सरायकेला:मकर संक्रांति के दिन से पांच दिवसीय जयदा मेला में दूर दराज से लाखो की तादात में पहुंचते है, श्रद्धालु


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत जयदा मंदिर का निर्माण 1819 वीं शदी के मध्यकाल में हुआ।

 केरा (खरसावां) महाराजा इस पहाड़ी पर शिकार करने आए थे, जिस पर जयदा बूढ़ा बाबा की कृपा दृष्टि हुई ।महाराज को स्वप्न मिला यहां मंदिर निर्माण का जिससे प्रेरित होकर केरा राजा श्री जयदेव सिंह, ईचागढ़ के राजा विक्रमादित्य देव को जयदा श्री बुढ़ा बाबा की इच्छा जाहिर किया। ईचागढ़ राजा की देख रेखा में जयदा मंदिर का स्थापना हुआ, कालांतर में इस पावन तीर्थ धाम सन 1966 में बाबा ब्रम्हानंद सरस्वती की आगमन हुआ।

 महात्मा की कोठर तपस्या एवं एकाग्रत से सन 1971 से मंदिर पूर्ण निर्माण कार्य शुरू हुआ जो वर्तमान समय ब्रह्मलीन सरस्वती के प्रयास से जारी , मंदिर में खुदाई के दौरान उपलब्ध प्राचीन पत्थर की मूर्तियां तथा शिलालेख से ज्ञान होता है ।की यह मंदिर 9 से वीं13 वीं शताब्दी के बीच में भोगूल्ल दामन द्वारा बनाया गया था। स्वर्ण रेखा नदी के तट पर पवित्र जयदा बूढ़ा बाबा का मंदिर भक्त था जहां स्वयं कैलाशपति बूढ़ाबाबा के रूप में भक्तो के मनोकामना पूरी करते हैं।

आस्था और विश्वास को देखते हुए आज दूरदराज से श्रद्धालू झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,बिहार ,छत्तीसगढ़आदि राज्यों से जयदा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालू ,सावन के पावन 

महीना में लाखो श्रद्धालु की भीड़ कतारबद्ध होकर पूजा के लिए जुटते हैं।

कहा पर स्थित है यह मंदिर :

 टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 से महज एक किलोमीटर दूरी प्रकृति जंगल की इन वादियों से घिरे हुए और स्वर्णरेखा नदी के तट पर विराजमान है यह मंदिर। जहां जयदा बूढ़ा बाबा नाम से प्रसिद्ध तीर्थ धाम है। जहां आने पर इन मनोरम वादियों में मन को मोह लेता और शांति मिलता है।

 आगामी 14 जनवरी से पांच दिवसीय लगते हे मेला 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के जयदा बुढ़ा बाबा मंदिर सुवर्णरेखा नदी तट में अगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से लेकर 19 जनवरी तक पांच दिवसीय जयदा मेला के साथ टुसू पर्व का आयोजन होता है, इस मेला के उत्सव में दूरदराज के साथ राज्य के सैकडो लोग मकर संक्रांति के दिन को शुभ मानते हुए स्वर्ण नदी में स्नान कर नए वस्त्र पहन कर जयदा बूढ़ा बाबा को जलाविषेक ओर पूजा अर्चना करते हैं।

 परंपरागत अनुसार टुसू गीत और गांव में बनाए गए चावल की बने पीठा, चिड़ा दही, तिलकुट, मुड़ही,ओर विभिन्न तरह के व्यंजन पकाकर ले जाते हैं ,नदी किनारे बालू के ऊपर बैठकर सपरिवर यहां खाते हैं और नए जीवन का आनंद उठाते हुए टुसू गीतो के साथ मनोरंजन करते हैं।

और अपने अपने घर चले जाते हैं। इस मेले में दूरदराज से सैकड़ों साधु संत पहुंचते हैं । 

जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती बताते है कि वे गुरु ब्रह्मलीन ..ब्रम्हानंद सरस्वती जी के शिष्य हैं इस मंदिर में 23 बर्ष हो गया महंत बनकर केशवानंद जी कहते हे मेंरा गुरु जी चांडिल गोलचकर से हमे उठाकर लाये और हमे चेला बनाकर गुरुदीक्षा दिया ।

मैं उनके डगर पर चलकर तपस्या करके और जयदा बुढ़ा बाबा पूजा अर्चना तनमन कर रहा हूँ।

भक्त मुझे महंत का दर्जा दिया है। आगामी 14 जनवरी से पांच दिवसीय मेला यहां लगता है, जिस में भारी संख्यां में भक्त जुटते हैं।

सरायकेला :उपायुक्त ने कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क का किया निरीक्षण

 

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने आज शनिवार को कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा कुचाई के सुरसी में संचालित एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क योजना की औचक निरीक्षण किया। 

निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों का रजिस्टर पंजीयन व विभिन्न दस्तावेज की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश डायव वही कार्यालय में विभिन्न कार्यों तथा समस्याओं को लेकर आ रहें लोगो से मिलकर नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

मौके पर उपायुक्त नें कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं में तेजी लाने तथा विकास कार्यों को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने के निदेश दिए।

कुचाई भ्रमण के क्रम में उपायुक्त नें सुरसी में चल रहे कृषि विभाग की एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क योजनाओं की निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क के संवेदक एवं सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 31 जनवरी तक एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क की कार्य को हर हाल में पूर्ण किया जाए। ताकि ताकि एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क का लाभ कुचाई के लाभुकों को मिल सके। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :आगामी गणतंत्र दिवस समारोह क़ी तैयारी को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नें क़ी बैठक


सरायकेला : आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। 

 उक्त बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, पुलिस उपाधिक्षक सरायकेला सरे चन्दन कुमार वत्स, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर किए जाने वाली तैयारीयों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक चौराहो, विभिन्न मूर्तियों की साफ सफाई तथा मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय परिसर की साफ सफाई कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें कहा की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखण्ड सरकार श्री चम्पाई सोरेन उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में सभी 14-15 विभाग के तरफ से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सौंपी जा रहे कार्यों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए निश्चित समयावधी में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

 इस दौरान आगामी 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए दिए गए निम्नलिखित दिशा निदेश 

 ▪️ परेड :- दो प्लाटून पुलिस बल, एक होम गॉर्ड, एक CRPF तथा चार विद्यालय के प्लाटून परेड़ में शामिल होंगे।

▪️ दिनांक 21,22, 23 को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला मे होगा परेड रिह्लसाल।

▪️ दिनांक 24 जनवरी 2024 को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक फूल परेड रिह्लसाल का करेंगे निरिक्षण।

 ▪️सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे।

▪️ दिनांक 20 जनवरी तक सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी झांकी विषय का प्रस्ताव उप विकास आयुक्त कार्यालय को उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।

▪️ जिला आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीआरडीए, समेकित जनजाति (ITDA) , स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, मत्स्य, वन विभाग, समाज कल्याण, छऊ कला केंद्र, परिवहन, जेएसएलपीएस, अग्निशमान एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक विभाग से निकले जायेंगे झांकी.

 विभिन्न स्थानों पर झंडातोलन का समय निम्न प्रकार है:-

▪️ उपायुक्त आवास में झंडोत्तोलन- प्रातः 8:15

 ▪️पुलिस अधीक्षक आवास में झंडातोलन- प्रातः 8:30 बजे

▪️ मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में झंडोत्तोलन- प्रातः 9:10

▪️जिला समाहरणालय में झंडोत्तोलन- प्रातः 10:15

▪️ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन- प्रातः 10: 30

▪️पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन प्रातः 11:00

नमो फैंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ


सरायकेला : ब्लड बैंक जमशेदपुर में आदित्यपुर नमो फैंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ. ब्लड बैंक जमशेदपुर द्वारा क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा को सूचना दिया गया कि ब्लड बैंक में ग्रुप A+ और AB+ रक्त की बहुत कमी हो गई है. 

जिसके कारण जरूरतमंद मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नमो फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा ब्लड बैंक में जाकर A+ और AB+ ग्रुप का रक्तदान डोनट की पूर्व में भी कोरोना काल और डेंगू जैसी महामारी मे नमो फैंस के सदस्यों ने ब्लड बैंक में आए रक्त की कमी को दूर करने में पूरा सहयोग किया था.

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सावन गुप्ता, धनंजय मिश्रा, अजीत मुखी, अनिल ठाकुर, आशीष झा, धर्म मुखी, कृष्ण मुरारी, बबलू, मुन्ना, उतम पंडित सहित कई सदस्यों का अहम योगदान रहा.

गौतम सागर राणा पुनः राजद में शामिल, पुरेंद्र ने कहा पार्टी होगी और मजबूत


सरायकेला : .सामाजिक न्याय के विचारक और समाज के कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यक वर्ग की हिमायती समझे जाने वाले प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व विधायक गौतम सागर राणा पुनः राजद में शामिल हो गए हैंl 

उन्हें पार्टी में वापसी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कराया हैlगौतम सागर राणा की वापसी पर प्रदेश राजद के महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि एक कद्दावर सामाजिक न्याय के नेता का दल में वापसी से राजद कार्यकर्ताओं में जोश आएगाl उनके आने से ही पार्टी में नई जान आ गई हैl 

झारखंड में राजद और मजबूत होगाl आशा है कि श्री गौतम सागर राणा शीघ्र राज्य के 24 जिले का भ्रमण करेंगेl जिसका लाभ लोकसभा, नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में पार्टी और इंडिया गठबंधन को मिलेगाl

 पुरेंद्र ने बताया कि वे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैंl शुक्रवार को विधायक भोला यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और झारखंड प्रभारी पूर्व मंत्री श्याम रजक की उपस्थिति में गौतम सागर राणा को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सदस्यता दिलाई हैl पुरेंद्र ने उन्हें फोनकर बधाई दी और आदित्यपुर आने का निमंत्रण भी दिया हैl

नीमडीह के अंडा गांव में मृत हाथी के शव के पास फिर पहुंचे हाथियों का झुंड,


उसके ऊपर जल छिड़काव कर दिया श्रद्धांजलि,उसके चिंघाड़ और रुदन से ग्रामीण भी हुए द्रवित

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र के आंडा गांव के रोहिन सिंह सरदार के खेत में बने सरकारी सिंचाई कुआं में गिरकर मौत का शिकार हुए हाथी के बच्चे से मिलने हाथियों का झुंड पहुंचा अंडा गांव। इस दौरान हाथियों में भी अपने बच्चे के प्रति संवेदना और उसकी परम्परा का अनुपम नज़ारा देखने को मिला जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है। हाथी के रुदन से ग्रामीण भी हुए द्रवित।

विदित हो कि पिछले बुधवार की रात हाथियों का झुंड अंडा गांव पहुंचा जहां एलिफैंट ड्राइव टीम द्वारा हाथियों के झुंड को हांकने के दौरान एक हाथी का बच्चा 20 फीट के सूखे कुआं में गिर गया। वन विभाग द्वारा 40 घंटे के रेस्क्यू के प्रयास के वावजूद उसे नही बचा पाया।

 इस बीच मृत हाथी के बच्चे से मिलने कल रात हाथियों का झुंड पहुंचा और उस मृत बच्चे के ऊपर पानी का छींटा मारा।तथा चिंघाड़ते हुए रुदन करने लगा।इस झुंड में 20 से 25 हाथी थे।

कुंआ के पास रखे हाथी के शव के करीब पहुंच कर झुंड के सभी हाथी देर तक चिंघाड़ते रहे, उन हाथी की झुंड के मुखिया हाथी ने मृतक हाथी के ऊपर पानी दिया । चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी ने ग्रामीणों को पहले ही सतर्क कर दिया था कि हो सकता है झुंड के अन्य हाथी वापस अपने साथी से मिलने पहुंचे। इसको लेकर ग्रामीण पहले से ही सतर्क थे।

काफी देर तक चिंघाड़ने के बाद झुंड के हाथी वापस लौट गए। परंपरागत से चले आरहे की कोई भी झुंड से हाथी की मौत हो जाने से उस जगह करीब पांच दिनों तक उन हाथी की यादों में पानी और भोजन दिया जाता है ।साथ ही हाथी द्वारा किसी ग्रामीणों को कुचल कर मारे जाने पर उस मनुष्य की जिस जगह पर मृत्यु होती है उस जगह पर पानी देने पहुंचते हैं ।हाथी की झुंड आज वैसे ही यहां पहुंचे।

हाथी के ये झुंड बहुत ही आक्रमक है आपने साथी की मृत्यु पर और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं।

 ईश्वर द्वारा रचे गए इस जंगली जीव को मनुष्य से भी ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है। उसकी याददस्त भी बहुत तेज होता है। कुंआ में गिरकर हाथी के मरने के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं । घटना से गुस्साए जंगली हाथियों का झुंड गांव में कही हमला ना कर दे इसको लेकर ग्रामीण दहशत में हैं।

फसल को बनाया आहार

आंडा गांव में शुक्रवार की रात पहुंचे जंगली हाथियों का झुंड किसी व्यक्ति या मकान को तो नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन खेतों में लगी फसल और खलिहान में रखे धान को अपना निवाला बनाया। हाथियों के झुंड ने आंडा के वीरेंद्र नाथ महतो, ईश्वर चंद्र महतो, बिरंची महतो, आदित्य महतो, गुरूचरण महतो, आमिन महतो समेत अन्य करीब एक दर्जन किसानों के खलिहान में रखे धान, खेत में लगाए गए आलू, पत्तागोभी आदि को अपना निवाला बनाया। हाथियों के झुंड ने फसल को रौंदकर नष्ट कर भी नष्ट कर दिया। जंगली हाथियों का झुंड आसपास के क्षेत्र में अपना डेरा जमा लिया है। ग्रामीणों को अंदेशा है कि जंगली हाथियों का झुंड अपने बिछड़े साथी से मिलने फिर से गांव ओर रूख करेंगे।

ईचागढ़ विधानसभा के झामुमो कार्यकर्ताओ ने चारो प्रखंड में बैठक आयोजित कर किया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा*

*

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के चारो प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता शुक्रवार को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बैठक आयोजित कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा आबुआ आवास मे गड़बडी़ में न हो इस पर विचार विमर्श किया गया। 

इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को भी लेकर कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श किया। चांडिल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो की अध्यक्षता में चौलीवासा सामुदायिक भवन, नीमडीह के कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो कि अध्यक्षता में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस रघुनाथपुर, ईचागढ़ के कार्यकर्ता निताई उरांव कि अध्यक्षता में सीतानाला व कुकड़ू के कार्यकर्ता इंद्रजीत महतो कि अध्यक्षता में कुकड़ू में बैठक आयोजित किया। 

इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओ ने हेमंत सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजना व विधायक सविता महतो द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा है विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, हरिदास महतो, इंद्रजीत महतो, नीताई उरांव, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईयां, शेख फरीद, मोहम्मद अरशद, नौशाद, बुद्धेश्वर महतो, अजीत सिंह मुंडा, अनिल महतो, कुनाराम माझी, सुदामा हेंब्रम, बैद्यनाथ टुडू, दीनबंधु महतो, राजू किस्कु,अरुण महतो, जैस्मिन टुडू, पार्वती, सोमवारी लोहार, मालती देवी, श्रीकांत महतो, ज्ञान रंजन हेंब्रम, राम सिंह मुर्मू ,दिनेश मुर्मू, सोनाराम हांसदा, रोहिदास माझी, मंत्री महतो, आलोक महतो, हीरालाल महतो, रूही माझी, कंचन शुक्ला, श्रवण कर्मकार, करमु लाल भुईयां, अमर महतो, निपेन महतो सहित सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला : पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक,अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने का दिया गया निर्देश


सरायकेला : समहरनालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने जिला एवं प्रखंड समन्वयकों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की, समीक्षा बैठक में प्रयुक्त में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

 बैठक के दौरान उपायुक्त नें छः ग्राम पंचायत को अनबोर्ड कराने, प्रथम एवं द्वितीय चरण के वेरिफिकेशन कार्य में तेजी लाने तथा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतू आपसी तालमेल स्थापित कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने के निदेश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने पीएम विश्वकर्मा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना से अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले जिले के हजारों कारीगरों और शिल्पकारों को सीधे लाभ होगा, साथ ही पारंपरिक और विरासत शिल्प के संरक्षण में योगदान देने वाले कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन में बदलाव आएगा। यह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा (पारंपरिक कारीगर) के रूप में मान्यता देने में सक्षम बनाएगी, जिससे वे योजना के तहत लाभ उठाने के पात्र बन जाएंगे।

यह उल्लेख करना उचित है कि पीएम विश्वकर्मा योजना 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, कारीगरों को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण के दौरान प्रति दिन 500 रुपये,1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक संपार्श्विक-मुक्त क्रेडिट सहायता सहित कई लाभ प्रदान करती है। किश्त) 5% की रियायती ब्याज दर पर, डिजिटल लेनदेन और विपणन सहायता के लिए प्रोत्साहन।

सरायकेला-सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी, प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन


सरायकेला : जिला समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी बटवारा, भूमि अधिग्रहण, सड़क दुर्घटना में मृत के आश्रित को मुआवजा राशि भुगतान करने, अबुआ आवास योजना सूची में नाम जोड़ने, आकर्षिनी मंदिर में आयोजित होने वाले मेला में मजिस्ट्रेट-पुलिस बल, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल की प्रति नियुक्ति करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में कुचाई अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत के आश्रित को लंबित मुआवजा राशि भुगतान से सम्बन्धित आवेदन पर सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जाँचपरान्त नियमानुसार उक्त लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के बैनर तले जुटे सैकडो आंदोलनकारी


अलग राज्य मांग को लेकर जो लोंग लड़े थे, उन लोगो को चिन्हित करके सम्मानित किया जाएगा: सुखराम हेंब्रम

सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांडिल डैम रिजॉर्ट में शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन झामुमो के वरिष्ट नेता सुखराम हेंब्रम की नेतृत्व में किया गया । इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अलग राज्य की मांग को लेकर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारो प्रखण्ड में जो आंदोलनकारी संघषर्षशील थे उन्हें समानित किया जाएगा।

इस विंदु पर आज विचार विमर्श किया गया। झामुमो के राम महतो उन लोगों से अपील किया कि सुकराम हेम्ब्रम के कार्यालय में पहुचकर अपना अपना फॉर्म भरकर जमा करे ,उसी फॉर्म को लेकर समिति आगे की कार्यबाही करेंगी ,अधिकार समिति की आज सभा में मुख्य अतिथि मामा चारू चरण किस्कू,सुखराम हेंब्रम,श्यामल मार्डी, रामनाथ महतो ,बुद्धेश्वर मार्डी, विश्वनाथ मंडल, तरुण दे आदि लोगो ने संबोधित किया। 

साथ ही आयोजनकर्ता श्री हेम्ब्रम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे ईचागढ़ विधानसभा के ऐसे आंदोलनकारी जिनका नाम अभी तक सूचीबद्ध नही हो पाया है ना ही उनको अबतक पेंशन मिल रहा है वैसे लोंगो को झारखंड आंदोलन अधिकार समिति उनका हक दिलाने का काम करेगी।

इस मौके पर हाड़ीराम माझी,यूथ खान,मुरतेज अंसारी,यूनिस खान, जोगेश्वर बेसरा,दुखु सिंह,दिलीप महतो,कृष्णा महतो तथा सैकड़ो आंदोलनकारी उपस्थित थे।