*कछुओं की कैलिपी निकालकर उसकी तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार,एसटीएफ ने 36 किलोग्राम कछुओं की कैलिपी किया बरामद*
लखनऊ । एसटीएफ यूपी को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की कैलिपी निकालकर उसकी तस्करी करने वाले दो तस्करों को 36 किलोग्राम कैलिपी के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जगदीश पुत्र वशीलाल निवासी इटावा, अभियुक्ता राजेन्द्री देवी पत्नी किशन लाल निवासी इटावा है।
विगत काफी दिनों से एसटीएफ यूपी को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इसी बीच एसटीएफ टीम ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों द्वारा मध्यप्रदेश के साथ-साथ मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा आदि जनपदों से प्रतिबन्धित व संरक्षित प्रजाति के कछुओं को जनपद इटावा में इकठ्ठा कर उनकी कैलिपी निकालकर पश्चिम बंगाल में सप्लाई किया जा रहा है। इसी क्रम में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम जनपद इटावा में भ्रमणषील थी।
इस दौरान ज्ञात हुआ कि दो व्यक्ति इटावा रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में पार्सल बुक करके प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं की कैलिपी को पार्सल कराने आये है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा वन क्षेत्राधिकारी रेंज इटावा से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थान पर पहुंचकर समय लगभग 12:30 बजे एक पुरूष व एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश पुत्र वंशीलाल ने पूछताछ पर बताया कि वह मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा से प्रतिबन्धित कछुओं को एकत्रित करके उनकी कैलिपी निकालकर पश्चिम बंगाल ले जाकर सप्लाई करता है। गिरफ्तार अभियुक्त को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अर्न्तगत क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग, इटावा के सुपुर्द किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग, द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Jan 10 2024, 10:44