*दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान ,सैरपुर में मजदूर और गोमतीनगर बैंक के एरिया मैनेजर ने की खुदकुशी*
लखनऊ । राजधानी के थाना सैरपुर में मजदूर और गोमतीनगर में एचडीएफसी बैंक के एरिया मैनेजर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। एरिया मैनेजर के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था अब मेरे लिए और दुख सहना मुमकिन नहीं है अपनी जिंदगी जियो। मेरे जैसे इंसान के लिए जीवन बर्बाद करने की जरूरत नहीं। मैं इसके लायक नहीं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पंखे के कुण्डे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया
पूजा पत्नी रमाकान्त निवासी- मूलनिवासी-कुतुबनगर थाना महोली जनपद सीतापुर हालपता-रैथा रोड छठामील अनीस यादव का किराये का मकान थाना सैरपुर ने थाना सैरपुर पर सूचना दिया कि उसके पति रमाकान्त उपरोक्त से शाम को लड़ाई-झगड़ा हुआ था तो वह बच्चों को साथ लेकर चली गयी। गुरुवार की सुबह में उसने फोन किया तो और फोन नहीं मिला तो वह रैथा रोड छठामील स्थित अपने किराये के उक्त मकान पर आयी तो देखा कि कमरा अन्दर से बन्द था। खिड़की से झांककर देखा तो उसके पति रमाकान्त उम्र करीब 25 वर्ष ने कमरे के छत में लगे पंखे के कुण्डे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई कृष्णपाल ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था। मृतक के एक पांच वर्ष का लड़का है।वहीं गोमतीनगर के इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि विनयखंड 4 में रहने वाले प्रशांत शर्मा एचडीएफसी बैंक की हरदोई रोड ब्रांच में तैनात थे। बुधवार शाम ड्यूटी से घर लौटने के बाद मां अरुणा से चाय बनाने के लिए कहकर छत पर बने अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद चाय के लिए परिजनों के बुलाने पर भी कोई जवाब नहीं आया। इस पर इन्होंने प्रशांत को फोन किया । फोन नहीं उठाने पर मां अरुणा छत पर गई तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने आवाज दी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो रोशनदान से अंदर झांककर देखा तो प्रशांत का शव पंखे से लटक रहा था। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।
बैंक के एरिया मैनेजर के शव के पास मिला सुसाइड नोट
मौके पर पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट लगा। जिसमें लिखा था कि मेरे मरने के बाद अगर कोई पैसा लेने के लिए आते हैं तो किसी को मत देना। उनके ऊपर जो लोन चल रहा है उसे इंश्योरेंस की रकम मिलने पर चुका देना। आखिर में लिखा है कि बहुत मुश्किल है सबको छोड़ के जाना। पर सबको अब और तंग नहीं कर सकता। माफ कर देना मुझे,खुश रहना। प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परिजन भी कुछ नहीं बता रहे है। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुदकुशी की पुष्टि हुई है।
Dec 29 2023, 15:03