*अयोध्या जाने वाले मार्गो पर सभी साज-सज्जा के कार्य व व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिएः मंडलायुक्त*
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अयोध्या जाने वाले मार्गों पर समुचित व्यवस्थाओ के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय कक्ष में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या जाने वाले मार्गो पर सभी साज-सज्जा के कार्य व व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सड़कों के पेच रिपेयर व मरम्मत के कार्य प्रथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सड़को के साइनेजेज, लैंडमार्किंग, डिवाइडर, क्रॉस बैरियर व डेंटिंग पेंटिंग आदि समस्त कार्यो का ससमय पूर्ण कराया जानना है। नगर निगम पेड़ों की कटाई छटाई भी कराते रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग करालें, जो लाइटे खराब या बंद हो गई है उनको तत्काल सही कर लिया जाए। शहर की सभी स्ट्रीट लाइते जलती मिलनी चाहिए।
जिससे शहर की वास्तविक सुंदरता निखर कर सामने आए। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, लखनऊ विकास प्राधिकरण आदि सभी संस्थाये जॉइंट टीम बनाकर संबंधित स्थानो का निरीक्षण कर लिया जाये। जिससे वास्तविक स्थिति का पता चल सके और उसके अनुसार संबंधित संस्था द्वारा साज-सज्जा के कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इसके बाद मंडलायुक्त ने लेसा के सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिनहट, कमता व मटियारी चैराहो आदि स्थानो पर जो डेड पोल लगे हैं उनको तत्काल हटा दिया जाए। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग शहरों से लोग रामलला के दर्शन के लिए लखनऊ से होकर अयोध्या जाएंगे। आप द्वारा सुनिश्चित करा लिया जाए कि किसी भी ट्रांसपोर्ट सुविधा व टैक्सी वाहनों द्वारा न्यूनतम किराया व निर्धारित शुल्क ही चार्ज किया जाए।
Jan 04 2024, 20:08