंत्र में डीलरों से मे. गीता मेटल द्वारा वसूली जा रही राशिकी शिकायत की गई जिसे मंत्रीजी और सचिव महोदय ने गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत उन्हें देने का निर्देश एसोसिएशन को दिया,

NFSA के कमीशन का भुगतान आगामी बित्त बर्ष (अप्रील 2024 से)से सीधे डीलरों के खाते में कर देने का खाद्ध निदेशालय द्वारा कराने का निर्णय लिया गया ,

कोरोना काल में मृत डीलरों के सदस्य फिलवक्त राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन बिभाग द्वारा प्रदत राशि 50,000/-के लिए बिधिवत आवेदन देकर उसे प्राप्त कर सकते हैं,

अनुकंपा के नियमों में बर्ष 2023 से परिवर्तन होने के कारण मृतक डीलरों के परिजनों को पुनः नई अनुकंपा की नीति लागू होने पर इसका लाभ दिया जाएगा,

आगामी सप्ताह में केंद्र सरकार के बरीय पदाधिकारियों के झारखंड आगमन के दौरान आर्थिक एवं अन्य मांगों पर सहमति बनाने का प्रयास राज्य सरकार करेगी जिसका लाभ आने वाले दिनों मे राज्य के बिक्रेताओं को मिलेगा,

उपरोक्त 11 बिंदुओं पर शामिल शिष्टमंडल, माननीय मंत्री महोदय और बिभाग के सचिव एवं बरीय पदाधिकारियों के समक्ष सहमति बनी,

इसलिए जिलामुख्यालयों से मौजूद एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस माह में टुसू -बंधना और मकर संक्रांति को देखते हुए राज्य के 64 लाख लाभार्थी कार्डधारकों के बीच अनाज का बितरण जारी करने के उद्देश्य से कल-यानि 10/001/2024 से प्रारंभ कर दिया जाएगा ,और दिनांक 01/01/2024 सै लगातार जारी इस अनिश्चित कालीन हड़ताल को तत्काल स्थगित कर दिया जाय,

यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार आगामी बिधानसभा सत्र में हमारे साथ किये गये वायदे को नहीं निभाती तो हम पुनः आंदोलन को बिवश होंगे,

जिला खनन विभाग के टीम ने गौरी बालू घाट पर किया छापेमारी


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कपाली ओपी क्षेत्र के गौरी बालू घाट में मंगलवार को जिला खनन विभाग के टीम ने छापेमारी की। जहां अवैध खनन कर रहे बालू माफिया को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बालू माफिया भागने में सफल रहे। इस दौरान खनन विभाग की टीम ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।

 साथ ही खनन विभाग ने अवैध खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री जैसे लोहे का 8 ड्राम, प्लास्टिक का 5 ड्राम, दो करकट टीना समेत बास और रस्सी को जप्त कर कपाली ओपी ले आई। मालूम हो की छापेमारी में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार के साथ कपाली ओपी पुलिस भी शामिल थे। 

वही खनन विभाग के अधिकारी ने कहा कि अब बालू माफियाओं का खैर नहीं बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी।

हजारीबाग:शहर में 23 वें झारखंड स्टेट बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप का होगा भव्य आयोजन।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा में आरोग्यम परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। आगामी 13 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाले 23 वें झारखंड स्टेट बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने दिया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया गया कि आगामी 23 वें जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप हजारीबाग में संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट में संपन्न किया जाएगा जिसे सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण समितियों का गठन बास्केटबॉल एसोसिएशन के अधिकृत सभी पदाधिकारी की सर्वसम्मति से किया जा चुका है।

इसके ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा, ऑर्गेनाइजिंग सचिव हजारीबाग बास्केटबॉल के अध्यक्ष डॉ एहसान उल हक एवं संयोजक के रूप में हजारीबाग बास्केटबॉल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव सी दास तथा कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार को जिम्मेदारी सौंप गई है।

अध्यक्ष डॉ एहसान उल हक ने प्रेस वार्ता में बताया कि जहां संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट ग्राउंड में चैंपियनशिप का भव्य आगाज़ 13 जनवरी को होगा वही एक दिन पूर्व 12 जनवरी की संध्या बेला में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का रोड मार्च हजारीबाग में निकाला जाएगा। चैंपियनशिप के उद्घाटन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जे पी सिंह, ओलंपियन हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियां मौजूद होंगे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।

हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन अवश्य ही खेल जगत में नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। खिलाड़ियों के अनुशासित खेल कौशल और उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे झारखंड प्रदेश का राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि वह अपना भरपूर सहयोग हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन को देते रहेंगे। 

उन्होंने हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रयासों को सराहनीय बताया और कहा कि इस संगठन के मेहनत का परिणाम है कि 23 वें जूनियर झारखंड स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन हजारीबाग की धरती पर संभव होना तय हो पाया है।

चैंपियनशिप के संयोजक सह हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पूरा बास्केटबॉल एसोसिएशन अपने टीम वर्क के साथ पूरी लगन और समर्पण के साथ इस आयोजन को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए कृत संकल्पित है। 

ओलंपिक संघ से जुड़े भैया मुरारी ने कहा कि इस आयोजन ने हजारीबाग के खिलाड़ियों को स्वर्णिम अवसर दिया है जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। 

अजीत कुमार ने कहा कि हजारीबाग में खेल की बड़ी संभावना है यहां के खिलाड़ी काफी मेहनती है। 

उन्हें इस आयोजन से काफी लाभ होगा। कोषाअध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि इस आयोजन में हम शानदार मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने इसमें सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को बधाई का पात्र बताया।

इस अवसर पर बास्केटबॉल के टेक्निकल हेड आदर्श कुमार, उत्कर्ष कुमार, विश्वजीत, विशाल, निधि, कुमकुम एवम काजल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

हजारीबाग:माण्डू विधायक ने आज लंबे समय से जनता की मांगो को किया पूरा


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- हजारीबाग बिष्णुगढ़ प्रखण्ड के बनासो सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत बनासो से बुडगड़ा से तक 28 km सड़क का भूमिपूजन माण्डू के लोकप्रिय विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के कर कमलों द्वारा बनासो में किया। 

जिसका ऑनलाइन शिलान्यास भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा 23 मार्च 2023 को किया गया था जिसका विधिवत रूप से नारियल फोड़कर भूमिपूजन कर सड़क मार्ग का कार्य शुरू किया गया।

उपायुक्त ने जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक मामले निपटाए


Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत रामगढ़ में किया गया संकल्प यात्रा का आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

RAMGARH:- हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत रामगढ़ प्रखंड के बारलोंग पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । 

इसमें उपस्थित ग्रामीणों से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई मौके पर उपस्थित कुंटु बाबू ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है इसका लाभ लोग उठा रहे हैं जो लोग वंचित है वह इस योजना का लाभ उठाएं ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है । रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान योजना के लाभुक से बात की के साथ साथ सभी से साफ सफाई पर भी ध्यान रखने पर जोर दिया।

 खास कर बाथरूम टायलेट की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश प्रसाद ने कहा पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी । मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की बड़ी लकीरें खींच रहा है आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है।

 जिला मंत्री बसुध तिवारी ने कहा कि यह संकल्प यात्रा से आमजनों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें लाभान्वित करवाना है। जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त ने मोदी की गारंटी है श्रीरामलला का भव्य मंदिर का बनना, धारा 370 का हटना , स्वनिधि से 58 लाख से अधिक रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को बिना गारंटी लोन , मुद्रा लोन से कारोबारी को आत्मनिर्भरता हासिल करना। सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन की जानकारी दी। कार्यक्रम में बारलोंग मुखिया रेखा देवी,कृषि प्रखंड पदाधिकारी विनिता सिंह ,डाक्टर जितेन्द्र कुमार, डाक्टर युनुस समन्वयक उर्मिला देवी,मडल अध्यक्ष संजु बाबा , महामंत्री ललन सिंह सहित कई भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही ।

 कार्यक्रम में 750 ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य जांच, केकेसी और आयुष्मान कार्ड तथा आयुष विभाग द्वारा लगाए गए जांच शिविर का लाभ उठाया।

ओपन एम्फी थियेटर का उद्घाटन कार्यक्रम, युवा कलाकारों ने बांधा समां उपायुक्त समेत कई अधिकारी हुए शामिल


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग 8 जनवरी की सर्द सुबह और युवाओं के जोश के साथ झील परिसर स्थित ओपन एम्फी थियेटर का उद्घाटन संपन्न हुआ। उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप में यह ओपन एम्फी थियेटर अनेकों कलाकृतियों को समेटे हुए है। झील के किनारे स्थित होने के कारण यहां का नजारा बहुत ही मनोरम है। इस मंच की परिकल्पना को जमीं पर उतारना एक ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा था जो कि सफल हुआ है।

 युवा वर्ग को एक ऐसा सार्वजनिक मंच प्रदान करना प्रशासन की सोच थी जो साकार हुई है। उन्होंने कहा मेरी अपील है कि जिलेवासी इस धरोहर को बचा कर सुरक्षित रखें। 

इस अवसर पर डीडीसी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्माण के पीछे युवा पीढ़ी को एक मंच प्रदान करना है जिसके माध्यम से कलाकार अपने कला को खुले वातावरण में प्रदर्शित कर सकें। 

गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट का जिक्र करते हुए कहा कि हजारीबाग की प्रसिद्ध झील के किनारे निर्मित ओपन एम्फी थियेटर से बिलकुल वैसा ही नजारा देखने का एहसास होता है। उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए इसके बेहतर देखभाल की अपील की।

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

लाइव म्यूजिक बैंड के लिए टीआरवी बैंड, बेटी बचाव व ट्रैफिक का पालन पर आधारित नाट्य मंचन एमडी ग्रुप आफ थिएटर के द्वारा, नेहरू युवा केंद्र संगठन और एनएसएस के द्वारा महिला सशक्तिकरण और रोड सेफ्टी पर मंचन, तरंग ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता पर फ्लैश मॉब का मंचन, चेस खेल में गौरांगी प्रकाश और आदित्य कुमार, जीवन की दास्तां और एक आम इंसान के संघर्ष की कहानी/ह्यूमन लाइब्रेरी पर एक शहीद पिता की आत्मबिती जय नंदन पाल के द्वारा, एक स्ट्रीट वेंडर की कहानी मोहम्मद नईमुद्दीन, दिव्यांग के संघर्ष और चुनौतियां पर बाल्टर एक्का और शशिकांत भारती ने अपने अनुभवों को साझा किया वहीं सफ़ाई कर्मी की बेटी जान्हवी ने अपने पिता के त्याग के दास्तान सुनाई जो श्रोताओं के मन मस्तिष्क में आत्मसम्मान और प्रेरणा का भाव जगाया।

इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल को लेकर होगा आंदोलन

Image 2Image 3Image 4Image 5

आज तक इचाक विकास व पर्यटक के मामले में कई वर्षों से है उपेक्षित - गौतम*

हज़ारीबाग: इचाक की जनता 30 वर्षों से ठगा महसुस कर रहा।यहां पर झारखंड अलग होने के बाद न विधायक बना न सांसद।जिससे कई लाभकारी योजनाओं का लाभ आज तक नशीब नही हुआ।

इचाक में स्थित नेशनल पार्क केंद्र सरकार के द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने के बाद भी पर्यटन की दृष्टिकोण से उपेक्षित है।झारखंड में प्रशिद्ध मंदिरों का नगरी ऐतिहासिक धरोहर छोटा अखाड़ा ,बडा अखाड़ा ,भगवती मठ व दर्जनों मंदिर व तालाब अपना सतीत्व बचाने को लेकर आज तक संघर्षशील है। 

इस अस्तित्व को बचाने का एक मात्र उपाय इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल होने से ही संभव है।इसके लिए युवा नेता नेता गौतम कुमार कमर कस चुके है।गौतम कुमार ने कहा कि इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल करने की आवाज़ को पहले ही बुलंद कर चुके थे।अब इस मुद्दा को धरातल पर उतारने को लेकर हर पंचायत में कमिटी गठन किया जाएगा।

इसके लिए रणनीति तैयार करने की पहल जारी है।गौतम कुमार ने कहा कि जिस तरह से नगवां टोल प्लाजा का आंदोलन ,होमगार्ड का आंदोलन ,रजी० 2 चोरी का आंदोलन ,पारा शिक्षक के मुद्दे पर आंदोलन को अंजाम दिया गया।उसी तरह इचाक,टाटीझरिया,दारू इत्यादि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र संबंधित पंचायत को हजारीबाग लोकसभा में शामिल करने को लेकर आंदोलन को एक एक जन जन को जोड़कर करेंगे।

यह बाते युवा नेता गौतम कुमार ने जेपी चौक स्थित दरिया पंचायत में किये।चर्चा होने के दौरान दरिया मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता ,सामाजसेवी जयनारायण मेहता,भाजपा नेता जयनंदन मेहता,अरुण कुमार मेहता,युवा सामाजसेवी विनोद मेहता,राजेश कुमार मेहता,,रंजीत मेहता,अनिल कुमार मेहता,अशोक कुमार मेहता,रंजीत यादव,गिरधारी महतो,रामनरायन गिरी, श्रीकांत मेहता,छत्रधारी मेहता,श्रीधर शर्मा,बसंत मेहता,सुरेंद्र कुमार, इत्यादि लोग मौजुद थे।