lucknow

Jan 10 2024, 13:19

*पुलिस ने पंखिया गिरोह के चार सदस्य को पकड़ा, दिन में करते थे और रेकी रात में करते थे चोरी*

लखनऊ । सर्विलांस टीम दक्षिणी व थाना सरोजनीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय पंखिया गिरोह के तीन शातिर चोर व नकबजन व चोरी का माल के खरीदार को किया गया गिरफ्तार। साथ ही चोरी किए गए कीमती जेवरात, 25,400 रुपये नगद, एक अवैध तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक बुलेट बिना नंबर के बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) शशांक सिंह ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का अमीन पुत्र जहील अंसारी , नाज मोहम्मद पुत्र सैद मोहम्मद अंसारी, मुनीश कुमार उर्फ त्यागी पुत्र मोरपाल जाटव है। अभियुक्त धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र सुभाष गुप्ता के पास से नगदी 25400 रुपए व ज्वैलरी जिसमें एक हार पीली धातु, नौ सिक्के, एक लाकेट लगी चेन, चार जोड़ी पायल , पांच छोटी बड़ी प्लेटे, चार जोड़ी बिछिया, दो नथ, दो जोडाÞी कंगन बच्चों के, एक जोडी कान के टप्स, एक छोटी चेन, दो अंगूठी व एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 12 बोर एक बिना नंबर के बुलेट बरामद हुई।

बरामदगी के विषय में अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग बड़े शहरो में हाईवे के किनारे गांव मे बड़े घरों को रेकी करके चिन्हित कर लेते है और फिर रात को घर मे घुसकर चोरी कर लेते है। इसके बाद चोरी का माल धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द्रगुप्ता निवासी गढिया रगीन थाना गढिया रगीन जनपद शाहजहांपुर को बेच देते है। अभियुक्त पंखा खेड़ा थाना मदना पुर जनपद शाहजहांपुर मे रहने वाली पंखिया जाति से सम्बन्धित है। इनके पूर्वज शहद निकालने व शिकार करने का काम करते थे आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने के लिए इन लोगों ने चोरी का रास्ता अपनाया व अपना नाम व पता छिपाने के लिए वर्तमान मे शाहजाहांपुर, बरेली व बदायूं के अलग अलग गांव में जाकर बस गये है। अभियुक्तों द्वारा हाईवे के किनारे बसे गावों के बड़े घरों को दिन मे रेकी करके चिन्हित किया जाता है।

इसके बाद फिर रात को लग्जरी गाड़ियों से घटना स्थल पर आते है। ड्राइवर गाड़ी लेकर घटना स्थल से 10 से 15 किमी दूर किसी ढावे अथवा होटल पर गाड़ी रोककर खड़ा हो जाता है और अन्य साथी घर में घुसकर चोरी कर लेते है। घटना के बाद नियत स्थान व समय पर ड्राइवर गाड़ी लेकर पहुंच जाता है। जिसके बाद सभी अभियुक्त गण गाड़ी में बैठकर फरार हो जाते है। घटना के दौरान खतरा होने पर पक्षियों की आवाज में एक दूसरे से बात करते है। इन लोगों द्वारा गैर प्रान्त हरियाणा, बिहार व अन्य राज्यों व उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों में घटना करने की बात स्वीकार की गयी है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को पूर्व प्रधान अमित कुमार के घर से काफी सामान और जेवरात चोरी हुए थे। इसकी प्रकार से अमौसी और गोसाईगंज में भी चोरियां हुई।

लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए सरोजनीनगर, गोसाईगंज व सर्विलास क्राइम की संयुक्त टीम बनाकर इन चोरों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ चोर आपस में मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार व राजस्थान में भी चोरी करते थे। लखनऊ पहले भी आकर चोरी कर चुके थे। अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

lucknow

Jan 10 2024, 10:45

*मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले दो गिरफ्तार, जिसमें एक अयोध्या में पुजारी और दूसरा जिम ट्रेनर*

लखनऊ । थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा छात्रसंघ चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को विजयीपुर अण्डर पास विभूतिखण्ड से गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि तीन जनवरी को आदर्श सिंह पुत्र अजय प्रकाश सिंह निवासी ओरीजोत पोस्ट गांधी नगर थाना कोतवाली बस्ती द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि छात्रसंघ चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर विकास पाल उर्फ हनुमान दास व अन्य अभियुक्तगण द्वारा उनके बड़े भाई अमन सिंह के साथ डन्डे आदि से मारपीट की गयी। जिससे वे बेहोश हो गये तथा उनके मित्र की कार किया सोनेट को ईट व डन्डो से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

जिसके आधार पर विकास पाल उर्फ हनुमानदास पुत्र वीरेंद्र पाल निवासी कछुवारे थाना लालगंज बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विकास पाल अयोध्या में पुजारी है। दूसरी अभियुक्त राहुल सोनी निवासी बस्ती है। यह जिम ट्रेनर है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

lucknow

Jan 10 2024, 10:44

*परिवार गया बाहर तो चोरों ने साफ कर दिया घर*

लखनऊ । ठंड में राजधानी के अंदर चोर सक्रिय हो गए है। चोर खासकर खाली घरों को अपना निशाना बना रहे है। कुछ ऐसा ही मामला थाना पारा और अलीगंज में आया है। यहां पर परिवार गया बाहर तो चोरों ने घर के ताले तोड़कर जेवरात व नकदी समेत लिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

देशराज रावत पुत्र स्व. कल्लू राम रावत निवासी-श्रीराम चन्द्र नगर मोहान रोड ने थाना पारा पर सूचना दिया कि वादी सपरिवार अपनी माताजी के निधन के कारण अपने पैतृक आवास दयालपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव गया हुआ था। 21 दिसंबर को वादी को अपने उक्त घर में चोरी की सूचना प्राप्त हुयी। वादी के उक्त घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के कीमती जेवरात व करीब एक लाख रुपए नगदी को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी वारदात थाना अलीगंज की है।

शक्ति भूषण बजाज पुत्र स्व. प्रेमपाल बजाज निवासी-सीएम-18 से.बी ने थाना अलीगंज पर सूचना दिया कि 21 दिसंबर को वादी मुम्बई के लिए अपने उक्त घर से गया हुआ था। 6 जनवरी को समय करीब 9.30 बजे रात्रि को वादी अपने लखनऊ स्थित उक्त घर पर वापस आया तो देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के उक्त घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात, एक लाख रुपए नगद व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना अलीगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

lucknow

Jan 10 2024, 10:43

*कछुओं की कैलिपी निकालकर उसकी तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार,एसटीएफ ने 36 किलोग्राम कछुओं की कैलिपी किया बरामद*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की कैलिपी निकालकर उसकी तस्करी करने वाले दो तस्करों को 36 किलोग्राम कैलिपी के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जगदीश पुत्र वशीलाल निवासी इटावा, अभियुक्ता राजेन्द्री देवी पत्नी किशन लाल निवासी इटावा है।

विगत काफी दिनों से एसटीएफ यूपी को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इसी बीच एसटीएफ टीम ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों द्वारा मध्यप्रदेश के साथ-साथ मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा आदि जनपदों से प्रतिबन्धित व संरक्षित प्रजाति के कछुओं को जनपद इटावा में इकठ्ठा कर उनकी कैलिपी निकालकर पश्चिम बंगाल में सप्लाई किया जा रहा है। इसी क्रम में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम जनपद इटावा में भ्रमणषील थी।

इस दौरान ज्ञात हुआ कि दो व्यक्ति इटावा रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में पार्सल बुक करके प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की कैलिपी को पार्सल कराने आये है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा वन क्षेत्राधिकारी रेंज इटावा से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थान पर पहुंचकर समय लगभग 12:30 बजे एक पुरूष व एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश पुत्र वंशीलाल ने पूछताछ पर बताया कि वह मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा से प्रतिबन्धित कछुओं को एकत्रित करके उनकी कैलिपी निकालकर पश्चिम बंगाल ले जाकर सप्लाई करता है। गिरफ्तार अभियुक्त को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अर्न्तगत क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग, इटावा के सुपुर्द किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग, द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

lucknow

Jan 10 2024, 10:42

*एसटीएफ ने बीस लाख के गांजे के साथ एक को किया गिरफ्तार*

लखनऊ ।एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 245.600 किलोग्राम गांजा (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुजीत कुमार गौतम पुत्र स्व. सरदारी लाल निवासी गडरा थाना घूरपुर प्रयागराज है।

काफी दिनों से मादक पदार्थ के तस्करों की प्राप्त हो रही थी सूचना

विगत कुछ दिनों से एसटीएफ यूपी को उड़ीसा आन्ध्र प्रदेश आदि राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

प्रयागराज गांजा आने की सूचना पर एसटीएफ हुई सक्रिय

अभिसूचना संकलन के क्रम में एसटीएफ यूपी लखनऊ की एक टीम जनपद सोनभद्र में मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदाथ (गांजा) की बड़ी खेप लेकर बोलेरो पिकप से उड़ीसा राज्य से प्रयागराज आने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा लोढ़ी टोल प्लाजा के निकट, थाना-रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र के पास उक्त बोलेरो पिकप को रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया, जिस पर उसे कब्जे में लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

गांजा तस्करी में एक संगठित गिरोह कर रहा है काम

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप लाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते है। इस गिरोह का सरगना शारदा केसरवानी निवासी करछना, प्रयागराज है, जो उड़ीसा के बड़े तस्करों से सम्पर्क कर गांजा मंगाता है। शारदा केसरवानी वहां के तस्करों से डील करके अपने कैरियरों के माध्यम से यूपी में गांजा मंगाता है, जिसे गैंग के सदस्यों द्वारा प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में इसकी सप्लाई कराता है। इस काम के लिए सुजीत उपरोक्त को प्रति चक्कर 80 हजार रूपये शारदा केसरवानी देता है। अग्रिम कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

lucknow

Jan 09 2024, 20:08

*रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों को मिला जाॅब आफर*

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ, राजकीय आईटीआई, जनपद-लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजना के तहत चिनहट ब्लाक में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ अजय जैन ने करते हुए नियुक्ति पत्र भी वितरित किया। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत हर हाथ को काम दिलाने के लिए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की गयी।

रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों को जाॅब के आफर दिया गया। इस अवसर पर राजकुमार यादव, जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ ने जिला कौशल प्रबन्धक, विवेक कुमार सिंह एवं विकास तथा उनकी टीम को बेहतरीन रोजगार मेला आयोजित करने के लिए उनकी प्रशंसा की।

राज कुमार यादव, नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में टाटा मोटर्स बाॅडी सोल्यूसन लि चिनहट, लखनऊ द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सत्यकान्त, संयुक्त निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के द्वारा किय गया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानचार्य एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी दोनो की प्रशंसा के पात्र है।

एमए खाँ प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया कि टाटा मोटर्स बाॅडी सोल्यूसन लि चिनहट, लखनऊ के द्वारा कुल 57 अभ्यर्थियों को जाॅब के आफर दिये गये। आईटीआई में आये दिन होने वाले रोजगार मेले में एचसीएल फाउण्डेशन समर्थित ग्रे-सिम लर्निंग फाउण्डेशन, लखनऊ के सहयोग के लिए संयुक्त निदेशक, प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी ने उन्हे धन्यवाद दिया।

lucknow

Jan 09 2024, 18:56

*राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में निषाद पार्टी मनाएगी अपना संकल्प दिवसः संजय निषाद*

लखनऊ। मंगलवार को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 13 जनवरी 2024 को निषाद पार्टी अपनी 11वीं संकल्प दिवस को भव्य और विशाल बनाने जा रही है।

श्री निषाद ने बताया कि संकल्प दिवस का आयोजन लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में होगा और प्रदेश भर से मछुआ समाज के लोग एकजुट होंगे।

श्री निषाद ने बताया कि संकल्प दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी, उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत अन्य गणमान्य अथितियों को आमंत्रित किया गया है।

श्री निषाद ने बताया कि रैली में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मछुआ समाज के विकास और उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की केंद्र सरकार ने 67 वर्षों में पूरे देश के मछुआ समाज के लिए केवल 3000 करोड रुपए आवंटित किए थे, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने केवल 9 वर्षों में 39000 करोड रुपए मछुआ समाज के लिए आवंटित किए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वयं निषाद समाज की चिंता करते हैं और निषाद समाज सभी लंबित मुद्दों को लेकर भी गंभीर है। पूर्व की सपा बसपा एवं कांग्रेस की सरकारों ने निषाद समाज को मुद्दों से भटकने का कार्य किया है और आगामी 13 जनवरी की रैली में मछुआ समाज के सामने गुरु की सरकारों द्वारा किए गए कुकृत्य एवं मौजूदा प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए मछुआ हितेषी कार्यों को भी उनके सामने रखा जाएगा।

lucknow

Jan 09 2024, 18:56

*प्राण पतिष्ठा के दिन यूपी में सभी स्कूल-कालेज रहेंगे बंद, सीएम योगी ने कहां -आतिशबाजी की करें तैयारी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्याधाम में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। इस विशिष्ट अवसर को 'राष्ट्रीय उत्सव' की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकानें बंद रखी जाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम करोड़ों सभी सनातन आस्थावानों के लिए हर्ष-उल्लास, गौरव और आत्मसंतोष का अवसर है। पूरा देश राममय है। 22 जनवरी को सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करेगा। सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए। सायंकाल आतिशबाजी के भी प्रबंध हों।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी टेंट सिटी में 10-10 बेडेड का स्वास्थ्य केंद्र तैयार कराएं। इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन भी सहयोग के लिए उत्सुक हैं। यहां एम्बुलेंस की तैनाती हो। विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों को अयोध्या ने तैनात करें।

टेंट सिटी की व्यवस्थाओं का आज मैने अवलोकन किया है। यहां अच्छी व्यवस्था है। साफ सफाई का ध्यान रखें। यहां ठहरने वालों को गर्म पानी मिले। टेंट सिटी में खाद्यान्न की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग तथा मंडी परिषद द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाए।

मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन के उपरांत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने समारोह की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सभी आवश्यक सहयोग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद, आयुक्त सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

lucknow

Jan 09 2024, 16:31

*सरकारी भूमि व तालाबों पर अवैध कब्जा मिलने पर संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए कब्जा मुक्त करायेः मंडलायुक्त*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में तालाबों के संरक्षण एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जा मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण व अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि संबंधित विवादों को सूचीबद्ध करते हुए उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोत तालाब, जलाशय को चिन्हित करते हुए इनको फिर से पुनर्जीवित किया जाये।

अपर नगर आयुक्त द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि नगर निगम क्षेत्र के 145 तालाबो का सर्वे कराकर अपने स्वामित्व में ले लिया गया है तालाबो के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभि सिंह ने बताया कि जनपद के नगर निगम क्षेत्र के लगभग 26223 वर्गमीटर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराया जा चुका है।

इसके बाद मंडलायुक्त ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा व प्लाटिंग की जो भी शिकायत आयी थी उसको सूचीबद्ध करके तहशील स्तर पर अभी तक क्या कार्यवाही की गयी है उसकी गहनता से बिंदुवार समीक्षा किया गया। जिसमे मोहनलालगंज तहसील की कार्य शैली शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने में अग्रणी रही। उक्त समीक्षा में पाया गया सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त कराते हुए संबंधित के खिल एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।

इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक शीलधर यादव, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभि सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 09 2024, 15:05

*आगामी मकर संक्रांति के बाद से अयोध्या की आेर जाने वाले व्यवसायिक वाहनों पर लग सकता है प्रतिबंध*

लखनऊ । अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति से अयोध्या की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों पर प्रतिबंध लग सकता है। इतना ही नहीं, करीब सौ किमी के दायरे में किसी भी भारी वाहन को अयोध्या की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। यह व्यवस्था आगामी 24 जनवरी तक लागू रह सकती है। इस बाबत बनाई गई विस्तृत कार्ययोजना को मंगलवार को सीएम की समीक्षा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान रूट डायवर्जन की विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। डीजीपी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं। इसे अमली जामा पहनाने और अतिथियों के सुरक्षित आवागमन के लिए एडीजी जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस विभाग की माने तो 22 जनवरी को बड़े पैमाने पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। कार्यक्रम के दिन अयोध्या में केवल अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सरकारी कार्य में लगे वाहन ही जिले में प्रवेश कर पाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान नभ, जल और थल से पैनी नजर रखी जाएगी। इस दौरान ड्रोन हमले से बचने की रणनीति भी बनाई जा रही है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंटी ड्रोन सिस्टम की मदद ली जाएगा। समारोह के लिए अयोध्या में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। करीब 30 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात कर चप्पे-चप्पे की निगरानी हो रही है। सरयू नदी से भी निगरानी की जाएगी। 90 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण भी खरीदे गए हैं।