हजारीबाग:शहर में 23 वें झारखंड स्टेट बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप का होगा भव्य आयोजन।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा में आरोग्यम परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। आगामी 13 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाले 23 वें झारखंड स्टेट बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने दिया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया गया कि आगामी 23 वें जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप हजारीबाग में संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट में संपन्न किया जाएगा जिसे सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण समितियों का गठन बास्केटबॉल एसोसिएशन के अधिकृत सभी पदाधिकारी की सर्वसम्मति से किया जा चुका है।

इसके ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा, ऑर्गेनाइजिंग सचिव हजारीबाग बास्केटबॉल के अध्यक्ष डॉ एहसान उल हक एवं संयोजक के रूप में हजारीबाग बास्केटबॉल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव सी दास तथा कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार को जिम्मेदारी सौंप गई है।

अध्यक्ष डॉ एहसान उल हक ने प्रेस वार्ता में बताया कि जहां संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट ग्राउंड में चैंपियनशिप का भव्य आगाज़ 13 जनवरी को होगा वही एक दिन पूर्व 12 जनवरी की संध्या बेला में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का रोड मार्च हजारीबाग में निकाला जाएगा। चैंपियनशिप के उद्घाटन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जे पी सिंह, ओलंपियन हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियां मौजूद होंगे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।

हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन अवश्य ही खेल जगत में नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। खिलाड़ियों के अनुशासित खेल कौशल और उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे झारखंड प्रदेश का राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि वह अपना भरपूर सहयोग हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन को देते रहेंगे। 

उन्होंने हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रयासों को सराहनीय बताया और कहा कि इस संगठन के मेहनत का परिणाम है कि 23 वें जूनियर झारखंड स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन हजारीबाग की धरती पर संभव होना तय हो पाया है।

चैंपियनशिप के संयोजक सह हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पूरा बास्केटबॉल एसोसिएशन अपने टीम वर्क के साथ पूरी लगन और समर्पण के साथ इस आयोजन को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए कृत संकल्पित है। 

ओलंपिक संघ से जुड़े भैया मुरारी ने कहा कि इस आयोजन ने हजारीबाग के खिलाड़ियों को स्वर्णिम अवसर दिया है जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। 

अजीत कुमार ने कहा कि हजारीबाग में खेल की बड़ी संभावना है यहां के खिलाड़ी काफी मेहनती है। 

उन्हें इस आयोजन से काफी लाभ होगा। कोषाअध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि इस आयोजन में हम शानदार मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने इसमें सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को बधाई का पात्र बताया।

इस अवसर पर बास्केटबॉल के टेक्निकल हेड आदर्श कुमार, उत्कर्ष कुमार, विश्वजीत, विशाल, निधि, कुमकुम एवम काजल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

हजारीबाग:माण्डू विधायक ने आज लंबे समय से जनता की मांगो को किया पूरा


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- हजारीबाग बिष्णुगढ़ प्रखण्ड के बनासो सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत बनासो से बुडगड़ा से तक 28 km सड़क का भूमिपूजन माण्डू के लोकप्रिय विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के कर कमलों द्वारा बनासो में किया। 

जिसका ऑनलाइन शिलान्यास भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा 23 मार्च 2023 को किया गया था जिसका विधिवत रूप से नारियल फोड़कर भूमिपूजन कर सड़क मार्ग का कार्य शुरू किया गया।

उपायुक्त ने जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक मामले निपटाए


Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत रामगढ़ में किया गया संकल्प यात्रा का आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

RAMGARH:- हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत रामगढ़ प्रखंड के बारलोंग पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । 

इसमें उपस्थित ग्रामीणों से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई मौके पर उपस्थित कुंटु बाबू ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है इसका लाभ लोग उठा रहे हैं जो लोग वंचित है वह इस योजना का लाभ उठाएं ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है । रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान योजना के लाभुक से बात की के साथ साथ सभी से साफ सफाई पर भी ध्यान रखने पर जोर दिया।

 खास कर बाथरूम टायलेट की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश प्रसाद ने कहा पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी । मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की बड़ी लकीरें खींच रहा है आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है।

 जिला मंत्री बसुध तिवारी ने कहा कि यह संकल्प यात्रा से आमजनों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें लाभान्वित करवाना है। जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त ने मोदी की गारंटी है श्रीरामलला का भव्य मंदिर का बनना, धारा 370 का हटना , स्वनिधि से 58 लाख से अधिक रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को बिना गारंटी लोन , मुद्रा लोन से कारोबारी को आत्मनिर्भरता हासिल करना। सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन की जानकारी दी। कार्यक्रम में बारलोंग मुखिया रेखा देवी,कृषि प्रखंड पदाधिकारी विनिता सिंह ,डाक्टर जितेन्द्र कुमार, डाक्टर युनुस समन्वयक उर्मिला देवी,मडल अध्यक्ष संजु बाबा , महामंत्री ललन सिंह सहित कई भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही ।

 कार्यक्रम में 750 ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा स्वास्थ्य जांच, केकेसी और आयुष्मान कार्ड तथा आयुष विभाग द्वारा लगाए गए जांच शिविर का लाभ उठाया।

ओपन एम्फी थियेटर का उद्घाटन कार्यक्रम, युवा कलाकारों ने बांधा समां उपायुक्त समेत कई अधिकारी हुए शामिल


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग 8 जनवरी की सर्द सुबह और युवाओं के जोश के साथ झील परिसर स्थित ओपन एम्फी थियेटर का उद्घाटन संपन्न हुआ। उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप में यह ओपन एम्फी थियेटर अनेकों कलाकृतियों को समेटे हुए है। झील के किनारे स्थित होने के कारण यहां का नजारा बहुत ही मनोरम है। इस मंच की परिकल्पना को जमीं पर उतारना एक ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा था जो कि सफल हुआ है।

 युवा वर्ग को एक ऐसा सार्वजनिक मंच प्रदान करना प्रशासन की सोच थी जो साकार हुई है। उन्होंने कहा मेरी अपील है कि जिलेवासी इस धरोहर को बचा कर सुरक्षित रखें। 

इस अवसर पर डीडीसी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्माण के पीछे युवा पीढ़ी को एक मंच प्रदान करना है जिसके माध्यम से कलाकार अपने कला को खुले वातावरण में प्रदर्शित कर सकें। 

गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट का जिक्र करते हुए कहा कि हजारीबाग की प्रसिद्ध झील के किनारे निर्मित ओपन एम्फी थियेटर से बिलकुल वैसा ही नजारा देखने का एहसास होता है। उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए इसके बेहतर देखभाल की अपील की।

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

लाइव म्यूजिक बैंड के लिए टीआरवी बैंड, बेटी बचाव व ट्रैफिक का पालन पर आधारित नाट्य मंचन एमडी ग्रुप आफ थिएटर के द्वारा, नेहरू युवा केंद्र संगठन और एनएसएस के द्वारा महिला सशक्तिकरण और रोड सेफ्टी पर मंचन, तरंग ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता पर फ्लैश मॉब का मंचन, चेस खेल में गौरांगी प्रकाश और आदित्य कुमार, जीवन की दास्तां और एक आम इंसान के संघर्ष की कहानी/ह्यूमन लाइब्रेरी पर एक शहीद पिता की आत्मबिती जय नंदन पाल के द्वारा, एक स्ट्रीट वेंडर की कहानी मोहम्मद नईमुद्दीन, दिव्यांग के संघर्ष और चुनौतियां पर बाल्टर एक्का और शशिकांत भारती ने अपने अनुभवों को साझा किया वहीं सफ़ाई कर्मी की बेटी जान्हवी ने अपने पिता के त्याग के दास्तान सुनाई जो श्रोताओं के मन मस्तिष्क में आत्मसम्मान और प्रेरणा का भाव जगाया।

इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल को लेकर होगा आंदोलन

Image 2Image 3Image 4Image 5

आज तक इचाक विकास व पर्यटक के मामले में कई वर्षों से है उपेक्षित - गौतम*

हज़ारीबाग: इचाक की जनता 30 वर्षों से ठगा महसुस कर रहा।यहां पर झारखंड अलग होने के बाद न विधायक बना न सांसद।जिससे कई लाभकारी योजनाओं का लाभ आज तक नशीब नही हुआ।

इचाक में स्थित नेशनल पार्क केंद्र सरकार के द्वारा पर्यटक स्थल घोषित करने के बाद भी पर्यटन की दृष्टिकोण से उपेक्षित है।झारखंड में प्रशिद्ध मंदिरों का नगरी ऐतिहासिक धरोहर छोटा अखाड़ा ,बडा अखाड़ा ,भगवती मठ व दर्जनों मंदिर व तालाब अपना सतीत्व बचाने को लेकर आज तक संघर्षशील है। 

इस अस्तित्व को बचाने का एक मात्र उपाय इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल होने से ही संभव है।इसके लिए युवा नेता नेता गौतम कुमार कमर कस चुके है।गौतम कुमार ने कहा कि इचाक को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में शामिल करने की आवाज़ को पहले ही बुलंद कर चुके थे।अब इस मुद्दा को धरातल पर उतारने को लेकर हर पंचायत में कमिटी गठन किया जाएगा।

इसके लिए रणनीति तैयार करने की पहल जारी है।गौतम कुमार ने कहा कि जिस तरह से नगवां टोल प्लाजा का आंदोलन ,होमगार्ड का आंदोलन ,रजी० 2 चोरी का आंदोलन ,पारा शिक्षक के मुद्दे पर आंदोलन को अंजाम दिया गया।उसी तरह इचाक,टाटीझरिया,दारू इत्यादि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र संबंधित पंचायत को हजारीबाग लोकसभा में शामिल करने को लेकर आंदोलन को एक एक जन जन को जोड़कर करेंगे।

यह बाते युवा नेता गौतम कुमार ने जेपी चौक स्थित दरिया पंचायत में किये।चर्चा होने के दौरान दरिया मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता ,सामाजसेवी जयनारायण मेहता,भाजपा नेता जयनंदन मेहता,अरुण कुमार मेहता,युवा सामाजसेवी विनोद मेहता,राजेश कुमार मेहता,,रंजीत मेहता,अनिल कुमार मेहता,अशोक कुमार मेहता,रंजीत यादव,गिरधारी महतो,रामनरायन गिरी, श्रीकांत मेहता,छत्रधारी मेहता,श्रीधर शर्मा,बसंत मेहता,सुरेंद्र कुमार, इत्यादि लोग मौजुद थे।

हजारीबाग:967.32 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- सहायक आयुक्त उत्पाद, हज़ारीबाग़ के निदेशानुसार चौपारण थाना अन्तर्गत गरमोरवा बस्ती में अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। 

गरमोरवा बस्ती में एक खपरेल घर की तलाशी लेने पर Imperial Blue whisky अंकित 750ml का 25 पेटी, 375ml का 70 पेटी तथा 180ml का 13 पेटी कुल - 108 पेटी (967.32लीटर)अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद सभी शराब के बोतलों पर for Sale in punjab only अंकित है। 

घटनास्थल से अवैध शराब कारोबारी फरार । अभियुक्त को चिन्हित कर फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

हजारीबाग जिला में राशन दुकान की बंदी का आज सातवां दिन, हड़ताल रहा सफल, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में रही एकजूटता

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग:- हजारीबाग जिला में राशन बंद हड़ताल के 7 दिन पूरे हो गए हैं। इस मुहिम में, जिले के 16 प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताएं और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने 'आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन' के बैनर तले मिलकर राशन बंद हड़ताल को सफल बनाने के लिए काम किया है।

इस आंदोलन ने नेतृत्व में जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद और जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह के साथ विभिन्न क्षेत्रों से उच्च स्तरीय नेतृत्व को दिखाया है। इस आंदोलन में भाग लेने वाले योगदानीय व्यक्तियों में विष्णु गढ, टेकोचंद महतो, मथुरा साव, दारु से राम प्रकाश वर्मा, अनिल साव, चुरचु से सुकुल रजक, डाडी से आरती देवी, बड़कागाँव से सतेंद्र गुप्ता, करेडारी से राम कृष्ण दुबे, कटकमदाग से अरुण राणा, कटकमसाडी से मो एकराम चौपारण, दिनेश यादव, बरही से डोमन पांडे, बरकठा से जागेशवर यादव, चलकुशा से केदार यादव, पदमा से श्याम सुदंर पांडे, ईचाक से मनोहर राम, और नगर निगम से चंदन कुमार शामिल हैं।

जिला के पदाधिकारियों ने भी इस सफलता में अपना साथ दिया है, जैसे महिला विंग अध्यक्ष अर्चना सिंह, अशोक चंद्रवंशी, मो खुर्शीद, राम चरण करमाली, और हजारीबाग के नगर निगम के पदाधिकारी।

नंदु प्रसाद, हजारीबाग जिला के अध्यक्ष, ने इस मैदान में अपने नेतृत्व को दिखाकर साबित किया है कि जनता और विक्रेता मिलकर सरकार को उनके अधिकारों की मान्यता दिला सकते हैं। इस मुहिम ने देशभर में बढ़ते बंधुआ मजदूर उन्मूलन की ओर एक कदम और बढ़ाया है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आग्रह है कि वे बिक्रेताओं को एन एफ एस ए के तहत गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण को बढ़ावा दें और उन्हें समय पर अधिकारिक कमिशन प्रदान करें। इससे न केवल बिक्रेताओं की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि भूखमरी के कगार पर पहुँचे हुए गरीबों को भी सहायता पहुँचेगी।

10 जनवरी को समाहरणालय भवन के निचले तल स्थित गोलंबर में होगा ईवीएम/वीवीपीएटी डेमोंस्ट्रेशन


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदाताओं के बीच 10 जनवरी से ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर तथा मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम/वीवीपैटस संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

यह कार्यक्रम हजारीबाग जिला अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। 

इस संबंध में जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन केंद्र की स्थापना कर दी गई है। जिलास्तर पर समाहरणालय भवन के नीचे तल स्थित गोलंबर में, 20 बरकट्ठा के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर बरही (दाहिने छोर), 21 बरही के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर बरही के (बाएं छोर), वहीं 24 मांडू के लिए कार्यालय अपर समाहर्ता हजारीबाग समाहरणालय भवन द्वितीय तल एवं अनुमंडल कार्यालय हजारीबाग समाहरणालय भवन द्वितीय तल में स्थापित किया गया है। 

उपरोक्त कार्यक्रम के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यह ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर निर्वाचन की घोषणा की तिथि तक क्रियाशील रहेगा।

 हजारीबाग जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम/वीवीपीएटी जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के लिए प्रखंडवार एक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

 वहीं प्रत्येक मोबाइल वैन के साथ विधानसभा वार एवं प्रखंड वार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

8 जनवरी को प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा में होगा प्रशिक्षण

डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जबरा में 8 जनवरी को अपराह्न 1:00 बजे से प्रशिक्षण तथा मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी नामित पदाधिकारी एवं कर्मी के अतिरिक्त जिले के शेष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भाग लेंगे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का उपायुक्त ने परिसदन भवन में किया स्वागत


Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री एस चंद्रशेखर, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री आनन्द सेन एवं श्री राजेश कुमार का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हजारीबाग श्री सत्य प्रकाश सिन्हा व उपायुक्त श्रीमति नैंसी सहाय ने हजारीबाग परिसदन में किया स्वागत। 

इस दौरान स्वागत में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ सदर श्री विधा भूषण कुमार मौजूद रहे।

झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आज चतरा जिला के इटखोरी अवस्थित भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे थे इसी क्रम वें कुछ पल के लिए हजारीबाग परिसदन में रुके।