लखनऊ मंडल में चल रहे एनआई कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

हाजीपुर : लखनऊ मंडल के बाराबंकी जं. पर एनआई कार्य के कारण दिनांक 09.01.2024 से 11.01.2024 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सिवान- भटनी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ-मानकनगर -कानपुर सेंट्रल के रास्ते किया जायेगा। 

इस दौरान यह ट्रेन देवरिया सदर, गोरखपुर, बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी एवं लखनऊ जं. पर दिया जा रहा है।  

हाजीपुर से संतोष तिवारी

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे कैबिनेट की हुई बैठक, इन 19 महत्वपूर्ण एजेंडो पर लगी मुहर

#boycotmaldives

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की इस बैठक में कुल 19 एजेंडों को मंजूरी दी गई है। नीतीश कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़े 19 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी है। सरकार ने बिहार में खेल विभाग का अलग से गठन करने को मंज़ूरी देने के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई है।

बिहार के 12 जिलों में जिला संयुक्त औषधालय की स्थापना होगी। इसमें देशी चिकित्सा पदाधिकारी एवं इससे संबद्ध विभिन्न कोटि के राजपत्रित एवं राजपत्रित कुल 108 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

जिन जिलों में संयुक्त औषधालय खुलेगा उसमें है बक्सर, कैमूर, जहानाबाद, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, सुपौल, किशनगंज, अररिया, बांका, शिवहर एवं अरवल शामिल है।

आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 5950 से बढ़कर अब 7000 हो गया है। जबकि आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 2975 से बढ़कर 4000 रू हुआ। इससे सरकार पर 286.37 करोड़ से अधिक भार पड़ेगा।

पूर्व विधायक स्वर्गीय दिनेश कुमार सिंह के विदेश में हुए लीवर प्रत्यारोपण पर खर्च 71 लाख 78 हजार 400 रू की प्रतिपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह निर्णय कोर्ट के आदेश के आधार पर प्रभावित भी हो सकता है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू को लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए संविदा पर 2 साल के लिए नियोजित किया गया है। 26 जनवरी के अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण प्रारूप के अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को प्राधिकृत किया गया है।

सब जज सह एसीजेएम वैशाली रामेश्वर मिश्र जो गंभीर कदाचार में निलंबित चल रहे हैं, सरकार ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य सचिव के रूप में उप सचिव स्तर के पदाधिकारी के पद सृजन की स्वीकृति दी गई है। मधुबनी के फुलपरास में गेटेड वियर एवं संरचना निर्माण के लिए 49 करोड़ 1 लाख ₹50000 की स्वीकृति दी गई है। 

बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेज एवं 46 पॉलीटेक्निक संस्थानों में इंटरनेट सेवा एवं वाई-फाई की सुविधा के लिए 47 करोड़ 15 लख रुपए की स्वीकृति दी गई है। दरभंगा के गंगवाड़ा के100 बेड के कैंसर अस्पताल को होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर को सौंपने की स्वीकृति दी गई है।

राजधानी पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूल के टाइम टेबुल में बदलाव, ठंढ को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

डेस्क : स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावको के लिए बड़ी राहत की खबर है। ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इस बावत पटना जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है।

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने कल यानी 9 जनवरी से 13 जनवरी तक सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे से दोहर 3.30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है। हालांकि जिला प्रशासन ने मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा को लेकर संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं के संचालन में छूट दी है।

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। ऐसे में सभी सरकारी और निजी स्कलों को सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर 3.30 बजे के बाद संचालित किए जाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह आदेश 09.01.2024 से लागू होगा और 13.01.2024 तक प्रभावी रहेगा।

गौरतलब है कि राजधानी पटना में पिछले किछ दिनों से पारा लगातार गिर रहा है। कुहासे और शीतलहर के कारण स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना जिला के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया है।

वैशाली में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल, पीड़ित से मिलने पहुंचे राजद नेता ललन साह

वैशाली : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी कंठ मंदिर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने लालगंज बाजार से स्कूटी से अपने घर लक्ष्मीनारायणपुर लौट रहें युवक को गोली मारकर गले से सोने का चैन छिन लिया।  

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और घायल युवक विकास साह को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। जहां घायल का इलाज किया जा रहा है। 

घायल युवक विकास साह, राज किशोर साह का बेटा हैं। उसका असम में दूकान हैं। उसके अन्य परिजन का लालगंज में कई दूकान हैं। 

वही घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता व राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव ललन साह अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घटना के शिकार विकास साह से मिलकर उसका हाल-चाल जाना। वहीं उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया।

राजधानी पटना को जाम के झाम से मुक्त कराने की कवायद, इन इलाकों के सड़कों के किया जायेगा वन-वे

डेस्क : राजधानी पटना में आए दिन जाम से लोग हलकान होते है। लोगों को महज आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में कई बार घंटों लग जाते है। सबसे खराब स्थिति गांधी मैदान के इलाके की है। गांधी मैदान के चारों ओर सड़कों पर जाम की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है। खासकर व्यस्त समय में जाम लगना आम बात हो गई है। 

इसके मद्देनजर गांधी मैदान के चारों ओर की सड़कों को वनवे करने की योजना है। इसके तहत दोनों लेन पर एक ही दिशा में यातायात संचालन किया जाएगा। एक स्थान से सड़क पर प्रवेश करने पर वापस आने के लिए वाहन चालक को गांधी मैदान का एक चक्कर लगाना पड़ेगा।

यातायात पुलिस ने इसकी पूरी योजना तैयार कर ली है। जनवरी के अंत तक यह व्यवस्था लागू हो सकती है। यातायात पुलिस अधिकारी का मानना है कि इस व्यवस्था से वाहन चालकों को थोड़ी अधिक दूरी तो तय करनी पड़ेगी, लेकिन वे जाम में फंसने से बच जाएंगे।

शहर के मध्य में होने के कारण गांधी मैदान की सड़कों पर पूरे दिन वाहनों के भारी दबाव रहता है। चारों ओर से आ रहे यातायात के कारण वहां जाम की स्थिति बन जाती है। गांधी मैदान और वहां स्थित सभागार में रैली व अन्य आयोजन के दौरान तो जाम की समस्या और विकराल हो जाती है। वाहन चालक कई मिनट तक जाम में फंसे रहते हैं। बीते दिनों ही कारगिल चौक पर पुलिस के एक बड़े अधिकारी भी जाम में लंबे समय में फंसे रहे थे। बाद में गांधी मैदान का गेट खोलकर वाहनों को निकाला गया था।

गांधी मैदान के समीप जाम ना लगे इसके लिए यातायात पुलिस ने विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया था। इसमें सुझाव आने पर यातायात पुलिस ने गांधी मैदान की सड़कों को वन वे करने का निर्णय लिया। वन वे में एक दिशा में वाहनों के जाने से यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा।

श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान से विपक्ष की दूरी बनाने पर बोले सुशील मोदी, श्रीराम सबके, नहीं होनी चाहिए इसपर राजनीति

डेस्क : श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान से विपक्ष की दूरी को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद दर्शन-पूजन के लिए सभी श्रद्धालुओं को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया है। ऐसे में न तो किसी को अलग से आमंत्रण की अपेक्षा करनी चाहिए, न इस पर राजनीति होनी चाहिए।

सुशील मोदी ने कहा कि श्रीराम तो सबके हैं। शबरी, केवट, वाल्मीकि के राम से राजद-जदयू और विपक्षी गठबंधन के लोगों की दूरी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। श्रीराम का गुरुकुल (बक्सर) और ससुराल (मिथिलांचल) होने से बिहार और अयोध्या के बीच जो पौराणिक संबंध है, उसे राजनीति नहीं तोड़ सकती। हम अयोध्या के उत्सव में स्वयं को सदैव सम्मिलित अनुभव करते रहेंगे। 

कहा कि लालू परिवार के लोग जिस सहजता से मथुरा, वृंदावन और तिरुपति बालाजी के मंदिर जाते हैं, उसी तरह उन्हें अयोध्या धाम भी जाना चाहिए। 500 साल के संघर्ष के बाद जब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का पालन करते हुए अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, तब सनातन धर्म में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को दर्शन-पूजन के लिए वहां जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यदि सभी आस्थाओं का सम्मान करते हैं, कभी चादरपोशी करते हैं और कभी गुरुद्वारा में मत्था टेकने जाते हैं, तो उन्हें अयोध्या धाम की यात्रा करने में क्या संकोच होना चाहिए?

विमान और रेल परिचालन पर घने कोहरे की मार, पटना की 10 उड़ाने रद्द, घंटों विलंब से चल रही ट्रेनें

डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट है। जिसकी वजह से हवाई और रेल सेवा प्रभावित है। घने कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। रविवार को पटना के 10 विमान आने जाने के दौरान रद्द रहे जबकि 14 विमान देर से आए गए। स्पाइस जेट की दिल्ली से दरभंगा जा रही एक फ्लाइट कम दृश्यता की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकी, इस फ्लाइट को पटना के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद पटना से दरभंगा लाया गया। दरभंगा में खराब मौसम के कारण दो उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

इधर, पटना में भी यात्री विमानों की लेटलतीफी से परेशान रहे। सुबह में पहला विमान 11 बजे के बाद उतरा। यहां कोहरे की वजह से दिन साढ़े दस बजे तक दृश्यता 900 मीटर थी। सुबह में दृश्यता मात्र 600 मीटर थी। कम दृश्यता का असर उड़ानों पर पड़ा।

वहीं कोहरे के कारण ट्रेनें भी बाधित हैं। रविवार को महानंदा व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस रद्द रही। दिल्ली से आने वाली तेजस समेत एक दर्जन ट्रेनें देर से पहुंची। तेजस एक घंटे 20 मिनट, विक्रमशिला दो घंटे 40 मिनट, श्रमजीवी एक घंटे 20 मिनट, संपूर्णक्रांति 15 मिनट, ब्रम्हपुत्रा मेल 2 घंटे 45 मिनट, डिब्रूगढ़ एलएटीटी एक्सप्रेस 4 घंटे 25 मिनट और हटिया पटना एक घंटे आठ मिनट देरी से पटना पहुंची।

राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई शहरों में गिरा न्यूनतम तापमान, बढ़ी ठंड

डेस्क : राजधानी पटना समेत प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बीते दो दिनों से सूर्य देवता का दर्शन नहीं हुआ है। धूप नहीं निकलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे ठंड में इजाफा हुआ है।

मौसमविदों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश व इसके आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके चलते प्रदेश में घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। राज्य के उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा जबकि पटना समेत अन्य भागों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

वहीं चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री कमी आने की संभावना है। इससे ठंड में और बढ़ोतरी होगी। 11.0 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ भागलपुर का सबौर सबसे ठंडा रहा। राजधानी में पारा 1.2 डिग्री गिरकर 14.4 डिग्री दर्ज किया गया। गया में 1.2 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, पूर्णिया में घने कोहरे का प्रभाव रहा। पटना, भागलपुर आदि में भी घना कोहरा छाया रहा। धूप का असर कम होने के कारण दिनभर ठंड की स्थिति रही।

मौसमविदों के मुताबिक, एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 10 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में आंशिक बारिश के आसार हैं। यह प्रभाव अगले एक-दो दिनों तक रहेगा। इससे तापमान में कमी आएगी और और ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।

मालदा मंडल के मिर्जाचौकी स्टेशन पर 13023/13024 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस एवं 13235/13236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 13023/13024 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 13235/13236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का मालदा मंडल के मिर्जाचौकी स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । 

दिनांक 07.01.2024 से गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 02.54 बजे मिर्जाचौकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 02.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 19.31 बजे मिर्जाचौकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 19.33 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

इसी तरह, दिनांक 08.01.2024 से गाड़ी संख्या 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी 14.59 बजे मिर्जाचौकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 15.01 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 12.30 बजे मिर्जाचौकी स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 12.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर : इन ट्रेनों का किया गया है मार्ग परिवर्तन

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चल रहे एनआई कार्यों के मद्देनजर रद्द की गयी गाड़ी सं. 13137/38 कोलकाता-आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस तथा 19421/22 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल/परिवर्तित मार्ग से पुनर्बहाल किया गया है। 

जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. दिनांक 08.01.2024 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन अपने निर्धारित मार्ग से पुनर्बहाल । 

2. दिनांक 09.01.2024 को आजमगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मउ-भटनी-छपरा के रास्ते पुनर्बहाल । 

3. दिनांक 14.01.2024 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मक्सी-रुठियाई-बीना के रास्ते पुनर्बहाल । 

4. दिनांक 16.01.2024 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बीना-रुठियाई-मक्सी के रास्ते पुनर्बहाल।