*महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन*
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के चरण एक को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। इससे पहले पीएम ने अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन और बंदे भारत ट्रेन को भी रवाना किया। अब दिल्ली से अयोध्या की पवित्र नगरी बंदे भारत ट्रेन के चलते जुड़ गई है।
महर्षि बालमीकि एयरपोर्ट पूरा भगवान राम, अयोध्या और धर्म से भरा पड़ा
महर्षि बालमीकि एयरपोर्ट पूरा भगवान राम, अयोध्या और धर्म से भरा पड़ा है। एयरपोर्ट अपने आप में नायाब और अनूठा बनाया गया है। इसी के उद्घाटन के बाद एक नये युग की शुरूआत हो गई है। भारत की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बिन्दु है। उत्तर भारत की अद् भुत नागर शैली से अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। यहां भी भगवान के जीवन को दर्शाने वाली अद्भुत कला का प्रदर्शन किया गया है। ऐसे में यहां पर कोई भी देश व विदेश से पहुंचेगा वैसे ही उसे एहसास हो जाएगा कि वह राम की नगरी में पहुंच गया है। यहां पर पर्यावरण का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें सात शिखर व स्तंभ बनाये गये है। जिस प्रकार से रामायण में सात कांड है। उसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें सीताराम विवाह का भी एक दृश्य है। विभिन्न शैलियों के समावेश से एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।
मोदी ने मीरा के हाथ की चाय पी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित बस्ती में पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने दलित मीरा के घर पहुंचे और उनके हाथ की चाय पी। राम मंदिर के फोटो पर ऑटोग्राफ दिया। नाम के ऊपर वंदे मातरम् लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधरपुर इलाके में स्थित धनीराम माझी के घर भी पहुंचे। उनसे मुलाकात की। ऐसा बताया जा रहा है कि मोदी ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।


















Dec 30 2023, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k