सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सभी सांसदगण रहे उपस्थित
हाजीपुर : आज 4 जनवरी को सोनपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदगण ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा की गयी। बैठक में सभी सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के सभी उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।
![]()
आज की इस बैठक में राज्य सभा के सांसद रामनाथ ठाकुर एवं राकेश सिन्हा, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल उपस्थित थे।
इनके अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री, भारत सरकार गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि केशव शाण्डिल्य, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार पशुपति कुमार पारस के प्रतिनिधि घनश्याम कुमार दाहा, गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज के प्रतिनिधि विनय कुमार चौधरी एवं अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू उपस्थित थे।
सांसदगण एवं उनके प्रतिनिधियों ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई ।
इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सांसदगण एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया । महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में सोनपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से सांसदगण को अवगत कराया।
महाप्रबन्धक ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।














Jan 05 2024, 09:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.4k