lucknow

Dec 29 2023, 19:18

देवरिया से जालसाज को पकड़ने लखनऊ पहुंची पुलिस, बैरंग लौटी,चिनहट पुलिस का मिला सहयोग

लखनऊ। जिला देवरिया थाना सलेमपुर की पुलिस टीम 11 महीने से फरार चल रहे जालसाज विजय कुमार श्रीवास्तव को पकड़ने के लिए शुक्रवार को लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र स्थित उसके निवास पर पहुंची, लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला। 

जिसके बाद पुलिस बैरंग वापस लौट गई। आरोपी की गिरफ्तारी करने आई टीम की अगुवाई कर रहे सलेमपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक जयशंकर मिश्र ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को मृत्युंजय भूषण मालवीय, विजय कुमार श्रीवास्तव व रामायण पांडे के खिलाफ जनपद देवरिया थाना सलेमपुर में 120 बी, 419, 420, 467 व 468 आईपीसी के तहत प्रेमचंद गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था।

 जिसकी विवेचना वह कर रहे हैं विवेचना के दौरान पता चला आरोपी विजय कुमार श्रीवास्तव चिनहट थाना क्षेत्र स्थित कमता क्षेत्र में रहता है। उस सूचना के आधार पर उनकी टीम चिनहट थाना पहुंची और चिनहट पुलिस की मदद से गिरफ्तारी करने के लिए आरोपी विजय कुमार श्रीवास्तव के घर पहुंची थी लेकिन वह नहीं मिला। उनका कहना है कि गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है। 

जल्द ही जालसाज विजय कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं उप निरीक्षक कपिल कुमार ने बताया कि सलेमपुर थाने से पुलिस आई हुई थी जिसके सहयोग में वह भी गए हुए थे मौके पर उसके घर वाले मिले थे लेकिन वह मौजूद नहीं था।

lucknow

Dec 29 2023, 18:16

*राजकीय आईटीआई लखनऊ में आज रोजगार मेला का आयोजन*

लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि आज 30 दिसम्बर, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले के आयोजन 18 कम्पनियॉ आ रही है।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खाँ ने बताया कि शिशिक्षु/रोजगार मेले के माध्यम से 2 हजार से अधिक रिक्तियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेेंगे।

18 से 35 वर्ष वाले तथा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। कम्पनियों द्वारा 8 हजार से 25 हजार रूपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी।

इच्छूक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

lucknow

Dec 29 2023, 16:49

*आज रात एक बजे से अयोध्या में प्रवेश होगा बंद, कुछ इस प्रकार रहेगा डायवर्जन ,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किया जा रहा बदलाव*

लखनऊ । अगर आप आज रात और कल अयोध्या बस से या किसी प्राइवेट वाहन से निकलने की सोच रहे है तो यह ख्याल अपने दिमाग से पूरी तरह निकल दें। अन्यथा आपका अयोध्या पहुंचने का सपना आधूरा ही रह जाएगा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते अयोध्या रोड पर यातायात बदला रहेगा। इसे लेकर किए गए डायवर्जन के तहत लखनऊ की ओर से बाराबंकी के रास्ते बस्ती, संत कबीरनगर और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या होकर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबंकी से गोंडा होकर जा सकेंगे। छोटे वाहनों के लिए यह व्यवस्था शनिवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी। वहीं, रोडवेज बसों और बड़े व भारी वाहनों के लिए शुक्रवार 29 दिसंबर की रात 12 बजे से शनिवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन रहेगा। अयोध्या में सभी हाईवे पर यह डायवर्जन 29 दिसंबर की रात एक बजे से शनिवार दोपहर चार बजे तक व शहर में सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक लागू रहेगा।

इस से जाने पर रहेगा रोक, यहां से जाने की मिलेगी छूट

डीसीपी यातायात ने बताया कि सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी व अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।कानपुर की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था 30 दिसंबर की प्रातः छह बजे से

जनपद लखनऊ की तरफ से जनपद बाराबंकी होकर जनपद बस्ती, जनपद संतकबीर नगर, जनपद गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद अयोध्या होकर जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी से जनपद गोण्डा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।यह व्यवस्था कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी। इसलिए अगर आपको अयोध्या या फिर अयोध्या होकर किसी अन्य जिलों में जाना हो तो अभी ही नहीं लें। अन्यथा आज रात एक बजे के बाद नहीं नहीं पाएंगे। फिर आपको किसान पथ से होकर जाना होगा।

किसी प्रकार की दिक्कत हो कन्ट्रोल नंबर पर करें संपर्क

सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

lucknow

Dec 29 2023, 15:03

*31 दिसम्बर 2023 को दुबग्गा लखनऊ में आयोजित “महिला हाफ़ मैराथन दौड़” में मुख्य अतिथि की भूमिका निभायेंगे*

लखनऊ। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया ।

जिसमें उन्होंने बताया कि विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लखनऊ में “महिला हाफ़ मैराथन दौड़” का आयोजन 31 दिसंबर को वर्ष 2023 के आखिरी दिन किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्यमंत्री व मोहनलालगंज लोकसभा सांसद कौशल किशोर और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा के लखनऊ जिला प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी, भाजपा लखनऊ जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि इस महिला हाफ़ मैराथन दौड़ में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरीजी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा, लखनऊ नगर निगम महापौर सुषमा खर्कवाल की गरिमामई उपस्थिति रहेगी।

बताते चलें इस महिला हॉफ मैराथन का आयोजन केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा किया जा रहा है। कौशल किशोर ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत बनाने के लिए इस महिला हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर की 4008 महिलाओं ने दौड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

यह महिला हाफ़ मैराथन दौड़ कार्यक्रम 31 दिसम्बर 2023 को दिन में 10 बजे शुरू होगा और 11 बजे से प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना जायेगा। उसके बाद इस महिला हॉफ मैराथन का शुभारंभ किया जाएगा। यह महिला हाफ़ मैराथन दौड़ 21 किमी की होगी, यह महिला हाफ़ मैराथन दौड़ दुबग्गा चौराहा से शुरू होगी और भिटौली तिराहा होते हुए वापस दुबग्गा चौराहा पर समापन होगी। इसमें खास बात यह है कि दौड़ने वाली महिला धावकों के स्वागत में 25000 से ज्यादा महिलाएं पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि महिलाओं की इस हाफ़ मैराथन दौड़ में प्रथम विजेता को तीन लाख व द्वितीय विजेता को दो लाख व तृतीय विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा ।

इसके अलावा प्रथम दस में आने वाली महिलाओं को इक्कीस हज़ार, द्वितीय दस आने वाली महिलाओं को ग्यारह हज़ार, तृतीय दस आने वाली महिलाओं को एक्यावन सौ, चतुर्थ दस महिलाओं को एकतालिस सौ, पंचम दस महिलाओं को एकतीस सौ, षष्ठम् दस महिलाओं को इक्कीस सौ और सप्तम दस महिलाओं को ग्यारह सौ रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार, कुल 73 महिलाओं को पुरस्कार दिए जाएँगे ।

प्रेसवार्ता करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने विकसित भारत - आत्मनिर्भर भारत - स्वच्छ व स्वस्थ भारत बनाने के लिए इस हाफ़ मैराथन दौड़ में सभी लोगों से डॉक्टर, वकील, व्यापारी, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक नेताओं, शैक्षिक संस्थानों, साहित्यिक और योग से जुड़े लोगों तथा गीतकार, संगीतकार, कलाकार, लेखाकार, किसान, मज़दूरों, मीडिया, सोशल मीडिया सहित सभी लोगों से इस महिला हाफ़ मैराथन दौड़ में आकर महिला धावकों के स्वागत और उत्साहवर्धन करने की अपील की।

कौशल किशोर ने कहा कि यह महिला हाफ़ मैराथन दौड़ इस वर्ष का महिलाओं का सबसे बड़ा आयोजन होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सभी देशवासियों से अपील की वह सभी माताएं बहनें और सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में 31 दिसंबर को लखनऊ में दुबग्गा चौराहा पंहुचकर इस महिला हॉफ मैराथन का समर्थन करे।

lucknow

Dec 29 2023, 11:11

*दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान ,सैरपुर में मजदूर और गोमतीनगर बैंक के एरिया मैनेजर ने की खुदकुशी*

लखनऊ । राजधानी के थाना सैरपुर में मजदूर और गोमतीनगर में एचडीएफसी बैंक के एरिया मैनेजर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। एरिया मैनेजर के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था अब मेरे लिए और दुख सहना मुमकिन नहीं है अपनी जिंदगी जियो। मेरे जैसे इंसान के लिए जीवन बर्बाद करने की जरूरत नहीं। मैं इसके लायक नहीं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पंखे के कुण्डे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया

पूजा पत्नी रमाकान्त निवासी- मूलनिवासी-कुतुबनगर थाना महोली जनपद सीतापुर हालपता-रैथा रोड छठामील अनीस यादव का किराये का मकान थाना सैरपुर ने थाना सैरपुर पर सूचना दिया कि उसके पति रमाकान्त उपरोक्त से शाम को लड़ाई-झगड़ा हुआ था तो वह बच्चों को साथ लेकर चली गयी। गुरुवार की सुबह में उसने फोन किया तो और फोन नहीं मिला तो वह रैथा रोड छठामील स्थित अपने किराये के उक्त मकान पर आयी तो देखा कि कमरा अन्दर से बन्द था। खिड़की से झांककर देखा तो उसके पति रमाकान्त उम्र करीब 25 वर्ष ने कमरे के छत में लगे पंखे के कुण्डे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई कृष्णपाल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था। मृतक के एक पांच वर्ष का लड़का है।वहीं गोमतीनगर के इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि विनयखंड 4 में रहने वाले प्रशांत शर्मा एचडीएफसी बैंक की हरदोई रोड ब्रांच में तैनात थे। बुधवार शाम ड्यूटी से घर लौटने के बाद मां अरुणा से चाय बनाने के लिए कहकर छत पर बने अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद चाय के लिए परिजनों के बुलाने पर भी कोई जवाब नहीं आया। इस पर इन्होंने प्रशांत को फोन किया । फोन नहीं उठाने पर मां अरुणा छत पर गई तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने आवाज दी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो रोशनदान से अंदर झांककर देखा तो प्रशांत का शव पंखे से लटक रहा था। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।

बैंक के एरिया मैनेजर के शव के पास मिला सुसाइड नोट

मौके पर पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट लगा। जिसमें लिखा था कि मेरे मरने के बाद अगर कोई पैसा लेने के लिए आते हैं तो किसी को मत देना। उनके ऊपर जो लोन चल रहा है उसे इंश्योरेंस की रकम मिलने पर चुका देना। आखिर में लिखा है कि बहुत मुश्किल है सबको छोड़ के जाना। पर सबको अब और तंग नहीं कर सकता। माफ कर देना मुझे,खुश रहना। प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परिजन भी कुछ नहीं बता रहे है। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुदकुशी की पुष्टि हुई है।

lucknow

Dec 29 2023, 11:09

*प्रेम प्रसंग के शक में युवक की सरिये से गोदकर हत्या ,युवक निजी कंपनी में कर्मचारी था*

लखनऊ । राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में केकेसी स्टेशन रोड पर बुधवार रात एक युवक की दबंगों ने पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।सरिया पेट मे घुसने पर परिजन गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आशनाई में वारदात को अंजाम देने के शक के आधार पर एक युवक व उसके साथी पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आदित्य कुमार पुत्र गुलाबचन्द्र निवासी- ग्राम रामपुर पोस्ट रामपुर थाना मनिमर जनपद बलिया ने थाना नाका पर सूचना दिया कि वादी का सगा छोटा भाई अभिनन्दन कुमार लखनऊ में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट शॉप राजेन्द्र नगर में कार्य करता था। उसके के भाई ने कुछ दिन पहले उसको फोन करके बताया था कि उसके साथ काम करने वाली एक लड़की को लेकर मोनिश उर्फ मुख्तार अहमद पुत्र नफीस अहमद जो कि बाजारखाला क्षेत्र में रहता है अपने भाई फैजल व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई दिनों से जान से मारने के लिए वादी का पीछा कर रहा है। उक्त लोग उसके के भाई के साथ के साथ कुछ भी घटना कर सकते हैं। 27 दिसंबर को रात्रि के समय जब वादी ने अपने भाई का हाल चाल जानने के लिए उसे फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि उसके के भाई को किसी ने धारदार हथियार से हमला करके बुरी तरह से मारा है। वह लोग उसके के भाई को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं।

उन लोगों ने उसके भाई से वादी की बात करायी तो उसके भाई अभिनन्दन ने बहुत धीमी आवाज में बताया कि भैया आपसे जो मैनें बताया था उन्हीं मोनिश, फैजल व उसके दोस्तों ने उसे बहुत बुरी तरह से धारदार चींजों से मारा है फिर वादी का भाई कुछ बोल नहीं पाया। जानकारी मिलते ही वह गोरखपुर से लखनऊ सिविल हॉस्पिटल आया तो डाक्टरों व पुलिस द्वारा पता चला कि वादी के भाई अभिनन्दन कुमार उम्र करीब 23 वर्ष की मृत्यु हो चुकी है। उसके भाई को मोनिश, फैजल व उसके दोस्तों ने मिलकर मार डाला है।

वादी के यहां पर आने पर पता चला कि वादी के भाई के साथ काम करने वाली लड़की ने बताया कि अभिनन्दन उसकी स्कूटी लेकर गया था बाद में उसे पता चला कि उसको मोनिश, फैजल व उसके साथियों ने मिलकर राजेन्द्र नगर पेट्रोल पंप के पास धारदार हथियारों से मारकर लहुलुहान कर दिया जिसकी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद दो आरोपी मोनिश और फैजल को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है।

lucknow

Dec 29 2023, 11:08

*कोहरे के कारण नहर में उतरी बोलेरो, चालक की मौत*

लखनऊ । कोहरा शुरू हो जाने के कारण सड़क हादसों में इजाफा होना शुरू हो गया है। गुरुवार की सुबह घना कोहरा होने के कारण एक बोलेरो नहर में जा गिरी। इसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति को मृत अवस्था में सीएचसी मोहनलालगंज लाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसआई विजय शंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। थाना निगोहां द्वारा बताया गया कि बीति रात्रि के समय ग्राम रामपुर गढी थाना क्षेत्र निगोहां से लगी हुई छोटी नहर में बोलेरो जो नगराम से निगोहां की तरफ आ रही थी।

अधिक कोहरा होने के कारण उक्त वाहन नहर में उतर गई थी। इससे बोलेरो चालक को चोटें आई थी। सूचना मिलने पर पुलिस बल की मदद से घायल चालक को निकलवा कर चालक को सीएससी मोहनलालगंज भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया है। जिसके संबंध में थाना मोहनलालगंज को मेमो प्रेषित किया गया है जिसके पंचायत नामा की कार्रवाई थाना मोहनलालगंज से की जा रही। मृतक का नाम सुशील कुमार पुत्र रघुराज वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी छंदौली थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी है।

lucknow

Dec 28 2023, 20:17

प्रशांत कुमार बने डीजी, 74 आईपीएस को मिली प्रोन्नति

लखनऊ । राज्य सरकार ने वर्ष 1990 बैच के आईपीएस एवं विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। उनके साथ 73 अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी प्रोन्नत किया गया है। एक जनवरी को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों की तैनाती का आदेश अलग से जारी होगा।

ध्यान रहे कि तीन दिन पहले आईपीएस अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में इस पर मुहर लगायी गयी थी। राज्यपाल की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक गृह सचिव वर्ष 1999 बैच के डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। वहीं वर्ष 2006 बैच के पांच आईपीएस आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद और शलभ माथुर को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।

इसके अलावा 34 आईपीएस को एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें वर्ष 2009 बैच के रोहन पी. कनय, 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चन्दर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार हरिभाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधे श्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नरायन, मनिराम सिंह, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खां, एस. आनंद, राजीव नारायन मिश्रा, सुनील कुमार सिंह के साथ अशोक कुमार चतुर्थ, प्रदीप गुप्ता और डॉ. ओमप्रकाश सिंह शामिल हैं।

इनको मिला सेलेक्शन ग्रेड

वर्ष 2009 बैच के रोहन पी. कनय, 2010 बैच के सुनील कुमार सिंह, 2011 बैच के शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस., हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगाई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, बिकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुवेर्दी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय, सुधा सिंह, मो. नेजाम हसन, दिनेश सिंह, राम यज्ञ, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य के साथ आलोक प्रियदर्शी, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, कमला प्रसाद यादव, राम बदन सिंह, रूचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, ह्यदेश कुमार और अवधेश कुमार विजेता शामिल हैं।

lucknow

Dec 28 2023, 18:03

विद्युत उपकेंद्र लाटघाट के 60 गावों को मिली अतिरिक्त ऊर्जा

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के प्रयासों से सूबे की विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा। सभी क्षेत्रों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की जा रही। प्रदेश में विद्युत मांग को पूरा करने के लिए तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत के वर्षों पुराने ढ़ाचें में सुधार के लिए केन्द्र की आरडीएसएस योजना के तहत सभी डिस्कॉम में 17 हजार करोड़ रूपये के लागत से कार्य कराये जा रहे।

इसमें जर्जर तारों व खम्भों को बदला जा रहा। खुली तारों के स्थान पर एबी केवल लगाई जा रही। ट्रांसफार्मर, फीडर और उपकेन्द्रों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। बिजनेस प्लान के तहत भी 05 हजार करोड़ रूपये की लागत से विद्युत व्यवस्था में सुधार के कार्य किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, लाटघाट के तहत 5 एमवीए के पावर परिवर्तक की क्षमता को बढ़ाकर 10 एमवीए कर दिया गया है। जिससे इस उपकेन्द्र के अंतर्गत लगभग 60 गांव की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और लो-वोल्टेज की समस्या से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी।

उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि से इस क्षेत्र के सभी गॉवों के विद्युत उपभोक्ताओं में ख़ुशी का माहौल है और वे ऊर्जा मंत्री सहित विद्युत कार्मिकों की प्रशंसा कर उन्हें शुभकामनायें दे रहे।

आजमगढ़ जनपद के लाटघाट विद्युत उपकेन्द्र के निवासी डॉ अजय कुमार शर्मा ने ऊर्जा मंत्री को उनके कैम्प कार्यालय में फोन कर इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। ककभर के संजय राय भी आजमगढ़ में विद्युत अपूर्ती को बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर ऊर्जा मंत्री की तारीफ़ की है।

लुचुई के अधिवक्ता राजेश राय भी ग्रामीणों की ओर से मंत्री जी को धन्यवाद दिया और कहा कि मंत्री जी के प्रयासों से क्षेत्र में नये खम्बे लगाए जा रहे हैं, जर्जर तार बदले जा रहे हैं। ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाना तो सपना जैसे था, उसे आज आसानी से किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि पहले ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने पर बिजली घरों के महीनों चक्कर काटने पड़ते थे। आज शहरों में 24 घंटे में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में बदले जा रहे, जो कि बहुत ही सराहनीय है। सभी ग्रामवासियों ने ऊर्जा मंत्री के साथ ही विद्युतकर्मियों को भी धन्यवाद और शुभकामनायें दी।

lucknow

Dec 27 2023, 18:57

*भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की पुरूष फुटबॉल टीम करेगी सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में प्रतिभाग*

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की पुरूष वर्ग की फुटबॉल टीम दिनांक 26-31 दिसम्बर तक मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित सेंट्रल जोन अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त डॉ मनोज डढवाल एवं डॉ पवन कुमार चौरसिया ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ‌|