*राम मंदिर व बाबरी मस्जिद के संदर्भ में भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार,एटीएस ने अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल व तीन सिम कार्ड किया बरामद*
लखनऊ । अयोध्या में राम मंदिर व बाबरी मस्जिद के सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण व भड़काऊ पोस्ट करने वाला यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार। इसके कब्जे से एक मोबाइल व तीन सिम कार्ड बरामद हुआ है। माह जनवरी 2024 में प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना तथा मन्दिर के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
साइबर पेट्रोलिंग के दौरान यह प्रकाश ने आया कि एक एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पूर्व में द्विटर) पर आई डी जीबरान मकरानी द्वारा विद्वेषपूर्ण व भड़काऊ पोस्ट हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे। अगर हमसे जबरदस्ती मस्जिद छीनी गयी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना, बाबरी मस्जिद भी हमारी है और हमारी रहेगी की गयी है। पोस्ट से स्पष्ट है कि यह साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने, धार्मिक वैमनस्य बढ़ाने व धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से की गयी है। एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा उपरोक्त आईडी के विषय ने जानकारी की गयी, तो ज्ञात हुआ कि यह आईडी झांसी निवासी जिबरान मकरानी पुत्र इसरार मकरानी द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिबरानी को पूछताछ के लिूए एटीएस की फील्ड इकाई, झांसी कार्यालय पर बुलाया गया।
पोस्ट के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर जिबरान ने बताया कि उसने इस पोस्ट व ट्वीट को इस इरादे से किया है कि बाबरी मस्जिद का बदला लिया जाए और मुसलमान भाई राम मंदिर को नेस्त-ओ-नाबूत कर दें, जैसे हमारे बुजुर्गों ने किया था। जिबरान द्वारा पुलिस से बचने के लिए यह पोस्ट डिलीट कर दी गयी है। एटीएस द्वारा जिबरान के मोबाइल फोन के डाटा को देखा गया, तो उसके फोन में अन्य लोगों द्वारा किए गये पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स, जैसे कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस, इजरायल पर हुए हमास के आतंकी हमले का समर्थन करने वाले और पीएफआई के सनर्थन में किए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स आदि भी पाये गये।
उक्त स्क्रीनशॉट्स के सम्बन्ध में पूछने पर जिबरान द्वारा बताया गया कि वह मुस्लिम भाईयों पर हो रहे अत्याचारों से आहत है और इस प्रकार के भड़काऊ स्क्रीनशॉट्स को वह दोबारा अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करता है। जिससे इन भड़काऊ पोस्ट्स का प्रचार- प्रसार मुस्लिम भाईयों के बीच ज्यादा-से-ज्यादा हो सके। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर, जनपद झांसी पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अभियुक्त जिबरान मकरानी पर स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Jan 04 2024, 11:54