*न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*
लखनऊ । एसटीएफ यूपी को सीतापुर एससीएसटी कोर्ट के न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एवं थाना रामकोट सीतापुर में विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों उत्तर-प्रदेश में सक्रिय वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुक्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण मे अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में उनि. प्रदीप कुमार सिंह, मु.आरक्षी नीरज पाण्डेय, मु.आरक्षी राजीव कमार, मु.आ. रामनिवास शुक्ला, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव की एक टीम सीतापुर मे मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि हत्या की घटना में वांछित व सीतापुर एससीएसटी कोर्ट के न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे पुत्र शिवशंकर थाना लहरपुर क्षेत्र में धौरहरा गांव के पास अपने साथियो से मिलने आया है।
इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर खास को लेकर मुखबिर के बताये बाये स्थाना पर पहुंचकर, मुखबिर की निशनदेही पर अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने बताया कि रामकोट सीतापुर में दर्ज कई मुकदमों में उसे न्यायालय द्वारा जल्द सजा होने वाली थी। न्यायालय के निर्णय से पूर्व ही वह अपने साथियों के साथ मिलकर सम्बन्धित न्यायाधीष को जान से मारने की धमकी दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद सीतापुर में मुकदमा दर्ज हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर सीतापुर के विभिन्न थानाक्षेत्र में 18 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।







लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई शीतलहर को देखते हुए यूपी सरकार ने यूपी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के समय में आज से परिवर्तन कर दिया है।
Jan 05 2024, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.3k