*अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा।

सर्वप्रथम अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर वहां के सभ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आस-पास के क्षेत्रों में हो रही गतिविधियों के विषय में जानकारी प्राप्त करने तथा रूट डायवर्जनों का कड़ाई से पालन कराने व अयोध्या की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात महत्वपूर्ण अपराधों, प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध व एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट से सम्बन्धित अपराध की सर्किलवार/थानावार विवरण को देखा गया साथ ही डकैती/लूट/हत्या/चैन स्नैचिंग/फिरौती अपहरण/नकबजनी/वन माफियाओं व वाहन चोरी के पेंडिंग मुकदमों में सम्पत्ति की बरामदगी व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने तथा चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त को और अधिक बढाने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही साथ पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करते हुए सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित पड़ी विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, गोवध व एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने व गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने व गैंग पंजीकरण की कार्यवाही करते हुए टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर जल्द से जल्द अपह्ताओं/गुमशुदा की बरामदगी करने व महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील बनाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

साथ ही जनसुनवाई, महिला बीट व आगामी त्योहारों में सतर्कता बरतते हुए अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने तथा लोवर व सेशन कोर्ट में गम्भीर अपराधों में चिन्हित मुकदमों में साक्षियों की उपस्थिति कराकर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराने तथा आई0जी0आर0एस0/जनशिकायती प्रार्थनापत्रो का समय बद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, पी आर ओ पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

*जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत करने का दिया सुझाव*

गोण्डा । आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के सम्मानित जन-प्रतिनिधियों के साथ मासिक विचार विमर्श गोष्ठी कर जनपद के कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु बहुमूल्य सुझाव लिए गए । ताकि जनपद की कानून व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।

*पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के पांच शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-015/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये 05 आरोपी अभियुक्तों- 01. सैय्यद इमरान हैदर उर्फ ओन पुत्र सैय्यद जमाल हैदर काजमी, 02. तरुण दुबे, 03. अमित कुमार उर्फ पंचू 04. दीपक कुमार व 05. सलमान को धनौली सोनी गुमती से रेलवे स्टेशन मार्ग पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिले बरामद कर लिया गया।

वादी बबली पुत्र शिव प्रसाद निवासी ब्लाक न0 बी जिला चिकित्सालय कैम्पस गोण्डा ने दिनांक 07.01.2024 को थाना को0 नगर पर सूचना दिये कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 05.01.2024 को प्रार्थी का मोटरसाइकिल UP43AP8236 टी0वी0एस0 अपाची RTR160 को किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे आवास ब्लाक न0 बी जिला चिकित्सालय से चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-15/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु कई टीमों का गठन किया गया था।

आज दिनांक 10 जनवरी को थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्तों-01. सैय्यद इमरान हैदर उर्फ ओन पुत्र सैय्यद जमाल हैदर काजमी, 02. तरुण दुबे, 03. अमित कुमार उर्फ पंचू 04. दीपक कुमार व 05. सलमान को धनौली सोनी गुमती से रेलवे स्टेशन मार्ग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद मोटरसाइकिले चोरी की बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411, 413, 419, 420 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर मोटरसाकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं।

*पात्र बच्चों को ही दिया जाए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश - आयुक्त*

गोण्डा । बुधवार को अटल आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु गठित मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने समिति को निर्देश दिए कि प्रवेश परीक्षा को लेकर पूरे मण्डल में प्रचार प्रसार किया जाए।

सभी श्रमिकों तक इसकी सूचना पहुंचाई जाए। साथ ही इस प्रवेश परीक्षा को निर्विवाद व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाए। प्रवेश परीक्षा हेतु समय से विज्ञप्ति जारी की जाए। आवेदन पत्र समय से छपवाकर वितरण केंदों तक पहुंचाये जाएं। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पात्र बच्चों को ही प्रवेश मिले।

प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले बच्चों के श्रमिक अभिभावकों का सत्यापन किया जाए। सत्यापन के पश्चात ही उनके बच्चे को विद्यालय में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा भी जन जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने 25 फरवरी को परीक्षा कराये जाने की तिथि निर्धारित करते हुए तीन परीक्षा केंदों पर परीक्षा के आयोजन के निर्देश दिए।

डीआइओएस ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा जिले में जीआईसी, जीजीआईसी और टामसन कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली, अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप श्रमायुक्त, बीएसए, डीआईओएस, अन्य सभी संबंधित आधिकारीगण उपस्थित रहे।

*एडीजी जोन ने 22 जनवरी की तैयारियों का लिया जायजा*

नवाबगंज (गोंडा) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगामी 22 जनवरी अयोध्या आगमन की तैयारियों को लेकर एडीजी जोन गोरखपुर के एस प्रताप कुमार ने बुधवार को जिले के सरयूघाट चौकी अन्तर्गत कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आकर अपने मताहतो से तैयारियो को लेकर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए करीब एक घंटे मे दो बार वह अयोध्या और कटराशिवदयालगंज तिराहे के बीच उन्होंने विभिन्न स्थानों पर रुके और स्पष्ट निर्देश दिया।

मिली जानकारी अनुसार जनपद के बगल अयोध्या धाम मे अगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन तैयारियो को लेकर एडीजी जोन गोरखपुर केएस प्रताप कुमार अपने मताहतो साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी अंतर्गत कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आये इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह आदि मुस्तैद दिखे कुछ देर रुकने के बाद वह अयोध्या धाम की तरफ चले गए करीब आधे घंटे बाद वह पुन: हाइवे लोलपुर इस्माइलपुर से होकर कटराशिवदयालगंज तिराहे पर आये।

इस दौरान उनके साथ बस्ती जनपद के डीआईजी एसपी गोंडा के डीआईजी एसपी सहित इन जनपदों के तमाम पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने बात कर प्रधान मंत्री के आगमन को पुख्ता बेहतर से बेहतर काम करने का दिशानिर्देश जारी किया इस दौरान वह कटराशिवदयालगंज दुगार्गंज बैरियर अयोध्या से होकर नये हाइवे महेशपुर लोलपुर से होकर पुन: कटराशिवदयालगंज तिराहे का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

अयोध्या धाम मे उन्होने अयोध्या और गोंडा बस्ती के पुलिस महकमे के आला अधिकारियों साथ बैठक कर तैयारियों की प्रगति देखी।इस मौके पर डी आईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह एसपी गोंडा विनित जायसवाल सहित बस्ती अयोध्या जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहे।

*लोगों को सारी योजनाओं का मिल सके लाभ इस पर काम कर रही सरकार : कीर्तिवर्धन सिंह*

मनकापुर(गोंडा)।प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बताये रास्ते पर चल कर पंक्ति में खड़े पहले व्यक्ति से लेकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी लोगों को सारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ऐसा प्रयास कर रहे हैं।

यह विचार बुधवार को ग्राम लमती में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैय्या ने मौजूद लोगों से कही। उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा का उद्देश्य है सरकारी मशीनरी तंत्र गांव में एक साथ एक ही पटल पर डबल इंजन की सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित में सारी योजनाओं जैसे आष्युमान कार्ड,उज्जवला रसोई गैस,किसान सम्मान निधि,विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभ ले सके।

श्री सांसद ने कहा कि पूर्व की सरकार में गांव के लोगो को तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय की गणेश यात्रा करने के लिए मजबूर होते थे लेकिन मोदी-योगी के पहल पर वर्तमान में जिले व तहसील के सभी अधिकारी गण गांव-गांव में जाकर सरकार के सभी योजनाओ के बारे में एक ही पटल पर विस्तृत जानकारी देकर लाभ दे सके।इसी उद्देश्य से विकसित संकल्प यात्रा का मतलब है।इसके पूर्व सांसद,ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, भाजपा प्रदेश सदस्य बाबू लाल शास्त्री,कोट प्रबधक हरीश पान्डेय द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इसीक्रम में क्षेत्र के ग्राम पेरीपोखर में भी ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी के अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर वीडीओ विजयकांत मिश्रा, ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य चद्र मणि यादव,राजेन्द्र प्रसाद मनोज कुमार यादव,शेर सिह,रामनाथ आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाघ्यक्ष वैभव सिह ने किया।

*वजीरगंज रोजगार मेले में 91 युवाओं को मिला रोजगार*

गोण्डा । बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत वजीरगंज ब्लाक में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामबहादुर सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह व जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभु नाथ मिश्रा के द्वारा किया गया। इस मेले में यजाकी इण्डिया, ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, इन्टास प्रा0लि0, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी, टीडीके इण्डिया प्रा0लि0, श्री कृष्णा प्रा0लि0, स्टार ग्रीन एग्रोवेट प्रा0लि0, अपटू स्किल्स, श्री दिव्या आयुर्वेदिक, हर्बल लाइफ केयर ग्रुप कम्पनियों द्वारा विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।

इस मेले में विकासखण्ड के 410 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 268 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे श्रीकान्त सिंह, रिजवान, शिवपूजन चौहान, अनूप पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, प्रीती कुमारी, कोमल यादव, पूर्णिमा चौहान, किरन चौहान सहित लगभग 91 युवाओं को रोजगार गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के ए0डी0ओ0 पंचायत मनोज गुप्ता, समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहै।

*वजीरगंज रोजगार मेले में 91 युवाओं को मिला रोजगार*

गोण्डा । बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत वजीरगंज ब्लाक में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामबहादुर सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह व जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभु नाथ मिश्रा के द्वारा किया गया। इस मेले में यजाकी इण्डिया, ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, इन्टास प्रा0लि0, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी, टीडीके इण्डिया प्रा0लि0, श्री कृष्णा प्रा0लि0, स्टार ग्रीन एग्रोवेट प्रा0लि0, अपटू स्किल्स, श्री दिव्या आयुर्वेदिक, हर्बल लाइफ केयर ग्रुप कम्पनियों द्वारा विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।

इस मेले में विकासखण्ड के 410 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 268 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे श्रीकान्त सिंह, रिजवान, शिवपूजन चौहान, अनूप पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, प्रीती कुमारी, कोमल यादव, पूर्णिमा चौहान, किरन चौहान सहित लगभग 91 युवाओं को रोजगार गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के ए0डी0ओ0 पंचायत मनोज गुप्ता, समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहै।

*पसका मेला प्रारम्भ से पहले सारी व्यवस्थायें चाक चौबंद के डीएम ने दिये निर्देश*

गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत आगामी आयोजित होने वाले पसका मेला की तैयारियों के संबंध में मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित अन्य स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

निरीक्षण के दौरान वहां पर निर्माणाधीन शौचालय को पसका घाट पर स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओं हेतु कपड़ा चेजिंग रुम बनाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही घाट के आस पास लाइटिंग व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पसका मेला प्रारम्भ से पहले सारी व्यवस्थायें चाक चौबंद करने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहां की मेला प्रारंभ होने से पहले मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित सभी स्थानों पर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। ताकि मेला के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तुलसीदास जी का रामायण भवन का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं सही कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पसका घाट पर कल्पवास कर रहे साधु-संतो से वार्ता कर वहां कि समस्याओं के बारे में जानकारी ली,और संबंधी अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन बाढ़खंड बीएन शुक्ल, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जेई सीडी-2, अभय प्रताप सिंह रमन जिला समन्वयक पंचायत विभाग, खंड विकास अधिकारी परसपुर जेएन राव, ग्राम प्रधान पसका, पसका मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण*

गोण्डा । आज अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डॉ. के एस प्रताप कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा 22.जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं प्रधानमन्त्री के जनपद अयोध्या में प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद गोण्डा-अयोध्या बार्डर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद अयोध्या से समन्वय स्थापित कर रूट डायवर्जनों का कड़ाई से पालन करने तथा अयोध्या की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग हेतु निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघन चेकिंग कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल की ड्यूटी चिन्हित स्थानों पर लगाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मनोज कुमार राय, प्रभारी यातायात, पीआरओ0 ए0डी0जी0 जोन गोरखपुर, पीआरओ डी0आई0जी0, पीआरओ पु0अ0 व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।