lucknow

Dec 30 2023, 19:42

ठंड में भी चल रही संकल्प यात्रा

लखनऊ। 15 नवंबर से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा ठंड में भी गांवों की तरफ बढ़ रही है। शनिवार को यात्रा की गाड़ी गोसाईगंज के आदमपुर और बजगिहा गांव पहुंची। यात्रा के दौरान कई विभागों के स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को योजनाओ की जानकारी दी गई और लोगो ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया। जल जीवन मिशन की ओर से कार्यक्रम में नाटक और गीत के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। 

यात्रा कार्यक्रम में राज कुमार वर्मा, डॉ शिवदीप शुक्ला, कार्तिकेय त्रिपाठी, बजरंग वर्मा, प्रणवीर सिंह, चंद्र शेखर चौरसिया, संजीत सिंह दीपू और अरुण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

lucknow

Dec 30 2023, 14:33

*महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के चरण एक को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। इससे पहले पीएम ने अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन और बंदे भारत ट्रेन को भी रवाना किया। अब दिल्ली से अयोध्या की पवित्र नगरी बंदे भारत ट्रेन के चलते जुड़ गई है।

महर्षि बालमीकि एयरपोर्ट पूरा भगवान राम, अयोध्या और धर्म से भरा पड़ा

महर्षि बालमीकि एयरपोर्ट पूरा भगवान राम, अयोध्या और धर्म से भरा पड़ा है। एयरपोर्ट अपने आप में नायाब और अनूठा बनाया गया है। इसी के उद्घाटन के बाद एक नये युग की शुरूआत हो गई है। भारत की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बिन्दु है। उत्तर भारत की अद् भुत नागर शैली से अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। यहां भी भगवान के जीवन को दर्शाने वाली अद्भुत कला का प्रदर्शन किया गया है। ऐसे में यहां पर कोई भी देश व विदेश से पहुंचेगा वैसे ही उसे एहसास हो जाएगा कि वह राम की नगरी में पहुंच गया है। यहां पर पर्यावरण का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें सात शिखर व स्तंभ बनाये गये है। जिस प्रकार से रामायण में सात कांड है। उसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें सीताराम विवाह का भी एक दृश्य है। विभिन्न शैलियों के समावेश से एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

मोदी ने मीरा के हाथ की चाय पी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित बस्ती में पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने दलित मीरा के घर पहुंचे और उनके हाथ की चाय पी। राम मंदिर के फोटो पर ऑटोग्राफ दिया। नाम के ऊपर वंदे मातरम् लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधरपुर इलाके में स्थित धनीराम माझी के घर भी पहुंचे। उनसे मुलाकात की। ऐसा बताया जा रहा है कि मोदी ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।

lucknow

Dec 30 2023, 12:44

पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, बंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ । रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने के बाद सबसे पहले रोड शो किया। जिसमें लोगों ने फूलों से बारिश करते हुए पीएम का जमकर स्वागत किया। रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम मोदी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर पीएम ने पहुंचकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। अब उद्घाटन हाेने के बाद अयोध्याम धाम रेलवे स्टेशन सभी के लिए खोल दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का कर रहे अवलोकन, पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व सांसद लल्लू सिंह मौजूद, साथ में है रेलवे के अधिकारी।

अमृत भारत व वंदे भारत ट्रेन का पीएम मोदी कर रहे अवलोकन,कोच में रेलवे कर्मचारी व यात्रियों से कर रहे मुलाकात।

धाम रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने अमृत भारत व वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, रवाना किया ट्रेनों को ।

रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत और अमृत भारत समेत आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन के लिए अयोध्या सज-संवरकर तैयार हो गई है। रामनगरी की दीवारों पर विविध फूलों से की गई भव्य सजावट रंग-बिरंगी छटा बिखेर रही है। रामपथ पर जगह-जगह आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं। धर्म पथ को गमलों से सजाया गया है। एनएच-27 के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को भी गेंदा के फूलों से सुसज्जित किया गया है।

lucknow

Dec 30 2023, 11:21

*रामनगरी अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके है। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।इसके बाद प्रधानमंत्री जैसे ही एयरपोर्ट से अपने काफिले से निकले तो रोड पर खड़े लोगों ने उनका जय श्रीराम का नारे लगाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रधानमंत्री भी सड़क के किनारे खड़े लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन करते नजर आ रहे है। इस दौरान दर्शन भी अपना मोबाइल फोन लेकर दौड़ रहे है ताकि वह भी प्रधानमंत्री के साथ दूर से सेल्फी ले सके।

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को आज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी शनिवार सुबह 10:50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। यहां से 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इस दौरान जगह-जगह नागरिक, साधु-संत व वेदपाठी बटुकों की ओर से शंखध्वनि के साथ पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा। ट्रेनों का उद्घाटन करने के बाद 12:30 बजे एयरपोर्ट लौटेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन के लिए अयोध्या सज-संवरकर तैयार हो गई है। रामनगरी की दीवारों पर विविध फूलों से की गई भव्य सजावट रंग-बिरंगी छटा बिखेर रही है। रामपथ पर जगह-जगह आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं। धर्म पथ को गमलों से सजाया गया है। एनएच-27 के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को भी गेंदा के फूलों से सुसज्जित किया गया है।

lucknow

Dec 29 2023, 20:38

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, लता मंगेशकर चौक पर ली सेल्फी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर को अयोध्या पहुंच गए। अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने सबसे पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद लता मंगेशकर चौक पर सेल्फी ली। सीएम यहां चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और निमार्णाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं। पीएम 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

lucknow

Dec 29 2023, 20:19

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश फिर से समृद्धि व खुशहाली के रास्ते पर तेजी से अग्रसर: एके शर्मा

लखनऊ। देश को कमजोर करने के लिए तथा देशवासियों को छलने के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है। इस गठबंधन के दलों को सिर्फ अपने विकास की चिंता है न कि देश के विकास की। इंडिया एलाइंस के दल डाल में बैठे बंदरों की तरह व्यवहार कर रहें, उछलकर कभी इस डाल पर तो कभी उस डाल पर जाकर बैठ रहें। देश की जनता इनके सब कारनामे देख रही है, देश के सम्मानित नागरिक इनके छलावा में आने वाले नहीं। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी। मीडिया द्वारा इंडिया एलाइंस पर शुक्रवार को पूंछे गए एक सवाल पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने यह बात कही।

एके शर्मा ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के दल एक बंधन में बंधने के बजाय एक दूसरे से दूर छिटक गए थे। फिर खबरें व चर्चा है की इंडिया गठबंधन के बंधन से छिटके हुए दल फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन जहां तक मेरा मानना है कि यह गठबंधन देश व प्रदेश की सम्मानित जनता को धोखा देने तथा छलावा करने के अलावा कुछ नहीं करेगा, इन्हें देश व समाज के विकास से कोई लेना देना नहीं, इन्हें तो सिर्फ अपना विकास करना है।

एके शर्मा ने कहा कि अब जनता सब कुछ समझ चुकी है कि कौन देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है, किसके हाथों में देश सुरक्षित है, देश का कौन विकास कर सकता है, सही मायने में देश को सही से कौन नेतृत्व और सुशासन दे सकता है, इस देश की जनता यह सब जानती है। विगत 9:30 वर्षों में इस देश के नागरिक सब कुछ समझ चुके हैं, जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विपक्ष के पास कोई ऐसा नेता नहीं है, जो इस देश को सही से नेतृत्व दे सके। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व व सुशासन पर देश को पूरा भरोसा है, अब तो दुनिया भर के देश उनकी लोकप्रियता के आगे नतमस्तक हैं। मोदी जी के मार्गदर्शन में ही अयोध्या धाम में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा। देश की एकता व अखंडता के लिए व्यवधान उत्पन्न करने वाली तमाम ऐसी ताकतों को अपना मंसूबा बदलना पड़ा। देश फिर से समृद्धि व खुशहाली के रास्ते पर तेजी से अग्रसर है। देशवासी खुशहाल हैं।

lucknow

Dec 29 2023, 20:09

पीड़ित ने मारने पीटने और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, मुकदमा

लखनऊ। थाना बिजनौर के रहीमाबाद निवासी हरिशंकर पुत्र चंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि मैं अपने पुत्र के साथ खेत पर गया था। 

तभी इसी दौरान बटवारे को लेकर मेरे परिवार के विपक्षी गण संदीप व सतीश पुत्र राम सिंह निवासी हंस खेड़ा थाना पारा के साथ बाबू यादव निवासी धनहर खेड़ा थाना पारा व अंकुर यादव निवासी हंस खेड़ा एवम उनके साथ कुछ अन्य लोग काली स्कार्पियो से तीन असलहा सहित आ गए और मेरे लड़के शिवम और मुझे गाली गलौज, मारने पीटने और जान से मारने की धमकी देने लगे और कहने लगे की मेरी जमीन दे दो नही तो जान से मार देंगे ।

इससे परेशान होकर एक सौ बारह पर पुलिस को फोन किया।सूचना पाकर मौके पर जब पुलिस पहुंची तब वह लोग शांत हो गये । मैं अपने लड़के के साथ थाने गया और विपक्षियों के खिलाफ मारने पीटने,गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया और कहा की जांच पड़ताल कर विधिक कार्य वाई करे ।

lucknow

Dec 29 2023, 19:18

देवरिया से जालसाज को पकड़ने लखनऊ पहुंची पुलिस, बैरंग लौटी,चिनहट पुलिस का मिला सहयोग

लखनऊ। जिला देवरिया थाना सलेमपुर की पुलिस टीम 11 महीने से फरार चल रहे जालसाज विजय कुमार श्रीवास्तव को पकड़ने के लिए शुक्रवार को लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र स्थित उसके निवास पर पहुंची, लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला। 

जिसके बाद पुलिस बैरंग वापस लौट गई। आरोपी की गिरफ्तारी करने आई टीम की अगुवाई कर रहे सलेमपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक जयशंकर मिश्र ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को मृत्युंजय भूषण मालवीय, विजय कुमार श्रीवास्तव व रामायण पांडे के खिलाफ जनपद देवरिया थाना सलेमपुर में 120 बी, 419, 420, 467 व 468 आईपीसी के तहत प्रेमचंद गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था।

 जिसकी विवेचना वह कर रहे हैं विवेचना के दौरान पता चला आरोपी विजय कुमार श्रीवास्तव चिनहट थाना क्षेत्र स्थित कमता क्षेत्र में रहता है। उस सूचना के आधार पर उनकी टीम चिनहट थाना पहुंची और चिनहट पुलिस की मदद से गिरफ्तारी करने के लिए आरोपी विजय कुमार श्रीवास्तव के घर पहुंची थी लेकिन वह नहीं मिला। उनका कहना है कि गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है। 

जल्द ही जालसाज विजय कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं उप निरीक्षक कपिल कुमार ने बताया कि सलेमपुर थाने से पुलिस आई हुई थी जिसके सहयोग में वह भी गए हुए थे मौके पर उसके घर वाले मिले थे लेकिन वह मौजूद नहीं था।

lucknow

Dec 29 2023, 18:16

*राजकीय आईटीआई लखनऊ में आज रोजगार मेला का आयोजन*

लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि आज 30 दिसम्बर, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले के आयोजन 18 कम्पनियॉ आ रही है।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खाँ ने बताया कि शिशिक्षु/रोजगार मेले के माध्यम से 2 हजार से अधिक रिक्तियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेेंगे।

18 से 35 वर्ष वाले तथा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। कम्पनियों द्वारा 8 हजार से 25 हजार रूपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी।

इच्छूक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

lucknow

Dec 29 2023, 16:49

*आज रात एक बजे से अयोध्या में प्रवेश होगा बंद, कुछ इस प्रकार रहेगा डायवर्जन ,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किया जा रहा बदलाव*

लखनऊ । अगर आप आज रात और कल अयोध्या बस से या किसी प्राइवेट वाहन से निकलने की सोच रहे है तो यह ख्याल अपने दिमाग से पूरी तरह निकल दें। अन्यथा आपका अयोध्या पहुंचने का सपना आधूरा ही रह जाएगा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते अयोध्या रोड पर यातायात बदला रहेगा। इसे लेकर किए गए डायवर्जन के तहत लखनऊ की ओर से बाराबंकी के रास्ते बस्ती, संत कबीरनगर और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या होकर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबंकी से गोंडा होकर जा सकेंगे। छोटे वाहनों के लिए यह व्यवस्था शनिवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी। वहीं, रोडवेज बसों और बड़े व भारी वाहनों के लिए शुक्रवार 29 दिसंबर की रात 12 बजे से शनिवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन रहेगा। अयोध्या में सभी हाईवे पर यह डायवर्जन 29 दिसंबर की रात एक बजे से शनिवार दोपहर चार बजे तक व शहर में सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक लागू रहेगा।

इस से जाने पर रहेगा रोक, यहां से जाने की मिलेगी छूट

डीसीपी यातायात ने बताया कि सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी व अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।कानपुर की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था 30 दिसंबर की प्रातः छह बजे से

जनपद लखनऊ की तरफ से जनपद बाराबंकी होकर जनपद बस्ती, जनपद संतकबीर नगर, जनपद गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद अयोध्या होकर जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी से जनपद गोण्डा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।यह व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी। इसलिए अगर आपको अयोध्या या फिर अयोध्या होकर किसी अन्य जिलों में जाना हो तो अभी ही नहीं लें। अन्यथा आज रात एक बजे के बाद नहीं नहीं पाएंगे। फिर आपको किसान पथ से होकर जाना होगा।

किसी प्रकार की दिक्कत हो कन्ट्रोल नंबर पर करें संपर्क

सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।