सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के बैनर तले जुटे सैकडो आंदोलनकारी


Image 2Image 3Image 4Image 5

अलग राज्य मांग को लेकर जो लोंग लड़े थे, उन लोगो को चिन्हित करके सम्मानित किया जाएगा: सुखराम हेंब्रम

सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांडिल डैम रिजॉर्ट में शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन झामुमो के वरिष्ट नेता सुखराम हेंब्रम की नेतृत्व में किया गया । इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अलग राज्य की मांग को लेकर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारो प्रखण्ड में जो आंदोलनकारी संघषर्षशील थे उन्हें समानित किया जाएगा।

इस विंदु पर आज विचार विमर्श किया गया। झामुमो के राम महतो उन लोगों से अपील किया कि सुकराम हेम्ब्रम के कार्यालय में पहुचकर अपना अपना फॉर्म भरकर जमा करे ,उसी फॉर्म को लेकर समिति आगे की कार्यबाही करेंगी ,अधिकार समिति की आज सभा में मुख्य अतिथि मामा चारू चरण किस्कू,सुखराम हेंब्रम,श्यामल मार्डी, रामनाथ महतो ,बुद्धेश्वर मार्डी, विश्वनाथ मंडल, तरुण दे आदि लोगो ने संबोधित किया। 

साथ ही आयोजनकर्ता श्री हेम्ब्रम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे ईचागढ़ विधानसभा के ऐसे आंदोलनकारी जिनका नाम अभी तक सूचीबद्ध नही हो पाया है ना ही उनको अबतक पेंशन मिल रहा है वैसे लोंगो को झारखंड आंदोलन अधिकार समिति उनका हक दिलाने का काम करेगी।

इस मौके पर हाड़ीराम माझी,यूथ खान,मुरतेज अंसारी,यूनिस खान, जोगेश्वर बेसरा,दुखु सिंह,दिलीप महतो,कृष्णा महतो तथा सैकड़ो आंदोलनकारी उपस्थित थे।

सरायकेला:आदित्यपुर कॉलोनी में प्राचीन शिव काली मंदिर रोड नम्बर-7 परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा कलश यात्रा के साथ हुई शुरु।

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- आदित्यपुर कॉलोनी में प्राचीन शिव काली मंदिर रोड नम्बर-7 परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। 

आज अहले सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तो ने खरकई नदी से गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा लेकर मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई, जहां विद्वानों द्वारा विधि विधान से कलश स्थापित कराया गया । इसके साथ ही भागवत कथा ज्ञान की सप्ताह का शुभारंभ हो गया । 

इसमें कथा वाचक के रूप में पंडित प्रिय नारायण जी द्वारा कथा वाचन किया जाएगा, यह कार्यक्रम 11 जनवरी तक चलेगा, इसका आयोजन शिव काली मंदिर पूजा समिति की ओर से किया गया है।

सराईकेला, अपडेट: अंततः 40 घंटे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हाथी अंततः कुआं से निकालते समय दम तोड़ा, वन विभाग पर उठ रहे सवाल


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला ब्रेकिंग : अंततः जिन्दगीं और मौत से संघर्ष करते हुए कुएं मि गिरे हाथी का बच्चा जिंदगी का जंग हार गया।वैन विभाग ने लगातार 40 घंटा का मोहलत मिलने पर भी उस हाथी की जान नही बचा पाए।इसे वन विभाग की लापरवाही कहें या संसाधन विहीन सिस्टम यह तो समीक्षा का विषय है लेकिन यह जानवर मानवीय भूल का शिकार हो गया।

विदित हो रेस्क्यू टीम हाथी को निकालने में बहुत विलंभ कर दी साथ ही रस्सी में बांध कर निकालने के कारण हाथी की मौत हो गयी।

 40 घंटे बाद हाथी को पोकलेन से रस्सी के सहारे बांध कर बाहर उठाने के दौरान हाथी की मौत गई । हाथी को सैकडो ग्रामीणों के साथ फोकलैन रस्सी के सहारे घसीटकर उठाया ।

 नीमडीह परखंड के पशु चिकित्सक डॉ० विष्णु शरण महतो द्वारा इलाज किया गया ।समय पर ड्राकटर की टीम और भोजन पानी उपलब्ध नहीं कराया गया । वन विभाग द्वारा लाखो रुपया खर्चा करने के वाबजूद इस हाथी को नही बचा पाए ।

सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में अगामी 08जनवरी से 14 जनवरी तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आद्रा मंडल में अगामी 08 जनवरी सोमवार से 14 जनवरी रविवार तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

(1) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू दिनांक-09.01.2024, 11.01.2024 और 12.01.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 08174/08652   

 ;(टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) दिनांक-12.01.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 ;(2)08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 08.01.2024, 10.01.2024, 11.01.2024 और 13.01.2024 को चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-मिदनापुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(3) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 09.01.2024 और 12.01.2024 को बांकुड़ा स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुड़ा-मिदनापुर-बांकुड़ा के बीच रद्द रहेगी।

(4)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक- 10.01.2024 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 

* मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक-08.01.2024, 10.01.2024, 12.01.2024 और 13.01.2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

सरायकेला:सड़क हादसे में मृतक के परिवार को 10-10 हजार रुपए सहयोग राशि एवं 5-5 कंबल प्रदान किया:पुरेंद्र


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : गम्हरिया विकास समिति की ओर से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में 1 जनवरी को कार दुर्घटना में बाबा आश्रम के दिवंगत युवकों के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया एवं आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 हजार रुपए सहयोग राशि एवं 5-5 कंबल प्रदान किया गया।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूरा आदित्यपुर उनके लिए एक परिवार जैसा हैl 1 जनवरी की घटना को अत्यंत हृदय विदारक एवं मार्मिक घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक आदित्यपुर के लोग इस घटना के दु:ख से नहीं उबर पाएंगे।

आदित्यपुर ने अपने 6 नौजवान बेटों को खोया हैl उन्होंने कहा कि वे शोक संतप्त परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेंगेlउन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए सरकार से यह मांग किया कि सभी मृतक के आश्रितों को एक-एक सरकारी नौकरी एवं 20 लाख रुपए मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जाए।

इस अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ फौजी शैलेंद्र सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, गजेंद्र झा उपस्थित थेl

सरायकेला न्यूज अपडेट: कूप में गिरे हाथी का 37 घंटे गुजर जाने के बाद भी रेस्क्यू नही किया जा सका


Image 2Image 3Image 4Image 5

कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अंडा गांव में एक कुएं में गिरे जंगली हाथी को वन विभाग द्वारा 37 घंटे बीत जाने के बाद भी नही निकाल पाए।

हाथी घायल अवस्था में अभी भी कुएं में गिरे हुए है।और दर्द तथा भूख से तड़प रहा है।विदित हो कि हाथी बुधवार की रात ही एलिफैंट ड्राइव टीम द्वारा हाकने के दौरान एक 20 फीट के सिंचाई कूप में गिर गयी था।उस समय हाथी के टीम में कुछ हाथी के बच्चे भी थे जिसमें यह बच्चा भी था।जो कूप में गिर गया।

कल से वन विभाग के टीम जेसीवी से रेस्क्यू कर रहा है परंतु उक्त हाथी को रेस्क्यू नही किया जा सका।

उत्पाद विभाग ने नीमडीह में छापेमारी कर अबैध शराब के फैक्टरी का उदभेदन किया

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : उत्पाद अधीक्षक सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल एवम संबंधित थाना नीमडीह ने सयुंक्त छापामारी कर नीमडिह थानांतर्गत ग्राम बनडीह में अवैध विदेशी शराब का संचालित विनिर्माणशाला का उदभेदन किया।

इस दौरान उत्पाद विभाग ने

50 पेटी black tiger whisky brand and Mc dowel No1 total 450 ltr लगभग तैयार अवैध विदेशी शराब जब्त किया।

घटनास्थल से दो अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है ।

Fl 450 ltrs

दो मोटरसाइकिल साथ में जब्त।

भारी मात्रा में भिन्न भिन्न ब्रांड का खाली बोतल, डक्कन,लेबल, कॉर्क, EAL आदी बरामद कर अग्रतर उत्पाद कारवाई की जा रही है।

सांसद गीता कोड़ा पहुंची छ:मृतको के परिजनों से मिलने संवेदना जताया,हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आदित्यपुर बाबा कुटी के नव वर्ष के पहले दिन सड़क दुर्घटना में मरे गए छ:युवको के परिवार से मिलने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बाद सांसद गीता कोड़ा भी कांग्रेस जनों के साथ पहुंची, जहां इन्होंने मृत युवाओं के परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाया.

सांसद गीता कोड़ परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया. सांसद ने घटना के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि 1 जनवरी को हुए इस हृदय विधायक घटना से पूरे क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं, कांग्रेस पार्टी की भी संवेदना परिजनों के साथ है, सांसद ने कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजा प्रावधान के तहत होगा उसे मृतक के परिजनों को दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा,

इसके अलावा सांसद ने निजी स्तर पर भी सहायता प्रदान किए जाने की बात कही। वहीं सड़क दुर्घटना को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार समेत परिवहन विभाग को पर्व त्योहारों के दौरान विशेष तौर पर चौकसी बरतनी चाहिए, इन्होंने कहा कि सरकार को बेहतर परिवहन व्यवस्था स्थापित करने को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर भी परिवहन विभाग को तैयारी करनी चाहिए क्योंकि पर्व त्योहारों के समय अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, इस मौके पर संसद गीता कोड़ा के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, मोनू झा, रमेश बालमुचू, मीरा तिवारी ,राहुल यादव,कुणाल राय, वैजयंती बारी, रानी कलुण्डिया आदि उपस्थित थे.

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 14 जनवरी से पांच दिन लगने वाले जयदा मेला को लेकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ने की बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आगामी 14 जनवरी से पांच दिन लगने वाले प्राचीन कालीन जयदा मेला के नाम प्रसिद्ध मेला को लेकर गुरुवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ गिरजा शंकर महतो की अध्यक्षता में बैठक किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री महतो ने कहा कि जयदा मेला के दौरान पुलिस प्रशासन की भारी मात्रा में तैनाती रहेगी , टाटा रांची हाईवे एन एच 33 स्थित जयदा पुलिया के दोनों और ब्रैकेटिंग लगाया जाएगा।

लाखो श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग के टीम की व्यवस्था प्रशासन की रहेगी।

मेला की चारो ओर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा और पैनी नजर होगा । इस बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, बीडीओ कीकू महतो, जयदा मंदिर के मंदिर महंत केशवानंद सरस्वती ,तालेश्वर रविदास, राकेश गोप, सीओ प्रणव अम्बष्ट, प्रमुख रामकृष्ण महतो, सुरेश खेतान, हिकीम महतो, बनू सिंह, खगेन महतो, ओम लायक, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :एक्शन प्रोग्राम के तहत 133 बटालियन केंद्र मतकमडीह में सीधा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बांसा पंचायत स्थित 133 बटालियन मतकमडिह में कमांडर अमित कुमार के अगुवाई में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों,खिलाड़ी, किसान के बीच उक्त सामग्री का भी वितरण किया गया, कार्यक्रम के माध्यम से सीआरपीएफ का उद्देश्य ग्रामीणों के सुरक्षा के साथ साथ गांव के विकाश करना है।

एक दर्शक था चौका थाना क्षेत्र में हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक का दहस्त था। जो घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता पुलिस ओर आम नगरिक की

दूरी को कम करते हुए, कोई कार्यक्रम करने के दौरान इस क्षेत्र के लोगो को पुलिस ओर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच विश्वास बनाए जा रहे हैं। इसको लेकर लोगो के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आए ग्रामीणों पुरुष ओर महिलाओं के बीच साड़ी, मछड़दनी छाता,किसानों को कुदाल, खुरपी,आदि गांव के प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से युवाओं को खेल सामग्री फुटबॉल, वॉलीबॉल ,क्रिकेट सामग्री, स्कूल के छात्राओं को बैंग, पेन,पेंसिल, किताबें और पठन-पाठन की अन्य सामग्रियों भी वितरित की गई।

कार्यक्रम दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए 133 बटालियन कमांडेट अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीणों के बीच जागरूकता एवं हमारे प्रति विश्वास को बढ़ाने के लिए किया गया । उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के विस्तृत जानकारी एवं योजना से लाभान्वित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है।

कार्यक्रम पर उपस्थित ग्रामीण एवं अतिथियों से अपील करते हुए कहा नक्सलियों को अपने घर,गांव में पनाह न दे यदि ऐसे लोग गांव में आते हैं तो सीआरपीएफ को सूचना दें।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का उद्देश्य है समाज के युवाओं एवं समाज के कमजोर वर्गो को विकसित करना,समाज से जोड़ना एवं जनता की मदद करना । जिससे आम जनताअधिक से अधिक लाभान्वित हो तथा सरकार के प्रति आम जनता में विश्वास पैदा हो,साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी को आभार व्यक्त किया गया। सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित करना एंव ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ विकास का वादा से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी ।

इस मौके पर सीआरपीएफ के संदीप द्विवेदी 2 कमान अधिकारी, शशि भूषण , सहा० कमा० मतकमडीह पंचायत के मुखिया श्री सुखलाल माझी , सरपंज श्री बिरेंद्र सिंह के साथ साथ संवाय के सभी जवान व कई जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे।