*नव वर्ष पर पुलिस का रहेगा पहरा, सड़क पर उपद्रव करने वालों पर रहेगा विशेष नजर ,शहर भर में बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी की रहेगी तैनाती*

लखनऊ । नये वर्ष पर शराब पीकर सड़कों पर उपद्रव करने की सोच रहे है तो यह बात अपने दिमाग से निकाल दें। अन्यथा नया साल घर के बजाय जेल में बीतेगा। चूंकि नये साल पर शहर में शांति व्यवस्था काम रहे। इसके लिए लखनऊ पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी की ड्यूटी लगाई है। इनका बस केवल यही काम रहेगा कि कोई सड़क पर हुड़दंग न करने पाये। होटल, बार, माल्स, रेस्टोन्ट के अंदर कौन क्या कर रहा है। इससे पुलिस का कोई मतलब नहीं रहेगा। जब तक की वहां पर कोई विवाद नहीं होता है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न होटल, मॉल्, रेस्टोरेंट व बार आदि स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलते हैं। ऐसे में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लखनऊ में 16 स्थानों पर डायवर्जन, 103 स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है तथा समस्त थाना क्षेत्रों में 130 मोबाइल पार्टी बनायी गई है जो लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगी। इसी प्रकार से हजरतगंज, समतामूलक, घण्टाघर से बड़ा इमामबाड़ा आदि जहां स्ट्रीट वेन्डर्स खाने-पीने की दुकाने लगाते हैं उनके मार्ग से पीछे हटाकर लगवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि मार्गो पर अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये तथा यातायात सुचारू रहे। महत्वपूर्ण मॉल्स, भवन आदि जहां अधिक भीड़ होती है वहां पर अपने-अपने वालेंटियर्स लगाने के निर्देशित किया गया है।

माल, पार्क के बाहर व भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन खड़ा किया तो भरना होगा जुर्माना

साथ ही आगन्तुकों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क कराएंगे। किसी भी दशा में सड़क पर वाहन पार्क नहीं होने दिया जाएगा। बेतरतीब रूप से वाहन खड़ा पाये जाने पर उने टो किया जाएगा। हजरतगंज में पेडेस्ट्रियल जोन में वाहनों की पार्किंग न करके मल्टीलेवल पार्किंग का प्रयोग किया जाएगा। पेडेस्ट्रियल जोन में पार्क किये गये वाहनों को टो कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नव वर्ष को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थानों पर उपलब्ध पुलिस बल के अतिरिक्त दो सहायक पुलिस आयुक्त, छह निरीक्षक, 85 उप निरीक्षक, 12 महिला उप निरीक्षक, 260 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 95 महिला आरक्षी, पांच कंपनी पीएसी की तैनाती की जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को इनके क्षेत्रान्तर्गत आने वाले पार्क आदि में अपने स्तर से ड्यूटियां लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। नव वर्ष पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाने रखने के क्रम में 24 दिसंबर से दो जनवरी तक के लिए धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी किये गये हैं। जिसमें लखनऊ शहर में संचालित बार, माल्स, रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए संबंधिक संचालक व प्रबंधक का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया है।

ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

उन्होंने बताया कि होटल, माल, बार, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक स्थल इत्यादिपर आयोजक व प्रबंधक का उत्तरदायित्व होगा कि लाउडस्पीकर्स की ध्वनि तीव्रता निर्धारित मानकों के अंतर्गत नियंत्रित रखेंगे ताकि आम नागरिक को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर से ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शाम सात बजे से आठ बजे तक तथा रात्रि 11 बजे से 12 बजे तक सम्भावित स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की जा रही है। उक्त अभियान 31 दिसंबर की रात्रि तथा एक जनवरी को भी चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत अब तक 259 स्थानों पर चेकिंग लगाकर लगभग 5700 वाहन एवं 8781 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। एमवी एक्ट के तहत 1199 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 18 वाहनों को सीज किया गया तथा 221 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम की धारा 34 के तहत चालान किया गया है।

*शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर की जाए कार्रवाई : डीजीपी*

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को नव वर्ष-2024 के अवसर पर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था, सृदृढ़ पुलिस प्रबंध निर्देश दिये गये हैं। नववर्ष के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी पुलिस प्रबन्ध करते हुए अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ प्रभावी गश्त व फुट पेट्रोलिंग की जाये।

नव वर्ष के अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के दिये निर्देश

नववर्ष के अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाने के फलरूवरूप सड़क दुर्घटनाओं आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाय तथा जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुये पाये जायें, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। अपराधिक व अराजक तत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय।

होटलों, क्लबों व मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां पर नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, वहां पर भी निकास बिन्दुओं पर ब्रेथ एनेलाइजर का प्रयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की चेकिंग करायी जाय। इस अवसर पर होटल, क्लब, मनोरंजन गृहो एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तथा अत्यधिक कड़ी सजगता, सतर्कता के साथ-साथ सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, गश्त की प्रभावी व सघन कार्रवाई की जाये।

*आज पक्का घर सिर्फ राम लला काे ही नहीं बल्कि देश के 400 करोड़ गरीबों को भी मिला है : पीएम मोदी*

शिशिर पटेल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महषि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता से साथ 22 जनवरी के दिन का इंतजार कर रही है। ऐसे में यहां के लोगों में उत्साह व उमंग स्वाभाविक है। हम सभी का यह उत्साह व उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सड़कों पर पूरी तरह नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरी अयोध्या नगरी सड़क पर उतर आयी है। इस प्यार व आशीर्वाद के लिए सभी का अाभार व्यक्त करता हूँ। सभी से सिया बलराम चंद्र के नारे भी लगवाये। पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की यह तारीख बहुत ही ऐतिहासिक रही है। आज के दिन ही सुभाष चंद्र बोष ने अंडबार निकोबार में झंडा फहराया था। अाज यहां पंद्रह हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण हुआ है।

एक समय था जब यही अयोध्या में राम लला टेंट में विराजमान थे

इन परियोजनाओं के लिए सभी अयोध्यावासियों को बधाई देता है। कोई भी देश हो उसे अधिक ऊंचाई तक पहुंचना है तो हमें अपनी विरासत को संभालना होगा। चूंकि हमारी विरासत में हमें प्रेरणा देता है। एक समय था जब यही अयोध्या में राम लला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला का ही नहीं बल्कि देश के चार करोड़ लोगों को भी मिला है। आज भारत अपने तीर्थों काे संभाल रहा है। आज भारत डिजिटल टेक्नालॉजी के क्षेत्र में छाया हुआ है। आज देश में सिर्फ केदार नाथ धाम का उद्धार नहीं हुआ है बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कालेज का निर्माण कराया गया है। हम चांद, सूरज व सूर्य की गहराईयों को भी नाप रहे है। प्रचानी काल अयोध्या नगरी कैसी थी इसको महर्षि वाल्मीकि ने लिखा है।

अयोध्या नगरी की उसी पुरातन पहचान को पुन: वापस लाना है: पीएम

अयोध्या धन्य धान्य और समृद्धि से भरपूर्ण थी। अयोध्या नगरी की उसी पुरातन पहचान को पुन: वापस लाना है। अयोध्या में श्रीराममंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी होगी। इसीलिए हमारी सरकार अयोध्या को स्मार्ट बना रही है। आज अयोध्या में प्लाइओवर, पुलिस, फुटपाथ, तमाम सड़के बन रही है। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम रखे जाने से उन्हें काफी खुशी है।आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।

22 जनवरी को यहां पहुंचने के लिए भीड़भाड़ से बचिये

साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है इसलिए और कुछ दिन इंतजार करें। सुरक्षा के लिहाज से 22 जनवरी को यहां पहुंचने के लिए भीड़भाड़ से बचिये। चूंकि सभी लोग अयोध्या नहीं आ सकते है। कुछ ही लोगों को निमंत्रण गया है। केवल वहीं लोग आएंगे। अयोध्या के भाइयों से अपील किया है कि देश व दुनिया के अतिथियों के स्वागत के लिए हमें तैयार रहना है। अब यह सिलसिला अन्नतकाल तक चलेगा। अयोध्या नगर को भारत का सबसे स्वच्छ नगर बनाने का जिम्मेदारी यहां के रहने वालों का है। 14 जनवरी से मकर संक्रांति के दिन से सभी धार्मिक स्थलों के आसपास और पूरे अयोध्या में स्वच्छता का अभियान चलाया जाए। चूंकि प्रभु राम जी आ रहे है।

जब गरीब की सेवा की भावना हो तो काम भी बेहतर होगा

इसलिए अयोध्या का कोई तीर्थ, धर्मस्थल व मंदिर गंदा नहीं दिखना चाहिए। आज उन्होंने उज्जवला योजना के दस करोड़ वीं लाभार्थी महिला मीरा से मिला। जब गरीब की सेवा की भावना हो तो काम भी बेहतर होगा। मोदी की गारंटी में इतनी ताकत क्यों है लोग पूछते है। चूंकि मोदी जो कहता है उसे पूरा करने के लिए जीवन खपा देता है। इसकी साक्षी अयोध्या नगरी है। इस पवित्र धाम के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। श्रीमराम हम सभी भी अपना आशीर्वाद दे शब्द के साथ शिया बलराम चंद्र के नारे लगवाने के बाद अपने बात समाप्त किया।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम, इस एयरपोर्ट में आने वाले हर यात्री को धन्य करेगा। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञान मार्ग है, जो हमें प्रभु श्रीराम से जोड़ती है। आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य-नव्य राम मंदिर से जोड़ेगा। अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है। स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है। मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। महर्षि वाल्मीकि ने हमें रामायण के माध्यम से प्रभु श्रीराम के कृतित्व से परिचित करवाया।

22 जनवरी को प्रभु श्रीराममंदिर में विराजमान होंगे: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु आ रहे है। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराममंदिर में विराजमान होंगे। नये भारत की नयी अयोध्या का दर्शन कराता है। अयोध्या रोड मार्ग से जुड़ा है। रेल की बेहतरीन सुविधा अयोध्या के लिए है। अयोध्या में सबसे अधिक वालों में प्रधानमंत्री का नाम सबसे आगे है। अयोध्या को बेहतरीन सुविधाओं से युक्त करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे है। रामायण को लौकिक रूप से हम लोगों को पहुंचाने वाले पहले ऋषि प्रभु महर्षि वाल्मीकि ही है।

चार दिवसीय मण्डलीय अनशन की तैयारी में मंच

लखनऊ। केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारी के तत्ववाधान में पुरानी पेंशन बहाली के लिए बनाए गए पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच की बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार के कार्मिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक 96 महात्मा गांधी मार्ग पर सम्पन्न हुई। 

बैठक में मंच द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के क्रम में 8 जनवरी से 11 जनवरी तक मण्डल स्तर पर केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों, शिक्षक पेंशनर्स के देश व्यापी संयुक्त धरना, प्रदर्शन और अनशन की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सभी घटक संघों को अपने अपने संगठनों के साथ अगले दो दिनों में समीक्षा के निर्देश दिए गये।

बैठक में अनशन कार्यक्रम में सभी कार्मिकों की सहभागिता के सम्बंध में सहमति प्रदान की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि इस मंच के विगत में हुए कार्यक्रमों की तरह इस कार्यक्रम भी पूरी तरह एकजुटता के साथ राज्य, केन्द्र और शिक्षक, पेंशनर्स शामिल होकर करें।

 बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी, अपर महामंत्री डा. नरेश कुमार, के अतिरिक्त इं. एस.के. त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डी.पी. सिंह, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास्ताव, मण्डल मंत्री अमिता त्रिपाठी, सुभाष तिवारी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के उपाध्यक्ष इं. भानू निरंजन, इं. श्रवण यादव,

 केन्द्रीय कर्मचारी संगठन की ओर से प्रदेश संयोजक एवं मण्डल मंत्री एन.आर..एम.यू आर.के पाण्डेय, एस.यू.शाह, जोनल सचिव एआईआरएफ विभूति मिश्रा मण्डल अध्यक्ष एनआरएमयू अजित द्विवेदी संयुक्त सचिव, एस.पी. यादव एसपी कन्फेडरेशन सेन्ट्रल एप्लाइज रवीन्द्र कुमार सिंह महासचिव इनकम टैक्स इम्पलाइज फेडरेशन, संजय पाण्डेय संयुक्त सचिव,सीओसी शरद कपूर, सीओसी पोस्टल इप्लाइज उपस्थित रहे।

 प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने भी बैठक में शतप्रतिशत भागीदार का आश्वासन दिया।

11 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार

लखनऊ। गोसाईगंज के मातन टोला मोहल्ला के रहने वाले सूरज मिश्रा को गोसाईगंज पुलिस ने 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई। इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार कनौजिया हमराह सिपाहियो के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे ।

तभी मुखबिर की सूचना पाकर चांद सराय पूर्वांचल के पास से सूरज मिश्रा को करीब 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया की सूरज स्मैक बिक्री करने जा रहा था। उस पर अन्य मुकदमे भी दर्ज बताए गए हैं।

उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत उपकर संग्रह में बढ़ोेत्तरी की जाय

लखनऊ। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत उपकर संग्रह में बढ़ोेत्तरी की जाय। साथ ही मण्डल व जिला स्तर पर लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों और जरूरतमंदो के लिए पूरी तरह समर्पित है, इसलिए प्राथमिकता पर हितलाभ की योजनाएं चलाते हुए उनकी जीवन शैली को बेहतर बनाने के हर सम्भव प्रयास किये जाएं। यह निर्देश श्रम एवं सेवायाजन मंत्री ने विधान भवन स्थित तिलक हाल में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिए।

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने प्रदेश में ट्रेड यूनियनों के पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का भी शुभारम्भ भी किया। बैठक में श्रम मंत्री कहा कि विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल है। 

भारत सरकार द्वारा इस मॉडल को पूरे देश में लागू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम देश के लिए अभिशाप की तरह है। प्रदेश सरकार बाल श्रमिकों के पुनर्वासन और उनकी शिक्षा के प्रति संवेदनशील है।

 उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश को 2027 तक बाल श्रम मुक्त कराने हेतु बाल श्रम चिन्हांकन और पुनर्वासन की कार्यवाही में गति लायी जाए।

प्रमुख सचिव, श्रम अनिल कुमार द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को लाभ दिये जाने के लिए समस्त प्रक्रियायें समय से पूर्ण करने व स्थानीय स्तर पर योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही समय से समस्त लक्ष्य पूर्ति किए जाने के भी निर्देश दिये गये।

श्रम आयुक्त मार्कण्डेय शाही ने ट्रेड, यूनियन्स के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के सम्बन्ध में बताया कि ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रेड यूनियनों का अब ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकेगा तथा टेड यूनियन से सम्बन्धित समस्त सूचनायें व पत्राचार भी इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किए जा सकेंगे।

 इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभिन्न टे्ड यूनियनों को आ रही समस्याओं का भी समाधान किया जाना सम्भव होगा।

मार्कण्डेय शाही द्वारा गत माहों में विभाग द्वारा किए गये महत्वपूर्ण कार्यों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग द्वारा अपनी सभी योजनाओं व कार्यक्रमों व प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कराया जा रहा है तथा श्रम आयुक्त कार्यालय में ई-ऑफिस व्यवस्था भी लागू कर दी गयी है।

बैठक में बीओसी बोर्ड की सचिव सुश्री निशा अनन्त द्वारा बीओसी बोर्ड के प्रगति के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि इस वर्ष जनपदों में 26 जनवरी 2024 के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड में अटल आवासीय विद्यालयों के बच्चे भी प्रतिभाग करेंगे। इस के लिए उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि स्थानीय स्तर पर सम्बन्धित अधिकारियों से आवश्यक समन्वयक कर लें।

बैठक में श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी’ विशेष सचिव कुनाल सिल्कू, अपर श्रमायुक्त दिलीप कुमार सिंह व उप श्रमायुक्त शमीम अख्तर सहित प्रदेश के सभी मण्डलों व जिलों के श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कृषि निदेशालय में तैनात कर्मी से बंधक बनाकर लूट

लखनऊ। चिनहट कोतवाली स्थित कस्बा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बंधक बनाकर क़ृषि निदेशालय में तैनात कर्मी से चार बदमाशों ने लूटपाट की। उससे लिफ्ट मांग कर उसे एक कमरें में बन्दकर लूट की। पहले पुलिस इस वारदात को संदिग्ध मान रही थी। फिर पीड़ित को कोतवाली से टरका दिया। 

परेशान हालत में पीड़ित अपनी शिकायत लेकर एसीपी के पास पहुंचा। उनकी फटकार के बाद शुक्रवार देररात लूट का मुकदमा दर्ज हुआ। लुटेरें कोतवाली के महज 400 मीटर की दूरी पर वारदत को अंजाम देकर फरार हो गये। पुलिस अब तहकीकात करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है।

 हालांकि हाईटेक पुलिस शनिवार देररात तक लुटेरों का कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी। इंस्पेक्टर अश्वीनी चतुर्वेदी ने बताया कि अखिलेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व रायचन्द्र लाल गुप्ता निवासी 632/17 कल्याणी विहार कमता, चिनहट कृषि निदेशालय में तैनात है। अखिलेश ने बताया कि वह सरस्वती अस्पताल, तिवारीगंज डाक्टर को दिखाने जा रहा था।

 मटियारी चौराहा पहुंचते ही एक आदमी ने लिफ्ट मांगा और कहा कि उसे दिक्कत है। कुछ दूर छोड़ दीजिए। इस पर वह अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया।

 पीड़ित की माने तो अचानक उसे पीछे से धक्का लगा और वह वहीं सड़क पर गिर गये। इस पर वे बेहोशी की हालत में चले गये। उन्हे एहसास हुआ कि तीन-चार लोग उसके पास आये और कहीं ले जाने लगे। जब होश में आया तो खुद को एक कमरें मे बन्द पाया।

 जहां चारो लोग थे और उसके साथ छीना छपटी कर रहे थे। आरोप है कि पर्स को छीन लिया जिसमे लगभग 5000 रुपये थे। वह ले लिया, मोबाइल फोन भी छीन लिया और गला दबाने लगे। पीड़ित की माने तो लुटेरों ने उनका कपड़ा निकाल दिया। कहा कि पासवर्ड बताओ डर से पासवर्ड बता दिया और कुछ देर बाद उसे कमरे मे बन्द कर भाग गए। साथ ही चांदी का ब्रासलेट और अंगूठी निकाल लिया। 

फिर चिल्लाने पर कुछ लोगो ने दरवाजा खोला तो ये  देख लुटेरें भाग निकले। वहां से बाहर आने पर उसे ज्ञात हुआ कि वह चिनहट कोल्ड स्टोरेज के आसपास बंधक बना था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घर जाने पर एटीएम से बेलेन्स चेक किया तो लगभग 32000 रुपये निकल गया था। उनका मोबाइल फोन जिसमें दो सिम थे, लुटेरें अपने साथ ले गये।

 आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहले इस घटना को संदिग्ध मान रही थी। तहरीर ले ली, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया। घटना छुपाने की कोशिश की। परेशान होकर पीड़ित ने एसीपी से मदद की गुहार लगायी। उनकी फटकार के बाद चिनहट कोतवाल ने बमुश्किल मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु की। दावा किया गया कि जल्द लुटेरों को पकड़ लेंगे, लेकिन शनिवार देररात तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी थी।

कृषि निदेशालय में तैनात कर्मी से बंधक बनाकर लूट

लखनऊ। चिनहट कोतवाली स्थित कस्बा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बंधक बनाकर क़ृषि निदेशालय में तैनात कर्मी से चार बदमाशों ने लूटपाट की। उससे लिफ्ट मांग कर उसे एक कमरें में बन्दकर लूट की। पहले पुलिस इस वारदात को संदिग्ध मान रही थी। फिर पीड़ित को कोतवाली से टरका दिया।

परेशान हालत में पीड़ित अपनी शिकायत लेकर एसीपी के पास पहुंचा। उनकी फटकार के बाद शुक्रवार देररात लूट का मुकदमा दर्ज हुआ। लुटेरें कोतवाली के महज 400 मीटर की दूरी पर वारदत को अंजाम देकर फरार हो गये। पुलिस अब तहकीकात करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है।

हालांकि हाईटेक पुलिस शनिवार देररात तक लुटेरों का कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी। इंस्पेक्टर अश्वीनी चतुर्वेदी ने बताया कि अखिलेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व रायचन्द्र लाल गुप्ता निवासी 632/17 कल्याणी विहार कमता, चिनहट कृषि निदेशालय में तैनात है। अखिलेश ने बताया कि वह सरस्वती अस्पताल, तिवारीगंज डाक्टर को दिखाने जा रहा था।

मटियारी चौराहा पहुंचते ही एक आदमी ने लिफ्ट मांगा और कहा कि उसे दिक्कत है। कुछ दूर छोड़ दीजिए। इस पर वह अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया।

पीड़ित की माने तो अचानक उसे पीछे से धक्का लगा और वह वहीं सड़क पर गिर गये। इस पर वे बेहोशी की हालत में चले गये। उन्हे एहसास हुआ कि तीन-चार लोग उसके पास आये और कहीं ले जाने लगे। जब होश में आया तो खुद को एक कमरें मे बन्द पाया।

जहां चारो लोग थे और उसके साथ छीना छपटी कर रहे थे। आरोप है कि पर्स को छीन लिया जिसमे लगभग 5000 रुपये थे। वह ले लिया, मोबाइल फोन भी छीन लिया और गला दबाने लगे। पीड़ित की माने तो लुटेरों ने उनका कपड़ा निकाल दिया। कहा कि पासवर्ड बताओ डर से पासवर्ड बता दिया और कुछ देर बाद उसे कमरे मे बन्द कर भाग गए। साथ ही चांदी का ब्रासलेट और अंगूठी निकाल लिया।

फिर चिल्लाने पर कुछ लोगो ने दरवाजा खोला तो ये देख लुटेरें भाग निकले। वहां से बाहर आने पर उसे ज्ञात हुआ कि वह चिनहट कोल्ड स्टोरेज के आसपास बंधक बना था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घर जाने पर एटीएम से बेलेन्स चेक किया तो लगभग 32000 रुपये निकल गया था। उनका मोबाइल फोन जिसमें दो सिम थे, लुटेरें अपने साथ ले गये।

आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहले इस घटना को संदिग्ध मान रही थी। तहरीर ले ली, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज किया। घटना छुपाने की कोशिश की। परेशान होकर पीड़ित ने एसीपी से मदद की गुहार लगायी। उनकी फटकार के बाद चिनहट कोतवाल ने बमुश्किल मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु की। दावा किया गया कि जल्द लुटेरों को पकड़ लेंगे, लेकिन शनिवार देररात तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी थी।

ठंड में भी चल रही संकल्प यात्रा

लखनऊ। 15 नवंबर से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा ठंड में भी गांवों की तरफ बढ़ रही है। शनिवार को यात्रा की गाड़ी गोसाईगंज के आदमपुर और बजगिहा गांव पहुंची। यात्रा के दौरान कई विभागों के स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को योजनाओ की जानकारी दी गई और लोगो ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया। जल जीवन मिशन की ओर से कार्यक्रम में नाटक और गीत के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। 

यात्रा कार्यक्रम में राज कुमार वर्मा, डॉ शिवदीप शुक्ला, कार्तिकेय त्रिपाठी, बजरंग वर्मा, प्रणवीर सिंह, चंद्र शेखर चौरसिया, संजीत सिंह दीपू और अरुण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के चरण एक को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। इससे पहले पीएम ने अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन और बंदे भारत ट्रेन को भी रवाना किया। अब दिल्ली से अयोध्या की पवित्र नगरी बंदे भारत ट्रेन के चलते जुड़ गई है।

महर्षि बालमीकि एयरपोर्ट पूरा भगवान राम, अयोध्या और धर्म से भरा पड़ा

महर्षि बालमीकि एयरपोर्ट पूरा भगवान राम, अयोध्या और धर्म से भरा पड़ा है। एयरपोर्ट अपने आप में नायाब और अनूठा बनाया गया है। इसी के उद्घाटन के बाद एक नये युग की शुरूआत हो गई है। भारत की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बिन्दु है। उत्तर भारत की अद् भुत नागर शैली से अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। यहां भी भगवान के जीवन को दर्शाने वाली अद्भुत कला का प्रदर्शन किया गया है। ऐसे में यहां पर कोई भी देश व विदेश से पहुंचेगा वैसे ही उसे एहसास हो जाएगा कि वह राम की नगरी में पहुंच गया है। यहां पर पर्यावरण का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें सात शिखर व स्तंभ बनाये गये है। जिस प्रकार से रामायण में सात कांड है। उसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें सीताराम विवाह का भी एक दृश्य है। विभिन्न शैलियों के समावेश से एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

मोदी ने मीरा के हाथ की चाय पी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित बस्ती में पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने दलित मीरा के घर पहुंचे और उनके हाथ की चाय पी। राम मंदिर के फोटो पर ऑटोग्राफ दिया। नाम के ऊपर वंदे मातरम् लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधरपुर इलाके में स्थित धनीराम माझी के घर भी पहुंचे। उनसे मुलाकात की। ऐसा बताया जा रहा है कि मोदी ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।