saraikela

Jan 04 2024, 09:59

सरायकेला ब्रेकिंग: हाथी को ड्राइव करते समय एक हाथी गिरा कुएं में, हाथी घायल,वन विभाग जुटे रेस्क्यू में

कोल्हना के चांडिल वन क्षेत्र अधीन आंडा गांव में चौका पालना एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा एलिफेंट को ड्राईव कराने दौरान एक एक छः फिट का हाथी सूखे कुआ में गिरा ।रातभर हाथ आपने साथी को ना पाकर अंधेरे कुआ में तड़पते हुए चिहड़ाने लगा जिसे आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गए।

घटना अंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सिंचाई कुआ के पास घटी। कुआं में 20 फीट नीचे , छः फिट का हाथी भागने के दौरान गिर पड़ा। इस घटना में हाथी गंभीर रूप में घायल हो गया है। 

एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी का चिंघाड़ने से ग्रामीण दहशत में आ गए।

 हाथी के झुंड में 15 से 20 हाथी बताया जा रहे हैं । जिसे जयराम महतो चौका पालना टीम द्वारा गजराज की झुंड को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबाबा जंगल की ओर खदेड़ रहा था ।उसी दौरान झुंड में से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया।आज सुबह चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीवी मशीन के माध्यम से हाथी को निकलने की प्रयास किया जा रहा है ।सैकड़ो ग्रामीण हाथी को देखने पहुंच गए हैं।

saraikela

Jan 04 2024, 08:52

सरायकेला ब्रेकिंग: हाथी को ड्राइव करते समय एक हाथी गिरा कुएं में, हाथी घायल,वन विभाग जुटे रेस्क्यू में

कोल्हना के चांडिल वन क्षेत्र अधीन आंडा गांव में चौका पालना एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा एलिफेंट को ड्राईव कराने दौरान एक एक छः फिट का हाथी सूखे कुआ में गिरा ।रातभर हाथ आपने साथी को ना पाकर अंधेरे कुआ में तड़पते हुए चिहड़ाने लगा जिसे आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गए।

घटना अंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सिंचाई कुआ के पास घटी। कुआं में 20 फीट नीचे , छः फिट का हाथी भागने के दौरान गिर पड़ा। इस घटना में हाथी गंभीर रूप में घायल हो गया है। 

एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी का चिंघाड़ने से ग्रामीण दहशत में आ गए।

 हाथी के झुंड में 15 से 20 हाथी बताया जा रहे हैं । जिसे जयराम महतो चौका पालना टीम द्वारा गजराज की झुंड को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबाबा जंगल की ओर खदेड़ रहा था ।उसी दौरान झुंड में से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया।आज सुबह चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीवी मशीन के माध्यम से हाथी को निकलने की प्रयास किया जा रहा है ।सैकड़ो ग्रामीण हाथी को देखने पहुंच गए हैं।

saraikela

Jan 03 2024, 20:02

मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के 121वीं जंयती पर किया गया नमन


सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत नारगाटांड़ जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान में बुधवार को मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 121वीं जयंती मनाई गई। 

इस अवसर पर झारखंड आंदोलन के पुरोधा, महान हॉकी खिलाड़ी और प्रखर राजनीतिज्ञ मारांग गोमके को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति नीमडीह इकाई की ओर से आयोजित जयंती समारोह में सुबह उनकी प्रतिमा के समक्ष आदिवासी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना किया गया। 

इसके बाद अतिथियों ने बारी-बारी से प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा के बाद परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज में नशाबंदी और भावी पीढ़ी के लिए उच्च शिक्षित समाज निर्माण पर जोर दिया।

जयपाल सिंह मुंडा सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम ने कहा कि मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा भारतियों, आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता और जाने-माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद और 1925 में आक्सफोर्ड ब्लू का खिताब पाने वाले एक मात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे। 

संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके आदर्शो पर हमें चलने की आवश्यकता है। 

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कपूर बागी ने कहा कि महान नेता, स्वप्नद्रष्टा आदिवासी लेखक, खिलाड़ी, कुशल संगठक, वैचारिक सिद्धांतकार के रूप में मारांग गोमके का योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। समाजसेवी कुसुम कमल सिंह ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अमिट छाप छोड़ी और संपूर्ण आदिवासियों का नेतृत्व किया।

जागरूक होकर काम करने की जरूरत

जयंती समारोह के संबोधित करते हुए मानिक सिंह सरदार ने कहा कि मारांग गोमके के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए क्षेत्र के लोगों को अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक होकर गांव व समाज के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर आयोजित मुंडारी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके पूर्व मंगलवार को मारांग गोमके की स्मृति में सिद्धू कान्हु युवा खेल क्लब के अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार के संचालन में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जयंती समारोह की अध्यक्षता जयराम सिंह सरदार ने किया, जबकि संचालन निरंजन सिंह ने किया। 

इस अवसर पर सुधीर किस्कू, कुसुम कमल सिंह, जयदेव सिंत पातर, दुलाल सिंह, असित पातर, विश्वनाथ सिंह, दिगंबर सिंह, श्यामल सिंह, हरेकृष्ण सिंह, अरूण सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

saraikela

Jan 03 2024, 20:00

एम आई जी काली पूजा कमेटी द्वारा 7 जनवरी को लिट्टी पार्टी का आयोजन स्थगित


सरायकेला : एमआईजी काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि  कमेटी द्वारा 7 जनवरी को लिट्टी पार्टी का आयोजन स्थगित कर दिया है. 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा थे. इस लिट्टी पार्टी को एक जनवरी को सड़क हादसे मे मारे गए छह युवक की वजह से स्थगित कर दिया गया है.इस कार्यक्रम के लिए 1000 कार्ड बांटे गए थे. 

इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद पीएन सिंह, पटना से अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक बिरंची नारायण, पूर्व सांसद रविन्द्र राय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत महतो आदि आने वाले थे.

आदित्यपुर के छह युवकों की मौत से समूचा आदित्यपुर शोक मे है.

 ऐसे में कमेटी ने तत्काल सभी प्रकार के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है.कमेटी आदित्यपुर की एक सामाजिक संस्था भी है.हमने कोरोनाकाल में भी 85 क्विंटल चावल वितरण किया था.अपने कोषाध्यक्ष की मृत्यु के उपरांत आज तक उनके बच्चों को पढ़ा रही है.एक जनवरी की घटना से कमेटी अत्यंत दुखी है. हमलोग सभी परिवारों से जाकर मिलेंगे.चेयरमेन समरेंद्र प्रताप सिंह,कोषाअध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

saraikela

Jan 03 2024, 16:30

चांडिल अनुमंडल के PLV कार्तिक गोप द्वारा गरीब और असहाय विधवा महिला को जागरुकता और जानकारी दी गई


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ प्रखण्ड़ अनतर्गत ग्राम हेड़ेमुड़ी गाँव में पहुंच कर चांडिल अनुमंडल के PLV कार्तिक गोप द्वारा उन ग्रामीणों के बीच गरीब और असहाय विधवा महिला को जागरुकता और जानकारी देते हुए बताया गया।

विधिक सहायता केन्द्र ईचागढ प्रखण्ड़ कार्यालय में आवेदन देने को कहा साथ ही उन गरीब अनाथ 6 बच्चों से मिला और महिलाओं को कहा प्रयोजन एवं पालन पोषण योजना से लाभ लेने को कहा गया।

saraikela

Jan 03 2024, 15:10

सरायकेला : महुआ शराब का हब बन गया नीमडीह , लाखो कोशिशों के बाद भी बंद नहीं हो रहे शराब की भट्ठियां


सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र इन दिनों में चर्चा का विषय बना हुआ हे। अवैध महुआ देशी शराब का हब बन गया है। पुलिस के वरीय अधिकारियों की लाखो कोशिशों के बाद भी क्षेत्र में स्थायी रूप से अवैध देशी महुआ शराब का कारोबार बंद नहीं हो रहा है। महुआ शराब के कारोबारियों के लिए फिलहाल नीमडीह थाना क्षेत्र सेफ जोन में है। इसका मुख्य कारण यह है कि एक आरक्षी स्वयं शराब कारोबारियों का हितैषी बना हुआ है। उक्त आरक्षी द्वारा शराब के कारोबार को प्रत्यक्ष रूप से संरक्षण दिया जाता है। इसके एवज में कारोबारियों द्वारा आरक्षी के पास प्रतिमाह मोटी रकम जमा किया जाता है।

 हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इस गोरखधंधे से होने वाली वसूली का हिस्सा पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचती है या नहीं। पर, उक्त आरक्षी द्वारा महुआ शराब कारोबारियों को सहयोग किए जाने की चर्चा पूरे नीमडीह क्षेत्र में चल रही हैं। 

तकरीबन एक सप्ताह तक नीमडीह क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पता चला कि नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग, पुरियारा, बनघर, लाकड़ी, तिलाईटांड़, मुरू, हेंसालोंग, बाड़ेदा आदि गांवों में अवैध महुआ शराब की चुलाई के लिए व्यापक पैमाने पर भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है। ये अवैध कारोबार क्षेत्र में कुटीर उद्योग का रूप धारण कर लिया है। 

कारोबारियों द्वारा रात के अंधेरे में विभिन्न गांवों एवं दुकानों में देशी महुआ शराब का पहुंचाते हैं। क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर शराब कारोबार चलने के बावजूद आबकारी विभाग भी शिथिल हो गई हैं। ठंड के मौसम में आबकारी विभाग की सक्रियता में ठंड पड़ गई हैं, जिसका लाभ शराब कारोबारियों को मिल रही हैं।

saraikela

Jan 03 2024, 12:54

सरायकेला:कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त


सरायकेला:- कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजराजों की आतंक से जनजीवन परेशान देखने को मिल रहा है। मंगल बार की रात्रि 10 बजे आसपास एक विशाल दांतेल हाथी को चांडिल वन क्षेत्र के एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा एलिफेंट को मशाल और फटाके टाईगर लाईट के सहारे रसूनिया गांव में प्रवेश कर जाने पर गजराज को ग्रामीण और एलिफेंट ड्राईव टीम रसुनिया जंगल की ओर भगाने की प्रयास करते देखा गया।

नीमडीह थाना क्षेत्र के रसुनिया ओर कुशपुतूल ,होदागोडा जंगल में 25 से 30 गजराज का झुंड दोनो गुटो में घूम रहा है शाम होते ही गजराज का झुंड जंगल से उतर कर गांव में प्रवेश कर जाते है ओर खेत से लेकर खालिया के साथ घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा हे। 

प्रत्येक दिन निमडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों की नीद हराम कर दिया है।गजराजों की आतंक से गरीब किसान गांव से भागकर शहरी क्षेत्र में रहने लगा है।एक दर्शक था नक्सली की आतंक से भयवित रहते थे। 

अब सरकार हाथी भेजकर गांव से लोगो को भगाने की कार्य करने लगा ।अबतक विभाग द्वारा लोगो को माइकिंग करके सूचित नही करते जिसे ग्रामीण गजराजों आनी की जानकारी मिले और सुरक्षित जगह पर डेरा ले सेके,ग्रामीणों खुद की सुरक्षा उठाने पर मजबूर हे। 

हाथियों की झुंड को पोष्टिक भोजन की तलास में गांव में प्रवेश कर जाते हे।केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपया प्रति बर्ष वन एब पर्यावरण विभाग को मुहैया करते हे।जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा कर पाए ,वन विभाग की अनदेखी करने आज घर ओर मनुष्य को देखते ही आक्रमण कर देते हे।

दो दिनों पूर्व गजराजों द्वारा रसुनिया गांव के एक युवक को पटक डाला था ,जिसे इस क्षेत्र के ग्रामीणों आए दिन भयवित की जीवन जीने पर मजबूर हो गया।विभाग रहे मौन।

saraikela

Jan 03 2024, 12:06

सरायकेला:हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की आंदोलन का असर पेट्रोल पम्प में गाड़ियों में पट्रोल डीजल भराने को लगी भीड़

*

सरायकेला :- हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की आंदोलन का असर मंगलवार को देर रात तक आदित्यपुर शहर के पेट्रोल पम्प में गाड़ियों में पट्रोल डीजल भराने को लगी भीड़ ट्रक चालकों के आंदोलन के अचानक से शहर के पट्रोल पम्प मे भीड़ देखने को मिल आंदोलन का असर अब सीधे पट्रोल पम्प पर देखने को मिल रहा है।

देश मे एक तरफ ट्रक चालक एसोसियन की आंदोलन से पूरे शहर वासी मर्माहत है इन्हें लग रहा है कि देश मे अगर ट्रांसपोर्टर का हड़ताल जारी रहेगा तो पम्पो पर तेल मिलना दुर्लभ हो जायेगा जिसको लेकर शहर की सभी पट्रोल पम्प पर भीड़ लगी हुई है। 

एक तरफ जहा देश के सभी जीटी रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है. वही दूसरी तरफ शहर के पट्रोल पम्पो पर पम्प से लेकर सड़क पर जाम लगी हुई है। जहा तहाँ सड़क जाम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।.वही आदित्यपुर की आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने को जाम लगी हुई है। 

पट्रोल भराने को लेकर जगह-जगह छोटे बड़े वाहन चालक फंसे हुए हैं.वही पम्प के ऑनर का कहना है कि लोगो को लग रहा है कि ट्रक चालक की हड़ताल से शहर के कई पट्रोल पम्प में तेल खत्म हो जायेगा तो फिर कई दिनों बाद तेल मिलेगा इसकी चिंता लोगो मे बनी हुई है पर ऐसा नही है जिस पट्रोल पम्प में अपना टैंकर है वहाँ तो डिपो से तेल आएगा तो मिलेगा ही पर लोगो को समझना अभी परे है लोगो ऐसा लग रहा है कि आज से ही पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा जिसके चलते भीड़ लगी हुई है।

saraikela

Jan 02 2024, 20:34

सरायकेला:बाबाकुटी के सड़क हादसे में छ:युवक की मृतक के परिजनों से मिले, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा


सरायकेला :- साल के अहले सुबह जमशेदपुर के सर्कस हाउस मे आदित्यपुर बाबा कुटी के सड़क हादसे में हुई छ: युवकों के मौत की हृदय विदारक घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार की शाम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बाबा कुटी आश्रम पहुंचे.

उन्होंने घटना के एक एक पहलू की जानकारी ली और इसे अनहोनी घटना बताया.उन्होंने कहा कि वैसे होनी को कोई टाल नहीं सकता है.उन्होंने मृतक युवकों के परिजनों को सरकारी सहायता समेत सभी प्रकार के मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने घटना के घायल युवकों की अस्पताल में चल रही इलाज का बिल भी माफ कराने का दिया आश्वासन।

मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, उप मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, सुनील श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, भोगेन्द्र झा, मनोज तिवारी, पंकज सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद झा, ललन शुक्ला, राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, अमरनाथ ठाकुर, छोटू कुमार, रविशंकर सिंह, गजेन्द्र झा, कृष्ण गोपाल पिंटू आदि मौजूद थे।

saraikela

Jan 02 2024, 19:46

सड़क दुर्घटना में घायल रवि शंकर झा और हर्षवर्धन झा को देखने अस्पताल पहुंचे, पुरेंद्र


सरायकेला : बाबाकुटी के सड़क दुर्घटना में छ:युवकों की मृत्यु हो गई थी, उसी कार में सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती रवि शंकर झा और स्टील सिटी नर्सिंग होम में भर्ती हर्षवर्धन झा को उन्हें देखने के लिए मंगलवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह अस्पताल पहुंचे।

घायलों का हाल-चाल जाना और परिजनों से मिलकर बातचीत कीl स्टील सिटी नर्सिंग होम में इलाजरत हर्षवर्धन झा के पिता जितेंद्र झा ने बतलाया कि कल दाहिने पैर के फ्रैक्चर हिस्से का सफल ऑपरेशन डॉक्टर द्वारा किया गया हैl संभव है 1-2 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगीl दुर्घटना में घायल हर्षवर्धन झा वर्तमान में आर्का जैन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में फाइनल ईयर इंजीनियरिंग के छात्र हैंl दुर्घटना में घायल बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती रवि शंकर झा के चिकित्सकों से भी पुरेंद्र नारायण सिंह ने बातचीत कीl 

रवि शंकर झा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत हैlघायलों से मिलने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे गजेंद्र झा, देव प्रकाश, सावन गुप्ता शामिल थेl