सुशील मोदी का ललन सिंह पर बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार को भ्रमित कर जदयू को किया बर्बाद

डेस्क : बीते कुछ दिनों मे बिहार की सत्ताधारी जदयू में भारी फेर-बदल हुआ। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पद हटाए जाने की चर्चा जोरो पर रहने के बीच आखिरकार उन्होने अपने पद से इस्तीफा दिया। वहीं एकबार फिर जदयू की कमान सीएम नीतीश कुमार के हाथ आ गई है।

इधर इस पूरे प्रकरण पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ललन सिंह पर आरोप लगाया है कि केंद्र में मंत्री नहीं बनाये जाने के गुस्से में बदला लेने के भाव से ललन सिंह ने लालू प्रसाद से नजदीकियां बढ़ाई। भाजपा से गठबंधन तोड़वाया, आरसीपी सिंह को पार्टी से निकलवाया और जदयू को लगभग बर्बाद कर दिया।

सुशील मोदी ने कहा कि भले ही ललन सिंह सच से इनकार करें, लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री नहीं बन पाने की हताशा से वे उबर नहीं पाए। लालू प्रसाद को जिस चारा घोटाला के चार मामलों में सजाएं हुई और वे चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित कर दिये गए, उस मामले के याचिकाकर्ता ललन सिंह भी थे। उन्होंने कहा कि लालू परिवार के विरुद्ध नौकरी के बदले जमीन मामले में सारे दस्तावेजी सबूत ललन सिंह ने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक पहुंचाये थे।

ललन सिंह ने नीतीश कुमार को भ्रमित कर एनडीए तोड़ा, भाजपा के विरुद्ध जहर फैलाया और जदयू के कई कद्दावर नेताओं को किनारे लगा दिया। ललन सिंह का भीतरघात एक्सपोज हो गया, जिससे जदयू को चुनाव से पहले अपना संगठन ठीक करने का समय मिल जाएगा।
नये वर्ष के आगमन पर होने वाली भीड़ को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 50 , प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की

डेस्क : नये वर्ष के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। कई सार्वजनिक जगहों पर भीड़ होने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख 50 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है

जो आज 31 दिसंबर की सुबह नौ बजे से पहली जनवरी के देर रात तक तैनात रहेंगे। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है। पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हर साल 31 दिसंबर और पहली जनवरी को लोग नव वर्ष के आगमन को लेकर उत्साहित रहते हैं।

इस अवसर पर सपरिवार सार्वजनिक जगहों पर लोग पहुंचते हैं इसीलिए सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। प्रमुख जगहों पर लगभग दो सौ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

एंबुलेंस सेवाओं को भी सक्रिय रहने को कहा सबसे अधिक जेपी गंगा पथ पर भीड़ होने की संभावना है इसीलिए यहां पुलिस गश्ती रहेगी।
जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

डेस्क : बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में पिछले दिनों बड़ा बदलाव हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय अध्य ललन सिंह के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने है। जदयू की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में जाने के बाद बिहार समेत देशभर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह जगा है। इसकी व्यापक झलक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली और पटना में दिखायी। पटना एयरपोर्ट पर सीएम के स्वागत में हजारों नेता-कार्यकर्ता पहुंचे थे। वहीं, दिल्ली से मुख्यमंत्री की रवानगी के समय सैकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। सभी जगहों पर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगे। मुख्यमंत्री शनिवार शाम छह बजे से कुछ पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आने की सूचना सभी को पहले ही मिल गई थी। इसलिए पटना एयरपोर्ट के पास चार बजे से ही नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। सभी अपने हाथों में पार्टी का झंडा भी लिये हुए थे। मुख्यमंत्री के विमान के पटना उतरते ही सभी कतार में हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिये खड़े हो गये। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होने दिया और सभी से मिले और सबका अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट से वह कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही चल पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री के समर्थन में जोर-जोर से नारे लगते रहे। मुख्यमंत्री कुछ दूर तक जदयू कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चले। उनके साथ पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष ललन सिंह भी थे। थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री अपनी कार पर बैठकर अपने आवास के लिए रवाना हुए।
*जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*

डेस्क : बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में पिछले दिनों बड़ा बदलाव हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय अध्य ललन सिंह के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने है। जदयू की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में जाने के बाद बिहार समेत देशभर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह जगा है। इसकी व्यापक झलक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली और पटना में दिखायी। 

पटना एयरपोर्ट पर सीएम के स्वागत में हजारों नेता-कार्यकर्ता पहुंचे थे। वहीं, दिल्ली से मुख्यमंत्री की रवानगी के समय सैकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। सभी जगहों पर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगे।

मुख्यमंत्री शनिवार शाम छह बजे से कुछ पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आने की सूचना सभी को पहले ही मिल गई थी। इसलिए पटना एयरपोर्ट के पास चार बजे से ही नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। सभी अपने हाथों में पार्टी का झंडा भी लिये हुए थे। मुख्यमंत्री के विमान के पटना उतरते ही सभी कतार में हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिये खड़े हो गये। 

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होने दिया और सभी से मिले और सबका अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट से वह कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही चल पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री के समर्थन में जोर-जोर से नारे लगते रहे। मुख्यमंत्री कुछ दूर तक जदयू कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चले। उनके साथ पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष ललन सिंह भी थे। थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री अपनी कार पर बैठकर अपने आवास के लिए रवाना हुए।

NCR महाप्रबंधक ने बाढ़ थर्मल पावर से जुड़ी कोल कनेक्टिविटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन बख्तियारपुर आरओआर का किया निरीक्षण, थर्मल पावर तक कोयले की

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज 29 दिसंबर को बाढ़ थर्मल पावर को निर्बाध कोयले की आपूर्ति से जुड़ी परियोजना के तहत निर्माणाधीन बख्तियारपुर आरओआर का निरीक्षण किया गया। यह आरओआर पटना-हावड़ा मुख्य लाइन पर स्थित बख्तियारपुर के पास निर्माणाधीन है । इसकी कुल लंबाई 4.6 किमी है। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने आरओआर को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस अवसर पर दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ. मनोज सिंह तथा निर्माण विभाग एवं दानापुर मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।

इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा एनटीपीसी/बाढ़ के राख लोडिंग प्वाईंट का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात महाप्रबंधक ने एनटीपीसी/बाढ़ के मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय गोयल के साथ बैठक कर बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम एवं निर्बाध पहुंच से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की ।

महाप्रबंधक द्वारा एनटीपीसी/बाढ़ में कोयले की आपूर्ति पद्धति का जायजा लिया  गया । साथ ही एनटीपीसी/बाढ़ के अंदर के केबिन एवं रनिंग रूम का महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर एवं लोको पायलटों से रेल संरक्षा के संबंध में पूछताछ की । 

विदित हो कि बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम पहुंच हेतु 13.07 किमी लंबे बंधुआ-पैमार सरफेस ट्रायंगल तथा आरओआर एवं 19 किमी लंबे करनौती-बख्तियारपुर सरफेस ट्रायंगल का निर्माण कार्य पूरा कर इसकी कमीशनिंग की जा चुकी है जबकि बख्तियापुर में आरओआर (रेल ओवर रेल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है । इस आरओआर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत बाढ़ स्थित थर्मल पावर प्लांट तक कोयला का परिवहन निर्बाध गति से हो सकेगी।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट

जदयू की कमान फिर नीतीश कुमार के हाथ : ललन सिंह के इस्तीफे के बाद बने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आज शाम होगा औपचारिक ऐलान

डेस्क : आज बिहार के सत्ताधारी पार्टी जदयू में बड़ा उलट-फेर हुआ है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद एकबार फिर नीतीश कुमार कमान संभालेंगे। 

दरअसल आज दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है। इस बैठक के दौरान बड़े उलटफेर देखे गए। इसमें ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया। जिसके तुरंत बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया। जिसका औपचारिक एलान आज शाम होगा। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को सौप दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश यह करते हुए कि उन्हें लोकसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय होना है। इसके लिए वे पार्टी की कमान खुद अपने हाथों में नहीं रख सकते। बाद में उन्होंने इस्तीफा दिया, जिसे स्वीकार किया गया। अब नीतीश कुमार उनकी जगह पार्टी के अध्यक्ष होंगे। उनके अध्यक्ष बनने का औपचारिक ऐलान शुक्रवार शाम 5 बजे होगा। 

वहीं इस पूरे प्रकरण पर बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। अगर वे हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो नीतीश कुमार पार्टी अध्यक्ष होंगे। ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि वह चुनाव में व्यस्त रहेंगे, इसलिए वह चाहते हैं पार्टी अध्यक्ष का पद उन्हें सौंप दें और नीतीश कुमार ने इसे स्वीकार कर लिया।

बड़ी खबर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से दिया इस्तीफा

डेस्क : अभी-अभी बिहार के सत्ताधारी जदयू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले तीन-चार दिनों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर पर अब मुहर लग गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। 

दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के पहले उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। ललन सिंह के जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद इस बात की संभावना है कि खुद नीतीश कुमार जेडीयू की कमान संभालेंगे और जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हो सकते हैं। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है। 

बता दें कि ललन सिंह पर लालू के साथ मिलकर जेडीयू को तोड़ने का आरोप लग रहा था। इस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी का नतीजा हुआ कि ललन सिंह को आखिरकार जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।

ललन सिंह को 21 जुलाई 2021 को जदयू का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्हें फिर से 5 दिसम्बर 2022 को दूसरी बार पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान सौपी गई। उसके बाद ललन सिंह के अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर कई तरह की अटकलबाजी शुरू हुई। पिछले सप्ताह से यह चर्चा जोरों पर आई कि वे अध्यक्ष पद से हटाए जाएंगे। इन सबके बीच शुक्रवार को ललन सिंह को लेकर खबर सामने आई है कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। अब नीतीश कुमार उनकी जगह किसी अन्य के हाथों में पार्टी की कमान देंगे।

पटना में लगे 15 दिवसीय सरस मेले का आज होगा समापन, मेले में बिहार की लोक कला और पारंपरिक उत्पादों की खूब हुई बिक्री

डेस्क : राजधानी पटना में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जीविका की ओर से लगे 15 दिवसीय सरस मेले का आज शुक्रवार को समापन हो जायेगा। समापन के मौके पर जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार मौजूद रहेंगे।

15 दिसंबर से चल रहे इस मेले में बिहार की लोक कला और पारंपरिक उत्पादों की खूब बिक्री हुई। ग्रामीण महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और स्वरोजगारियों की हुनर और कला को एक बाजार मिला साथ ही इस मेले में अन्य राज्यों की ग्रामीण महिला उद्यमियों, स्वरोजगारियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी अपने प्रदेश की पारंपरिक उत्पादों को पहचान दिलाने का मौका मिला। 

सरस मेला में 13 करोड़ से अधिक के उत्पादों और व्यंजनों की खरीद बिक्री हुई। मेले में आए लोगों ने जीविका दीदी की रसोई में बने व्यंजनों को खूब पसंद कर रहे। इनके स्टॉल पर खासकर महिलाओं की खूब भीड़ लग रही।

राजधानी पटना की हवा का सूचकांक पाया गया 312, शहर के इन 6 क्षेत्रों की स्थिति बेहद खराब

डेस्क : राजधानी पटना की हवा फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। पिछले तीन दिनों से पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में था। ठंड बढ़ने से हवा की गुणवत्ता भी घट गई। धूलकण से हवा प्रदूषित है।

बीते गुरुवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी देश भर के 239 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक सूची में पटना का सूचकांक 312 पाया गया है। परिवेशीय वायुमंडल में पीएम10 और पीएम2.5 की मात्रा बढ़ी हुई पायी गई है। 

वहीं राजधानी के प्रमुख छह क्षेत्रों का सूचकांक भी खराब से बहुत खराब श्रेणी में पाया गया है। गांधी मैदान क्षेत्र से अधिक समनपुरा की हवा खराब है। समनपुरा का सूचकांक 386, गांधी मैदान का 373, दानापुर 349, राजवंशी नगर 286, तारामंडल क्षेत्र का 246 और पटना सिटी का 230 सूचकांक रहा।

घने कोहरे से ट्रेन और विमान सेवा प्रभावित : घंटों विलंब से चल रही ट्रेने, कई विमान रद्द

डेस्क : कोहरे से ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं। नई दिल्ली से तीन से चार घंटे देर से खुलने वाली ट्रेनें रास्ते में कोहरे में फंसकर 15 से 17 घंटे लेट हो जा रही है। बुधवार की शाम नई दिल्ली तेजस राजधानी तीन घंटे 35 मिनट की देरी से खुली थी।

नई दिल्ली से कानपुर पहुंचने में ही ट्रेन सवा 13 घंटे की देरी से पहुंची। पटना आते आते यह ट्रेन लगभग 15 घंटे लेट हो गई। रास्ते में इस ट्रेन के यात्रियों को खिचड़ी परोसी गई। शाम साढ़े छह बजे यह ट्रेन बिहिया स्टेशन पर पहुंची थी। रात सवा सात बजे पटना जंक्शन आ सकी इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

इधर पटना जंक्शन और राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्री दिन रात ट्रेनों के इंतजार में रहे। गुरुवार की शाम राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली तेजस राजधानी को शुक्रवार की सुबह छह बजे तक के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। अन्य लेटलतीफ ट्रेनों में संपूर्ण क्रांति साढ़े 14 घंटे, मगध एक्सप्रेस 16 घंटे, विक्रमशिला साढ़े 15 घंटे की देरी से पटना पहुंची। अन्य ट्रेनों में हटिया पटना 8.45 मिनट, श्रमजीवी दो घंटे 25 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े सात घंटे, इंदौर पटना पौने चार घंटे की देरी से पटना पहुंची।

वहीं, इंडिगो के दो विमानों के रद्द होने के अलावा अन्य विमानों में 6ई2769 दिल्ली -पटना 50 मिनट, यूके715 दिल्ली- पटना41 मिनट, 6ई2214 दिल्ली- पटना एक घंटे 11 मिनट, 6ई653 पुणे- पटना 25 मिनट, एसजी8721 दिल्ली- पटना उड़ान चार घंटे 40 मिनट और 6ई2425 दिल्ली -पटना उड़ान 16 मिनट लेट रही।