lucknow

Jan 08 2024, 19:12

*गरीब कल्याण योजनाएं,हर गरीब तक पहुंच रही : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक*

लखनऊ। विकास का पहिया बहुत तेजी से साथ घूम रहा है,गरीब कल्याण योजना से हर गरीब तक पहुंच रही है। विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। भारत अब दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। हमने चंद्रयान चंद्रमा के उस छोर पर उतारा, जहां दुनिया आज तक नहीं पहुंच पाई।वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। भारत की सीमाएं पहले से और सुरक्षित हुई हैं। यह बातें सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इंदिरा नगर स्थित नगर निगम कंवेंशन सेंटर में कही।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में वैन साथियों के स्वागत समारोह में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस वैन का यहां अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। यह आप सब का अपनी सरकार पर भरोसा दशार्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली इस मोबाइल वैन के माध्यम से देश में संचालित तमाम विकास योजनाएं की जानकारी भी लोगों को दी गई। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक सरकार ने आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है। उज्जवला योजना से चलते महिलाओं, स्ट्रीट वेंडर्स, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि साल 2047 में जब हम सभी देश की स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे, तब हमारा भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बन चुका होगा। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश मंत्रीगण बसंत त्यागी, शंकर लाल लोधी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, राज्यसभा सांसद ब्रजलाल, एमएलसीगण महेंद्र सिंह, राम चंद्र प्रधान मुकेश शर्मा, लालजी,निर्मल , मोहसिन रजा, विधायक नीरज बोरा उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 08 2024, 19:11

*स्वयं सेवकों ने तीन सौ से अधिक घरों में पहुंचाया श्रीराम अक्षत*

लखनऊ। अयोध्या धाम में होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं।जिसमें तीन सौ से अधिक घरों में श्रीराम की अक्षत पत्रक पहुंचा चुके है। यह जानकारी संघ के प्रचार प्रमुख चंदन ने दी। उन्होंने बताया कि इंदिरानगर के दीनदयाल नगर की सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक की 9 शाखाओं के स्वयं सेवकों ने छोटी बड़ी बस्ती के मातृ शक्ति को साथ लेकर राम जन्मभूमि से आये पूजित अक्षत , पत्रक और चित्र को घर -घर जाकर पहुंचा रहे है और सभी राम भक्तों को न्योता भी दे रहे हैं।

दीनदयाल नगर के सभी नगर कार्यकारिणी और गतिविधि सहित मुख्य शिक्षक शाखा कार्यवाहक तथा शाखा के नायक राम भक्तों से अपील कर रहे है कि 22 जनवरी को प्राण -प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने मोहल्ले कॉलोनी में स्थित किसी भी मंदिर में आस -पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें ।और उसी दिन सभी अपने-अपने घरों में घर के बाहर दीपक जलाएं और दीपावली की तरह दीपोत्सव मनाये। तिलक शाखा के जगन्नाथ ओर संयोजक दुर्गेश के नेतृत्व में तिलक बस्ती में वृहत अक्षत वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें तिलक शाखा के मुख्य शिक्षक संजीव अभिषेक, सेवा प्रमुख शोभित और शाखा के सभी स्वयंसेवक ने बढ़ चलकर हिस्सा लिया।

lucknow

Jan 08 2024, 19:09

*आईएमए भवन में नवीनतम उत्पादों के बारे में समझने को हुआ सेमिनार, सौ से अधिक डॉक्टरों ने किया प्रतिभाग*

लखनऊ।राजधानी के आईएमए भवन में नवीनतम तकनीक और उत्पादों के बारे में समझने के लिए सेमिनार आयोजित किया गया।बता दें कि बीते देर रात्रि रविवार को वैश्विक स्तर पर वित्तीय सेवाएं देने वाली नोएडा की कंपनी वाइज फाइनसर्व के तत्वाधान में आईएमए के सदस्यों ने वेल्थ मैनेजमेंट के लाभ की बारीकियों को बखूबी जानकारी हासिल की। वहीं सेमिनार के दौरान करीब आईएमए शाखा के सैकड़ों सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इसी क्रम में निवेश संबंधी एडवांस उत्पादों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए वाइज फिनसर्व के सीईओ अजय यादव ने बाजार की मौजूदा परिस्थितियों पर बोलते हुए निवेशकों को अपने निवेश को बहुआयामी रखने की सलाह दी। उ

न्होंने कहा कि मौजूदा बाजार बहुत उंचाई पर है खास कर छोटे और मध्यम शेअरों में पिछले कुछ महीनों में बहुत उछाल आया है। ऐसी परिस्थितियों में उचित है कि यहाँ से लाभ बना कर उसे बडे़ स्टॉक्स में स्थानांतरित कर अपने निवेश को सुरक्षित करना होगा। साथ ही चिकित्सकों को म्युचुअल फंड सहित मौजूदा अन्य एडवांस विकल्प जैसे पीएमएस, एआईएफ और बॉण्ड के बारे में चर्चा करते हुए अजय ने बताया कि अपने जोखिम क्षमता और अपने लक्ष्य को ध्यान रखते हुए निवेश के इन उपलब्ध विकल्पों के बारे में अपने फाइनेंशियल एडवाईजर से बात करनी चाहिए। उनहोंने कहा कि एक समझदार निवेशक को निवेश करने से पहले किसी भी उत्पाद की बारीकियों को अच्छे से समझ कर ही निवेश करना चाहिए। जिससे कि जोखिम की संभावना को कम किया जा सके।

अजय ने कहा कि चिकित्सकों की समाज में अहम भागेदारी होने और समयाभाव की वजह से निवेश संबंधी जानकारी अधूरी रह जाती है जिसकी वजह से वह अपना धन प्रबंधन सही और आधुनिक तरीके से नहीं कर पाते। ऐसे में उन्हें एक अनुभवी और योग्य फायनेंसियल एडवाईजर की सहायता लेनी चाहिए।

अजय ने बताया कि वाइज फिनसर्व की सेवा लखनऊ में पिछले छह सालों से उपलब्ध है।कंपनी ने जब से लखनऊ में अपना कार्यालय खोला है लोगों का बहुत अच्छा समर्थन मिला है। पिछले छह सालों में कंपनी ने लोगों का भरोसा जीता है।

कार्यक्रम की शुरूआत से पहले आई एम ए की लखनऊ शाखा की वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर विनीता मित्तल और सचिव? संजय सक्सेना ने अजय का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के सेमिनार से चिकित्सकों को लाभ होगा। इस अवसर पर वाइज फिनसर्व की लखनऊ शाखा के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, संतोष त्रिपाठी, रोमित सिंघल, अनिका सिंह, सह रौनक भारती ने चिकित्सकों का धन्यवाद किया।

साथ में कंपनी के क्षेत्रीय शाखा के प्रबंधक अमित यादव ने सभी चिकित्सकों का आभार जताया। वाईज फिनसर्व नोएडा से आए वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार सिंह एवं मिशा चावला ने चिकित्सकों को वाइज फिनसर्व द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया।इसके साथ ही वाइज फिनसर्व के हेड प्रोडक्ट एवं प्रेसिडेंट रित्विक सिंह रौतेला ने निवेश संबंधी उपलब्ध आधुनिकतम उत्पादों की जानकारी दी।

lucknow

Jan 07 2024, 20:48

*मेरा भारत- विकसित भारत @2047 विषय पर आयोजित हुआ जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

*

लखनऊ। जिला नेहरू युवा केंद्र, लखनऊ विकास सिंह ने बताया है कि मेरा भारत- विकसित 2047 विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, नगर निगम डिग्री कॉलेज सुरेंद्रनगर लखनऊ में किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति के आधार पर नियमानुसार अंक प्रदान किए गए। तीनों निर्णायकों के संयुक्त अंक के आधार पर सदफ खान को प्रथम विजेता घोषित किया गया।

जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा सभी निर्णायकों को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

उन्होंने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागी सदफ खान को निकट भविष्य में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा । जहां प्रथम विजेता को ₹100000 द्वितीय को 50000 तथा तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को ₹25000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की उपनिदेशक डॉक्टर आराधना राज, प्राचार्य नगर निगम डिग्री कॉलेज डॉ शुभाष चन्द्र पांडेय ,प्रोफेसर उपेंद्र कुमार,समाज सेवी दुर्गेश कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शुभाष चंद्र पांडेय ने की।

lucknow

Jan 07 2024, 20:34

*केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने बाटे कंबल,बच्चों से कविता सुन खुश हुए अवनीश अवस्थी*

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक अमरेश रावत और मुख्य मंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

उम्मीद संस्था की तरफ से नगराम के भजाखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी के द्वारा किया गया। बच्चों से कविता सुन कर उन्होंने खुशी व्यक्त की। ग्रामीणों को ठंड के मौसम में कम्बल वितरित करते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने संस्था के कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्कूल के बच्चों से कविता सुनी और सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब दिया।

मुख्य सचिव ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ग्रामीणों ने बच्चो का तालियों से स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य, तहसीलदार आनंद तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष नगराम विवेक कुमार चौधरी ,अध्यापक शैलेन्द्र वर्मा सादिक अली, राममिलन, मंजू देवी, कल्पना वर्मा और पूर्व प्रधान महेंद्र वर्मा सहित गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद रहे । ग्राम प्रधान सुनीता ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

मोहनलालगंज के रिसोर्ट में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और विधायक अमरेश कुमार रावत ने कंबल वितरित किए। यहां कंबल वितरण का कार्यक्रम तहसील प्रशासन द्वारा किया गया जिसमे करीब 600 दिव्यांगो और अन्य को कंबल दिए गए। मंत्री कौशल किशोर ने सरकार की योजनाओ की जानकारी दी और लोगों से कहा की 22 जनवरी को घरों में राम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार भानु त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह, अनुपम त्रिपाठी, अशोक तिवारी, देवेंद्र सिंह, सतीश शुक्ला, अभय दीक्षित, दीपू बाजपेई और शिव नारायण बाजपेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

lucknow

Jan 07 2024, 20:27

*चंदौली : कड़कड़ाती ठंड में कम्बल वितरण का दिव्यांग करते रहे इंतजार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली : जनपद चंदौली के नियमताबाद ब्लाक में कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कम्बल वितरण करने वाले भाजपा विधायक सुशील सिंह थे। काफी समय इंतजार के पश्चात भी जब भाजपा विधायक का काफिला नहीं पहुंचा तो दिव्यांग नाराज हो उठे और सड़क जाम कर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

जानकारी होते ही अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और नाराज दिव्यांगों को समझा – बुझाकर शांत कराया। इस दौरान अलीनगर थाना प्रभारी ने खुद अपने हाथों दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया। 25 दिव्यांग को कम्बल वितरित करने के बाद बाकियों का नाम लिखकर कम्बल वितरण का आश्वासन दिया, तब जाकर लामबंद नाराज दिव्यांग शांत हुए।

इस दौरान दिव्यांगों ने विधायक द्वारा दिव्यांगो की मजबूरी का फायदा उठाए जाने की बात कही। कहा कि विधायक के कहने पर 160 दिव्यांग कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे और अपने पैसे से टेंट आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। विधायक द्वारा मोबाइल पर कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन मिलता रहा लेकिन जब वे नहीं आए तो बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ा।वहीं आरोप के मद्देनजर विधायक सुशील ने इसे निराधार बताते हुए कहा कि यह उनका कार्यक्रम नहीं था।

आयोजक की ओर से उन्हें बुलाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर कम्बल उपलब्ध नहीं होने की वजह से वे वापस लौट पड़े। बताया की उन्हें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में बुलाया गया था। कहा की आयोजक की तरफ से विडियो में यह कहा जाना कि मेरी तरफ से दिव्यांगों को कम्बल वितरण के लिए बुलाया गया था। सरासर गलत और बेबुनियाद है।

lucknow

Jan 07 2024, 20:27

*ऋषि विहार इंदिरा नगर से निकाली गई श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित विशाल शोभा यात्रा*

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा ग्रह संपर्क अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अच्छा वितरण के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पूरब भाग प्रचारक कमलेश , नगर कार्यवाह दीनदयाल नगर संजय सिंह जी , राज जी , आनंद रावत जी , भारतीय जनता पार्टी से चिनहट मॉडल के मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह , पार्षद पद के उपविजेता धनीराम रावत , भाजपा कार्यकर्ता रवि मौर्य , बूथ अध्यक्ष जितेंद्र दुबे , सेक्टर संयोजक राम प्रकाश मौर्य , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनिल तिवारी , बूथ अध्यक्ष राम दुलारे जी , संदीप लोधी रमेश लोधी , हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष ओम शुक्ला, आशु तिवारी ,तेजा शुक्ला , सत्यम मौर्य , राम बालक , सुनील मौर्या , शशांक तिवारी , मोनू द्विवेदी , त्रिलोकी रावत का रहना हुआ |

जिसमें पूजित अक्षत श्री राम जन्मभूमि का चित्र व पत्रक देकर सभी राम भक्तों को प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या दर्शन के लिए आमंत्रण दिया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर धार्मिक आयोजन दीपमालिका उत्सव मनाने का आग्रह किया और ऋषि विहार इंदिरा नगर एवं समस्त क्षेत्र अयोध्यामय हो जाए ऐसा निवेदन किया |

उक्त ग्रह संपर्क अक्षत वितरण कार्यक्रम में ऋषि विहार इंदिरा नगर कॉलोनी के डी .पी सिंह, महेंद्रनाथ पांडे , विपिन कुमार पाठक ,राजीव राजभर , विजय शर्मा , सूर्य श्याम पांडे , राम आशीष मौर्य, त्रिलोकी प्रसाद उपाध्याय, रविंद्र तिवारी , रजनीश कश्यप , राम भरोसे गुप्ता , विनोद सिंह बोरा ,गुड्डू सिंह , मंगल विश्वकर्मा , विजय शर्मा, सोहन यादव ,दीपक जी सहित अधिक संख्या में राम भक्त वितरण में रहे |

lucknow

Jan 07 2024, 16:43

*व्यवसायी के घर हुई डकैती की घटना में वांछित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को टिकैतगंज बाजार में सरेशाम व्यवसायी के घर हुई दुस्साहसिक डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी में पंजीकृत मुकदमें में वांछित व 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनोद कुमार रावत उर्फ आंशू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। साथ ही उसके कब्जे एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, 1.200 किग्रा चांदी के जेवरात, 1170 रुपये नकद बरामद किया है। 18 दिसंबर 2023 को थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज मजरे मोहसण्ड में कपड़ा व्यवसायी षिवकुमार के घर हुई डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना कुर्सी बाराबंकी में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

लूटे गए जेवरात व असलहा पहले बरामद कर चुके है पुलिस

विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उप्र.के पर्यवेक्षण में 22 दिसंबर 2023 को एसटीएफ यूपी व जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इस घटना का सफल अनावरण करते हुए नौशाद पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम भौली थाना बक्षी का तालाब, लखनऊ सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में लूटे गये जेवरात, रूपये एवं असलहा कारतूस बरामद किया गया था एवं 24 दिसंबर 2023 को गिरोह का सरगना गनेश यादव उर्फ गनेशी पुत्र बच्चू लाल यादव निवासी अतरौरा, थाना बक्षी का तालाब, लखनऊ एवं अमरजीत यादव पुत्र जगदीश निवासी बेलवाहार, मोहसण्ड, थाना कुर्सी बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया था, इसके पास से घटना में लूटे गये जेवरात, रूपये एवं असलहा कारतूस बरामद हुआ था।

कुर्सी रोड से वांछित अभियुक्त को पकड़ने में मिली सफलता

घटना में फरार व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में उ.नि. विनय कुमार सिंह, उनि. मनोज कुमार सिंह, उ.नि. रामनरेश, मु.आ. सुधीर सिंह, रमेश उपाध्याय, सत्यप्रकाश, आरक्षी अमित कुमार की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान घटना में 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनोद कुमार रावत उर्फ आंशू के थाना क्षेत्र कुर्सी अन्तर्गत मौजूद होने की सूचना प्राप्त होने पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, उक्त स्थान से वांछित अभियुक्त विनोद रावत उर्फ आंशू को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

इस तरह लूट का बनाया प्लान

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त अमरजीत यादव वादी शिवकुमार के घर एवं दुकान से पूर्व से काफी परिचित था, उसे पता था कि शिवकुमार के घर में रेहन एवं गिरवी सोने चांदी के आभूषण रखने जाते है। यह बात अमरजीत ने अपने बहनोई गनेशी उर्फ गणेश यादव को बताया। गनेशी पिछले कुछ दिनों से शिवकुमार के घर पर ग्राहक बनकर नियमित रूप से आता जाता था, जिससे उसे भी शिवकुमार के घर की पूरी जानकारी हो गयी थी। तत्पश्चात इन दोनों ने थाना महिगवां जनपद लखनऊ के हिस्ट्रीशीटर राम बहादुर सिंह उर्फ आरबी से सम्पर्क साधा। उपरोक्त तीनों अपराधियों ने मिलकर अपने अपने गैंग के सदस्यों को16 दिसंबर 2023 को ग्राम अतरौरा के क्रिकेट ग्राउण्ड में एकत्रित किये।

बर्तन खरीदने के बहाने घुसे दुकान में फिर घटना को दिया अंजाम

वहां पर गणेश यादव ने सभी को बताया कि टिकैतगंज के कपड़ा व बर्तन व्यवसायी शिवकुमार के यहां भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात व नगदी है, जिसे लूटना है। 18 दिसंबर 2023 को इस घटना में शामिल सभी 12 अभियुक्त अतरौरा के क्रिकेट ग्राउण्ड पर आये और वहां से दो मोटर साइकिल एवं इनोवा कार से टिकैतगंज बाजार के बाहर जाकर रूके। उनमें से दो मोटर साइकिल से चार व्यक्तियों ने रेकी करने के लिए बाजार में शिवकुमार के बर्तन की दुकान व घर पर गये और वापस आकर सभी को बताये कि बाजार में सन्नाटा हो गया है एवं शिवकुमार के दोनों नौकर घर जा चुके है वह दुकान पर अकेले है। इसके बाद इनोवा कार में सवार पांच व्यक्ति दुकानदार के दुकान व घर पर बर्तन खरीदने के बहाने गये और शिवकुमार एवं उसकी दो बहनों को असलहा दिखाकर घर के अन्दर बन्धक बना लिए।

आज लूटी हुई चांदी को जा रहे थे बेचने

कुछ समय पश्चात गनेश यादव, नौशाद एवं विनोद घर के पिछले दरवाजे से घर के अन्दर गये जहां से भारी मात्रा में चांदी व सोने के जेवरात एवं लगभग 90 हजार नगद लूट कर हम लोग फरार हो गये थे। घटना के बाद मैं 20 दिसंबर 2023 को घटना में शामिल अपने साथी अफसार के साथ कार से मनाली (हिमाचल प्रदेश) अपने दोस्त वैभव रावत के पास चला गया और चार जनवरी को मनाली से वापस लखनऊ आया। आज मैं अपने हिस्से की लूटी हुई चांदी बेचने के लिए जा रहा था। घटना का मास्टर मांइड गणेश यादव उर्फ गनेशी एवं अभियुक्त अमरजीत यादव रिश्ते में साले बहनोई है एवं शातिर लूटेरे है। गणेश यादव एवं राम बहादुर सिंह उर्फ आरबी क्रमश थाना बीकेटी एवं महिगवां जनपद लखनऊ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कुर्सी, बाराबंकी में पंजीकृत मु0अ0सं0 373/23 धारा 395, 412 भा0द0वि0 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

lucknow

Jan 07 2024, 16:36

*सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे*

लखनऊ । ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में अवकाश को जारी रखा है। सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक संचालित होंगे।

उन्होंने बताया कि विद्यालय संचालन होने के दौरान ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी, कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर व अन्य तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। विद्यार्थियों पर यूनिफार्म पहनने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। ठंड से बचाव के लिए बच्चे किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकेंगे। संभव हो तो विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जा सकती हैं।

lucknow

Jan 07 2024, 13:32

*यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू*

लखनऊ । प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि दोनों पदों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा आगामी 7 जनवरी से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए

इसके लिए लिंक जारी हो गया है। uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। शैक्षिक अर्हता भौतिक शास्त्र और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट और कंप्यूटर में ''ओ'' लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है।

दोनों का आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया

इसी तरह कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए। वहीं शैक्षिक अर्हता स्नातक और कंप्यूटर में ''ए'' लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित की गयी है। दोनों का आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क जमा होने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी इस संबंध में अधिक जानकारी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।