lucknow

Jan 09 2024, 18:56

*राजधानी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में निषाद पार्टी मनाएगी अपना संकल्प दिवसः संजय निषाद*

लखनऊ। मंगलवार को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 13 जनवरी 2024 को निषाद पार्टी अपनी 11वीं संकल्प दिवस को भव्य और विशाल बनाने जा रही है।

श्री निषाद ने बताया कि संकल्प दिवस का आयोजन लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में होगा और प्रदेश भर से मछुआ समाज के लोग एकजुट होंगे।

श्री निषाद ने बताया कि संकल्प दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी, उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत अन्य गणमान्य अथितियों को आमंत्रित किया गया है।

श्री निषाद ने बताया कि रैली में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मछुआ समाज के विकास और उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की केंद्र सरकार ने 67 वर्षों में पूरे देश के मछुआ समाज के लिए केवल 3000 करोड रुपए आवंटित किए थे, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने केवल 9 वर्षों में 39000 करोड रुपए मछुआ समाज के लिए आवंटित किए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वयं निषाद समाज की चिंता करते हैं और निषाद समाज सभी लंबित मुद्दों को लेकर भी गंभीर है। पूर्व की सपा बसपा एवं कांग्रेस की सरकारों ने निषाद समाज को मुद्दों से भटकने का कार्य किया है और आगामी 13 जनवरी की रैली में मछुआ समाज के सामने गुरु की सरकारों द्वारा किए गए कुकृत्य एवं मौजूदा प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए मछुआ हितेषी कार्यों को भी उनके सामने रखा जाएगा।

lucknow

Jan 09 2024, 18:56

*प्राण पतिष्ठा के दिन यूपी में सभी स्कूल-कालेज रहेंगे बंद, सीएम योगी ने कहां -आतिशबाजी की करें तैयारी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्याधाम में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। इस विशिष्ट अवसर को 'राष्ट्रीय उत्सव' की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकानें बंद रखी जाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम करोड़ों सभी सनातन आस्थावानों के लिए हर्ष-उल्लास, गौरव और आत्मसंतोष का अवसर है। पूरा देश राममय है। 22 जनवरी को सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करेगा। सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए। सायंकाल आतिशबाजी के भी प्रबंध हों।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी टेंट सिटी में 10-10 बेडेड का स्वास्थ्य केंद्र तैयार कराएं। इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन भी सहयोग के लिए उत्सुक हैं। यहां एम्बुलेंस की तैनाती हो। विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों को अयोध्या ने तैनात करें।

टेंट सिटी की व्यवस्थाओं का आज मैने अवलोकन किया है। यहां अच्छी व्यवस्था है। साफ सफाई का ध्यान रखें। यहां ठहरने वालों को गर्म पानी मिले। टेंट सिटी में खाद्यान्न की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग तथा मंडी परिषद द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाए।

मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन के उपरांत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने समारोह की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सभी आवश्यक सहयोग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद, आयुक्त सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

lucknow

Jan 09 2024, 16:31

*सरकारी भूमि व तालाबों पर अवैध कब्जा मिलने पर संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए कब्जा मुक्त करायेः मंडलायुक्त*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में तालाबों के संरक्षण एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जा मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण व अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि संबंधित विवादों को सूचीबद्ध करते हुए उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोत तालाब, जलाशय को चिन्हित करते हुए इनको फिर से पुनर्जीवित किया जाये।

अपर नगर आयुक्त द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि नगर निगम क्षेत्र के 145 तालाबो का सर्वे कराकर अपने स्वामित्व में ले लिया गया है तालाबो के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभि सिंह ने बताया कि जनपद के नगर निगम क्षेत्र के लगभग 26223 वर्गमीटर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराया जा चुका है।

इसके बाद मंडलायुक्त ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा व प्लाटिंग की जो भी शिकायत आयी थी उसको सूचीबद्ध करके तहशील स्तर पर अभी तक क्या कार्यवाही की गयी है उसकी गहनता से बिंदुवार समीक्षा किया गया। जिसमे मोहनलालगंज तहसील की कार्य शैली शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने में अग्रणी रही। उक्त समीक्षा में पाया गया सरकारी भूमि से कब्जा मुक्त कराते हुए संबंधित के खिल एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।

इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक शीलधर यादव, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभि सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 09 2024, 15:05

*आगामी मकर संक्रांति के बाद से अयोध्या की आेर जाने वाले व्यवसायिक वाहनों पर लग सकता है प्रतिबंध*

लखनऊ । अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति से अयोध्या की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों पर प्रतिबंध लग सकता है। इतना ही नहीं, करीब सौ किमी के दायरे में किसी भी भारी वाहन को अयोध्या की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। यह व्यवस्था आगामी 24 जनवरी तक लागू रह सकती है। इस बाबत बनाई गई विस्तृत कार्ययोजना को मंगलवार को सीएम की समीक्षा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान रूट डायवर्जन की विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। डीजीपी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं। इसे अमली जामा पहनाने और अतिथियों के सुरक्षित आवागमन के लिए एडीजी जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस विभाग की माने तो 22 जनवरी को बड़े पैमाने पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। कार्यक्रम के दिन अयोध्या में केवल अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सरकारी कार्य में लगे वाहन ही जिले में प्रवेश कर पाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान नभ, जल और थल से पैनी नजर रखी जाएगी। इस दौरान ड्रोन हमले से बचने की रणनीति भी बनाई जा रही है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंटी ड्रोन सिस्टम की मदद ली जाएगा। समारोह के लिए अयोध्या में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। करीब 30 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात कर चप्पे-चप्पे की निगरानी हो रही है। सरयू नदी से भी निगरानी की जाएगी। 90 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण भी खरीदे गए हैं।

lucknow

Jan 08 2024, 19:53

*किसान विरोधी है भाजपा सरकारः रालोद*

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी व पूंजीपतियों का हितैषी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार यूरिया खाद की बोरी के वजन में कटौती की है। पहले 50 किलो यूरिया खाद की बोरी को 45 किलो किया और अब 40 किलों कर दिया लेकिन उसके मूल्य में कोई कमी नहीं की जिससे किसानों को अपने खेत में यूरिया खाद डालने के लिए दाम ज्यादा देने पड रहें लेकिन यूरिया खाद की बोरी की मात्रा में कटौती होती जा रही है। जिससे किसान पर दोहरी मार पड रही है।

श्री सक्सेना ने कहा कि इतना ही नहीं जब कभी यूरिया खाद की कालाबाजारी होती है तो किसान को औने पौने दामों में यूरिया खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। छुट्टा जानवरों से किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए भीषण शीतलहर में अपनी जान की बाजी लगाकर खेत में ही रुकना पड़ता है।

लेकिन सरकार छुट्टा जानवरों की रोकथाम के लिए गंभीर नहीं है।

रालोद प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने सरकार से त्वरित मांग करते हुये कहा कि किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए यूरिया खाद के दाम में तत्काल कमी की जाये और उसका वजन पुनः 50 किलो किया जाए जिससे किसान की फसल लागत निकल सके।

lucknow

Jan 08 2024, 19:36

*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पंकज कुमार अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की हिला हवाली वाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रतिदिन स्वयं प्रातः 6 बजे से फील्ड में भर्मणशील रहकर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेना सुनिश्चित करेंगे।

शहर में अव्यवस्थित रूप से खड़े प्रत्येक चैराहो पर ठेले/ ख़ुम्चे के खिलाफ प्रत्येक हफ्ते के 2 दिन अभियान चलाकर चालान करे। जिससे शहर की सुंदरता में किसी प्रकार की कमी न आये, शहर में किसी भी दशा में अनुशासन की कमी नही दिखनी चाहिए।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध होर्डिंग्स/स्ट्रेट लाइटों पर लगे अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित किया जाये। पूर्व में यह भी सुनिश्चित कराते रहे कि अवैध होर्डिंग्स हटाने के बाद उन स्थानो पर फिर अवैध होर्डिंग न लगने पाये। उन्होंने कहा कि फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे।

नगर निगम के समस्त सफाई कर्मी यूनिफार्म/ड्रेसकोड में दिखने चाहिए। गाड़ियों की अच्छी डेंटिंग-पेंटिंग के साथ नगर निगम का स्लोगन गाड़ियों पर लिखा होना चाहिए

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जंग लगी गाड़ियां एवं चैराहो पर डम्प लगा कूड़े का ढेर नही दिखना चाहिए नही तो अपर नगर आयुक्त एवं जेडएसओ के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा। उन्होंने कहा की संबधित अधिकारी अपने दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए कार्य करे।

गाड़ियों के छोटे छोटे मरम्मत के कार्य जोन वाइज ही कराया जाये,जिससे गाड़ियों के मरम्मत के कार्य मे अनावश्यक समय न लगे। कूड़े उठाने वाले गाड़ियों की संख्या में बढोत्तरी की जाये।

मंडलायुक्त द्वारा आज मॉर्निंग में भर्मण के दौरान महानगर में सफाई व्यवस्था अच्छी न मिलने व जंग लगे हत्थु ठेले /उपकरण मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ करें। उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नाइट लिफ्टिंग सभी जोनों में कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जोनों में नाइट लिफ्टिंग प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए।

महापौर के नेतृत्व में नगर निगम के टेंडरिंग कार्य ससमय पूर्ण होने व टेंडरिंग कार्य में तेजी मिलने पर मंडलायुक्त द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। उन्होंने कहा कि जो भी शेष टेंडरिंग के कार्य लंबित है उसमें तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण करा लिया जाए।

lucknow

Jan 08 2024, 19:12

*गरीब कल्याण योजनाएं,हर गरीब तक पहुंच रही : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक*

लखनऊ। विकास का पहिया बहुत तेजी से साथ घूम रहा है,गरीब कल्याण योजना से हर गरीब तक पहुंच रही है। विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। भारत अब दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। हमने चंद्रयान चंद्रमा के उस छोर पर उतारा, जहां दुनिया आज तक नहीं पहुंच पाई।वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। भारत की सीमाएं पहले से और सुरक्षित हुई हैं। यह बातें सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इंदिरा नगर स्थित नगर निगम कंवेंशन सेंटर में कही।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में वैन साथियों के स्वागत समारोह में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस वैन का यहां अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। यह आप सब का अपनी सरकार पर भरोसा दशार्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली इस मोबाइल वैन के माध्यम से देश में संचालित तमाम विकास योजनाएं की जानकारी भी लोगों को दी गई। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक सरकार ने आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है। उज्जवला योजना से चलते महिलाओं, स्ट्रीट वेंडर्स, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि साल 2047 में जब हम सभी देश की स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे, तब हमारा भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बन चुका होगा। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश मंत्रीगण बसंत त्यागी, शंकर लाल लोधी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, राज्यसभा सांसद ब्रजलाल, एमएलसीगण महेंद्र सिंह, राम चंद्र प्रधान मुकेश शर्मा, लालजी,निर्मल , मोहसिन रजा, विधायक नीरज बोरा उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 08 2024, 19:11

*स्वयं सेवकों ने तीन सौ से अधिक घरों में पहुंचाया श्रीराम अक्षत*

लखनऊ। अयोध्या धाम में होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं।जिसमें तीन सौ से अधिक घरों में श्रीराम की अक्षत पत्रक पहुंचा चुके है। यह जानकारी संघ के प्रचार प्रमुख चंदन ने दी। उन्होंने बताया कि इंदिरानगर के दीनदयाल नगर की सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक की 9 शाखाओं के स्वयं सेवकों ने छोटी बड़ी बस्ती के मातृ शक्ति को साथ लेकर राम जन्मभूमि से आये पूजित अक्षत , पत्रक और चित्र को घर -घर जाकर पहुंचा रहे है और सभी राम भक्तों को न्योता भी दे रहे हैं।

दीनदयाल नगर के सभी नगर कार्यकारिणी और गतिविधि सहित मुख्य शिक्षक शाखा कार्यवाहक तथा शाखा के नायक राम भक्तों से अपील कर रहे है कि 22 जनवरी को प्राण -प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने मोहल्ले कॉलोनी में स्थित किसी भी मंदिर में आस -पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें ।और उसी दिन सभी अपने-अपने घरों में घर के बाहर दीपक जलाएं और दीपावली की तरह दीपोत्सव मनाये। तिलक शाखा के जगन्नाथ ओर संयोजक दुर्गेश के नेतृत्व में तिलक बस्ती में वृहत अक्षत वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें तिलक शाखा के मुख्य शिक्षक संजीव अभिषेक, सेवा प्रमुख शोभित और शाखा के सभी स्वयंसेवक ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया।

lucknow

Jan 08 2024, 19:09

*आईएमए भवन में नवीनतम उत्पादों के बारे में समझने को हुआ सेमिनार, सौ से अधिक डॉक्टरों ने किया प्रतिभाग*

लखनऊ।राजधानी के आईएमए भवन में नवीनतम तकनीक और उत्पादों के बारे में समझने के लिए सेमिनार आयोजित किया गया।बता दें कि बीते देर रात्रि रविवार को वैश्विक स्तर पर वित्तीय सेवाएं देने वाली नोएडा की कंपनी वाइज फाइनसर्व के तत्वाधान में आईएमए के सदस्यों ने वेल्थ मैनेजमेंट के लाभ की बारीकियों को बखूबी जानकारी हासिल की। वहीं सेमिनार के दौरान करीब आईएमए शाखा के सैकड़ों सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इसी क्रम में निवेश संबंधी एडवांस उत्पादों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए वाइज फिनसर्व के सीईओ अजय यादव ने बाजार की मौजूदा परिस्थितियों पर बोलते हुए निवेशकों को अपने निवेश को बहुआयामी रखने की सलाह दी। उ

न्होंने कहा कि मौजूदा बाजार बहुत उंचाई पर है खास कर छोटे और मध्यम शेअरों में पिछले कुछ महीनों में बहुत उछाल आया है। ऐसी परिस्थितियों में उचित है कि यहाँ से लाभ बना कर उसे बडे़ स्टॉक्स में स्थानांतरित कर अपने निवेश को सुरक्षित करना होगा। साथ ही चिकित्सकों को म्युचुअल फंड सहित मौजूदा अन्य एडवांस विकल्प जैसे पीएमएस, एआईएफ और बॉण्ड के बारे में चर्चा करते हुए अजय ने बताया कि अपने जोखिम क्षमता और अपने लक्ष्य को ध्यान रखते हुए निवेश के इन उपलब्ध विकल्पों के बारे में अपने फाइनेंशियल एडवाईजर से बात करनी चाहिए। उनहोंने कहा कि एक समझदार निवेशक को निवेश करने से पहले किसी भी उत्पाद की बारीकियों को अच्छे से समझ कर ही निवेश करना चाहिए। जिससे कि जोखिम की संभावना को कम किया जा सके।

अजय ने कहा कि चिकित्सकों की समाज में अहम भागेदारी होने और समयाभाव की वजह से निवेश संबंधी जानकारी अधूरी रह जाती है जिसकी वजह से वह अपना धन प्रबंधन सही और आधुनिक तरीके से नहीं कर पाते। ऐसे में उन्हें एक अनुभवी और योग्य फायनेंसियल एडवाईजर की सहायता लेनी चाहिए।

अजय ने बताया कि वाइज फिनसर्व की सेवा लखनऊ में पिछले छह सालों से उपलब्ध है।कंपनी ने जब से लखनऊ में अपना कार्यालय खोला है लोगों का बहुत अच्छा समर्थन मिला है। पिछले छह सालों में कंपनी ने लोगों का भरोसा जीता है।

कार्यक्रम की शुरूआत से पहले आई एम ए की लखनऊ शाखा की वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर विनीता मित्तल और सचिव? संजय सक्सेना ने अजय का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के सेमिनार से चिकित्सकों को लाभ होगा। इस अवसर पर वाइज फिनसर्व की लखनऊ शाखा के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, संतोष त्रिपाठी, रोमित सिंघल, अनिका सिंह, सह रौनक भारती ने चिकित्सकों का धन्यवाद किया।

साथ में कंपनी के क्षेत्रीय शाखा के प्रबंधक अमित यादव ने सभी चिकित्सकों का आभार जताया। वाईज फिनसर्व नोएडा से आए वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार सिंह एवं मिशा चावला ने चिकित्सकों को वाइज फिनसर्व द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया।इसके साथ ही वाइज फिनसर्व के हेड प्रोडक्ट एवं प्रेसिडेंट रित्विक सिंह रौतेला ने निवेश संबंधी उपलब्ध आधुनिकतम उत्पादों की जानकारी दी।

lucknow

Jan 07 2024, 20:48

*मेरा भारत- विकसित भारत @2047 विषय पर आयोजित हुआ जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

*

लखनऊ। जिला नेहरू युवा केंद्र, लखनऊ विकास सिंह ने बताया है कि मेरा भारत- विकसित 2047 विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, नगर निगम डिग्री कॉलेज सुरेंद्रनगर लखनऊ में किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति के आधार पर नियमानुसार अंक प्रदान किए गए। तीनों निर्णायकों के संयुक्त अंक के आधार पर सदफ खान को प्रथम विजेता घोषित किया गया।

जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा सभी निर्णायकों को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

उन्होंने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागी सदफ खान को निकट भविष्य में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा । जहां प्रथम विजेता को ₹100000 द्वितीय को 50000 तथा तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को ₹25000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की उपनिदेशक डॉक्टर आराधना राज, प्राचार्य नगर निगम डिग्री कॉलेज डॉ शुभाष चन्द्र पांडेय ,प्रोफेसर उपेंद्र कुमार,समाज सेवी दुर्गेश कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शुभाष चंद्र पांडेय ने की।